
साप्ताहिक राशिफल : 7 फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक★पण्डित अनिल पांडेयजय श्री राम । आप सभी को पंडित अनिल पांडे का नमस्कार। किसी ने कहा है भाग्य-भाग्य का खेल है,इससे जीता कौन।किस्मत नाच नचा रही,देख रहे सब मौन।।मैं पूरी तरह से इस दोहे से सहमत नहीं हूं यह सच है कि किस्मत के आगे सभी छोटे हो जाते हैं परंतु मेरे विचार से परिश्रम का भी एक महत्त्व है। अधिक परिश्रम से आप अपने भाग्य को बदल भी सकते हैं।आईये अब हम 7 फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक अर्थात विक्रम संवत...