सुरखी उपचुनाव: राहतगढ़ एसडीएम कार्यालय में होगी नामाकन प्रक्रिया, कलेक्टर एवं एसपी पहुँचे #सुरखी_उपचुनाव

सुरखी उपचुनाव:  राहतगढ़ एसडीएम कार्यालय में होगी नामाकन प्रक्रिया, कलेक्टर एवं एसपी पहुँचे

#सुरखी_उपचुनाव

★ कंट्रोल रूम, व्यय शाखा, वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम कक्षों का किया निरीक्षण , लिया चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा
   
सागर  ।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन उपचुनाव की तिथि घोषित की जा चुकी है। जिसके साथ ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। उल्लेखनीय है कि चुनाव से संबंधित नामांकन की प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी,राहतगढ़ के कार्यालय में होगी। इस तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने चुनाव संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेने राहतगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुँचे।
उन्होंने विधानसभा उप निर्वाचन हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम, व्यय शाखा, वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम आदि कक्षों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों तथा चुनावी कार्य में लगे अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की सुविधा के दृष्टिगत अनुविभागीय कार्यालय में साइनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से भी कार्यालय आने वाले लोगों को गाइड किया जा सकता है। जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


सम्पति विरूपण अधिनियम का होगा कड़ाई से पालन ,स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने सभी संबंधितो से आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का भी सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
      कलेक्टर एवं जिला निर्चाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने आज यहां राहतगढ़ जनपद पंचायत सभाकक्ष में राजनीतिक दलों की स्टेंण्डिग कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, एसडीएम श्री रमेश पांडेय, एसडीएम श्री संतोष चंदेल सहित अन्य अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम सहित अन्य प्रावधानों की जानकारी देते हुये कहा कि, इनका हर हाल में पालन किया जाये। निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन हमारी प्राथमिकता है। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। सभी आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। उन्होंने बताया कि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। अवैध रूप से लगे होर्डिंग, बैनर, फ्लेक्स आदि को हटाया जाएगा। इसके साथ ही वीडियो टीम बनाकर भी निगरानी रखी जा रही है। श्री दीपक सिंह ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुये निर्वाचन की व्यवस्था की जा रही है। रैली में 5 वाहन से अधिक नहीं रह सकेंगे। शासकीय सम्पत्तियों से 24 घण्टे में, सार्वजनिक सम्पत्तियों से 48 घण्टे में तथा निजी सम्पत्तियों से प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने के निर्देश हैं। उन्होंने बताया कि निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की गई है। हर गतिविधि पर निगरानी रहेगी और वीडियो रिकार्डिंग करायी जायेगी।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

भोपाल: किसानों के साथ धोखाधडी करने वाले कैशियर को न्‍यायालय ने 35 साल बाद सुनाई सजा


भोपाल : किसानों के साथ धोखाधडी करने वाले कैशियर को न्‍यायालय ने 35 साल बाद सुनाई सजा

★ आरोपी ने किसान विपणन संस्‍था में रहते हुए किया था 2,80,000 का घोटाला, आरोपी को हुआ 2 साल का कारावास एवं 2500 रूपये का जुर्माना

भोपाल ।  न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी, बैरसिया श्रीमती दीप्ति ठाकुर के न्‍यायालय ने 35 वर्ष पुराने प्रकरण  में किसान विपणन सहकारी संस्‍था में सोयाबीन की खरीदी के संबंध में फर्जी दस्‍तावेज और बिल बनाकर 2,80,867 रूपये की  धोखाधडी करने वाले सहकारी संस्‍था के कर्मचारी रतनलाल जैन उम्र 75 वर्ष को धारा 409 में दो वर्ष की सजा एवं 1000 रूपये का जुर्माना, धारा 467 में 2 वर्ष की सजा एवं 1000 रू जुर्माना एवं धारा 420 में 1 वर्ष की सजा एवं 500 रूपये जुर्माने से दण्डित किया गया। प्रकरण में अन्‍य आरोपी श्री कृष्‍ण शास्‍त्री, एन.के. जैन, एवं ओमसिंह की मृत्‍यु विचारण के दौरान हो चुकी है। अन्‍य आरोपी शेरसिंह, जगदीश, राजकुमार और प्रेमसिंह को साक्ष्‍य के अभाव में दोषमुक्‍त किया गया है।   शासन की ओर से पैरवी अभियोजन अधिकारी श्री मिथिलेश चौबे द्वारा की गई।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

