किशोर कुमार का जबलपुर प्रेम: जब किशोर दा की जबलपुर आने की हसरत रह गई अधूरी, इस फिल्म में संस्कारधानी को पर्दे पर दिखाया▪️पंकज स्वामी

किशोर कुमार का जबलपुर प्रेम: जब किशोर दा की जबलपुर आने की हसरत रह गई अधूरी, इस फिल्म में संस्कारधानी को पर्दे पर दिखाया

▪️पंकज स्वामी

_________
जन्मजयंती पर यादें 
_________


तीनबत्ती न्यूज : 4 अगस्त ,2023
भारत के सबसे लोकप्रिय फिल्मी गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) अगर आज जीवित होते तो वे 94 साल के होते। वे इस आयु में गा तो नहीं पाते लेकिन चाहने वालों के साथ गुनगुना तो जरूर लेते। इतने सालों के बाद भी उनके गीत गाने और चाहने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। यह किशोर कुमार की लोकप्रियता का सबसे बड़ा प्रमाण है। आज 4 अगस्त को किशोर कुमार का जन्मदिन है। 



अशोक - किशोर के बीच में 18 साल का अंतर

किशोर कुमार के बड़े भाई अशोक कुमार (Ashok Kumar) का जन्म भागलपुर में हुआ तो लालन-पालन खंडवा में। उनकी उच्च शिक्षा उस समय के सबसे बड़े व उत्कृष्ट जबलपुर के राबर्ट्सन कॉलेज (Robertson College) में हुई थी। इस प्रकार गांगुली परिवार भी जबलपुर से जुड़ गया। अशोक कुमार व किशोर कुमार के बीच में 18 साल का फासला था, लेकिन जबलपुर व राबर्ट्सन कॉलेज के किस्से खंडवा में परिवार के बीच में सुनाए जाते थे। किशोर कुमार राबर्ट्सन कॉलेज के बारे में दादा मुनि से सुन कर जबलपुर के राबर्ट्सन कॉलेज में पढ़ने के सपने देखते थे। पिता कुंजलाल गांगुली ने किशोर कुमार को खंडवा के नजदीक इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ने के लिए भेजा।


किशोर का जबलपुर आने का सपना रह गया अधूरा

किशोर कुमार का जबलपुर आने का सपना पूरा नहीं हो पाया लेकिन साल 1958 में बनी एक बंगला कॉमेडी फिल्म 'लुकोचुरी' (लुका-छिपी) की कहानी में आभासी (वर्चुअल) रूप से 'जबलपुर' शामिल हो गया। इस फिल्म की शुरुआत जबलपुर से होती है जिसमें किशोर कुमार अपने माता-पिता के साथ जबलपुर में रहते हैं । फिल्म में किशोर कुमार का नाम कुमार चौधरी 'बुद्दू' रहता है। किशोर कुमार के पिता की भूमिका मोनी चटर्जी ने निभाई थी और फिल्म का निर्देशन कमल मजुमदार ने किया था। फिल्म में हीरोइन माला सिन्हा व अनिता गुहा थीं। फिल्म में दिखाया गया है कि किशोर कुमार का एक कंपनी में बंबई ट्रांसफर हो जाता है और इसके बाद फिल्म गति पकड़ लेती है।

जबलपुर को मन से चाहते थे किशोर

बताया जाता है कि किशोर कुमार ने दादा मुनि की जबलपुर की याद को सकार करने के लिए 'लुकोचुरी' में जबलपुर को जिद कर के शामिल करवाया था। किशोर कुमार का जन्म खंडवा में हुआ था लेकिन वे जबलपुर को भी मन से चाहते थे। किशोर के इस जबलपुर प्रेम के लिए आइए हम सब उन्हें मन से याद करें और उनके मधुर गीतों को गुनगुनाएं। किशोर कुमार को श्रद्धांजलि।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: अपहरण के फरार आरोपी ने पीड़ित की दुकान पर दिन दहाड़े की फायरिंग: वारदात CCTV में कैद

SAGAR: अपहरण के फरार आरोपी ने पीड़ित की दुकान पर दिन दहाड़े की फायरिंग: वारदात CCTV में कैद


तीनबत्ती न्यूज : 04 अगस्त ,2023
सागर। सागर में अपराधियों के हौसले बुलंद है। सम्भागीय मुख्यालय सागर के  मोतीनगर थाना क्षेत्र में  अपहरण के मामले में फरार आरोपियों ने  दिनदहाड़े एक हार्डवेयर दुकान पर फायरिंग की . जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है. इससे पहले आरोपी  दुकान मालिक के बेटे का अपहरण कर चुके हैं.इनके खिलाफ मामला भी दर्ज है। जिसमे कुछ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। 


CCTV: हार्डवेयर की दुकान पर चलाई गोली


मोती नगर थाने के खेमचंद अस्पताल के पास कल गुरुवार को हार्डवेयर व्यापारी आशीष साहू की दुकान पर दो बदमाश फायर कर भाग निकले। फायरिंग होते ही अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 और अन्य धाराओ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पूरे मामले में पुलिस की आलोचना हो रही है। 


डेढ़ महीने पहले किया था अपहरण

इन बदमाशो ने डेढ़ महीने पहले आशीष साहू के बेटे संस्कार साहू का अपहरण कर एक लाख की फिरौती मांगी थी। एक लाख रुपए लेकर इस मामले में अपह्त संस्कार को सुनसान इलाके में छोड़ कर भाग निकले थे। पुलिस ने छह के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें एक वासु अहिरवार फरार था। इसी फरार आरोपी ने अपने साथी के साथ कल गुरुवार की शाम को फायर किया ।आरोपी  आदतन अपराधी भी है। 


 एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है। जिसमे गोली चलाई वह अपहरण के मामले में फरार है। उसके खिलाफ और भी मामले दर्ज है। अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की सर्चिंग शुरू कर दी है.





दुकान पर थी पीड़ित की मां

जिस समय बदमाशो ने सीधा  हार्डवेयर दुकान की तरफ फायर किया उस दौरान  संस्कार साहू की मां स्वाति साहू थी। श्रीमती स्वाति साहू ने कहा है कि मैं दुकान पर थी, तभी अचानक कटरबाज वासु अहिरवार अपने एक अन्य साथी के साथ आया और कट्टे से फायरिंग कर दी।


 गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. वरना जान जा सकती थी। शिकायत करने पर फोन कर धमकी भी दे रहा है। घटना की खबर ही लगते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 


Share:

ग्राम पंचायत सचिवों को नियमित शासकीय सेवकों की तरह सुविधा मिलेगी: सीएम शिवराज सिंह▪️सीएम ने ग्राम पंचायत सचिव सम्मेलन में की महत्वपूर्ण घोषणाएँ

ग्राम पंचायत सचिवों को नियमित शासकीय सेवकों की तरह सुविधा मिलेगी: सीएम शिवराज सिंह

▪️सीएम ने ग्राम पंचायत सचिव सम्मेलन में की महत्वपूर्ण घोषणाएँ

तीनबत्ती न्यूज 
भोपाल : 03 अगस्त, 2023: 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत और सरकार के बीच सेतु की तरह कार्य करते हैं। वे सरकार को गाँव की सरकार से जोड़ते हैं। उनके कार्य में निरंतरता होती है। ग्राम पंचायत सचिव ही अनेक महत्वपूर्ण जन-कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करते हैं। आज मध्य प्रदेश आवास योजना, नल-जल योजना और अन्य योजनाओं में अग्रणी है। कोविड काल में भी ग्राम पंचायत सचिवों ने लगातार कार्य किया। हाल ही में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को बहुत कम समय में धरातल पर उतारने में ग्राम पंचायत सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी मेहनत और ईमानदारी सराहनीय है।
_____________
ग्राम पंचायत सचिव सम्मेलन में की गई घोषणाएँ

ग्राम सचिवों को 1 तारीख को ही वेतन मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।

पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ तत्काल प्रभाव से मिलेगा।

पंचायत सचिवों को समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा।

पंचायत सचिव की असामयिक मृत्यु पर आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी, इसके लिए नियम सरल बनाए जाएंगे।

ग्राम पंचायत सचिवों को पीसीओ (पंचायत समन्वयक अधिकारी) के पदों पर नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।


ग्राम पंचायत सचिवों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा।

ग्राम पंचायत सचिवों को शासकीय सेवकों की तरह अवकाश एवं अन्य सुविधाएँ मिलेगी।

ग्राम पंचायत सचिवों को नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधा देने के लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ कर पूर्ण की जाएगी। न्यू पेंशन का लाभ भी नियमित कर्मचारियों की तरह दिया जाएगा।

पंचायत सचिवों को सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त तीन लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
____________


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव को विकसित, सुविधा संपन्न और आत्म-निर्भर बनाने में ग्राम पंचायत सचिव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह विकसित भारत के लिए भी आवश्यक है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज भोपाल के लाल परेड मैदान में पंचायत सचिव सम्मेलन में पंचायत सचिवों के हित में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों को नियमित कर्मचारियों की तरह विभिन्न सुविधाएँ दी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव, हितग्राहियों को पेंशन दिलवाने और अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सजग रहते हैं। उन्होंने आशा की कि पंचायत सचिव निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, स्वच्छ भारत मिशन और रोजगार गारंटी योजना सहित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में कुशलता के साथ कार्य करते हुए अच्छे परिणाम लाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज समरसता के वातावरण के साथ विकास आवश्यक है और ग्राम पंचायत सचिव इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

प्रारंभ में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी श्री मधुकर सांवले ने कहा कि उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री श्री चौहान जैसा जननायक नहीं देखा। हाल ही में उन्होंने रोजगार सहायकों का वेतन 9 हजार से बढ़ाकर 18 हजार मासिक किया है। किसी वर्ग या श्रेणी का वेतन दोगुना करने का यह अनूठा उदाहरण है, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश प्रगति कर रहा है। कर्मचारी हित के उनके निर्णय अभिनंदनीय हैं।


पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों के सुझावों पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सकारात्मक निर्णय लिए हैं। उनके शब्दकोश में असंभव शब्द नहीं है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान का विशाल पुष्प-हार पहना और गदा भेंट कर सम्मान किया गया। उन्हें साफा भी बांधा गया।

दिवंगत पंचायत कर्मचारी को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचायत सचिव सम्मेलन में उन दो पंचायत सचिवों को भी श्रद्धांजलि दी जिनका असामयिक निधन हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि असमय दिवंगत कर्मचारी के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र शर्मा, निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, श्री बाल मुकुंद पाटीदार, श्री विनोद शर्मा श्री निरंजन जी के अलावा अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मलय श्रीवास्तव और पूरे प्रदेश से आए ग्राम पंचायत सचिव बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


 
Share:

भाजपा कार्यकर्ता अगर ठान लें तो पत्थर से पानी निकाल सकते हैं: प्रहलाद पटेल▪️बंडा व देवरी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

भाजपा कार्यकर्ता अगर ठान लें तो पत्थर से पानी निकाल सकते हैं: प्रहलाद पटेल

▪️बंडा व देवरी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

तीनबत्ती न्यूज :3 अगस्त ,2033
सागर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में वह सामर्थ्य है कि अगर वह ठान लें तो पत्थर से भी पानी निकाल सकते हैं। आज हम सभी कार्यकर्ताओं को बंडा और देवरी विधानसभाओं के साथ-साथ पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक जीत हासिल करने का संकल्प लेना है। हमें हर सीट पर जीत हासिल करना है, ताकि लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी हमारा बहुमत रहे और हमारी सरकार धारा 370 हटाने जैसे बड़े फैसले ले सके। इसके लिए हम सभी को परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए आगमी चुनाव में जुटना होगा। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरूवार को जिले की बंडा और देवरी विधानसभा में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। 


हमारे विचार के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्षी

केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उस विचार के लिए काम करते हैं,  जिसे हराने के लिए आज दुश्मन भी एकसाथ आ रहे हैं। पहले सरकार बनाने के लिए कई दल मिलकर गठबंधन बनाते थे,  लेकिन अब गठबंधन का विपक्ष बन रहा है। श्री पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विचार आज देश और दुनिया में नई ऊंचाइयों को छू रहा है, जिसका मुकाबला करने की क्षमता इन दलों में नहीं है। श्री पटेल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं लागू की हैं, इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता प्रयास करें और उन्हें पार्टी से जोड़ें। 


जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज देश और प्रदेश में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं हमारी सरकार की योजनाओं के लाभ से कोई वंचित न रह जाए इसकी जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं की है साथ ही साथ हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि हमारी सरकार के द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी जन जन तक पहुंचे क्योंकि चुनाव का समय है विपक्षी दलों के लोग आम जनों को बहकाने का प्रयास करेंगे इसलिए हम सभी को पूरी सक्रियता और सजगता के साथ आगमी चुनाव में ऐतिहासिक विजय श्री के संकल्प के साथ कार्य में जुटना होगा साथ ही हम सभी को सामुहिक प्रयासों से क्षेत्र के नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ना हैं।

सम्मेलन में अतिथियों का स्वागत पूर्व विधायक श्री हरवंशसिंह राठौर ने किया एवं संचालन मंडल अध्यक्ष श्री विवेक मिश्रा ने किया। आभार प्रदर्शन विधानसभा संयोजक श्री मंगलसिंह दादाजी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री जाहर सिंह जी,सुधीर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री हरिराम सिंह, श्री लक्ष्मण सिंह जी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री यश अग्रवाल जी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तृप्ति बाबू सिंह जी, महेंद्र जैन, श्री रंझोर सिंह बुंदेला, जनपद अध्यक्ष श्री लोकेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री वैभव राज कुकरेले, श्री वीरेंद्र सिंह लंबरदार,सहित सभी मंडलों के पदाधिकारी शामिल रहे ।


Share:

Sagar: जिला कांग्रेस कमेटी शहर का पदग्रहण समारोह संपन्न

Sagar: जिला कांग्रेस कमेटी शहर का पदग्रहण समारोह संपन्न

सागर 03अगस्त,2023।  जिला शहर कांग्रेस कमेटी की हाल ही में गठित कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में संपन्न हुआ। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राज कुमार पचौरी ने की।इस अवसर पर अध्यक्ष पचौरी ने कहा कि विगत तीस वर्ष से सागर नगर में भाजपा काविज़ है, पिछले छह माह में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अपनी मेहनत और एकजुटता से सागर में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण तैयार किया है। आगामी चुनाव में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने अपने बूथ स्तर पर जाकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें।


  वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस में जिम्मेदारी मिलना गौरव का क्षण होता है। पूर्व जिला अध्यक्ष सुदेश जैन ने कहा कि यह चुनावी समय है सभी निष्ठा और ईमानदारी से जुड़ जाए। नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव ने कहा कि मुझे जिम्मेदारी मिली है उसका पूरा पालन करुँगा. प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस महासागर है, यहाँ कोई पद मिलना गौरव होता है। पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस में अपनी नई जिम्मेदारी के लिए वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताया।पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि चुनावी समर में सभी कांग्रेस जन जुट जाएगे तो भाजपा का बजूद सागर से समाप्त हों जाएगा।


 इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस जन पूर्व सांसद नन्दलाल चौधरी,कैलाश सिंघई,प्रदेश महासचिव देवेंद्र  तोमर, ,पं राम शर्मा,गुरजीत सिंह अहलुवालिया ने पूज्य महात्मा गाँधी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए. कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने तथा आभार  स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी ने व्यक्त किया। समारोह का आरम्भ राष्ट्र गीत से एवं समापन राष्ट्र गान से किया गया.


 इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में चुनाव अभियान समिति में नव नियुक्त सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने शास्त्री जी, अम्बेडकर जी एवं डॉ गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांगेस कार्यालय में समापन किया गया,कांग्रेस जनों ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी का स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ डॉ गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


ये रहे मोजूद
इस अवसर पर  पुरषोत्तम चौबे, रमाकांत यादव,अमित रामजी दुबे, जितेंद्र रोहन,अखिलेश केसरवानी, जगदीश यादव,राकेश राय, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,शैलेंद्र तोमर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,महेश जाटव प्रवक्ता अवधेश तोमर, कोषाध्यक्ष प्रशांत समेया,माधवी चौधरी पार्षद रिचा सिंह,सुलेखा राय, शशि जाटव, ताहिर खान, रौशनी,किरण लता सोनी, मीरा अहिरवार, रंजीता राणा, रजिया खान, चंद्रप्रभा दुबे ,कमलेश सोनी,जमुना सोनी, ऋषभ जैन, शरद पुरोहित, सुल्तान कुरेशी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान,योगराज कोरी, गोपाल तिवारी, विनोद तिवारी,कमलेश तिवारी जगदीश साहू,नीलू दीवान, अभिलाष जैन, रामजी शर्मा गुड्डा डायमंड राजू बक्शी अजय दुबे, सन्ना भाई जान, वीरेंद्र महावते, द्वारका चौधरी,महेश अहिरवार, अनिल दक्ष, कुंजीलाल, गोपी लाल यादव,तोता यादव,संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, रवि यादव, अभिलाष जैन,ऋषि सिंघई,  भैयन पटेल,विजय छत्तानी, सुनील पावा, प्रियंकर तिवारी, राहुल रजक लीलाधर सूर्यवंशी, शैलेश अकेला नरेश संकत, कुंदन विश्वकर्मा रोहित मांडली   जितेंद्र चौधरी मानसी चौधरी धीरू चौधरी, एजाज हुसैन साजिद राइन, हरिश्चन्द्र सोनवार सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Share:

कांग्रेस ने 5 सदस्यीय दलित उत्पीड़न निवारण समिति बनाई : दलित उत्पीड़न के मामले को उजागर करेगी▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी होंगे अध्यक्ष : दो पूर्व मंत्री व दो विधायक शामिल

कांग्रेस ने 5 सदस्यीय दलित उत्पीड़न निवारण समिति बनाई : दलित उत्पीड़न के मामले को उजागर करेगी

▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी होंगे अध्यक्ष : दो पूर्व मंत्री व दो विधायक शामिल


तीनबत्ती न्यूज : 3 अगस्त ,2023
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पांच सदस्यीय दलित उत्पीड़न निवारण समिति बनाई है। यह समिति बीजेपी सरकार में दलितों पर हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न व भेदभाव के मामले उजागर करेगी। समिति के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी अध्यक्ष बनाए गए हैं। समिति में अध्यक्ष समेत दो पूर्व मंत्री, दो विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हैं।



पांच सदस्यीय कमेटी गठित


मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ  के निर्देशानुसार, "भाजपा की शिवराज सरकार में मध्यप्रदेश में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार, उत्पीडन एवं भेदभाव को प्रदेश की जनता के बीच उजागर करने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है:-

1. श्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री, अध्यक्ष 
2. श्री प्रागीलाल जाटव, विधायक
3. श्रीमती कल्पना वर्मा, विधायक 
4. श्री बाबूलाल मालवीय, पूर्व मंत्री
5. श्री गुरूचरण खरे


यह कमेटी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मार्गदर्शन में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रदेश स्तर पर जनता को जाग्रत कराने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेगी। 
Share:

खुरई व मालथौन की जनपद एव मंडी समिति में विधायक प्रतिनिधि नियुक्▪️खुरई नगर के 32 वार्डों में वार्ड प्रभारी घोषित

खुरई व मालथौन की जनपद एव मंडी समिति में विधायक प्रतिनिधि नियुक्
▪️खुरई नगर के 32 वार्डों में वार्ड प्रभारी घोषित




सागर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई एवं मालथौन जनपद, खुरई एवं मालथौन मंडी समिति में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। जिसमें खुरई जनपद में लक्ष्मण चंदेल, मालथौन जनपद में पुष्पेन्द्र सिंह तोमर अटा, खुरई मंडी समिति में सौभाग्य सिंह धनोरा, मालथौन मंडी समिति में अभय सिंह लोधी बांदरी को मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

संत रविदास मंदिर निर्माण स्थल की जमीन सरकारी : कलेक्टर : अब आदिवासी महिला बोली मेरा कब्जा नही▪️पीएम मोदी करेंगे 12 अगस्त को मंदिर का भूमिपूजन

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई नगर पालिका के सभी 32 वार्डों में वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिनमें सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में सीताराम यादव, विरसा मुण्डा वार्ड (मुहलीबुजुर्ग) में महेन्द्र रजक मिन्दर, नेता जी सुभाषचंद बोस वार्ड में तरनजीत छावडा, शहीद भगतसिंह वार्ड में आकाश जैन, पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में संजीव जैन संजू पड़ा, गुरूनानक देव वार्ड में मनोज मुल्ला, रविन्द्रनाथ टैगौर वार्ड में द्वारका प्रसाद लिटोरिया, संत कवरदास वार्ड में विक्की चंदवानी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड में राजा लोधी, संत रविदास वार्ड में कमलेश श्रीवास्तव, कुशाभाउ ठाकरे वार्ड में पदम सिंह कुर्मी ग्वारी, महात्मा गांधी वार्ड में


 प्रेमनारायण ठाकुर (मूडरी), रानी अवंतीबाई वार्ड (जरवांस, रेंगुवां) में आकाश परिहार, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में विजय अहिरवार, डॉ. ऐपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में लाखन यादव, गुरू गोविन्द सिंह वार्ड में बल्लू राईन, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में अवध चंदेल, छत्रपति शिवाजी वार्ड में प्रकाश साहू, रानी दुर्गावती वार्ड में देवेन्द्र ठाकुर, बिहारी जी वार्ड में सुनील चौरसिया, पं. कृष्णचंद शर्मा वार्ड में अखिलेश पण्डा, संत कबीरदास वार्ड में नर्बदा सेन, महाराणा प्रताप वार्ड में रनधीर सिंह गब्बर, महावीर वार्ड में सीताराम नायक, पं. लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में मुकेश आदिवासी, आचार्य श्री विद्यासागर वार्ड में गोपाल नेमा, माता शबरी वार्ड में बल्ली सोनी, स्वामी विवेकानंद वार्ड (रीठौर) में अतुल यादव, चंद्रशेखर आजाद वार्ड में मुन्ना पटैल अध्यक्ष कुशवाहा, पं. अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड में राजू चंदेल, वीर सावरकर वार्ड (सतनाई, हरदुआ, जगदीशपुरा, हनौता, आलखेडी) में महेन्द्र चंदेल, आचार्य विनोवा भावे वार्ड (निर्तला, गूलर, लुहर्रा) में भूपेन्द्र ठाकुर (गोलू) को वार्ड प्रभारी बनाया किया गया है।

यह नियुक्तियां खुरई विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का गति प्रदान करनें, जनता से मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के जुड़ाव को मजबूती प्रदान करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करने में सहायक होंगी। बनाए गए सभी प्रभारियों को क्षेत्र के भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
 
Share:

संत रविदास मंदिर निर्माण स्थल की जमीन सरकारी : कलेक्टर : अब आदिवासी महिला बोली मेरा कब्जा नही▪️पीएम मोदी करेंगे 12 अगस्त को मंदिर का भूमिपूजन

संत रविदास मंदिर निर्माण स्थल की जमीन सरकारी : कलेक्टर : अब आदिवासी महिला बोली मेरा कब्जा नही

▪️पीएम मोदी करेंगे 12 अगस्त को मंदिर का भूमिपूजन


तीनबत्ती न्यूज : 03 अगस्त ,2023
सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर जिले के नरयवाली विधानसभा क्षेत्र के बड़तूमा में संत रविदास जी के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने पधार रहे है। इस जगह पर आदिवासी परिवार की जगह होने की खबरों को प्रशासन ने निराधार बताया है। कलेक्टर दीपक आर्य ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है। वही अब महिला ने भी प्रशासन के साथ सहमति जताई है और उसका बयान भी जारी किया गया है। 


ये है मामला

स्थानीय मीडिया में संत रविदास जी के मंदिर निर्माण के प्रस्तावित स्थल  बड़तूमा में कुछ जमीन पर  मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 18 नंबर 18 की निवासी गुड्डी बाई आदिवासी का दावा की खबरे आई। इस संबंध में उसने पट्टा हेतु आवेदन करने और ज्ञापन आदि देने का मामला सामने आया। उसने 2 एकड़ जमीन भी मांगी । इस तरह की मिडिया में खबरे सामने आते ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। 

कलेक्टर ने ट्वीट कर किया खंडन


खबरों को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य ने  आफिशियल ट्वीटर अकाऊंट से ट्वीट किया। जिसमे लिखा कि दिनाँक 2/8/2023 में संत रविदास जी के मंदिर के निर्माण हेतु आवंटित भूमि  के संबंध में मीडिया में प्रकाशित उक्त खबर असत्य, तथ्यहीन एवं निराधार है।
एसडीएम सागर श्री विजय ने बताया कि, मंदिर निर्माण हेतु आवंटित भूमि खसरा नंबर 94 एवं 104  ग्राम बडतूमा आवंटन के पूर्व से ही रिक्त और शासन के आधिपत्य में है ,भूमि के संबंध में आवंटन से आज दिनांक तक किसी भी व्यक्ति द्वारा,आपत्ति कार्यालय में अथवा मौके पर प्रस्तुत नहीं की गई है।


आदिवासी महिला गुड्डी बाई बोली मेरा कब्जा नही

बड़तूमा में संत रविदास के मंदिर स्थल की जमीन में दावा करने वाली महिला गुड्डी बाई का आज एक नया बयान जारी हुआ। जिसके मुताबिक उसने कहा कि मेरा कब्जा नही। बड़तूमा निवासी गुड्डी बाई ने कहा मैं रविदास मंदिर निर्माण का स्वागत करती हूं मंदिर  निर्माण स्थल की जमीन पर मेरा किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं है । मैं रविदास मंदिर का स्वागत करती हूं।


                   गुड्डी बाई



कर्रापुर में मंदिर बनाने की उठ चुकी है मांग

संत रविदास के मंदिर निर्माण को लेकर मतभेद सामने आ चुके है। अनुसूचित समाज के एक वर्ग ने चार दिन पहले प्रशासन को एक ज्ञापन दिया था। जिसमे सागर के कर्रापुर स्थित संत रविदास आश्रम क्षेत्र में बनाने की मांग की थी। वही इस 100 करोड़ की राशि से अस्पताल और कालेज बनाने का प्रस्ताव रखा था।  संत रविदास के अनुयाईयो का कहना था कि पूरे प्रदेश के संतो की आस्था कर्रापुर से ही जुडी हुई है।


 बड़तूमा में मंदिर बनाने से समाज में टूट हो जायेगी. आश्रम के संतोष दास बाबाजी के अनुसार अगर मंदिर यहीं पर बनता है तो फिर कर्रापुर आश्रम का जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए, क्योंकि 600 साल पहले जगत गुरु रविदास स्वयं कर्रापुर आए थे. यहां पर उनके प्रतीक चिन्ह भी हैं. पिछले 45 सालों से यह आश्रम चल रहा है. 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive