43 वां आध्यात्मिक ई शिक्षण शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ
★पं.टोडरमल स्मारक ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन का अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन
सागर । जैन दर्शन के प्रकांड विद्वान आचार्यकल्प पण्डित टोडरमलजी की 300 वीं जन्म जयन्ती महोत्सव वर्ष के पावन प्रसंग पर पण्डित टोडरमल सर्वोदय ट्रस्ट,अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन एवं टोडरमल दिगम्बर जैन सिद्धान्त महाविद्यालय के सँयुक्त तत्वावधान में रविवार को दस दिवसीय 43 वां आध्यात्मिक ई शिक्षण शिविर एवं श्री समयसार महामंडल विधान का भव्य शुभारंभ अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्धवतगणों,श्रेष्ठिजनों एवं बडी संख्या में श्रावक श्राविकाओं की विशेष उपस्थिति में हुआ।
शिविर के मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन एवं अखिलेश समैया ने बताया की इस अवसर पर प्रातःकाल की मंगल बेला पर श्रावकगणों ने उत्साह पूर्वक वीतरागी देव-शास्त्र-गुरु भगवंतों की मंगलमय पूजन कर
श्री समयसार महामंडल विधान का लाभ लिया पश्चात उदघाटन सभा का मंगलमय शुभारंभ डॉ. विवेक जैन इंदौर ने मंगलचारण से किया।
* ये रहे सौभाग्यशाली परिवार -
शिविर शुभारंभ पर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य निहालचंद सोगानी परिवार जयपुर एवं उदघाटन अशोककुमार,चक्रेशकुमार, सुशीलकुमार मुन्ना भैया बजाज परिवार कोलकाता ने किया पश्चात अजितप्रसाद जैन दिल्ली द्वारा आचार्य कुन्दकुन्ददेव,प्रेमचन्द बजाज कोटा द्वारा आचार्यकल्प पण्डित टोडरमलजी एवं प्रदीप चौधरी किशनगढ़ के हस्ते कहानगुरुदेवश्री के चित्रों का अनावरण किया गया।
सभा का सफल संचालन परमात्मप्रकाश भारिल्ल,दस दिवसीय शिविर के संपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी शुद्धात्मप्रकाश भारिल्ल एवं संस्था का परिचय पं.विपिनकुमार जैन मुम्बई ने कराया और 50 वर्षों से विश्व स्तर पर जिन शासन की मंगल प्रभावना में स्मारक सहित फेडरेशन की समस्त उपलब्धि समाज को बताई।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आदिवासी सरपंच पति की सदमे से मौत , वन विभाग नही छोड़ रहा था ट्रेक्टर,
मन्त्री गोपाल भार्गव की भी नही सुनी वन विभाग ने
ये बने शिविर के सारथी
शिविर के सारथी बनने का सौभाग्य प्रेमचन्द बजाज कोटा,अजितप्रसाद जैन दिल्ली,अशोककुमार पाटनी सिंगापुर,संजय दीवान सूरत, राहुलकुमार महेंद्रकुमार गंगवाल जयपुर,सुरेश जैन शिवपुरी के साथ ढाईद्वीप जिनायतन इंदौर को प्राप्त हुआ।
जिन शासन सेवक रहे उपस्थित -
समारोह में वरिष्ठ समाज सेवी बसंतभाई दोषी मुंबई,पं.महिपाल ज्ञायक बांसवाड़ा,पवनकुमार स्वप्निल जैन अलीगढ़,राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगम्बर जैन महासभा अशोक बड़जात्या इंदौर,गजेंद्र पाटनी,विपुल मोटनी मुंबई,चंपालाल भण्डारी बैंगलोर, अजित जैन बडोदा,आदीश जैन अध्यक्ष दिल्ली फेडरेशन,प्रकाश छावड़ा सूरत सहित अनेक श्रेष्ठीगण उपस्थित थे।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
सभा के गौरव विद्धवतगण -
अंतर्राष्ट्रीय विद्धावतगणों में डॉ.हुकमचंद भारिल्ल जयपुर,बाल ब्र.पं.सुमतप्रकाश जैन खनियांधाना,पं.अभयकुमार शास्त्री देवलाली,डॉ.शान्तिकुमार पाटील, डॉ.संजीवकुमार गोधा जयपुर ,पं.शैलेषभाई तलोद, पं.राजेन्द्रकुमार जैन जबलपुर, पं.पीयूष शास्त्री जयपुर,पं.धर्मेन्द्र शास्त्री कोटा,डॉ.प्रवीण शास्त्री, जिनेंद्रकुमार शास्त्री,रुपेन्द्र शास्त्री जयपुर मंचासीन होकर सभा का गौरव बढ़ा कर मार्मिक उदगार व्यक्त किये।
बहेगी आध्यात्म की गंगा
दस दिवसीय शिक्षण शिविर में प्रतिदिन सुबह,दोपहर एवं रात्रि तीनो समय लगभग 14 घण्टे देश विदेश में ख्याति प्राप्त 65 विद्वानों के श्रीमुख से माँ जिनवाणी का रसास्वादन सकल जिनवाणी तत्वरसिक जैन समाज को कराया जावेगा जो कोरोना संक्रमण काल मे सकल स्वाध्याय प्रेमी जैन समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------