सुरखी उपचुनाव: राहतगढ़ एसडीएम कार्यालय में होगी नामाकन प्रक्रिया, कलेक्टर एवं एसपी पहुँचे
#सुरखी_उपचुनाव
★ कंट्रोल रूम, व्यय शाखा, वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम कक्षों का किया निरीक्षण , लिया चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा
सागर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन उपचुनाव की तिथि घोषित की जा चुकी है। जिसके साथ ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। उल्लेखनीय है कि चुनाव से संबंधित नामांकन की प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी,राहतगढ़ के कार्यालय में होगी। इस तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने चुनाव संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेने राहतगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुँचे।
उन्होंने विधानसभा उप निर्वाचन हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम, व्यय शाखा, वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम आदि कक्षों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों तथा चुनावी कार्य में लगे अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की सुविधा के दृष्टिगत अनुविभागीय कार्यालय में साइनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से भी कार्यालय आने वाले लोगों को गाइड किया जा सकता है। जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
सम्पति विरूपण अधिनियम का होगा कड़ाई से पालन ,स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
★ कंट्रोल रूम, व्यय शाखा, वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम कक्षों का किया निरीक्षण , लिया चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा
सागर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन उपचुनाव की तिथि घोषित की जा चुकी है। जिसके साथ ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। उल्लेखनीय है कि चुनाव से संबंधित नामांकन की प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी,राहतगढ़ के कार्यालय में होगी। इस तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने चुनाव संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेने राहतगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुँचे।
उन्होंने विधानसभा उप निर्वाचन हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम, व्यय शाखा, वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम आदि कक्षों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों तथा चुनावी कार्य में लगे अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की सुविधा के दृष्टिगत अनुविभागीय कार्यालय में साइनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से भी कार्यालय आने वाले लोगों को गाइड किया जा सकता है। जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
सम्पति विरूपण अधिनियम का होगा कड़ाई से पालन ,स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने सभी संबंधितो से आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का भी सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्चाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने आज यहां राहतगढ़ जनपद पंचायत सभाकक्ष में राजनीतिक दलों की स्टेंण्डिग कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, एसडीएम श्री रमेश पांडेय, एसडीएम श्री संतोष चंदेल सहित अन्य अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम सहित अन्य प्रावधानों की जानकारी देते हुये कहा कि, इनका हर हाल में पालन किया जाये। निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन हमारी प्राथमिकता है। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। सभी आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। उन्होंने बताया कि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। अवैध रूप से लगे होर्डिंग, बैनर, फ्लेक्स आदि को हटाया जाएगा। इसके साथ ही वीडियो टीम बनाकर भी निगरानी रखी जा रही है। श्री दीपक सिंह ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुये निर्वाचन की व्यवस्था की जा रही है। रैली में 5 वाहन से अधिक नहीं रह सकेंगे। शासकीय सम्पत्तियों से 24 घण्टे में, सार्वजनिक सम्पत्तियों से 48 घण्टे में तथा निजी सम्पत्तियों से प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने के निर्देश हैं। उन्होंने बताया कि निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की गई है। हर गतिविधि पर निगरानी रहेगी और वीडियो रिकार्डिंग करायी जायेगी।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------