सागर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा
निधार्रित चार दिवसीय CBSE बॉलीवाल क्लस्टर -XII का शुभारंभ दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर के प्रांगण में पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंंह ने किया। इसके विशेष अतिथि फारुख खान सेक्रेटरी म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन, राजकुमार जैन जिला पंचायत, सीबीएसई अब्जरवर चन्द्रप्रकाश चतुर्वेदी एवं सचिन पाल टेक्निकल डेलीगेट के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य चेयरमेन रमेश बिलहरा, महेश बिलहरा निदेशक संतोष बिलहरा, रितुल सराफ, राहुल सराफ, अर्जित जैन एवं विद्यालय के प्राचार्य सौमित्र सिंह ठाकुर व डीपीएस मकरोनिया के प्राचार्य डॉ. एसी जैन उपस्थित थे ।
इस मौके पर भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में स्थित क्रिकेट मैदान में बनी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट पिच का अनावरण किया। विद्यालय के निदेशक राहुल सराफ ने अपने उद्बोधन में समस्त आगुन्तक विद्यालयों को CBSE बॉलीवाल क्लस्टर की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
खेल भावना मायने रखती है:भूपेन्द्र सिंह
पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर नेकहा कि खेल जीवन का हिस्सा है, खेल में जीत हार कोई मायने नहीं रखता।मायने रखती है खेल भावना। उन्होंने कहा कि सागरके अंदर उन्होंने जो खेल सुविधाएँ दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में देखी है वह शहर के किसी अन्य विद्यालयों में नहीं देखी। इसी केसाथ खेल परम्परा का निर्वाहन करते हुए ध्वजारोहण किया और गुब्बारे छोड़े गए । इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य श्री सौमित्र सिंहठाकुर ने CBSE बॉलीवाल क्लस्टर -XII के प्रारंभ की घोषणा की गई।
ये स्कूल हुई शामिल
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत मध्यप्रदेश में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अनुबंधित विद्यालय सम्मिलित हुए जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर, आर्मी पब्लिक सागर,कार्मल कान्वेन्ट स्कूल भोपाल,एडवांस एकेडमी इन्दौर,
चौईथराम स्कूल इन्दौर, क्राइस चर्च स्कूल जबलपुर, ज्ञान गंगा स्कूल जबलपुर, दीपक मेमोरियल स्कूल सागर, दिल्ली पब्लिकस्कल इन्दौर, दिनाह कान्वेन्ट स्कूल तराना, एकलव्य मॉडल स्कूल, छिदवाड़ा, गरिमा स्कूल, ज्ञान स्थली स्कूल, रीवा, होलीफैमिली कान्वेन्ट स्कूल खुरई, पेस्टिज पब्लिक इन्दौर,लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल सागर, माइक्रोविजन एकेडमीबुरहानपुर, शांति पब्लिक स्कूल गुना समेत करीब 60 स्कूल की टीमें शामिल हुई।
आज इनके बीच खेले गए मैच
डी.पी.एस. सागर के परिसर में आयोजित प्रथम चरण के बालक वर्ग मैच अंडर-19 प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल इन्दौर औरसंदीपनी एकेडमी इन्दौर के मध्य हुआ जिसमें प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल इन्दौर विजयी रहा ।
दूसरा मैच सेन्ट जोसफ स्कूल बण्डा एवं
सिडरस इंटरनेशनल स्कूल महू के मध्य हुआ जिसमें सेन्ट जोसफ स्कूल बण्डा विजयी रहा। बालिका वर्ग अंडर 19 मैच में सेन्ट मेरी. स्कूल सागर और लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल सागर के मध्य हुआ जिसमें सेन्ट मेरी स्कूल सागर विजयी रही। चौथा मैचबालक वर्ग में अंडर 19 शांति पब्लिक स्कूल गुना और भंडारी पब्लिक स्कूल खण्डवा के बीच खेला गया जिसमें शांति पब्लिकस्कूल गुना विजेता रहा। पांचवे मैच में बालक वर्ग अंडर 19 एनी बिसेन्ट स्कूल इन्दौर और कोलम्बिया स्कूल इन्दौर के बीच हुआजिसकी विजेता कोलम्बिया स्कूल इन्दौर की टीम रही। छटवाँ मैच विद्यासागर पब्लिक स्कूल इन्दौर और ज्ञान स्थली स्कूल रीवाकी अंडर 17 बालिकाओं के मध्य खेला गया जिसमें विद्यासागर स्कूल इन्दौर विजयी रहा ।