
हर घर तिरँगा अभियान में शामिल हुआ बी आर एंड कम्पनी और बीड़ी श्रमिक
सागर। आजादी के अमृत महोत्सव में हर वर्ग के लोगो की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है। हर घर तिरँगा का संदेश चारो तरफ गूंज रहा है। इसमें बीड़ी श्रमिक और उनके परिवारों ने हर घर तिरँगा अभियान में शामिल हो रहे है। बीड़ी फर्म बी आर एंड कम्पनी ने अपने बीड़ी श्रमिको और उनके परिवारों और कर्मचारियों के साथ तिरँगा तिरँगा विभिन्न स्थानों पर फहराया।
...