Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर के कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा नवाजा गया बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवार्ड से

सागर के कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा नवाजा गया बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवार्ड से

सागर ।  सपनों के साथ जूनून मिल जाने से उन्हें सच होने से कोई नहीं रोक सकता। शहर के सूबेदार वार्ड निवासी बॉलीवुड के चर्चित बाल कलाकार कार्तिकेय नायक इसी बात को साकार कर रहे हैं। कार्तिकेय बताते हैं कि जिस उम्र में छोटे बच्चे माँ से लोरी सुनना पसंद करते हैं, वे उस उम्र में भी फिल्मी गानों में ज्यादा रुचि रखते थे। बचपन से ही उन्होंने ठान लिया था कि वे एक्टिंग करेंगे और इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएंगे।
करीब आठ वर्ष की उम्र से सफर की शुरुआत करते हुए आज कार्तिकेय ने न केवल अपना, अपने परिवार का बल्कि शहर का भी नाम रोशन किया है। कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड दिया गया है। कार्तिकेय के पिता ने बताया कि ऐसा नहीं है कि कार्तिकेय सब कुछ आसानी से मिल गया हो, कार्तिकेय की सफलता के पीछे कई सालों का संघर्ष और मेहनत है। कार्तिकेय ने बताया कि दिसम्बर शुरुआत में वाय सिने स्टार प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित तथा सुरजीत शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म शाही पनीर में उन्होंने मुख्य नायिका की भूमिका निभाई है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


इसके पहले भी वे कई उम्दा विषयों पर आधारित फिल्म जैसे धीर, बाल सुधार गृह, पेपर रॉकेट, शाही पनीर, एक आशा जैसी कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वे आगे आने वाले समय में कई वैब सीरीज में भी दिखेंगे साथ ही कार्टून चौनल में भी वे डबिंग तथा वॉइस ओवर का कार्य करते हैं।कार्तिकेय का सपना एक्टिंग करना और एक्टिंग में ही अपने करियर को आगे बढ़ाना है। शहर की इस बाल प्रतिभा को शुरुआती दौर में ही इतने बड़े अवार्ड के लिए चयनित किया जाना वाक़ई गर्व की बात है। यह कार्तिकेय की लगन और मेहनत का ही परिणाम है कि बिना किसी सपोर्ट और गॉडफादर के उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायी है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

हर गरीब परिवार का सपना होता है कि उसका अपना आवास होः भूपेन्द्र सिंह

हर गरीब परिवार का सपना होता है कि उसका अपना आवास होः भूपेन्द्र सिंह

★ खुरई में 9 करोड़ 40 लाख के विकास कार्याें का भूमिपूजन, शिलान्यास किये नगरीय

सागर।  खुरई के अंदर ऐसा एक भी गरीब परिवार न हो जिसके पास अपना खुद का आवास न हो, बाकी जो विकास कार्य हैं जैसे, पीने का पानी की व्यवस्था, पार्कों का निर्माण, तालाब, किले एवं चैराहों का सौंदर्यीकरण, ये सब कार्य हमने पिछले पांच साल में किए गए हैं। हमारा ऐसा प्रयास है कि आने वाले समय में अटल बिहारी वाजपेयी कालोनी खुरई नगर की सबसे सुंदर कालोनी बन जाएगी। यह बात प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बुधवार को खुरई में आयोजित आवास आवंटन कार्यक्रम में कही।
     कार्यक्रम में 534.34 लाख राशि से बड़े तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों का भूमिपूजन, 295.86 लाख के माॅंडल रोड का भूमिपूजन, भगवानदास चंदेल वार्ड में 28.44 की माध्यमिक शाला, 16.66 लाख लागत की प्राथमिक शाला एवं 64.86 लाख से स्टेडियम बाऊंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन किया गया। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने जो प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है, उस योजना में एएचपी के अंतर्गत हमनें 835 आवासों का निर्माण स्वीकृत कराया था। जिसका कार्य बहुत तेजी से हुआ था। बीच में सवा साल कांग्रेस सरकार में इनका का कार्य रोक दिया गया था। इसके बाद जैसे ही फिर से भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी। और मुझे इस विभाग का मंत्री बनाया गया, तत्काल हमने इस कार्य को फिर से प्रारंभ कराया। आवासों के निर्माण के लिए तत्काल सवा तीन करोड़ की राशि जारी कराई। जिससे इन आवासों का कार्य तेज गति से हो सके।
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, सिविल अस्पताल जाने वाली सड़क संकीर्ण थी, इस सड़क का चैड़ीकरण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। हमारा खुरई नगर सुंदर हो, स्वच्छ हो, व्यवस्थित हो इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। आज दो स्कूलों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत अभी तक 324 लोगों को आवास मिल चुके हैं एवं इस माह में 50 हितग्राहियों को और आवास दे देंगे। बाकी बचे आवास मार्च 2021 के तक सभी हितग्राहियों को दे दिए जाएंगे। कुल मिलाकर मार्च 2021 तक सभी 835 हितग्राहियों के पास अपना खुद का मकान होगा। 
     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आवासों के निर्माण में धनराशि की कमी नही आएगी, और राशि की जरूरत होगी तो उसे भी स्वीकृत करेंगे। उन्होंने कहा कि कालोनी को सुंदर बनाना है इस हेतु सड़कों का निर्माण कल से प्रारंभ किया जाएगा। कालोनी में लोगों, वृद्धों एवं बच्चों के लिए सुंदर पार्क का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, पीने के पानी के लिए दो पानी टंकी स्वीकृत की गईं हैं, अगर और पानी की आवश्यकता होगी तो उसे भी पूरा किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कालोनी में आंगनवाड़ी केन्द्र, राशन दुकान खोलने एवं जिन लोगों के नाम गरीबी रेखा काट दिए गए हैं उन नामों को वापस जोड़ने एसडीएम को निर्देश भी दिए। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अपनी खुरई का विकास हो इस लिए हमने पांच साल रात दिन मेहनत करके खुरई को सागर जिले के सबसे विकासशील विधानसभा बनाया है। हमने पिछले पांच साल में पूरे खुरई नगर के अंदर ढाई-ढाई लाख के छह हजार प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृत कराया है और अभी एक हजार से बारह सौ आवासों को और स्वीकृत करेंगे। इसके बाद भी जो हितग्राही वंचित रह जाएंगे उनको भी आवासों का आवंटन किया जाएगा। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिन लोगों के पास पट्टे नहीं हैं, उनकों भी मालिकाना हक के पट्टे वितरित किए जाएंगे। अगले हफ्ते तक लगभग ग्यारह सौ पट्टों का वितरण किया जाएगा और 1100 लोगों को ढाई-ढाई लाख की राशि भी स्वीकृत की जाएगी जिससे वह आवास निर्माण कर सकेंगें। श्री सिंह ने हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आप सभी के जीवन का एक सपना होता है कि हमारा अपना घर हो, वो सपना आज आप सबका पूरा होने जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास से ही रोजगार मिलते हैं, इसलिए हमने महिलाओं के स्व सहायता समूह बनवाकर, समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उत्पन्न कराने की दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। 

*जनप्रतिनिधि, आमनागरिकों से खुरई विकास के लिए सुने सुझाव

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में खुरई के जनप्रतिनिधियों एवं आमनागरिकों से खुरई के विकास को लेकर सुझाव सुने और अनेक बिंदुओं पर कार्यवाही कराने एसडीएम और नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए। कार्यक्रम में सुखदेव मिश्र, इंद्रकुमार राय, चंद्रप्रताप सिंह, ओमप्रकाष घोरट, प्रवीण जैन, हरीशंकर कुशवाहा, जितेन्द्र सिंह धनोरा, राजू चंदेल, कमलेश राय, माधव सिंह सिलोधा, राजेन्द्र सिंह, देशराज यादव, राजेश मिश्रा, मनोज दुबे, राम शास्त्री, इंद्राज सिंह, काशीराम अहिरवार, रामजी अहिरवार, सौरभ नेमा, धर्मेन्द्र निर्तला, अजय सिंह ठाकुर बीना, मनोज शर्मा बीना, पियूश गुरहा, गब्बर सिंह, अज्जू राय बीना, एसडीएम मनोज चैरसिया, सीएमओ भैयालाल बघेल सहित भाजपा नेता सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गौर जयंती: तीनबती पर जलाए दीपक, डॉ. गौर के व्यक्तित्व पर अन्तराष्ट्रीय वेबीनार आयोजित

गौर जयंती: तीनबती पर जलाए दीपक, डॉ. गौर के व्यक्तित्व पर अन्तराष्ट्रीय वेबीनार आयोजित

सागर। डॉ हरिसिंह गौर के 151 वे जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर  तीनबत्ती स्थित डॉ गौर प्रतिमा पर दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन पिछले कई दशकों से गौर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष स्व राजू भाई गर्ग द्वारा किया जाता था। आज इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आयोजन हुआ। इस मौके पर स्व राजू भाई गर्ग के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। 

इस मौके पर विवि की कुलपति प्रो जनक दुलारी आदि ,कुलसचिव सन्तोष सहगोरा , प्रो आर के त्रिवेदी, गिरीश मोहन दुबे,प्रो आशीष वर्मा , डॉ प्रदीप तिवारी , सुदेश तिवारी , विनोद आर्य, प्रदीप गुप्ता, मुकेश जैन ढाना, रीतेश राज गर्ग, राहुल सिलाकारो, राम जी दुबे, राकेश शुक्ला, राकेश तिवारी , पप्पू तिवारी, सन्तोष तिवारी, वसीम खान, बहादुर यादव, श्रीकांत शुक्ला,ओम प्रकाश पंडा, निधि जैन इंजीनियर , आदि मौजूद रहे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

डॉ. हरीसिंह गौर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर अन्तराष्ट्रीय वेबीनार आयोजित

पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में महामानव डॉ. हरीसिंह गौर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर अन्तराष्ट्रीय वेबीनार आयोजित किया गया। वेबीनार के प्रारंभ में सिने अभिनेता गोविन्द नामदेव ने वीडियों के माध्यम से डॉ. गौर पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिये शुभकामना संदेश दिया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेन्द्र ने कहा कि साधनों के साथ डॉ. गौर की संकल्प शक्ति से विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गई थी। डॉ. गौर की जीवनी सेवेन्थ लाइफ्स में बहुत कुछ लिखा है हमारी कमी है कि कम लोगों ने उसे पढ़ा है। भारत रत्न के लिये जनप्रतिनिधियों के साथ जनमानस प्रयास करेंगे। मुख्य वक्ता डॉ. सुरेन्द्र पाठक ने कहा कि दुनिया में शायद ही ऐसा कोई केन्द्र हो जहाँ सागर विश्वविद्यालय का नक्षत्र प्रकाशित न हो रहा हो ये सब डॉ. गौर के अनन्य प्रयास व दान से संभव हो पाया। अंग्रेजों को हम सर कहते थे और डॉ. और ने उनसे ही सर की उपाधि लेकर सर कहलवाया। डॉ. गौर ही थे जिन्होंने स्थापना के समय में ही हवाई पट्टी के लिए जमीन चिन्हांकित कर ली थी।
डॉ. जी.एस. रोहित प्राचार्य ने कहा कि हम सब को इसका मलाल है कि इतना बढ़ा त्याग कर विश्वविद्यालय की स्थापना के बावजूद भी वह डॉ. गौर भारतरत्न से बंचित है। आमजन व जनप्रतिनिधियों को इसके लिये पुरजोर प्रयास करना चाहिये। विशिष्ट वक्ता डॉ. सुरेन्द्र विहारी गोस्वामी ने कहा कि डॉ. गौर हरि ही थे जिन्होंने सागर के शैक्षणिक संकट को हरा तथा फिर सदा सिंह बने रहे। एको हम द्वितियो नास्ति सागर विश्वविद्यालय जैसा कोई दूसरा विश्वविद्यालय नहीं है। अमेरिका से शामिल हुये अभिनव श्रीवास्तव ने कहा कि हरीसिंह गौर की प्रतिभा को अंग्रेजों ने भी पहचाना लेकिन रंगभेद के कारण उन्हें वह स्थान नहीं दिया जिसके वह हकदार थे। केम्ब्रिज विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित गणित छात्रवृत्ति का रिजल्ट उन्होंने इस लिये घोषित नहीं किया क्योंकि उसमें डॉ. हरीसिंह गौर प्रथम आये थे। अमेरिका से ही विवेकदेश पाण्डेय ने कहा कि दानशीलता को धर्म का स्वरूप बनाकर साकार करना हमें डॉ. गौर से सीखना चाहिए। डॉ. अश्विन दीक्षित बिलासपुर वि.वि. को चाहिये कि वह डॉ. गौर की जीवनी को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर उनके ऋण का व्याज चुकाये।  कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अमर कुमार जैन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय एवं महामानव डॉ. हरीसिंह गौर ने विश्वविद्यालय स्थापना के अतिरिक्त एक सम्बन्ध और भी था वह यह है कि डॉ. मदन मोहन जी का जन्म एवं डॉ. हरी सिंह जी का निर्वाण दिवस एक ही दिन 25 दिसम्बर को है। वेबीनार का आभार आयोजन सचिव डॉ. इमराना सिद्दीकी ने माना। वेबीनार में बनारस वि.वि. से डॉ. विवेकानंद जैन, फरीदावाद से एस.दुग्गल सहित देश विदेश से अनेक पूर्व छात्रों ने सहभागिता की। महाविद्यालय से डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. प्राची बारोलिया, डॉ. उमाकांत स्वर्णकार, डॉ. अशोक पनया ने सहयोग किया ।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
डॉ गौर जयंती पर अनेक आयोजन, आकाशवाणी से कार्यक्रमों का प्रसारण -


गौर जयंती पर वाहन रैली 26 नबम्बर को 

दानवीर, शिक्षाविद, कानून विद सागर विवि के संस्थापक कुलपति डॉ हरिसिंह गौर की 151  जन्मदिवस पर बड़ा बाजार छात्रसंघ द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी। 
बड़ाबाजार छात्रसंघ के सरंक्षक लालू घोषी, नरेंद्र चौबे और  अध्यक्ष अर्पित मिश्रा एयर उपाध्यक्ष अंशुल सोनी  ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से डॉ गौर की जयंती पर छात्रसंघ द्वारा आयोजन किया जाता है। यह परम्परा जारी रहेगी। रैली सुबह 9 : 30  बजे रामबाग मंदिर, बड़ा बाजार से शुरू होगी। रैली तीनबती स्थित गौर प्रतिमा को नमन करती हुई,विवि परिसर में गौर समाधि पर समाप्त होगी। यहां पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस दोरोना कोविड 19 कि गाईड लाईनों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसके साथ ही मास्क भी वितरित किये जायेंगे

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय का दुखद निधन, सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक

कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय का दुखद निधन, सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के डॉक्टर  और कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय का कोरोना संक्रमण के चलते दुखद निधन हो गया। मेडिकल कालेज के सबसे युवा डाक्टर शुभम ने कोरोना काल मे पीड़ितों की खूब सेवा कर रहे थे। आज वे इस दुनिया मे नही रहे। डॉ शुभम के इस तरह चले जाने से चारो तरफ शोक की लहर फैली है। मुख्यमंत्री सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया है। 

सागर जिले के  केसली निवासी डॉ शुभम पिता सुदामा प्रसाद उपाध्याय ने  बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर से MBBB किया। इसी साल उनकी पढ़ाई पूरी हुई। कोरोना संक्रमण से निपटने  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन NHM ने सविदा भर्तियां  की। जिसके तहत डॉ शुभम ने बतौर मेडिकल आफीसर  ज्वाईन किया। इस दौरान खूब कोरोना पीड़ितों की जमकर सेवा की। इसके चलते वे 18 अक्टूबर को पॉजिटिव हुए। तबियत बिगड़ने पर 24 अक्टूबर को चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनके इलाज के लिए मन्त्री गोपाल भार्गव और विधायक शेलेन्द्र जैन ने सीएम शिवराज से गुहार लगाई। सरकार ने एक करोड़ रुपये के खर्चे से चेन्नई में इलाज कराने की मंजूरी भी दे दी। वहां से टीम भी भोपाल आ गयी। लेकिन आज चिरायु हॉस्पिटल में डॉ शुभम की दुखद मौत हो गई। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


डॉ शुभम के  निधन पर सीएम शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि 

"मुझे और पूरे मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है। हमारी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह वज्रपात सहने की क्षमता प्रदान करें।मैं और प्रदेश सरकार, डॉ. शुभम उपाध्याय के परिवार के साथ खड़ी है।
डॉक्टर बनते समय उन्हें जो शपथ दिलाई जाती है, उसका एक-एक अक्षर डॉ. शुभम ने सार्थक कर दिखाया।उन्होंने देश का एक सच्चा नागरिक होने का परिचय दिया।मैं ऐसे भारत माँ के सपूत के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें।मन पीड़ा और दुःख से भरा हुआ है।
हमारे जाँबाज #CoronaWarrior डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय, जो निःस्वार्थ भाव से दिन और रात एक कर #COVID19 पीड़ितों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए थे, उन्होंने आज अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। समाज की सेवा का अद्भुत और अनुपम उदाहरण डॉ. शुभम ने पेश किया। "


डॉ. शुभम उपाध्याय के निधन पर जताया  शोक  

कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय के निधन में मन्त्री गोपाल भार्गव, मन्त्री भूपेंद्र सिंह , सांसद राज बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक गोविंद राजपूत, विधायक शेलेन्द्र जैन , प्रदीप लारिया, पूर्व मंत्री हर्ष यादव , रघु ठाकुर, डॉ अनिल तिवारी  सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और मेडिकल कालेज के सदस्यों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों और सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।कमिश्नर,कलेक्टर ने डॉक्टर शुभम उपाध्याय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
डॉ शुभम के निधन पर सागर सम्भाग के कमिश्नर  मुकेश शुक्ला एवं कलेक्टर  दीपक सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा परिवारजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है ।       


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नृत्य कार्यशाला के साथ हुआ लोकोत्सव का आयोजन

नृत्य कार्यशाला के साथ हुआ लोकोत्सव का आयोजन

सागर।  एक ओर बुंदेलखंड का प्रसिद्ध बरेदी नृत्य, नौरता नृत्य, ढिमरयाई नृत्य और लोक गायन, वहीं दूसरी ओर बस्तर के गौर मढ़िया नृत्य जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शक श्रोताओं के हाथ स्वत:ही तालियां बजाने के लिए उठ गए । यह  अवसर था संभावना समग्र विकास समिति गोपालगंज द्वारा आयोजित की गई 15 दिवसीय नृत्य कार्यशाला के समापन समारोह हेतु आयोजित लोकोत्सव का ।संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से उक्त लोक उत्सव का आयोजन  रविंद्र भवन में किया गया। लोक उत्सव कार्यक्रम में कोविड-19  को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्णरूपेण पालन किया गया वहीं आयोजकों द्वारा मंच से भी बार-बार मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की बात याद दिलाई जाती रही 
प्रस्तुतियों के पूर्व लोकोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में सागर संसदीय क्षेत्र के  सांसद श्री राजबहादुर सिंह,स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ,वरिष्ठ रंगकर्मी एवं निर्देशक मुंबई श्री जगदीश शर्मा, इंक मीडिया के निदेशक डॉ. आशीष द्विवेदी उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत कार्यशाला निर्देशक एवं आयोजक अतुल श्रीवास्तव एवं उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा किया गया।  इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि  सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि नये कलाकारों का स्वागत कर उनका उत्साह बढाना चाहिए क्योंकि लोक कलायें पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होती है . अनिल तिवारी ने इस तरह के कार्यक्रम को आवश्यक बताया. वरिष्ठ रंगकर्मी श्री जगदीश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि..रचनात्मकता कभी खत्म नहीं होती, संकट के दिन कलाकारों के जज्बे को हरा नहीं सकते .. कार्यक्रम को इंक मीडिया निदेशक डॉ. आशीष द्विवेदी ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में इस तरह के कार्यक्रम जीवन में ऊर्जा का संचार करते हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


उद्बोधन के पश्चात आरंभ हुई प्रस्तुतियों में सर्वप्रथम बुंदेली लोकगीत की प्रस्तुति दी गई इसके लिए गायक कपिल चौरसिया को भरपूर सराहना मिली तत्पश्चात पारंपरिक वेशभूषा और क्रमबद्ध मंच पर आए कलाकारों ने नौरता नृत्य की प्रस्तुति लखन रजक के मार्गदर्शन में दी और दर्शकों की तालियां बटोरीं तत्पश्चात आशीष खटीक के निर्देशन में बस्तर का प्रसिद्ध गौरव माढ़िया नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया इसके बाद बुंदेलखंड का प्रसिद्ध बरेदी नृत्य मनीष यादव के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम के अंत में लीलाधर रैकवार द्वारा ढिमरयाई नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में संगत कलाकारों के रूप में राजेश चौरसिया मनोज शिल्पकार रीतेश चौरसिया एवं शिवम बंसल और अन्य कलाकारों ने अपना कौशल दिखाया कार्यक्रम में मंच संचालन सतीश साहू ने किया तथा मंच सज्जा राजीव जाट की थी 
संभावना समग्र विकास समिति द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में जिन कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया उनमें चंचल आठिया, शिखा विश्वकर्मा, स्नेहा शुक्ला, सुरभि शुक्ला, आरती सेन, दीपाली जैन, रुचि रैकवार, खुशी यादव, पारूल यादव, सेजल नामदेव, शैली सैनी, सृष्टि विश्वकर्मा, शालू विश्वकर्मा, वर्षा पटेल, रूशाली तिवारी, तनीषा ठाकुर और अन्य कलाकार शामिल थे लोक उत्सव में विशेष सहयोग श्री उमाकांत मिश्र, डॉ ओमप्रकाश चौबे, श्री राजकुमार रायकवार, श्री कपिल स्वामी, श्री प्रेम कुशवाहा, श्री दीपक स्वामी, श्री राहुल चौरसिया, श्री रामसिंह ठाकुर और श्री पवन चौरसिया का रहा 
 कार्यक्रम के अंत में संभावना समग्र विकास समिति के निदेशक तथा आयोजक अतुल श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उमाकांत मिश्रा राजकुमार तिवारी अम्बिका यादव,राजकुमार रैकवार,जय शेखर, सुधीर तिवारी, विनोद उपाध्याय, प्रमिला सागर, शरद यादव, अतीश नेमा, मयंक तिवारी, विनीता दोहरे, प्रवीण कैम्या, अमित नामदेव, संतोष दांगी सरस, मोहन, योगेश, आदि उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

संपर्क एप में प्रतिवेदन दर्ज नहीं करने पर 33 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका

संपर्क एप में प्रतिवेदन दर्ज नहीं करने पर  33 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका

सागर ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह संपर्क एप में मासिक प्रगति प्रतिवेदन दर्ज किए जाने के निर्देष है। जिले की कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने संपर्क एप में माह अक्टूबर 2020 का मासिक प्रगति प्रतिवेदन दर्ज नहीं किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत ने संपर्क एप में मासिक प्रतिवेदन दर्ज नहीं किए जाने पर परियोजना बीना (शहरी) की 5, देवरी की 2, गढ़ाकोटा की 3, खुरई की 8, केसली की 6, मालथौन की 3, सागर ग्रामीण-2 की 4, शाहगढ़ की 7 तथा केसली की 33 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का नवंबर 2020 का मानदेय रोक दिया गया है।   

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
   
Share:

नगर परिषद बिलहरा के वार्डों का हुुुआ आरक्षण , सुरखी के वार्डो का 26 नवंबर को


नगर परिषद बिलहरा के वार्डों का  हुुुआ आरक्षण , सुरखी के वार्डो का 26 नवंबर को
 


सागर ।  नगर परिषद बिलहरा के वार्डों की आरक्षण कार्यवाही कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर श्रीमती ज्योति सिंह सहत बिलहरा नगर परिषद के प्रतिनिधि मौजूद थे।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि जिले के नगर परिषद जिसकी जनसंख्या 2011 के अनुसार 16339 के लिए 15 वर्ड आरक्षित किए गए जिसमें अनुसूचित जाति के लिए चार वार्ड, अनुसूचित जनजाति के लिए एक वार्ड ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए चार, एवं सामान्य वर्ग के लिए 6 वार्ड को विभाजित किया गया
अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड नंबर 5 एवं 6 आरक्षित किए गए जबकि वार्ड नंबर 15 एवं 13 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए
इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षण की गई जिनमें वार्ड नंबर 9 एवं वार्ड नंबर वार्ड नंबर चार आरक्षित किए गए जबकि वार्ड नंबर 12 और 14 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित किए गए
सामान्य वर्ग के लिए 4 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए जिनमें वार्ड नंबर 2 वार्ड नंबर 10 वार्ड नंबर 11 वार्ड नंबर तीन आरक्षित किया जाए जबकि वार्ड नंबर 7 एवं 8 मुक्त अनारक्षित किए गए।               

नगर परिषद् सुरखी एवं बिलहरा की मतदाता-सूची का प्रकाशन 16 दिसम्बर को

 निर्वाचन आयोग द्वारा नव-गठित नगर परिषद् सुरखी एवं बिलहरा जिला सागर में निर्वाचन के लिये एक जनवरी, 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता-सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 16 दिसम्बर, 2020 को होगा।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री डी.व्ही. सिंह ने जानकारी दी है कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का नगरपालिका, वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 3 दिसम्बर को होगा। दावे-आपत्ति केन्द्रों में दावे-आपत्ति 3 से 10 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 14 दिसम्बर तक होगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 16 दिसम्बर को होगा। 

सुरखी नगर परिषद का वार्ड आरक्षण 26 नवम्बर को
सुरखी नगर परिषद का वार्ड आरक्षण 26  नवम्बर को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न होगा । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
   
Share:

सोसल डिस्टेंस के साथ होंगे भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग: केशव सिंह भदौरिया

सोसल डिस्टेंस के साथ होंगे भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग: केशव  सिंह भदौरिया


सागर। भारतीय जनता पार्टी के आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी की संभागीय बैठक सागर में धर्मश्री स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में संपन्न हुई।  संगठन मंत्री  केशव सिंह भदोरिया एवं प्रदेश महामंत्री जतारा विधायक श्री हरिशंकर खटीक, प्रशिक्षण वर्ग के संभाग प्रभारी श्री जाहर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया 

चंबल एवं सागर संभाग के  संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदोरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा के साथ रीति नीति पर चलकर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करती है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण एवं समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देती है प्रशिक्षण के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं की योग्यता में निखार आता है।  जिससे भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है उन्होंने मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग को लेकर दिशा निर्देश दिए ।उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहां की कोविड-19 को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण वर्ग में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कराएं ।
 विधायक  हरिशंकर खटीक ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से मजबूत बनाना पार्टी की पहली प्राथमिकता है जिससे भाजपा कार्यकर्ता वैचारिक रूप से मजबूत होकर समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक की सेवा करने के लिए अग्रणी रहता है उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा कार्यकर्ता केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं को आत्मसात कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को अवगत करा कर लोगों को लाभ दिलाने के लिए कार्य करें ।
 बैठक में प्रमुख रूप से जयप्रकाश चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्षगण प्रीतम सिंह, राम बिहारी चैरसिया, मलखान सिंह, अखिलेश अयाची, अमित नूना, प्रशिक्षण के संभागीय प्रभारी जाहर सिंह राजेंद्र गुरु,  डॉ वीरेंद्र पाठक, विवेक मिश्रा, दब्बू मिश्रा, जयराम चतुर्वेदी, अनिल पांडे, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, अशोक नायक, भूपेंद्र अग्रवाल, गणेश पटेल आदि उपस्थित रहे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


जिला भाजपा की बैठक संपन्न
 पार्टी की 27 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी को लेकर जिला भाजपा की बैठक सागर धर्मश्री स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक प्रारंभ के पहले सागर चंबल संभाग के संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया, सुरखी विधायक श्री गोविंद सिंह राजपूत, बीना विधायक महेश राय, पूर्व विधायक डॉ. भानु राणा, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, जाहर सिंह, प्रभुदयाल पटेल, हरिराम सिंह ठाकुर, डॉक्टर सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र पाठक, शैलेश केशरवानी, अनुराग प्यासी, वैभव राज कुकरेले आदि ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

 बैठक को संबोधित करते हुए सागर एवं चंबल संभाग के संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया ने कहा कि  भाजपा कार्यकर्ता वैचारिक रूप से मजबूत रहे इसके लिए पार्टी समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करती है  27 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण ले  जिससे कार्यकर्ताओं की वैचारिकी मजबूत होगी उन्होंने सागर जिले में मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग के संबंध में बिंदुवार समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए।

संभाग के प्रभारी श्री जाहर सिंह ने सागर जिले में आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के संबंध में विस्तार से कार्य योजना रखी ।बैठक का संचालन वीरेंद्र पाठक एवं आभार शैलेश केशरवानी ने व्यक्त किया। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ सुखदेव मिश्रा, सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, शैलेश केशरवानी, अनुराग प्यासी, वैभवराज कुकरेले, प्रदीप राजोरिया, श्याम तिवारी, रामेश्वर नामदेव, नवीन भट्ट, उमेश हरदया, गणेश पटेल, उमेश सिंह, विवेक मिश्रा, राजकुमार सिंह धनोरा, मनीष चैबे, विक्रम सोनी, शालीन सिंह, अमित नायक, सौरभ केसरवानी, रितेश मिश्रा, मुकेश जैन ढाना, संतोष रोहित, हरिओम केसरवानी, शुभम तिवारी, बंटी शर्मा, ओंकार सिंह, कपिल कुशवाहा, ऑफिसर यादव, राघवेंद्र सिंह, अमित राय, चित्तर सिंह, काशीराम यादव, पप्पू लोधी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive