राज्यमंत्री श्री परमार ने किया शिक्षकों को सम्मानित ,सागर जिले के 6 प्राचार्य हुए सम्मानित सागर । भारत की संस्कृति में गुरु-शिष्य परम्परा का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब-जब राष्ट्र पर संकट आया है, शिक्षकों ने ही देश का मार्गदर्शन किया है। कोरोना संकटकालीन परिस्थितियों में भी प्रदेश की शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रखने में आप सभी के प्रयास और नवाचार प्रसंशनीय है। यह बात स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने मंत्रालय में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 कार्यक्रम में प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और प्राचार्यों को सम्मानित करने के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षको का सम्मान समाज में स्थापित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर सम्मान कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आपकी समस्याओं का विभिन्न माध्यमों और नीतियों के द्वारा निराकरण करना हमारी जिम्मेदारी है लेकिन इसके साथ ही आप सभी शिक्षको का कर्तव्य है कि प्रदेश के विद्यार्थियों के जीवन की उन्नति के लिए निरंतर प्रयास और नवाचार करते रहें। आत्म-निर्भर भारत का निर्माण और भारत की विश्वगुरु के रूप में स्थापना शिक्षकों के योगदान से ही संभव है।
राज्यमंत्री श्री परमार द्वारा मंत्रालय में उपस्थित प्रदेश स्तर पर ऐसे स्कूल जिनका परीक्षा परिणाम 90ः या उससे अधिक रहा है उनके प्राचार्य जिनमें उज्जैन के श्री भरत व्यास, भोपाल के श्री सुधाकर पाराशर को शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था। सभी जिलों के शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षक जिलों में स्थित एनआईसी वीसी रूम से वर्चुअली जुड़ें रहे।
प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों ने कोविड 19 महामारी के दौरान अपनी क्षमताओं से आगे बढ़कर कार्य किया। अपने नवाचारों और परिश्रम से बच्चों के शैक्षणिक कार्य को जारी रखा। आप सभी के प्रयासों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2020 से मध्य प्रदेश के 23 शिक्षकों को जिनमें आगर मालवा की सुश्री अनीता जैन, अशोक नगर के श्री शिवपाल सिंह यादव, बड़वानी के श्री रामचंद्र चैहान, भिंड के श्री सत्यभान सिंह भदौरिया, छतरपुर के श्री संजय कुमार जैन, छिंदवाड़ा के अनिल कुमार कोठेकर, दतिया के डॉक्टर अनिल कुमार दुबे, देवास के श्री विकास महाजन, डिंडोरी के श्री संजय कुमार तिवारी, खंडवा के श्री जगदीश गौर और श्री नरेंद्र कर्मा, गुना के श्री प्रकाश शर्मा, इंदौर की सुश्री सुनयना शर्मा, नरसिंहपुर के श्री नारायण प्रसाद गुप्ता, नीमच के श्री शोएब खान, पन्ना के श्री विनीत कुमार द्विवेदी, राजगढ़ के श्री नरेंद्र कुमार राठौर, रतलाम के श्री सुभाष कुमावत, रीवा के डॉक्टर नीरज कुमार पांडे, सागर की सूश्री सरोज प्रजापति, सतना की डॉ अर्चना शुक्ला और शहडोल के श्री श्रद्धानंद दुबे को शाल, श्रीफल, सम्मान राशि 25 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए पुरस्कृत किए गए जिला टीकमगढ़ के शिक्षक श्री संजय कुमार जैन और जिला छिंदवाड़ा के श्री मोहम्मद शाहिद अंसारी को एवं वर्ष 2019 के राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित रतलाम के शिक्षक डॉ. ललित मेहता को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षक दिवस 2020 के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी 2020 के दो विजेता शिक्षक शाजापुर के श्री आशीष जोशी और शहडोल के श्री रवि कुमार द्विवेदी को भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।
इसी तरह राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त 3 शिक्षक, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 के लिए चयनित 23 शिक्षक, राज्य स्तरीय ऑनलाइन शैक्षिक संगोष्ठी के दो विजेता शिक्षक और 80 ऐसे शिक्षक और प्राचार्य जिनके स्कूल का विगत वर्ष परीक्षा परिणाम 90ः या उससे अधिक अथवा जिनके स्कूल के परीक्षा परिणाम में विगत 3 वर्षों से उत्तरोत्तर प्रगति परिलक्षित हुई है, उनके नाम सम्मान के लिए डिस्प्ले किए गए एवं संबंधित जिले के कलेक्टोरेट में शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
राज्य मंत्री श्री परमार ने शिक्षकों के सम्मान उपरांत शाजापुर के प्राचार्य श्री क्रांतिविजय खेनवार और रतलाम के श्री सुभाष कुमावत के विद्यालयीन शिक्षा व्यवस्था पर आधारित रिप्रेजेंटेशन को देखा और उनसे चर्चा भी की। इस अवसर पर आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, संचालक श्री के के द्विवेदी और अपर संचालक सुश्री कल्पना आचार्य सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
विद्यालयों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने पर सागर जिले के 6 प्राचार्य हुए सम्मानित
हायर सेकेंडरी विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगातार विगत 3 वर्षों से 90ः से अधिक परीक्षा परिणाम लाने पर सागर जिले के छह प्राचार्य सहित संभाग के 18 प्राचार्य को आज वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्मानित किया गया ।मध्य प्रदेश में 90ः से अधिक परीक्षा फल प्रदान करने वाले 83 में से 18 सागर संभाग के प्राचार्य भी सम्मानित किया गये, जिसमें सागर के 06,टीकमगढ़ के 02 छतरपुर के 03 और दमोह के 07 प्राचार्य शामिल हैं ।सागर जिला मुख्यालय के छप्ब् कक्ष में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सागर के 6 प्राचार्य को सम्मानित किया गया। सागर के रवि शंकर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से श्री राजेश खरे ,शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाहगढ़ से श्री अशोक तिवारी, श्री पवन उपाध्याय माल्थोन, श्री धन्य कुमार जैन खुरई, श्री मोहन लाल विश्वकर्मा, श्री बालकृष्ण राय को सम्मानित किया गया। प्राचार्य के सम्मानित होने पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा, डॉ आशुतोष गौस्वामी ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ,श्री गिरीश मिश्रा समस्त प्राचार्य एवं उनके संस्था परिवार को बधाई दी है।
श्रीमती सरोज प्रजापति राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित
वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की माध्यम से राज्यपाल पुरुस्कार जिसके अंतर्गत सागर जिले के गांव घाटमपुर की शिक्षक सरोज प्रजापति को राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सी ई ओ इकचित गढ़पाले, जे डी मनीष वर्मा, डीईओ अजबसिंह ठाकुर, बी ई ओ मनोज तिवारी,बी आर सी लोकमन चैधरी, प्राचार्य अभय श्रीवास्तव, बी ए सी दिनेश तिवारी आदि अधिकारी उपस्थित थे।श्रीमती
सरोज प्रजापति को राज्य स्तरीय सम्मान पत्र, साल श्रीफल ,25हजार की राशि प्रदान की गई।
श्रीमती प्रजापति के उल्लेखनीय कार्यो ,जिसमें नवाचार,शैक्षिक भ्रमण, रोल प्ले , पालक गृहसम्पर्क, बालिका शिक्षा, उपस्थिति शत प्रतिशत रखना,जसउ , प्रकृति के बीच शिक्षा ,मातृसम्मेलन, यू ट्यूब चेनल पर वीडियो अपलोड , सामाजिक एकता के कार्य,आदि उल्लेखनीय कार्यो के लिए उन्हें आज सम्मानित किया गया ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------