SAGAR :ऑटो रिक्शा में छूटा सिक्को से भरा थैला, सीसीटीवी की मदद से तलाशा पुलिस ने , वापिस मिले 20 हजार के सिक्के

SAGAR :ऑटो रिक्शा में छूटा सिक्को से भरा थैला, सीसीटीवी की मदद से तलाशा पुलिस ने , वापिस मिले 20 हजार के सिक्के

सागर। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के जरिये  कई तरह के मामले सुलझाने में मदद मिल रही है।  पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा में छूट गए पेसो से भरे थैले को cctv कैमरे मि मदद से ऑटो को तलाश लिया और पैसे से भरा थैला वापिस कराया। 



सागर जिले के बिलहरा निवासी विवेक साहू जो एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं दिनांक 23 मई को बिलहरा से सागर किसी का पैसा वापस करने  आए थे । उनके पास नगद रुपए नहीं होने से एक थैले में 5 और 10 के सिक्के कुल ₹20000 के लेकर आ रहे थे । सागर में बस से उतरकर ऑटो पकड़ कर जिसके पैसे देना थे वहां जाना था परंतु जब वह ऑटो से उतरे तो उनका सिक्कों से भरा थैला ऑटो में ही छूट गया । उनको ऑटो की कोई भी जानकारी नहीं थी । किसी के बताने पर वह थाना गोपालगंज पहुंचे जहां से थाना गोपालगंज द्वारा उनको सीसीटीवी कंट्रोल रूम भेजा गया । सीसीटीवी कंट्रोल रूम में उपस्थित स्टाफ ने काफी मेहनत करने के बाद ऑटो एवं ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढ निकाला ऑटो शाहगढ़ निवासी के नाम पर था। 



 सागर थाने के माध्यम से ऑटो ड्राइवर के बारे में जानकारी हासिल करके आज दिनांक को ऑटो ड्राइवर को बुलाकर श्री साहू को उनका सिक्कों से भरा ₹20000 सहित  वापस करवाया गया ।
उक्त कार्य में सीसीटीवी कंट्रोल रूम से आरक्षक रेडियो रहीश प्रजापति cctv इंजीनियर एवं थाना गोपालगंज से आरक्षक देवेंद्र लोधी , प्रवीण जाट क सराहनीय कार्य रहा।
Share:

डॉ. गौर विवि एवं जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के बीच हुआ अकादमिक समझौता

डॉ. गौर विवि एवं जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के बीच हुआ अकादमिक समझौता



सागर. 25 मई. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर एवं जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, कोलकाता के बीच बुधवार को महत्त्वपूर्ण अकादमिक समझौता हुआ। जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, कोलकाता की ओर से निदेशक डॉ धृति बनर्जी एवं विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने इस अकादमिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर डॉ बनर्जी ने कहा कि इस एम ओ यू से इस क्षेत्र की जैव विविधता के अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी जिसमें कोलकाता स्थित हेड क्वार्टर एवं इसके सभी 16 केंद्र सहयोग करेंगे। दोनों संस्थाओं के साझा सहयोग से सेमिनार एवं वर्कशॉप आयोजित की जा सकेंगी, ताकि प्राणियों की पहचान के लिए विद्यार्थी तकनीकी जानकारी एकत्रित कर सकें। यह क्षेत्र की जैव विविधता संरक्षण में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने स्वयं जैव विविधता के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय शोध कार्य किये हैं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया गया है इसलिए यह अकादमिक समझौता काफी महत्त्वपूर्ण और लाभकारी सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि इस एम ओ यू से प्राणी विज्ञान के विद्यार्थियों को कोलकाता की प्रयोगशाला में कार्य करने का अवसर मिलेगा, साथ ही प्रशिक्षित विद्यार्थियों को क्षेत्र की जैव विविधता के संरक्षण के कार्य में संलग्न करेंगे, एवं संबंधित रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे । इस दौरान गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रख्यात पर्यावरण विज्ञानी प्रो बी डी जोशी ने टैक्सोनॉमी के इतिहास एवं इसके महत्व पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राणी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सुबोध जैन ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो श्वेता यादव ने किया। इस अवसर पर प्रो जनक अही, प्रो हरेल थॉमस, प्रो संजय जैन, प्रो नवीन कांगो, प्रो यू के पाटिल, कुलसचिव संतोष सहगौरा, डॉ दिव्या रावत, स्वाति जैन, जावेद अहमद उपस्थित रहे एवं काफी संख्या में  शोध छात्र एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थी भी ऑनलाइन सम्मिलित हुए।