मामले की जानकारी देते हुए एडीपीओ. श्री मिथिलेश चौबे ने बताया कि  फरियादी गोविंदराम मोटवानी ने थाना बैरसिया में रिपोर्ट लेख कराई कि  वह सहकारिता विभाग में सहकारी निरीक्षक के पद पर पदस्‍थ है। तथा कार्यालय उपपंजीयक सहकारी संस्‍था जिला भोपाल के आदेश क्रमांक/विप/1661/86 दिनांक 28.06.86 के अनुसार किसान विपणन सहकारी संस्‍था मर्यादित बैरसिया के प्रभारी अधिकारी के पद पर नियुक्‍त किया गया है। संस्‍था के अंकेक्षक श्री वी.एल.तिवारी द्वारा प्रस्‍तुत अंकेक्षण आपेक्ष प्रतिवेदन वर्ष 85-86 तथा संस्‍था के अभिलेखों के मिलान करने एवं उनका प्रमाणको आदि से परीक्षण करने से संस्‍था के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष श्री शेरसिंह एवं संचालक श्री कृष्‍ण शास्‍त्री  तथा कर्मचारीगण  एन.के. जैन(तत्‍कालीन प्रबंधक), राजकुमार शर्मा, प्रेमसिंह, ओमसिंह, रतनलाल जैन तथा जगदीश प्रसाद शर्मा  द्वारा राशि रूपये 2,80,876-18 पैसे का गबन करने के लिए दोषी पाए गए है। इनमें से राजकुमार शर्मा द्वारा अपना अपराध लिखित रूप से कबूल किया जाकर दिनांक 29.01.86 को एवं 31.01.86 को क्रमश: 15000 रूपये एवं 20735 रूपये, इस प्रकार कुल राशि 35,735 रूपये संस्‍था में जमा की जा चुकी है। उपरोक्‍त वर्णित व्‍यक्तियों द्वारा संस्‍था की गबन की गई राशि का स्‍वयंहित में दुरूपयोग किया गया है। इस प्रकार शासकीय नियमों के तहत पंजीकृत संस्‍था की राशि का गबन कर उसका दुरूपयोग करने के कारण उपरोक्‍त पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण दोषी है। इनके द्वारा उक्‍त राशि का गबन करने के प्रयोजन हेतु कई अनुचित तरीके अपनाये गये है, जैसे कि वास्‍तविक खरीदी से अधिक खरीदी दर्शाकर, पंजी खरीदी की बाला-बाला पर्चियां (बिल) काटकर एक-दूसरे के सहयोग से भुगतान प्राप्‍त करना, एक ही क्रमांक की पर्ची के क्रमांक का बार-बार हवाला देकर वास्‍तविक भुगतान से अधिक भुगतान दर्शाकर राशि प्राप्‍त करना,  एक से अधिक फर्जी नामों से राशि का भुगतान दर्शाकर, पर्ची काटने के बाद उसमें पूर्व दर्शायी गई वस्‍तु की मात्रा एवं राशि में फेरबदल कर वास्‍तविक भुगतान योग्‍य राशि से अधिक भुगतान दर्शाकर एवं अपराध से संबंधित सबूतो को मिटाने एवं एक-दूसरे की आपराधिक गतिविधियों पर पर्दा डालने की कोशिश करना शामिल है। 
पुलिस द्वारा उक्‍त सूचना पर थाना बैरसिया के अपराध क्रमांक 229/86 अंतर्गत धारा 409, 420 एवं 467 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, और विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्‍यायालय में पेश किया गया। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

