
छत्तरपुर में शादी समारोह से चोरी का मामला, चोर पकड़वाने वाले को 50 हजार का इनामसागर।छत्तरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले सोमवार को होटल लॉ कैपिटल से रुपयों से भरा बैग चोरी होने की घटना में पीड़ित परिवार ने चोर को पकड़वाने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। सागर निवासी नरेंद्र सोनी के पुत्र और भाजपा नेता नितिन सोनी का तिलक समारोह छतरपुर तमरयाई मोहल्ला निवासी प्रमोद सोनी(सचिव छतरपुर स्वर्णकार...