Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लखीमपुर खीरी कांड: युवक कांग्रेस ने जलाया पुतला

लखीमपुर खीरी कांड: युवक कांग्रेस ने जलाया पुतला

सागर। उत्तरप्रदेश मे किसानो के ऊपर गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किए गए हमले एवं प्रियंका गांधी के साथ हुई अभद्रता के विरोध में युवक कांग्रेस ने किया पुतला दहन। 
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून का किसानों द्वारा काफी लंबे समय से विरोध किया जा रहा है संपूर्ण भारत का किसान तीनों कृषि कानून का विरोध कर रहा है किसानों द्वारा इन्हीं कृषि कानून का विरोध लखीमपुर खीरी में किया जा रहा था जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे द्वारा कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर किए गए हमले एवं इस घटना के विरोध में किसानों से मुलाकात करने जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हुई अभद्रता के विरोध में सागर युवक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे के नेतृत्व में तीन मडिया पर इकट्ठा होकर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला कार्यकर्ताओं ने मोदी, योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। सागर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किसानों के ऊपर हुए हमले एवं प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हुई अभद्रता के विरोध में कहते हुए बताया कि जो किसान अपने खून पसीने से भारत को सींचते है उनके ऊपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किया गया हमला संपूर्ण भारतीय जनता पार्टी की किसानों को लेकर जो सोच है उसको दर्शाता है केंद्र सरकार जब किसानों के इस आंदोलन को दवा नहीं पाई तो अब वह किसानों पर हमले करवाने लगी है आगे चौबे ने कहा कि अपने खून पसीने से जो भारत को सींचते है, उनके खून का एक - एक कतरा इंकलाब लाएगा। आगे आने वाले समय में देश का किसान भारतीय जनता पार्टी को इसका जवाब जरूर देगा। 
इस दौरान विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहने वालों मे गोवर्धन रैकवार,शारद पुरोहित , महेश जाटव,विजय साहू, सिंटू कटारे,उत्तम तायडे,अतुल नेमा,   नितिन  पचौरी, राहुल खरे, आनंद हेला, कल्लू पटेल, घनश्याम पटेल, वीरेंद्र महावते, राहुल गर्ग,अभिषेक पाठक, पवन जाटव, रोहित मांडले, नैतिक चौधरी, ज़ैद खान, चक्रेश रोहित, नीलेश अहिरवार, शाहरुख़ खान, मनोज सोनवर, शाहबाज़ कुरैशी, द्रारका चौधरी,रजिया खान,वासीम नेता, पवन घोषी, मोहित शर्मा, मिथुन घारू, नरेश सनकत, शैलेश अकेला, आरिफ नेता, लक्ष्मण पटेल, चंदन सुहाने, बंटी कोरी, संजय रोहिदास, तरुण कोरी, रोहित चौधरी, आनंद अहिरवार, तालिब पठान, रुद्र चंचल तिवारी, आयुष जैन, अरमान चौधरी, स्वेतांक जैन, धीरज चंदेलिया, सुदीप पटेरिया, शनि चौधरी गौरव बाल्मीकि,गौरव घोषी, गौरव प्रजापति, आदिल खान, शादाब राईन प्रशांत अहिरवार, भीकम, राज खटीक,सेफ खान,  कुलदीप दुबे, दीपक ठाकुर, आशीष चौरसिया, अभय, भानु विश्वकर्मा, आशु सेन, छोटू कोरी, देवराज, युवराज, जीशान रायन, दीपांशु, अभय समीर, रिजवान, अविनाश खरे, चंदन रैदास, धर्मेंद्र रजक, दुर्गेश रैदास, राहुल अहिरवार, कमल जैन, सचिन अहिरवार, शनि , आरव डब्बू, , लकी , आसिफ खान, मयंक सेन (खुरई),गौरव वाल्मीकि रहलीआदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
Share:

लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में कांग्रेस सेवादल ने किया प्रदर्शन


लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में कांग्रेस सेवादल ने किया प्रदर्शन