Share:

भारत जोड़ों नफरत तोड़ो, भवर जैन की हत्या को लेकर निकाला काँग्रेस ने केंडिल मार्च

भारत जोड़ों नफरत तोड़ो, भवर जैन की हत्या को लेकर निकाला काँग्रेस ने केंडिल मार्च


सागर । नीमच में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा जैन समुदाय के व्यक्ति भंवरलाल जैन की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में सागर में भारतीय युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे के नेतृत्व में  युवाओं और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ों नफरत तोड़ो के नारे लगाते हुए कटरा कीर्ति स्तंभ से तीन बत्ती तक मोमबत्ती जलाकर व कौमी एकता जिंदाबाद, भारत जोड़ों नफरत तोड़ो का नारा लगाते हुए कांग्रेस  कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अन्याय के विरोध में अल्पसंख्यक वर्ग के साथ खड़े होने का संदेश दिया।गौरतलब है की बीते दिनों नीमच में वायरल विडियो में भाजपा कार्यकर्ता एक व्यक्ती को मुस्लिम समझकर उसकी पहचान पूछते हुए भंवरलाल लाल जैन नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।



इस मौके पर निखिल चौकसे ने कहां की प्रदेश में जंगलराज चल रहा है देश प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग को लगातार निशाना बनाया जा रहा है भाजपा कार्यकर्ता द्वारा  नीमच में हुई घटना मानवता की हत्या है भाजपा को शर्म आनी चाहिए, देश का भाईचारा बर्बाद करने के लिए भाजपा और आरएसएस नफरत के विचार को फैला रही है ।

कार्यक्रम में सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया ने शामिल होते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग की उन्होंने कहां की कांग्रेस हर हाल में अल्पसंख्यक वर्ग के साथ खड़ी है।



इस मौके पर कैलाश सिंघई, सुरेंद्र चौबे, रमाकांत यादव, मुन्ना चौबे, सिंटू कटारे, सुधीर जैन, अंकित जैन, एड. धनसिंह अहिरवार, आशीष चौबे, कार्तिक रोहण, लोकेंद्र ठाकुर, अमोल सिंह राजपूत, उत्तम तायडे, राजू राठौड़, रवि सोनी, रवि यादव, धमेंद्र चौधरी, प्रदीप जैन कुल्फी, राकेश सरवैया, मनोज पवार,  महेंद्र साहू, शिवराज लाडिया, वीरेंद्र महावते, श्रीदास रैकवार, साजिद राइन, राहुल जैन उदयपुरा, संदीप चौधरी, रोहित मांडले, जाहिद ठेकेदार, रोहित चौधरी, अतीब खान, पवन जाटव, रोहित सिंह, सिकंदर राइन, आजाद पटेल, ,फैजान लाला, तालिब पठान,आदिल राईन, जयदीप तिवारी, शोएब लंबरदार,नफीस किंग ,रवि जैन, इकराम खान, अभिषेक अहिरवार ,बसिद खान,असफर खान, साहिल खान, जुनेद खान, परबेज खान (pk), अबुजर, पुष्पेन्द्र पटेल , राहुल सोनी, उबेश खान, तालिब पठान, राशिद खान,
 

Share:

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया सड़कों का भूमि पूजन

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया सड़कों का भूमि पूजन

सागर 25 मई 2022।
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बुधवार को मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण इकाई 2 द्वारा गढ़ाकोटा - पचारा पिपरिया  मार्ग पर रामवार्ड के निवासियों की सुविधा हेतु विभिन्न गलियों में  1 करोड़ 29  लाख रूपए की लागत से उच्च स्तरीय सीसी रोड के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हर गली- मोहल्ले में पक्की सड़कों का निर्माण किया गया है। रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आएगी।

जहां सड़के बनना रह गई हो बता दे, जल्द ही उन कार्यों को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पथरिया रोड  एवं रहली रोड का चौड़ीकरण किया गया है। सौंदर्यकरण कार्य किए गए। बाहर से आने वाले लोगों को लगे कि विकास यही कहलाता है ।इसके लिए दृष्टि चाहिए , कल्पनाशील होना चाहिए कि हम बेहतर से बेहतर कर सकें। यही हमारी उपलब्धि होगी । श्री  भार्गव के अनुसार गढ़ाकोटा  क्षेत्र के किसी भी गांव में जाएं तो आधे घंटे से ज्यादा समय नहीं लगता । गढ़ाकोटा नगर विकासशील नगर बन गया है । उन्होंने कहा कि केसरवानी   कॉलोनी में पेयजल   के लिए  पाइप लाइन की व्यवस्था भी  की जाएंगी। आप सभी का  आपसी भाईचारा  बना रहे और विकास के साथ करें तरक्की करें। अपने अपने व्यवसाय चलाएं।  कार्यक्रम में महाप्रबंधक राजेश चौकसे ,सहायक प्रबंधक एके जैन, उपयंत्री महेश कोरी, उपयंत्री दिनेश विश्वकर्मा ,डीईओ. सतीश चौरसिया ,एडीएम राघवेंद्र स्वामी,   उपयंत्री दिनेश रावत, शिक्षक डीडीपटेल, पिक्की पांडे , सुरेश कपस्या, बसंत यादव, महेश कोरी,  दुर्गा कठोदिया , सहित कॉलोनी वासी उपस्थित थे।
Share:

SAGAR: देवरी ,मकरोनिया नगर पालिका परिषद के वार्डो का आरक्षण संपन्न

SAGAR: देवरी ,मकरोनिया नगर पालिका परिषद के वार्डो का आरक्षण संपन्न 

सागर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिए  आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में देवरी  एवं  मकरोनिया नगर पालिका परिषद का आरक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा , शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री ईशांत धाकड़ एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।


 देवरी नगर पालिका परिषद के 15 वार्डो के आरक्षण के पश्चात की स्थिति इस प्रकार है -अनुसूचित जाति के लिए वार्ड क्रमांक 14, अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड क्रमांक 2, अनुसूचित जनजाति वर्ग का आरक्षण शून्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 1 एवं 3 , पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड क्रमांक 4 ,5 ,10 एवं सामान्य वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 7,8 ,9,15 एवं सामान्य वर्ग महिला के लिए वार्ड क्रमांक 6 ,11, 12 ,13 आरक्षित किए गए हैं ।


इसी प्रकार मकरोनिया नगर पालिका परिषद के 18 वार्ड के आरक्षण के पश्चात की स्थिति इस प्रकार है- अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 8 ,12 ,14 एवं अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 16 ,17 ,18 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 15 ,अनुसूचित जनजाति वर्ग एक महिला के लिए शून्य,
 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 6 ,अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड क्रमांक 11 एवं सामान्य वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 2,4,9 ,10 तथा सामान्य वर्ग महिला के लिए वार्ड क्रमांक 1, 3, 5, 7 ,13 आरक्षित किए गए हैं।
Share:

SAGAR :समाजसेवी के जन्मदिन की स्वागत रैली , सडक पर हवाई फायर, हाथों में बंदूक और तलवार लिए निकले लोग, वीडियो वायरल

SAGAR :समाजसेवी के जन्मदिन की स्वागत रैली , सडक पर हवाई फायर, हाथों में बंदूक और तलवार लिए निकले लोग, वीडियो वायरल

★ पुलिस ने मामला सज्ञान में लिया

सागर। सागर जिले के देवरीमें एक समाजसेवी और गौ भक्त के जन्मदिन पर समर्थकों ने एक स्वागत रैली निकाली । इसमें सार्वजनिक रूप से हर्ष फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है। यही नही कुछ लोग सड़क पर तलवार भेंट करते नजर । वही काफिले में बंदूक लिए भी लोग चंल रहे थे। 


सागर जिले के देवरी में  दो  दिन पहले गौ भक्त और समाज सेवी  रजनीश मिश्रा के जन्मदिन पर पूरे तामझाम और बाजे गाजे के साथ रैली निकाली गई।  जिसमे सार्वजनिक रूप से पिस्टल से हवाई फायर करता हुआ एक युवक नजर आया । रैली में बंदूक और तलवार लिए भी लोग नजर आये। रैली में तलवार भेंट भी की गई। वही खुली तलवार भी दिखी। 





इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ASP  ज्योति ठाकुर का कहना है कि  देवरी से एक हर्षफ़ायर का वीडियो वायरल हुआ है जिसकी जांच की जा रही है जांच उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।




Share:

सागर: जिला पंचायत सदस्य ,जनपद पंचायत अध्यक्ष का हुआ आरक्षण★ नगर निगम सागर के वार्डो का हुआ आरक्षण★ कई दावेदारों की बढ़ी मुसीबत

सागर: जिला पंचायत सदस्य ,जनपद पंचायत अध्यक्ष का हुआ आरक्षण
 ★ नगर निगम सागर के वार्डो का हुआ आरक्षण
★ कई दावेदारों की बढ़ी मुसीबत

सागर 25 मई 2022। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के लिए जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष और नगर निगम सागर के वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। नए सिरे से हुई आरक्षण प्रक्रिया में दावेदारों की मुसीबत बढ़ गई  है।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला पंचायत के 26 जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण संपन्न हुआ।

वार्ड नंबर 4 राहतगढ़ ,5 राहतगढ़, 9 रहली, 11 रहली, 19 मालथौन, 23 बंडा,  24 बंडा, 25 शाहगढ़।
 
अनारक्षित महिला

वार्ड नंबर 6 राहतगढ़, 7 जैसीनगर, 8 जैसीनगर ,10 रहली एवं 22 बंडा।

अनुसूचित जाति वर्ग

वार्ड नंबर 21 बीना एवं 16 खुरई।
अनुसूचित जाति महिला
वार्ड नंबर 3 सागर, 17 खुरई एवं 18 मालथौन।
अनुसूचित जनजाति वर्ग
वार्ड नंबर 13 देवरी
अनुसूचित जनजाति महिला
वार्ड नंबर 12 देवरी एवं 15 केसली।
अन्य पिछड़ा वर्ग
 वार्ड नंबर 2 सागर एवं 14  केसली।
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
 वार्ड नंबर 1 सागर, 20 बीना, 26 शाहगढ़।
आरक्षण सूची - जनपद पंचायत अध्यक्ष

अनुसूचित जाति वर्ग
- खुरई
 अनुसूचित जाति महिला
 - बीना
अनुसूचित जनजाति महिला (एक पद)
- राहतगढ़
अन्य पिछड़ा वर्ग
- मालथौन
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
- रहली
अनारक्षित वर्ग
- जैसीनगर, शाहगढ़, बंडा
अनारक्षित महिला
- सागर, देवरी, केसली

SAGAR : धूल भरी आंधी, स्मार्ट सिटी के साईन बोर्ड गिरे, बिल्डिंग की बाहरी दीवाल उखड़ी, कई जगह गिरे पेड़ , घण्टो बिजली गुल


नगर निगम सागर के वार्ड आरक्षण जानकारी
अनुसूचित जाति वर्ग
वार्ड क्रमांक 16,18, 37, 44, 45
अनुसूचित जाति महिला
वार्ड क्रमांक 15, 17, 22, 24, 48
अनुसूचित जनजाति
वार्ड क्रमांक 4 (मुक्त)
अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड क्रमांक 1, 29, 30, 34, 46, 47
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड क्रमांक 3, 12, 27, 28, 31, 36, 39
अनारक्षित
वार्ड क्रमांक 2, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 14, 23, 26, 32, 35
अनारक्षित महिला

वार्ड क्रमांक 7,13,19, 20, 21, 25, 33, 38, 40, 41, 42, 43


सागर- नगर पालिका निगम के वार्डो का आरक्षण
1 हरिसिंह गौर वार्ड सामान्य
2 इंद्रानगर वार्ड सामान्य 
3 सिविल लाइन वार्ड पिछड़ा वर्ग महिला
4 मधुकर शाह वार्ड एस टी 
5 शिवजी नगर वार्ड सामान्य 
6 गोपालगंज वार्ड सामान्य 
7 वृन्दावब बाग वार्ड सामान्य महिला   
8 कृष्णगंज वार्ड सामान्य महिला 
9 शनिचरी वार्ड सामान्य 
10 परकोटा वार्ड सामान्य 


11 लाजपतपुर वार्ड सामान्य 
12 शुक्रवारी वार्ड पिछड़ा वर्ग महिला
13 दयानंद वार्ड सामान्य महिला
14 तिलकगंज वार्ड सामान्य 
15 भगवानगंज वार्ड एस सी महिला 
16 विट्ठालनगर वार्ड एस सी 
17 गुरुगोविन्द सिंह वार्ड एस सी महिला 
18 सुभाषनगर वार्ड एस सी 
19 तुलसीनगर वार्ड सामान्य महिला
20 शास्त्री वार्ड सामान्य महिला
21 सन्त कंवरराम वार्ड सामान्य महिला
22 सन्त रविदास वार्ड एस सी महिला 
23 भगत सिंह वार्ड सामान्य 
24 बल्लभनागर वार्ड एस सी महिला 
25 मोतीनगर वार्ड सामान्य महिला
26 चंद्रशेखर वार्ड सामान्य 
27 कटरा वार्ड पिछड़ा वर्ग 
28 जवाहरगंज वार्ड पिछड़ा वर्ग महिला
29 रामपुरा वार्ड पिछड़ा वर्ग 
30 इतवारी वार्ड पिछड़ा वर्ग 

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव

31 गाँधीचौज वार्ड पिछड़ा वर्ग महिला
32 रविशंकर वार्ड सामान्य 
33 नरयावली नाक वार्ड सामान्य महिला
34 मोहन नगर वार्ड पिछड़ा वर्ग 
35 राजीव नगर वार्ड सामान्य 
36 विवेकानंद वार्ड पिछड़ा वर्ग 
37 सन्त कबीर वार्ड एस सी 
38 केशवगंज वार्ड सामान्य महिला
39 सूबेदार वार्ड पिछड़ा वर्ग महिला
40 चकराघाट वार्ड सामान्य महिला
41 बरियाघाट वार्ड सामान्य महिला
42 लक्ष्मीपुरा वार्ड सामान्य महिला
43 पुरव्याउ वार्ड सामान्य महिला
44 काकागंज वार्ड एस सी 
45 पंतनगर वार्ड एस सी 
46 तिली वार्ड पिछड़ा वर्ग 
47 बाघराज वार्ड पिछड़ा वर्ग महिला
48 अम्बेडकर वार्ड एस सी महिला
Share:

स्वर्णकार समाज नारी शक्ति मंच के सात दिवसीय निशुल्क समर केम्प का शुभारम्भ

स्वर्णकार समाज नारी शक्ति मंच के सात दिवसीय निशुल्क समर केम्प का शुभारम्भ


सागर। अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के स्वर्णकार समाज नारी शक्ति मंच के सात दिवसीय  निशुल्क समर केम्प का आज शुभारम्भ हुआ। समर केम्प 24 मई से30 मई तक आयोजित किया गया । आज धनुष धारी मंदिर , चकराघाट  पर नारी शक्ति मंच और समाज के पदाधिकारियों ने इसका दीप प्रज्ववलन कर शुरुआत की। केम्प  में स्केचिंग, ड्राईंग, मेहदी ,साड़ी स्टाईल,ब्यूटी पार्लर सम्बन्धी निशुल्क ट्रेनिग समाज की युवतियों को दिया जा रहा है। समर कैम्प  दोपहर 3.00 से सायं 6.00 बजे तक चलेगा। 

समर केम्प में स्कैचिंग, ड्राईंग, दिया बनाना एवं पूजा थाली  सजाना आदि को नैनसी सोनी द्वारा , मेंहदी, साड़ी स्टाईल, हेयर स्टाईल को वर्षा सोनी द्वारा  और ब्यूटी पार्लर कोर्स को आरती सोनी द्वारा सिखाया जा रगा है।  केम्प में हिस्सा लेने के लिए इन नम्बरो पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

फोन नम्बर :  8871264925, 8982004092, 7223955927

Share:

Archive