SAGAR : महिला वकील से चेन स्नेचिंग करने वालें चार आरोपी पकड़े गए
सागर। सागर के विवि रोड़ पर सुबह घूमने गई अधिवक्ता मीनाक्षी अनिल सिंह से चेन छीनने वाले चार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। ये सभी के रैयत वारी गवालीपुरा क्षेत्र के है। आज एसपी तरुण नायक ने मीडिया के सामने पूरी वारदात का खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक दो अगस्त को मीनाक्षी पति अनिल सिंह ठाकुर उम्र 66 साल नि क्रिश्चियन कालोनी ने थाना गोपालगंज में मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि सुबह करीब 05.20 बजे रोज की तरह यूटीडी घाटी पर घूमने गई थी, हनुमान मंदिर के पास पहुचने पर कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा पीछे से आकर महिला को पकड़कर आंख बंद करके गले में पहनी हुई चेन निकाल कर भाग निकले। पुलिस ने धारा 392 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सागर प्रवीण अस्थाना व नगर पुलिस अधी. मकरोनिया निकिता गोगुलवार तथा शहर के सभी थाना प्रभारियो को उक्त घटना के संबंध में दिशा निर्देश दिये।
विवेचना के दौरान कुल 5 अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा फरियादिया से चेन छीनकर ले जाना पाया गया। आरोपी छीनी हुई चेन को सराफा बाजार में एक ज्वेलर्स के पास बेचने गए। सराफा दुकानदार को मामला गड़बड़ लगा । इसकी सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को रवाना किया गया। इनको कोतवाली क्षेत्र में पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ कर नाम पूछे गये जिनका नाम 1. विशाल पिता प्रकाश यादव उम्र 21 साल 2. पवन पिता रामदयाल यादव उम्र 21 साल 3. देव पिता संजय यादव उम्र 18 साल 4. आकाश उर्फ राहुल पिता दिनेश यादव उम्र 19 साल एवं एक अन्य अपचारी बालक बताया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पाया गया कि उक्त आरोपीगण व अपचारी बालक द्वारा फरियादी महिला अधिवक्ता को यूनिवर्सिटी घाट रोड पर कई दिनो से प्रातः घूमने आता हुआ देखा गया था, एवं कई दिनो से घटना कारित करने की योजना आरोपीगण व अपचारी बालक द्वारा बनाई जा रही थी। घटना को अंजाम देकर आरोपीगण व अपचारी बालक छीनी हुई चेन को ज्वेलर्स के पास गलाने के लिये गये थे। जो ज्वेलर्स ने चेन को गलाने के लिये चेन की पूर्व की रशीद मांगी, तो आरोपीगण व अपचारी बालक ने दूसरे आदमी से रशीद लेकर आना बताया, उतने में ज्वेलर्स के द्वारा आधी चेन गला दी गई थी। लेकिन बाद में आरोपीगण व अपचारी बालक द्वारा रशीद प्रस्तुत नही की गई तो चेन व गला हुआ हिस्सा आरोपीगण व अपचारी बालक को दे दिया गया था। और ज्वेलर्स ने चेन खरीदने से मना कर दिया गया। जो आरोपीगण व अपचारी बालक के पास से चेन का गला हुआ हिस्सा एवं आधी कटी हुई चेन एवं गले हुये हिस्से की रशीद पृथक पृथक जप्त की गई। इस प्रकार 5 अज्ञात आरोपियो द्वारा की गई चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा कुल 30 घंटे में कर आरोपियो एवं अपचारी बालक को मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है। शहर के सभी ज्वेलर्स से अनुरोध किया जाता है कि यदि भविष्य में किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार से बिना रशीद के सोने चांदी का सामान बेचने या गलाने के लिये लेकर आता है तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करे। इनसे चेन के टुकड़े बरामद कर लिए गए है।
टीम का सराहनीय योगदान : निरी सतीश सिह थाना प्रभारी मोतीनगर, उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईन, उनि अजय एक्का , प्रआर ब्रजेश शर्मा, मुकेश, अमित चौबे, जानकी मिश्रा, अमित पटेल, आरक्षक प्रिंस जोशी ,महेन्द्र सेन, अजय रजक, अतुल मिश्रा, कौस्तुभ मणि पाठक, , आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, पवन सिंह , सायबर सेल से अमित शुक्ला, अमर तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।