SAGAR :ऑटो रिक्शा में छूटा सिक्को से भरा थैला, सीसीटीवी की मदद से तलाशा पुलिस ने , वापिस मिले 20 हजार के सिक्के
डॉ. गौर विवि एवं जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के बीच हुआ अकादमिक समझौता
डॉ. गौर विवि एवं जूलोजिकल
सर्वे ऑफ इंडिया के बीच हुआ अकादमिक समझौता
सागर. 25 मई. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
एवं जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया,
कोलकाता के बीच बुधवार को महत्त्वपूर्ण अकादमिक समझौता हुआ। जूलोजिकल सर्वे ऑफ
इंडिया, कोलकाता की ओर से निदेशक डॉ धृति बनर्जी एवं
विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने इस अकादमिक समझौते पर हस्ताक्षर
किए। इस अवसर पर डॉ बनर्जी ने कहा कि इस एम ओ यू से इस क्षेत्र की जैव विविधता के
अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी जिसमें कोलकाता स्थित हेड क्वार्टर एवं इसके सभी 16
केंद्र सहयोग करेंगे। दोनों संस्थाओं के साझा सहयोग से सेमिनार एवं वर्कशॉप आयोजित
की जा सकेंगी, ताकि प्राणियों की पहचान के लिए विद्यार्थी
तकनीकी जानकारी एकत्रित कर सकें। यह क्षेत्र की जैव विविधता संरक्षण में सहायक
होगा। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने स्वयं जैव विविधता के क्षेत्र
में कई उल्लेखनीय शोध कार्य किये हैं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी
किया गया है इसलिए यह अकादमिक समझौता काफी महत्त्वपूर्ण और लाभकारी सिद्ध होगा. उन्होंने
कहा कि इस एम ओ यू से प्राणी विज्ञान के विद्यार्थियों को कोलकाता की प्रयोगशाला
में कार्य करने का अवसर मिलेगा,
साथ ही प्रशिक्षित विद्यार्थियों को क्षेत्र की
जैव विविधता के संरक्षण के कार्य में संलग्न करेंगे, एवं
संबंधित रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे । इस दौरान गुरुकुल कांगड़ी
विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रख्यात पर्यावरण विज्ञानी प्रो बी
डी जोशी ने टैक्सोनॉमी के इतिहास एवं इसके महत्व पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम
के प्रारंभ में प्राणी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सुबोध जैन ने स्वागत
भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो श्वेता यादव ने किया। इस अवसर पर प्रो जनक
अही, प्रो हरेल थॉमस, प्रो
संजय जैन, प्रो नवीन कांगो, प्रो
यू के पाटिल, कुलसचिव संतोष सहगौरा, डॉ
दिव्या रावत, स्वाति जैन, जावेद
अहमद उपस्थित रहे एवं काफी संख्या में शोध
छात्र एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थी भी ऑनलाइन सम्मिलित हुए।
भारत जोड़ों नफरत तोड़ो, भवर जैन की हत्या को लेकर निकाला काँग्रेस ने केंडिल मार्च
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया सड़कों का भूमि पूजन
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बुधवार को मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण इकाई 2 द्वारा गढ़ाकोटा - पचारा पिपरिया मार्ग पर रामवार्ड के निवासियों की सुविधा हेतु विभिन्न गलियों में 1 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से उच्च स्तरीय सीसी रोड के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हर गली- मोहल्ले में पक्की सड़कों का निर्माण किया गया है। रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आएगी।
जहां सड़के बनना रह गई हो बता दे, जल्द ही उन कार्यों को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पथरिया रोड एवं रहली रोड का चौड़ीकरण किया गया है। सौंदर्यकरण कार्य किए गए। बाहर से आने वाले लोगों को लगे कि विकास यही कहलाता है ।इसके लिए दृष्टि चाहिए , कल्पनाशील होना चाहिए कि हम बेहतर से बेहतर कर सकें। यही हमारी उपलब्धि होगी । श्री भार्गव के अनुसार गढ़ाकोटा क्षेत्र के किसी भी गांव में जाएं तो आधे घंटे से ज्यादा समय नहीं लगता । गढ़ाकोटा नगर विकासशील नगर बन गया है । उन्होंने कहा कि केसरवानी कॉलोनी में पेयजल के लिए पाइप लाइन की व्यवस्था भी की जाएंगी। आप सभी का आपसी भाईचारा बना रहे और विकास के साथ करें तरक्की करें। अपने अपने व्यवसाय चलाएं। कार्यक्रम में महाप्रबंधक राजेश चौकसे ,सहायक प्रबंधक एके जैन, उपयंत्री महेश कोरी, उपयंत्री दिनेश विश्वकर्मा ,डीईओ. सतीश चौरसिया ,एडीएम राघवेंद्र स्वामी, उपयंत्री दिनेश रावत, शिक्षक डीडीपटेल, पिक्की पांडे , सुरेश कपस्या, बसंत यादव, महेश कोरी, दुर्गा कठोदिया , सहित कॉलोनी वासी उपस्थित थे।
SAGAR: देवरी ,मकरोनिया नगर पालिका परिषद के वार्डो का आरक्षण संपन्न
SAGAR :समाजसेवी के जन्मदिन की स्वागत रैली , सडक पर हवाई फायर, हाथों में बंदूक और तलवार लिए निकले लोग, वीडियो वायरल
सागर: जिला पंचायत सदस्य ,जनपद पंचायत अध्यक्ष का हुआ आरक्षण★ नगर निगम सागर के वार्डो का हुआ आरक्षण★ कई दावेदारों की बढ़ी मुसीबत
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला पंचायत के 26 जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण संपन्न हुआ।
SAGAR :समाजसेवी के जन्मदिन की स्वागत रैली , सडक पर हवाई फायर, हाथों में बंदूक और तलवार लिए निकले लोग, वीडियो वायरल
आरक्षण सूची- जिला पंचायत सदस्यअनारक्षित वर्ग
अनारक्षित महिला
अनुसूचित जाति वर्ग
वार्ड नंबर 21 बीना एवं 16 खुरई।
वार्ड नंबर 3 सागर, 17 खुरई एवं 18 मालथौन।
अनुसूचित जनजाति वर्ग
वार्ड नंबर 13 देवरी
अनुसूचित जनजाति महिला
वार्ड नंबर 12 देवरी एवं 15 केसली।
अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड नंबर 2 सागर एवं 14 केसली।
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड नंबर 1 सागर, 20 बीना, 26 शाहगढ़।
आरक्षण सूची - जनपद पंचायत अध्यक्ष
अनुसूचित जाति वर्ग
- खुरई
अनुसूचित जाति महिला
- बीना
अनुसूचित जनजाति महिला (एक पद)
- राहतगढ़
अन्य पिछड़ा वर्ग
- मालथौन
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
- रहली
अनारक्षित वर्ग
- जैसीनगर, शाहगढ़, बंडा
अनारक्षित महिला
- सागर, देवरी, केसली
SAGAR : धूल भरी आंधी, स्मार्ट सिटी के साईन बोर्ड गिरे, बिल्डिंग की बाहरी दीवाल उखड़ी, कई जगह गिरे पेड़ , घण्टो बिजली गुल