युवा कांग्रेस की जनाधिकार पदयात्रा पहुची बिलहरा

युवा कांग्रेस की जनाधिकार पदयात्रा पहुची बिलहरा 


सागर ।  मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष  शशांक दुबे के नेतृत्व में बेरोजगारी, किसान एवं कोरोना महामारी आदि को लेकर जबलपुर से भोपाल तक निकाली जा रही युवा कांग्रेस की जन अधिकार पदयात्रा सुरखी विस.मुख्यालय पर रात्रि विश्राम उपरांत बुधवार प्रातः सुरखी से प्रारम्भ होकर ग्राम विदवास,हीरापुर, खमकुआ आदि विभिन्न ग्रामो से होती हुई बिलहरा पहुँची। पदयात्रा के ग्रामों में पहुँचने पर  कांग्रेसजनों के द्वारा पदयात्रा में चल रहे पदयात्रियों का अनेक स्थानों पर आत्मीय स्वागत किया गया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव ने बताया कि पदयात्रा ग्राम बिलहरा में रात्रि विश्राम कर गुरुवार प्रातः बिलहरा से प्रारम्भ होकर विभिन्न ग्रामो से होती हुई अगले पड़ाव की ओर प्रस्थान करेंगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


 पद यात्रा में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री शेष नारायण ओझा,
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वय अशरफ खान,संजय मोन्टी यादव,युवा कांग्रेस सुरखी वि.स.के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह राजपूत,जिला उपाध्यक्ष राहुल चौबे,अबरार सौदागर,कार्तिकेय रोहण, सौरभ खटीक,अभिनव चौहान,रीतेश रोहित,अमन यादव,सौरभ सिंह, सुजीत तिवारी,प्रदीप पटेल, विक्रम सिंह, धर्मेश यादव, गणेश पटैल, मोहन मिश्रा, लोकेश मिश्रा,बंटी कोरी,अनुज सेन, कन्नू कोरी,सतीश सेन,शुभम सेन सहित युवा कांग्रेसजन शामिल थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: बिल वसूली स्थगित, चालू माह की सिर्फ 29 फीसदी बिल बाकी

सागर: बिल वसूली स्थगित, चालू माह की सिर्फ 29 फीसदी बिल बाकी  

सागर।  बिजली कम्पनी द्वारा राज्य शासन के आदेश के बाद छोटे घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के पिछले बकाया की वसूली स्थगित कर दी है । इसके बाद लक्ष्य निर्धारित किया गया कि चालू माह में शहर के शत-प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं से उनके बिलों के भुगतान लिए जायें । बिजली कंपनी की  इस लक्ष्य प्राप्ति की हर संभव कोशिशें जारी हैं । ज्यादातर अमला फील्ड में झोंक दिया गया है । हर मुहल्ले में राजस्व वसूली के केम्प लगाए जा रहे हैं । हर बकायादार की विगत सप्ताह में प्रतिदिन मोबाइल एसएमएस संदेश भेजे जा रहे हैं और घर-घर दस्तक दी जा रही है ।
इतने पर भी शहर के लगभग 29 प्रतिशत बिजली उपभोक्ता 2 करोड़ 84 लाख रुपयों के बिजली बिलों से मुँह मोड़े बैठे हुए हैं ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

*सुरखी उपचुनाव : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच होगा चुनाव ,*

*चुनावी प्रबन्धन से जुड़े कई निकले पॉजिटिव*


सागर शहर सम्भाग के कार्यपालन अभियन्ता, एस. के.सिन्हा की ओर से समाचार विज्ञप्ति जारी किए जाने तक शहर के 78754 बिजली उपभोक्ताओं में से महज 55879 उपभोक्ताओं ही ने अपने लगभग 8 करोड़ 20 लाख रुपयों के बकाया बिजली बिल जमा कराए । जो कि कुल बिजली उपभोक्ताओं के लगभग 71 प्रतिशत ही हैं । शेष लगभग 29 प्रतिशत अभी भी बकाया बिजली बिल जमा कराने नहीं निकले हैं । शहर में चालू माह की राजस्व मांग 11 करोड़ 04 लाख के विरुद्ध कुल वसूली निर्धारित  लक्ष्य की 74 प्रतिशत 8 करोड़ 20 लाख ही हो सकी है ।
शहर के घरेलू प्रकाश के 1 किलो वाट तक के  भार वाले उपभोक्ताओं की संख्या 52538 है । जिनके पिछले बकाया की वसूली स्थगित रखी गई है । इनमें से भी 15562 उपभोक्ताओं ने अपने चालू माह के बिजली बिल अभी तक जमा नहीं कराए हैं।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

 
Share:

सागर: 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 14 डिस्चार्ज, एक की मौत ★ निजी हॉस्पिटल कोरोना का इलाज करें, रेट लिस्ट चिपकाए:कलेक्टर

सागर: 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 14 डिस्चार्ज, एक की मौत

★ निजी हॉस्पिटल कोरोना का इलाज करें, रेट लिस्ट चिपकाए:कलेक्टर

सागर।  सागर जिले में आज मंगलवार को 30 मरीजो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वही  14  मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस गए। वही एक मरीज की मौत हो गई। यह जानकारी बीएमसी के डाक्टर सुमित  रावत ने दी। 

उधर सागर जिले में  कुल आंकड़ा पहुँचा 2464
हो गया। जिले में अब् तक 100मरीजो की संक्रमण से मौत हो चुकी है। जिले में 1589 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है। 

सभी निजी चिकित्सालय कोरोना संक्रमितों का इलाज प्रारंभ करें
कलेक्टर श्री सिंह

जिले के सभी निजी चिकित्सालय कोरोना संक्रमितों का इलाज प्रारंभ करें एवं सभी निजी चिकित्सालय इलाज की रेट लिस्ट मुख्य द्वार पर चस्पा करें। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मंगलवार को आयोजित निजी चिकित्सालयों के संचालकों एवं आईएमए पदाधिकारियों की बैठक में कलेक्टर सभाकक्ष में दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डा. एमएस सागर, समस्त निजी चिकित्सालयों के संचालक एवं आईएमए के पदाधिकारी मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
गंदगी भारत छोड़ो अभियान : सागर नगर निगम को  तीसरी  रैंक हासिल -

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के समस्त निजी चिकित्सालय कोरोना गाईडलाईन के तहत इलाज प्रारंभ करें एवं उपलब्ध पलंगों की तुलना में दस प्रतिषत पंलगों को आईसोलेषन वार्ड बनाएं। साथ ही समस्त प्रकार की होने वाली रेट लिस्ट बड़े अक्षरों में चिकित्सालयों के मुख्य द्वार पर चस्पा कर फोटो प्रतिवेदन सहित प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देष दिए कि चस्पा होने वाली रेट लिस्ट से अतिरिक्त किसी भी प्रकार की फीस लेने पर कार्यवाही सुनिष्चित की जावेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच पूरी सावधानी से करते हुए इलाज प्रारंभ करें।
उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी एवं बुखार पीड़ित व्यक्तियों का इलाज कर कोरोना कमांड कंट्रोल सेंटर में अद्यतन कराएं। जिससे उनकी जानकारी सार्थक एप पर अद्यतन की जा सके। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बसपा प्रत्याशी बनने की अफवाह, छवि धूमिल करने का प्रयास,दगाबाजी करना जेहन में नही : माधवी चौधरी #सुरखी_उपचुनाव

बसपा प्रत्याशी बनने की अफवाह, छवि धूमिल करने का प्रयास,दगाबाजी करना जेहन में नही : माधवी चौधरी


#सुरखी_उपचुनाव


सागर। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती माधवी चौधरी जी ने एक बयान में  बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक दलों की आया राम गया राम कि परिपाटी चरम सीमा पर होती है गई है । कांग्रेस पार्टी के हमारे विधायकों की खरीद-फरोख्त के कारण हमें उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है ।
मीडिया में  कपितय तत्वों द्वारा मेरे खिलाफ भ्रमित समाचार प्रकाशित करवाया गया है कि मैं बसपा से उम्मीदवार हो सकती हूं जो की पूरी तरह से बेबुनियाद मनगढ़ंत कूटनीतिक साजिश है क्योंकि मेरे पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि कांग्रेसी रही है।  सागर लोकसभा क्षेत्र पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी की पुत्रवधू होने के नाते मुझे कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा लोकसभा का विगत चुनाव में प्रत्याशी बनाया निष्ठावान कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते कपितय व्यक्तियों संगठन द्वारा मेरी छवि धूमिल करने के मंसूबों कि मैं और मेरा परिवार घोर निंदा करते हैं।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सुरखी क्षेत्र में आदर्श आचरण सहिता लागू, कलेक्टर ने दिए पालन करने के निर्देश ★ यदि प्रत्याशी पॉजिटिव निकले तो कोविड नियमो का करना होगा पालन


सुरखी क्षेत्र में आदर्श आचरण सहिता लागू, 
कलेक्टर ने  दिए पालन करने के निर्देश

★ यदि प्रत्याशी पॉजिटिव निकले तो कोविड नियमो का करना होगा पालन


★ 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव तथा संदिग्ध व्यक्ति कर सकेंगे पोस्टल बैलट का उपयोग'

#सुरखी_उपचुनाव


सागर। सागर जिले की सुरखी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर आदर्श आचरण सहिता लागू हो गई है। यहां 3 नवम्बर को मतदान होगा। 10 नवम्बर को वोट की गिनती होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी अतुल सिंह ने मीडिया से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में  कोविड संक्रमण को लेकर आयोग ने गाईड लाईन बनाई है। जिसका पाल करना होगा। प्रत्याशी के संक्रमित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि प्रत्याशी पॉजिटिव निकलते है तो कोरोना की जो गाईड लाईन है उनका पालन करना पड़ेगा। 
उन्होंने बताया कि सुरखी क्रमांक 37 में 205388 मतदाता मतदान करेंगे। इसमे 11696 पुरुष और 93679 महिला और 13 अन्य मतदाता है। इसके लिए 297मतदान केंद्र बनाए गए है। प्रत्याशियों के नामांकन पत्र SDM कार्यालय में भरे जाएंगे। 10 नवम्बर को इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

सुरखी उपचुनाव : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच होगा चुनाव ,
चुनावी प्रबन्धन से जुड़े कई हुए है पॉजिटिव

https://www.teenbattinews.com/2020/09/blog-post_903.html



कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों पर रहेंगी समुचित व्यवस्थाएँ


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में समस्त जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करना सुनिश्चित करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा ने बताया कि 9 अक्टूबर 2020 को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के उप निर्वाचन हेतु 3 नवंबर 2020 को मतदान होने तथा 10 नवंबर 2020 को चुनाव के नतीजे आने की घोषणा की गई है। आचार संहिता लागू होते ही धारा 144 के अंतर्गत विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किए जाएंगे। जिनमें अस्त्र-शस्त्र को लेकर चलना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सभा आदि की पूर्व अनुमति लेने के पश्चात ही नियमानुसार आयोजन किया जा सकेगा।कोलाहल नियंत्रण अधिनियम भी पूर्ण प्रभाव से लागू होगा जिसके अंतर्गत रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी रहेगा। डोर टू डोर कैंपेन के लिए पाँच से अधिक व्यक्ति नहीं जा सकेंगे। साथ ही नामांतरण हेतु वन प्लस टू अर्थात प्रत्याशी तथा दो व्यक्ति ही साथ जा सकेंगे।कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, चुनावी प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का भी पूर्ण ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सैनेटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलट का उपयोग 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव तथा संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा किया जा सकता है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  श्री अतुल सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया , एसडीएम श्री संतोष चंदेल , एसडीएम श्री रमेश पांडे आदि उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


                                  
राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें
      

कलेक्टर  ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने  कहा कि सभी राजनीतिक दल कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि, मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सैनेटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलट का उपयोग 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव तथा संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि, राजनीतिक सभाओं में उपस्थित होने वाले सभी व्यक्तियों के लिए मास्क एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी उसी दिन से नॉमिनेशन प्रारंभ हो जाएंगे जो 16 अक्टूबर तक चलेंगे। 17 अक्टूबर को स्क्रूटनी की जावेगी एवं 19 अक्टूबर को नाम वापसी कर  सिम्बल आवंटित किए जाएंगे। 3 नवंबर को मतदान होगा एवं 10 नवंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना की जाएगी। नामांकन संबंधित सभी कार्य अनुविभागीय अधिकारी, राहतगढ़ कार्यालय में संपन्न होगी। जबकि मतदान सामग्री को जमा करना एवं मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में ही होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक   अतुल सिंह , नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार,  उप निर्वाचन अधिकारी  आदित्य शर्मा, एसडीएम  संतोष चंदेल , एसडीएम श्री रमेश पांडे आदि उपस्थित थे।         


 ---------------------------- 

www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

---------------------------- 
Share:

सुरखी क्षेत्र में आदर्श आचरण सहिता लागू, कलेक्टर ने दिए पालन करने के निर्देश ★ यदि प्रत्याशी पॉजिटिव निकले तो कोविड नियमो का करना होगा पालन


सुरखी क्षेत्र में आदर्श आचरण सहिता लागू, 
कलेक्टर ने  दिए पालन करने के निर्देश

★ यदि प्रत्याशी पॉजिटिव निकले तो कोविड नियमो का करना होगा पालन


★ 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव तथा संदिग्ध व्यक्ति कर सकेंगे पोस्टल बैलट का उपयोग'


#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सागर जिले की सुरखी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर आदर्श आचरण सहिता लागू हो गई है। यहां 3 नवम्बर को मतदान होगा। 10 नवम्बर को वोट की गिनती होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी अतुल सिंह ने मीडिया से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में  कोविड संक्रमण को लेकर आयोग ने गाईड लाईन बनाई है। जिसका पाल करना होगा। प्रत्याशी के संक्रमित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि प्रत्याशी पॉजिटिव निकलते है तो कोरोना की जो गाईड लाईन है उनका पालन करना पड़ेगा। 
उन्होंने बताया कि सुरखी क्रमांक 37 में 205388 मतदाता मतदान करेंगे। इसमे 11696 पुरुष और 93679 महिला और 13 अन्य मतदाता है। इसके लिए 297मतदान केंद्र बनाए गए है। प्रत्याशियों के नामांकन पत्र SDM कार्यालय में भरे जाएंगे। 10 नवम्बर को इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

सुरखी उपचुनाव : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच होगा चुनाव ,
चुनावी प्रबन्धन से जुड़े कई हुए है पॉजिटिव



कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों पर रहेंगी समुचित व्यवस्थाएँ

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में समस्त जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करना सुनिश्चित करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा ने बताया कि 9 अक्टूबर 2020 को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के उप निर्वाचन हेतु 3 नवंबर 2020 को मतदान होने तथा 10 नवंबर 2020 को चुनाव के नतीजे आने की घोषणा की गई है। आचार संहिता लागू होते ही धारा 144 के अंतर्गत विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किए जाएंगे। जिनमें अस्त्र-शस्त्र को लेकर चलना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सभा आदि की पूर्व अनुमति लेने के पश्चात ही नियमानुसार आयोजन किया जा सकेगा।कोलाहल नियंत्रण अधिनियम भी पूर्ण प्रभाव से लागू होगा जिसके अंतर्गत रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी रहेगा। डोर टू डोर कैंपेन के लिए पाँच से अधिक व्यक्ति नहीं जा सकेंगे। साथ ही नामांतरण हेतु वन प्लस टू अर्थात प्रत्याशी तथा दो व्यक्ति ही साथ जा सकेंगे।कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, चुनावी प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का भी पूर्ण ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सैनेटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलट का उपयोग 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव तथा संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा किया जा सकता है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  श्री अतुल सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया , एसडीएम श्री संतोष चंदेल , एसडीएम श्री रमेश पांडे आदि उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

                                  
राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें      

कलेक्टर  ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने  कहा कि सभी राजनीतिक दल कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि, मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सैनेटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलट का उपयोग 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव तथा संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि, राजनीतिक सभाओं में उपस्थित होने वाले सभी व्यक्तियों के लिए मास्क एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी उसी दिन से नॉमिनेशन प्रारंभ हो जाएंगे जो 16 अक्टूबर तक चलेंगे। 17 अक्टूबर को स्क्रूटनी की जावेगी एवं 19 अक्टूबर को नाम वापसी कर  सिम्बल आवंटित किए जाएंगे। 3 नवंबर को मतदान होगा एवं 10 नवंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना की जाएगी। नामांकन संबंधित सभी कार्य अनुविभागीय अधिकारी, राहतगढ़ कार्यालय में संपन्न होगी। जबकि मतदान सामग्री को जमा करना एवं मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में ही होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक   अतुल सिंह , नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार,  उप निर्वाचन अधिकारी  आदित्य शर्मा, एसडीएम  संतोष चंदेल , एसडीएम श्री रमेश पांडे आदि उपस्थित थे।         


 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive