सागर 26 जनवरी 2023. जिले में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पूरे जिले में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए गए। जगह-जगह आन बान एवं शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह पीटीसी ग्राउंड में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव थे।
गणतंत्र दिवस समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान का गायन भी किया गया। मुख्य अतिथि ने खुली जीप में कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक के साथ परेड का निरीक्षण किया।
मंत्री श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शानदार परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम , झाकियां और मलखंब आकर्षण केन्द्र रहे। परेड की टुकियों ने राष्ट्रगान की धुन पर 3 बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रगति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडे गए।
आकर्षक हुई परेड
समारोह में आकर्षक परेड देखने को मिली। जिसमें विषेष सशस्त्र बल, जे.एन.पी.ए. सागर, जिला पुलिस बल महिला, पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया, जिला पुलिस बल पुरूष, होमगार्ड, 11 एम.पी. एनसीसी सीनियर, बालक, 7 एमपी गर्ल्स सीनियर बालिका,
गाईड स्काउट, और पुलिस बैंड के प्लाटून ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित ने किया और 2 आईसी श्री राजेष कुमरे थे।
शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। समारोह में सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मकरोनिया, सीएम राइज एमएलबी क्र. 01, सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर, के छात्र- छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
मलखंब प्रशिक्षण केन्द्र के प्रषिक्षक श्री श्यामलाल पाल के मार्गदर्षन में खिलाड़ियों द्वारा मलखंब पर अदभुत प्रर्दशन किया गया। कार्यक्रमों को उपस्थित जनसमूह द्वारा सराहा गया।
सरकारी योजनाओं पर केंद्रित निकली झांकियां
कार्यक्रम में विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित और प्रेरित करने वाले झाकियां प्रदर्शित की गई। इसमें उद्यानिकी, विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधोग उन्नयन योजना, जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग नई शिक्षा नीति सीएम राइज स्कूल, महिला बाल विकास, वन स्टाप सेंटर, मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, वन विभाग ईको पर्यटन, पशु चिकित्सा विभाग (सार्टेड सीमन) स्वास्थ्य विभाग, टीबी मुक्त भारत
, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक, सागर फर्नीचर क्लस्टर, स्मार्ट सिटी एलिवेटेड कोरिडोर, नगर निगम पीएम स्वनिधि, स्वच्छता सर्वे, होम गार्ड एसडीआरएफ, और केन्द्रीय जेल आदि विभागों द्वारा झांकिया निकाली गई।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री भार्गव द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को पुरूस्कार और प्रशास्ति पत्र प्रदान किए गए।
परेड सशस्त्र प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल महिला, दितीय पुरूस्कार पुलिस बल सागर पुरूष, तृतीय पुरस्कार पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया परेड नि-शस्त्र में प्रथम पुरूस्कार 11 एमपी एनसीसी बालक और द्वितीय पुरूस्कार 07 एमपी एनसीसी बालिका को दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर , द्वितीय पुरस्कार सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल सागर, तृतीय पुरस्कार सीएम राइज एमएलबी क्र. 01 सागर को दिया गया। झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान पर केन्द्रीय जेल, द्वितीय स्थान पर वन विभाग और तृतीय स्थान पर नगर पालिक निगम सागर रहे। कार्यकम में मलखंब प्रशिक्षक श्री श्याम लाल पाल और खिलाडियों की टीम को पुरस्कृत किया गया।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,श्री गौरव सिरौठिया, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, सुधीर यादव, कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ल, आईजी अनुराग, जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला,
पत्रकार शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, शिक्षकों और नागरिकगण ने उपस्थित रहकर समारोह में गरिमा प्रदान की। मंच संचालन डॉ. अरविन्द जैन, और श्रीमती रचना तिवारी द्वारा किया गया।
मंत्री भार्गव ने छात्राओं के साथ
मध्यान्ह भोजन किया
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव और अन्य अतिथियों ने एकीकृत शासकीय कन्या हाई स्कूल मकरोनिया में छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया ।
मंत्री श्री भार्गव ने मध्यान्ह भोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्रीमती लता वानखेडे, अनिल तिवारी, शैलेश केसरवानी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, एसडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं शामिल हुए।
लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव द्वारा विकास प्रदर्शनी का उद्घाटनभारत पर्व पर विकास प्रदर्शनी आयोजित
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोक निर्माण कुटीर एवं गा्रमोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मंत्री श्री भार्गव ने भारत पर्व के अवसर पर रविन्द्र भवन परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोग की शासन की योजनाओं के प्रति प्रेरित होंगे। विकास प्रदर्शनी में शासन के जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजाति कार्य विभाग, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग, डेयरी पशु चिकित्सा विभाग आदि विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, शैलेष केशरवानी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, एसडीएम सपना त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखलेश पाठक और अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा नागरिकगण उपस्थित थे।
कमिश्नर, कलेक्टर कार्यालय तथा निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कमिष्नर कार्यालय एवं निवास पर आयुक्त श्री मुकेष कुमार शुक्ल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इसी तरह कलेक्टर कार्यालय एवं निवास पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया।
_____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________