सागर। लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर आज शहर कांग्रेस सेवादल ने गांधी प्रतिमा,सब्जी मंडी,तिलकगंज वार्ड पर शांतिपूर्ण धरना दिया और मृत किसानों की आत्मा की शांति के लिये मौन रखा।
कार्यक्रम में सेवादल परिवार ने पीडित परिवारों को आर्थिक मदद   प्रदान करने की मांग की और  केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
कार्यक्रम को सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,गोवर्धन रैकवार, विजय साहू,महेश जाटव,अतुल नेमा,राजा सेन,फिरदौश कुरैशी ने संबोधित किया।शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि भाजपा सरकारों को 
आम जन और किसानों की चिंता ही नही है ,म.प्र.के मंदसौर और उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना एक सी है। मंदसौर में भाजपा सरकार ने पुलिस के कंधे पर बंदूक रखकर गरीब किसानों की छाती झलनी कर दी और लखीमपुर खीरी में मंत्री पुत्र ने गाडी ही किसानों पर चढा दी। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
तत्पश्चात सेवादल ने युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित तीन मढिया पर यूपी की योगी सरकार के पुतला दहन में अपनी भागीदारी निभाई।कार्यक्रम में मृत किसानों की आत्मा की शांति के लिये मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गयी।
कार्यक्रम में प्रदीप गुप्ता पप्पू,जिलाध्यक्ष युकां राहुल चौबे,महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान,हरिशचंद सोनवार,नितिन पचौरी,आनंद हैला,कल्लू पटैल,मिथुन घारू,वसीम खान, गब्बर पठान, शाहबाज कुरैशी,अभिषेक पाठक,आरिफ नेता, श्रीदास रैकवार,जयपाल अहिरवार,देवेन्द्र वाल्मीकि,मयंक सेन,पवन घोषी,मोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Share:

मंत्री भूपेंद्रसिंह के खिलाफ हुए दुष्प्रचार की क्षत्रिय समाज ने की निदा ★ क्षत्रिय समाज का विशाल सम्मेलन आयोजित

मंत्री भूपेंद्रसिंह के खिलाफ हुए दुष्प्रचार की क्षत्रिय समाज ने की निदा
★ क्षत्रिय समाज का विशाल सम्मेलन आयोजित


सागर। सेमरा लहरिया कांड लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। ब्राह्नमण समाज के प्रदर्शन के दौरान और सोशल मीडिया पर मंत्री भूपेंद्रसिंह के विरुध्द हुये अनर्गल दुष्प्रचार और नारेबाजी को लेकर क्षत्रिय समाज सामने आया है। 
आज  होटल दीपाली में सागर जिला क्षत्रिय समाज की आयोजित विशाल सभा में इस बात की घोर निंदा की गई है कि मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के विरूद्ध कुछ लोगों द्वारा गलत बयानबाजी और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। 
क्षत्रिय समाज जिला सागर की बैठक, जो कि हजारों की संख्या में क्षत्रिय जनों की उपस्थिति के कारण सम्मेलन के रूप में परिवर्तित हो गई। इस सम्मेलन में सागर जिले के सभी 11 ब्लाकों के दूरस्थ अंचलों एवं ग्रामों से हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के व्यक्तियों सहित दमोह, नरसिंहपुर, छतरपुर और पन्ना जिले से क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 



इस विशाल सभा में पारित निंदा प्रस्ताव में उल्लेख है कि, क्षत्रिय समाज की सागर जिला इकाई ने क्षत्रिय समाज तथा मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के विरूद्ध कुछ लोगों द्वारा की जा रही गलत बयानबाजी एवं अमर्यादित शब्दों के प्रयोग पर असंतोष प्रकट किया है। सोमवार को क्षत्रिय समाज की सागर में आयोजित एक बैठक में कहा गया कि कुछ लोग समाज तथा भूपेन्द्र सिंह के विरूद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि ये लोग क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह सहित समूचे समाज को लेकर सार्वजनिक रूप से तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार गलत प्रचार कर रहे हैं। यहां तक कि क्षत्रिय समाज एवं मंत्री भूपेन्द्र सिंह के लिए खुलकर धमकी भरे वाक्य एवं अपशब्दों का भी प्रयोग हो रहा है। जिला क्षत्रिय समाज इसकी कड़ी निन्दा करता है।

सांसद सहित अनेक लोगो ने की निंदा

क्षत्रिय समाज की सभा में मंच से सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, बुंदेल सिंह बुंदेला दाऊ, हरिराम सिंह जिला अध्यक्ष क्षत्रिय समाज, राजस्व एवं परिवहन मंत्री प्रतिनिधि अरविंद सिंह टिंकू राजा, रंजोर सिंह बुंदेला, राजकुमार सिंह बरकोटी, जाहर सिंह बमूरा, इंदर सिंह बीना, रूद्रप्रताप सिंह दमोह, शिवकुमार सिंह नरसिंहपुर, प्रीतम सिंह जिला पन्ना, साहब सिंह सागौनी, मूरत सिंह पिपरिया खुरई, रणधीर सिंह रहली, डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, रावराजा राजपूत मालथौन आदि ने भी संबोधन में घोर निंदा व्यक्त की। 
इस आयोजन के संचालक क्षत्रिय समाज के जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह गंभीरिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं मंच संचालन किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


ये रहे मौजूद

क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में मंच पर समाज के गणमान्य शिवराज सिंह महुआखेड़ा, गोविंद सिंह मालथौन, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, मंगल सिंह बण्डा, साहब सिंह सेमरा, वीरेन्द्र सिंह दरी, भानुप्रताप सिंह ईशरवारा, बुंदेलसिंह ललोई, रूद्रप्रताप सिंह बांसा दमोह, देशराज सिंह महूना, जाहर सिंह बमूरा, अजीत सिंह भैंसा, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, अशोक सिंह बामोरा, सत्येन्द्र सिंह बामोरा, रूद्रप्रताप सिंह बामोरा, नरेन्द्र सिंह पप्पू मौसिया, राजेश ठाकुर बहेरिया, जितेन्द्र सिंह शिक्षक, धीरज सिंह औरिया, सोमेन्द्र गौर, बलवंत सिंह कर्रापुर, एमएस सेंगर खुरई, नर्मदा सिंह सुरखी, अमर सिंह डाबरी आदि उपस्थित थे।

इस आयोजन को सफल बनाने में करनी सेना जिलाध्यक्ष इंदु राजा, करनी सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह सोलंकी हिल्गन, करनी सेना जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बम्होरी बीका, क्षत्रिय युवा महासभा अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह, देव प्रशांत जनपद अध्यक्ष बण्डा, राजकुमार सिंह धनोरा, राघवेन्द्र सिंह भापेल, रविन्द्र वैश मड़पिपरिया, रविन्द्र सिंह गौर, मिंट चुरहा रहली, गोल्डी उदयपुरा, पुष्पेन्द्र रारौन खुरई, गोविंद सिंह सहावन, हेमराज सिंह पठारी, जितेन्द्र पटौआ, अरविंद सिंह जिंदा, राजेन्द्र सिंह नरयावली आदि का विशेष सहयोग रहा। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

लखीमपुर की घटना दुखद निंदनीय व शर्मनाक : रघु ठाकुर ★ राजकीय विवि के लिए चलाया जाएगा आंदोलन ★ डॉ गौर विवि में बने जेपी व लोहिया जी आदि महापुरुषों की पीठ


लखीमपुर की घटना दुखद निंदनीय व शर्मनाक : रघु ठाकुर
★ राजकीय विवि के लिए चलाया जाएगा आंदोलन
★ डॉ गौर विवि में बने जेपी व लोहिया जी आदि महापुरुषों  की पीठ


सागर ।  लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि उप्र के लखीमपुर खीरी की घटना दुखद निंदनीय और राष्ट्र के लिए शर्मनाक हैं. सत्ताधारियों में सत्ता का मद इतना व्याप्त हो गया है कि वे इंसान को जानवर मानने को भी तैयार नहीं हैं. 
  श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि यह योजनाबद्ध तरीके से घटना सुनियोजित प्रतीत होती है कि राज्य के उप मुख्यमंत्री को यह सूचना ना हो कि रास्ते में किसान आंदोलन चलना रहा है जो कि संभव नहीं है. लोसपा की सरकार से मांग है कि मंत्री पुत्र को तो गिरफ्तार किया जाए और प्रधानमंत्री पिता मंत्री को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें. उन्होने कहा कि आजाद हिंदुस्तान में किसानों की बर्बरता पूर्वक हत्या यह एक प्रकार से शासन के द्वारा की गई हत्या है. प्रधानमंत्री को चाहिए कि किसानों की मांग पूरी करें और चर्चा निर्णय भले ही बाद में हो फिलहाल तीनों कानूनों को निलंबित करें वरना उप्र के आगामी चुनाव हिंसा की आग के चुनाव बन जायेगें. उन्होने कहा कि मप्र में बिजली का संकट गहराता जा रहा है. बिजली कटौती अघोषित रूप से बढ़ रही है. ग्रामीण इलाकों में जब बिजली की आवश्यकता है या तो मिल नहीं रही है या फिर ट्रांसफार्मर जले है. सरकार को चाहिए कि अभियान चलाकर दस दिन के अंदर जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदला जाए और विद्युत आपूर्ति पूरे समय कराई जाए. 

राजकीय विवि को लेकर मोर्चा कार्यक्रम बनायेगा

राजकीय विवि की स्थापना को लेकर श्री ठाकुर ने कहा कि एक पखवाड़े के बाद सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के माध्यम से ज्ञापन और उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम तय होगा. मोर्चा के संरक्षक श्री ठाकुर ने विवि की नवागत कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा डॉ गौर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पीठ की स्थापना के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि विवि में चूंकि यह वर्ष आजादी का 75 वां और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती का 152 वां तथा विवि की स्थापना का 75 वां वर्ष चल रहा है. जिसको देखते हुए गांधी, अंबेडकर, जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया, कपूरी ठाकुर की पीठ भी स्थापित की जावे. जिससे राष्ट्रीय दायित्व भी पूरा होगा और राजनैतिक पक्षपात के आरोपों से भी बचा जा सकेगा.
Share:

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र चउदा आईएमए के अध्यक्ष बने

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र चउदा आईएमए के अध्यक्ष बने

★आईएमए जिला सागर की  बैठक में सर्वसम्मति से चुना गया अध्यक्ष

सागर। सागर के वरिष्ठ समाजसेवी व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र चउदा को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला सागर का अध्यक्ष चुना गया है।आईएमए की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। उनके अलावा डॉ संज्योत माहेश्वरी की उपाध्यक्ष चुना गया है। 
आईएमए की बैठक में जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदों पर सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए। इसमें सभी ने एक मत होकर वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र चउदा को जिला अध्यक्ष चुना।वहीं डॉ संज्योत माहेश्वरी उपाध्यक्ष, डॉ सर्वेश जैन सचिव, कोषाध्यक्ष डॉ सुमित रावत, डॉ ईसान दुबे सह सचिव चुना गया। वहीं क्लिनिकल सेक्रेटरी के पद पर डॉ पिंकेश गहलोत, डॉ सुशील गौर, डॉ तल्हा साद, डॉ रूपाली जैन बनी हैं। इसी प्रकार एक्सिक्यूटिव मेम्बर में डॉ डीके पिप्पल, डॉ हर्ष मिश्रा, डॉ अरुण दवे, डॉ रामानुज गुप्ता, डॉ नीलम जैन को चुना गया है।   
उल्लेखनीय है कि डॉ चउदा स्वास्थ्य के क्षेत्र के अलावा बीते 30 साल से लगातार समाजसेवा के कार्य में वही सक्रिय हैं। वे प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित *सीताराम रसोई संस्था के भी अध्यक्ष हैं* जो गरीब, बेसहारा और लाचार लोगों व कुपोषित बच्चों को 365 दिन निशुल्क भोजन कराती है।
Share:

ग्राम झिला पहुँचकर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने दिवंगत बच्चो को श्रद्धांजलि दी

ग्राम झिला पहुँचकर भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने दिवंगत बच्चो को श्रद्धांजलि दी

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झिला में विगत दिनों तीन बच्चों के नदी में डूबने से हुये निधन के पश्चात आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जी ने ग्राम झिला पहुंचकर दिवंगत बच्चों परिजनों से मिलकर शोक सांत्वना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
 इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री श्री वृन्दावन अहिरवार  श्री रामेश्वर यादव जी श्री शुभम तिवारी जी श्री मनोज शर्मा जी, श्री सुरेंद्र शर्मा जी, श्री कैलाश सिंह परिहार जी ,श्री भूपेंद्र सिंह जी ,श्री शैतान सिंह राजपूत जी ,, श्री संजय चौबे जी ,श्री जितेंद्र सिंह राजपूत जी ,श्री श्रीपाल सिंह खाताखेड़ी जी, श्री कल्लू यादव जी , श्री चंदन कुशवाहा जी सहित ग्रामवासीयों ने पीड़ित परिवारों के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि कर शोक संवेदनाएं  व्यक्त की !
Share:

6 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी 9 दिवसीय रामकथामृत, भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी

6 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी 9 दिवसीय रामकथामृत, भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी

सागर। श्रीमन्महात्मा स्वामी रामचंद्र वीर जी महाराज की 112 वी जन्म जयंती के अवसर पर 9 दिवसीय रामकथामृत की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमे । आयोजन समिति ने रामजन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी संत आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज का
सागर आगमन 5 अक्टूबर को दयोदय ट्रैन से जयपुर से सागर होगा एवं लालचंद घोषी के निवास स्थान पर रुकने की व्यबस्था रखी गयी है । शोभायात्रा 6 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से प्रारम्भ होगी भव्य शोभा यात्रा में महिलाये मंगल कलश लेकर , अखाड़ों एवं भजन
मंडलियों के साथ शिष्यगण एवं भक्तगण विशाल जनसमूह के साथ सम्मलित होगे।
शोभायात्रा गुमान बाबा मंदिर रविशंकर वार्ड से प्रारम्भ होकर रामबाग मंदिर से होती हुई चमेली चौक महाकाली तिराहे से गौ सेवा संघ प्रांगण मोतीनगर भगत सिंह वार्ड कथा स्थल पर जावेगी । उसके बाद महाराज रामकथामृत का 3 बजे से 6 बजे तक रसपान करवाएंगे।बैठक में प्रमुख रूप से लालचंद घोषी , राजेंद्र जारोलिया रहली , शिवनारायण सोनी रहली
प्रेमनारायण घोषी , कृष्ण कुमार गुप्ता , बद्री विशाल रावत , अरविन्द घोषी (अब्बू),  इंजी. राजेश मिश्रा , विवेक जैन , चंद्रप्रकश सुनारिया, अजय ठाकुर बिजोलिया , अग्रवाल , रूप किशोर अग्रवाल , कौशल घोषी , छोटू सेन , महेंद्र गुप्ता , सचिन पटेल, गोलू घोषी , रणछोड़ि लाल सोनी , राजेश जड़िया , केशव सोनी, आकाश ठाकुर, श्याम सोनी, रवि सेन अति प्रमुख रूप से सम्मलित थे। 

लालू घोषी बने गौ सेवा संघ के अध्यक्ष

 गौ सेवा संघ सागर रजिस्टर्ड पब्लिक ट्रस्ट क्रमांक 48 की प्रबंध कारिणी की बैठक श्री अनिल रजक की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें सर्वसम्मति से लालचंद घोषी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं उपाध्यक्ष पद के लिए श्री सचिन पटेल को मनोनीत किया गया सभी सदस्यों ने फूल मालाओं से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का स्वागत किया।
Share:

आंगनवाड़ी संघ सम्मेलन मे लीला शर्मा बनी दसवी बार सम्भागीय अध्यक्ष

आंगनवाड़ी संघ सम्मेलन मे लीला शर्मा बनी दसवी बार सम्भागीय अध्यक्ष


सागर । आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायक संघ का संभागीय सम्मेलन गैंडा जी धर्मशाला सागर के सभागर में  संघ की प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वरी मेश्राम कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश श्रीवास्तव ,एटक आंगनबाड़ी संघ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री वाजपेई ,सचिव श्रीमती विभा पांडे ,शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी के आतिथ्य मे संपन्न हुआ ।
जिसमे आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायका संघ के त्रैमासिक चुनाव मे लगातार दसवी बार श्रीमती लीला शर्मा संभागीय अध्यक्ष घोषित की गई श्रीमती लीला शर्मा का नाम प्रस्तावक में श्रीमती माया चौबे श्रीमती राजश्री दुबे ने उठाया जिसे सभी ने एक स्वर में हाथ उठाकर लीला शर्मा के नाम पर सहमति जताई ज्ञातव्य है कि  श्रीमती लीला शर्मा लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं खेत में कार्य करती आ रही हूं जिसको देखकर सभी ने श्रीमती शर्मा के समर्थन में सहमति जताई सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित कर्मचारी घोषित करने और पोषण आहार टेर्कर बंद करने. मोबाइल ऐप रिपोर्ट हिंदी में वा बैलेंस दिलाने मिनी आंगनवाड़ी को बराबरी का दर्जा देने व्यवस्था लागू करना पेंशन व्यवस्था लागू करने आयु संबंधी सीमा का बंधन समाप्त करने बिना परीक्षा के हर विभाग में हर विभाग में प्रमोशन प्रमोशन अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने मुख्यमंत्री की 15 सो रुपए एरियास देने की घोषणा पर अमल करने आदि  मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तय की गई संभाग अध्यक्ष  निर्वाचित होने पर श्रीमती शर्मा ने कहा आंगनवाड़ी हित में अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा ।
इस मौके पर शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी.राज्य कर्मचारी संघ संभाग अध्यक्ष सुरेशचंद्र द्विवेदी शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी .शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह .पुजारी संघ संभागीय अध्यक्ष रामेश्वर दुबे . जिला अध्यक्ष मोहन अग्रवाल .दमोह जिला अध्यक्ष शोभा तिवारी . राजश्री दुबे .लक्ष्मी चौरसिया .माया चौबे .ममता द्विवेदी. नीलमणि.पार्वती .कमला.प्रतिभा चौहान .रामबाई. नीलिमा .किरण तिवारी .गीता ठाकुर .सुषमा तिवारी .राजबाई .रश्मि. सहित सैकड़ों की संख्या छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना दमोह की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी
Share:

Archive