डा गौर विवि का पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग अब नए भवन में ▪️अत्याधुनिक इंफ्राक्ट्रक्चर एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना विवि की प्राथमिकता: कुलपति

डा गौर विवि का पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग अब नए भवन में

▪️अत्याधुनिक इंफ्राक्ट्रक्चर एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना विवि की प्राथमिकता: कुलपति


तीनबत्ती न्यूज : 28 जून ,2024

सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान भवन  (DEPARTMENT OF LIBRARY AND INFORMATION SCIENCE) नवनिर्मित कौटिल्य भवन में स्थानांतरित हो गया है। अब विभाग यहीं से संचालित होगा। कई वर्षों की प्रतीक्षा के बाद विभाग को अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त भवन मिला है जिसमें अब विभाग की अध्ययन एवं शोध गतिविधियां संचालित होंगी। 

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग की लंबे समय से मांग थी कि उन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन उपलब्ध कराया जाए। विवि की प्राथमिकता है कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सुविधाएं मिलें। भारत सरकार से प्राप्त अनुदान के माध्यम से भवन का निर्माण कराया गया जो उपयोग के लिए तैयार है। विभाग एवं विद्यार्थियों की जरूरतों के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि विद्यार्थियों एवं विभाग के लिए अन्य आवश्यक सहायक सामग्री एवं सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जाए।  

विभागाध्यक्ष प्रो डी के नेमा ने बताया कि पूर्व की तुलना में विभाग ज्यादा व्यवस्थित और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ संचालित होगा। नए सत्र की शुरुआत तक अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली जाएंगी। विभागीग प्रयोगशाला एवं लाइब्रेरी के सुचारू संचालन की व्यवस्था की जा रही है। नए भवन में स्मार्ट क्लासरूम, शोधार्थी कक्ष सहित प्रत्येक अकादमिक गतिविधि के संचालन के लिए पर्याप्त कक्षों की उपलब्धता है।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

MP : लोकायुक्त पुलिस ने संकुल स्कूल के क्लर्क को ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

MP : लोकायुक्त पुलिस ने संकुल स्कूल के क्लर्क को ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा



Lokayukta Raid
lokayukta । Bribe News

तीनबत्ती न्यूज : 28 जून ,2024

सिंगरौली : लोकायुक्त पुलिस रीवा ने सिंगरौली जिले की एक संकुल स्कूल के क्लर्क को 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।  क्लर्क ने एक शिक्षक का एरियर्स निकलवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। 

Sagar : शराबी शिक्षक सस्पेंड : स्कूल में नशे ले लेट गया बच्चों के बीच

 क्या है पूरा मामला?

शिकायतकर्ता उमाकांत वर्मा शिक्षक माध्यमिक स्कूल इटवा जिला सिंगरौली ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी कि वेतन का एरियर्स निकालने के लिए संकुल विद्यालय जयंत जिला सिंगरौली के क्लर्क अशोक पांडे द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है । जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा को की गयी थी इसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो यह बात सत्यापित हुई ।  शिकायत की जांच उपरांत लोकायुक्त टीम ने आज ट्रेप कार्यवाई की। लोकायुक्त पुलिस ने आज  आरोपी को  अशोक पांडे को 2500 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया.

MP: व्यावसायिक प्रशिक्षक आत्मसम्मान आंदोलन : मांगो को लेकर दिया धरना

ट्रेपकर्ता अधिकारी

लोकायुक्त टीम में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, श्री जियाउल हक निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की गई।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

रेलवे कर्मचारियों की रेलवे एम्प्लॉईज को ऑपरेटिव सोसाइटी के डेलीगेट के चुनावों में WCREU के तीनों प्रतिनिधियों की ऐतिहासिक विजय

रेलवे कर्मचारियों की रेलवे एम्प्लॉईज को ऑपरेटिव सोसाइटी के डेलीगेट के चुनावों में WCREU के तीनों प्रतिनिधियों की ऐतिहासिक विजय 


तीनबत्ती न्यूज : 27 जून ,2024

सागर : जबलपुर मंडल रेलवे कर्मचारियों की रेलवे एम्प्लॉईज वेलफेयर सोसाइटी के चुनावों में WCREU प्रतिनिधियों की ऐतिहासिक विजय की पुनरावृत्ति हुई है । वेलफेयर सोसाइटी  जरूरत मंद रेलवे कर्मचारियों को रियायती दरों पर लोन देने के साथ कर्मचारियों और उनके परिवारों के कल्याण के अनेक काम करती है । इनमें कैंसर ,टी.बी.किडनी संबंधी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त कर्मचारियों को चिकित्सा सहायता, उनके बच्चों को शिक्षा सहायता, प्रोत्साहन राशियां देती है । 

Sagar : शराबी शिक्षक सस्पेंड : स्कूल में नशे ले लेट गया बच्चों के बीच

सागर से  WCREU (वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन के कामरेड नवीन तिवारी, कामरेड महेंद्र कुर्मी और कामरेड रमाकांत सिंह चुने गए । वहीं प्रमुख प्रतिद्वंदी यूनियन WCRMS से कोई भी प्रतिनिधि नहीं चुना गया । अन्य संगठन जैसे कि PMRKP के   प्रत्याशी भी इन चुनावों में सफल नहीं हो सके. 

Jabalpur News : राजस्व प्रकरणों में लापरवाही पर तीन तहसीलदारों को नोटिस, सात पटवारी सस्पेंड

WCREU सागर के  कामरेड प्रमोद कुमार कौरव, अनिल यादव,वसंत कौरव, राजेश पटेल, देवेंद्र मिश्रा, पवन पटेल, वीरेंद्र सिंह चौहान, गेरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह,  आदि ने उनके पैनल के विजयी हुए प्रत्याशियों को शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं ।यूनियन के सदस्यों ने नव निर्वाचित सदस्यों से रेलवे कर्मचारियों के कल्याण और हित में सक्रिय रहने की आशा करते हुए विश्वास व्यक्त किया है ।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________





Share:

MP : कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षाओं का रिजल्ट 28 जून को

MP : कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षाओं का रिजल्ट 28 जून को  

तीनबत्ती न्यूज : 27 जून, 2024

भोपाल :  स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा ली गई कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पेटर्न पुन: परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार, 28 जून 2024 को घोषित किया जायेगा।राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा परीक्षा परिणाम 28 जून को अपरान्‍ह 4 बजे परीक्षा पोर्टल पर जारी किया जायेगा। इसके बाद विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकगण उक्‍त परिणामों को राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के वेब पोर्टल 

www.rskmp.in/boardexam/result24/studentresult.aspx

पर अपना रोल नम्‍बर प्रवि‍ष्‍ठ कर देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्‍था प्रमुख अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम भी देख सकेंगे। 

पॉचवीं एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का संचालन 3 से 8 जून के दौरान किया गया था। इनमें प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 1 लाख 31 हज़ार से अधिक तथा कक्षा 8वीं के 1 लाख 63 हज़ार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। इन विद्यार्थियों की उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन के लिए कुल 322 केन्‍द्र बनाये गए थे, जहां 28 हज़ार से अधिक मूल्‍यांकनकर्ताओं द्वारा अंकों की ऑनलाइन प्रविष्ठि पोर्टल पर दर्ज की गई है।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________





Share:

नाप-तौल उपकरणों की जाँच के लिये विशेष अभियान जारी : खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने दिये जाँच के निर्देश

नाप-तौल उपकरणों की जाँच के लिये विशेष अभियान जारी : खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने दिये जाँच के निर्देश

तीनबत्ती  न्यूज : 27 जून 2024 

सागर : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देशानुसार प्रदेश के किसानों को सही मात्रा एवं दाम में खाद एवं बीज प्राप्त हो इस हेतु नाप-तौल विभाग द्वारा 15 अप्रैल से विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान 30 जून तक जारी रहेगा। 

विशेष जांच अभियान के अंतर्गत विभिन्न जिलों में खाद एवं बीज के विक्रेताओं के यहाँ आकस्मिक निरीक्षण कर जांच की जा रही है कि व्यापारी द्वारा उपयोग में लाए जा रहे नाप-तौल उपकरण नियमानुसार सत्यापित एवं सही हैं कि नहीं। खाद एवं बीज के पैकेजों पर नियमानुमार आवश्यक घोषणाएं अंकित है कि नहीं तथा पैकेजों पर अंकित मात्रा के अनुसार खाद एवं बीज है। कोई व्यापारी खाद बीज पैकेजों पर अंकित एमआरपी से अधिक कीमत पर विक्रय तो नही कर रहा है। जाँच में अनियमितता पाई जाने पर संबंधित व्यापारी के विरुद्ध नाप-तौल अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये जा रहे हैं।

Jabalpur News : राजस्व प्रकरणों में लापरवाही पर तीन तहसीलदारों को नोटिस, सात पटवारी सस्पेंड

57 प्रकरण पंजीबद्ध

विशेष जांच अभियान में कुल 324 निरीक्षण किये जाकर अनियमितता पाए जाने पर अभी तक 57 प्रकरण पंजीबद्ध किये जा चुके हैं। इसमें से 19 प्रकरण नाप-तौल उपकरण सत्यापित नहीं पाए जाने के कारण, 29 प्रकरण खाद एवं बीज के पैकेजों पर नियमानुसार घोषणा अंकित नहीं होने तथा 9 प्रकरण नाप-तौल उपकरण के सत्यापन प्रमाण-पत्र उपलब्ध न होने के कारण पंजीबद्ध किये गए हैं।

SAGAR NEWS : शराब के नशे में पहुंचा स्कूल शिक्षक : बच्चो के बीच लेटा

खाद एवं बीज व्यापारियों को सूचित किया गया है कि वे नियमानुसार सत्यापित नाप-तौल उपकरणों का ही उपयोग करें। खाद एवं बीज के पैकेजों पर नियमानुमार आवश्यक घोषणाएं अंकित होने पर ही विक्रय हेतु रखें। पैकेजों पर अंकित एमआरपी से अधिक कीमत पर विक्रय न करें एवं यह सुनिश्चित करें कि किसानों को खाद एवं बीज सही मात्रा में ही मिले। किसी भी व्यापारी के यहां अनियमितता पाई जाने पर नाप-तौल अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

व्हाटसएप नम्बर 9111322204 पर करें शिकायत

मंत्री श्री राजपूत ने किसानों से आग्रह किया है कि खाद्य एवं बीज विक्रेता के यहां नाप-तौल एवं अधिक कीमत लेने संबंधी किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर वे विभाग के व्हाटसएप नम्बर- 9111322204 पर पूर्ण विवरण के साथ शिकायत कर सकते हैं।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

MP: व्यावसायिक प्रशिक्षक आत्मसम्मान आंदोलन : मांगो को लेकर दिया धरना

MP: व्यावसायिक प्रशिक्षक आत्मसम्मान आंदोलन : मांगो को लेकर दिया धरना



तीनबत्ती न्यूज : 27 जून, 2024

भोपाल: नवीन व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक महासंघ मप्र (NVETA) के बैनर तले प्रदेशव्यापी आंदोलन प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ। जिसमें मप्र के समस्त जिलों से लगभग 1000 से अधिक संख्या में व्यावसायिक प्रशिक्षक शामिल हुए ।यह धरना प्रदर्शन पूर्णतः संवैधानिक एवं शांतिपूर्ण हुआ जो कि लोक शिक्षण संचालनय (डीपीआई) के नजदीक ही सम्पन्न हुआ। 


NVETA के 5 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल की आयुक्त महोदय से मुलाकात हुई जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने माँगो से सम्बंधित अपनी बात रखी। जिसमें 3386 व्यावसायिक प्रशिक्षकों को यथावत जॉइनिंग की मांग सहित अन्य अनुबंध आधारित माँगो पर अपने विचार रखे। परन्तु अधिकारी वर्ग ने माँगो को हमेशा की तरह अनुबंध की आड़ लेकर अपनी नैतिक जिम्मेदार से पल्ला झाड़ लिया गया। जिससे व्यावसायिक प्रशिक्षकों के हाथों  में निराशा प्राप्त हुई। 

Jabalpur News : राजस्व प्रकरणों में लापरवाही पर तीन तहसीलदारों को नोटिस, सात पटवारी सस्पेंड

मुख्यमंत्री मोहन यादव आपने कार्यकाल में शुरुआत से व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दे रहे हैं एवं उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना के बेहतर संचालन हेतु अपनी प्रतिबद्धता दिखलाते आए हैं। इसी आशा के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा 7 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल को ले जाकर मुख्यमंत्री के पी.ए तिवारी जी से मुलाकात करवाई। मुलाकात में व्यावसायिक प्रशिक्षकों की माँगो को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि आपके मुद्दे को मुख्यमंत्री सहित सम्बंधित मंत्रालय और विभाग में इस विषय हेतु समक्ष रखकर माँगो को सार्थक रूप देने का प्रयास किया जाएगा।

MP : कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षाओं का रिजल्ट 28 जून को

आयुक्त ने कहा कि आपकी मांगे श्रम नियमों के अंतर्गत जायज प्रतीत होती है और आपकी स्थिति वास्तव में दयनीय हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आप ही विद्यार्थियों में कौशल का विकास कर उनका भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं परन्तु दुख की बात यह है कि आपका ही आज भविष्य सुरक्षित नहीं है। 

Sagar : शराबी शिक्षक सस्पेंड : स्कूल में नशे ले लेट गया बच्चों के बीच

प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन के साथ आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया गया। जिसे समस्त प्रदेश कार्यकारिणी सहित जिला अध्यक्ष और कार्यकरणी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया कि शासन प्रशासन को कुछ दिवसों का समय दिया जाए यदि माँगो पर आगामी दिवसों में स्प्ष्ट सकारात्मक जवाब नहीं आता तो आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जावेगी और हमारी माँगो के न्याय हेतु यदि न्यायालय की शरण लेनी पड़ी तो अवश्य ली जाएगी।

मप्र के व्यावसायिक प्रशिक्षकों की अनुबंध आधारित मांगे निम्न हैं:-

1.वीटीपी के माध्यम से वर्तमान में नियुक्त 3386 व्यावसायिक प्रशिक्षकों कि सेवाएं दिनांक 1 जुलाई 2024 से यथावत ली जाएं भले ही नई प्रस्तावित 1092 सीटों पर नई विधिवत प्रक्रिया अपनाई जाए।

2.  कोरोना काल उपरांत अकारण विटी की सेवाओं में सर्विस ब्रेक दिया जाने लगा है। जबकि केंद्र सरकार से प्रतिवर्ष 12 मासी बजट आवंटन किया जाता है। अन्य राज्यों में सर्विस ब्रेक न देते हुये 12 मासी सेवाएं ली जाती रही है। *अतः विटी के सेवाओं में आगामी समय में विटी के सर्विस ब्रेक को पूर्णतः प्रतिबंधित कर समस्त व्यावसायिक प्रशिक्षकों की सेवाएं 12 मासी लेना सुनिश्चित किये जाने हेतु।


3.व्यावसायिक प्रशिक्षकों के भुगतान के लिए श्रम विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आउटसोर्स कर्मियों के लिए आदेश क्र.538 /2024/ ए-16 दिनाँक 02/05/2024 का पालन करते हुये प्रतिमाह की प्रथम तारीख तक वेतन प्रदान किये जाने हेतु।

4.वर्ष 2015-16 से अब तक 9 वर्षों में VT के मानदेय में केवल एक बार गत वर्ष 2000/- की बढ़ोत्तरी की गई है। जो कि इन 9 वर्षों की सापेक्षिक महंगाई दर की तुलना में अत्यधिक कम है, अतः मंहगाई सापेक्षिकता  को दृष्टिगत रखते हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षकों के वेतन रिवाइज किये जाने हेतु। 

(तुलनात्मकता प्रस्तुति:   हरियाणा राज्य में प्रतिवर्ष सम्मानजनक बढ़ोतरी होने पर वर्तमान में वेतन 33,550 रु प्रतिमाह है (पत्र संलग्न) )अतः उचित नवीन वेतनमान निर्धारण कर वर्तमान मंहगाई दर को दृष्टिगत रखते हुये VT के मानदेय में अनुभव के आधार पर बढ़ोतरी की जावे एवं प्रतिवर्ष 10% की वेतनवृद्धि सुनिश्चित किए जाने हेतु।

5.VTP अनुबंध में महिला प्रशिक्षकों हेतु 6 माह का सवैतनिक मातृत्व अवकाश शामिल करने हेतु।

6.VTP अनुबंध में  समस्त व्यावसायिक प्रशिक्षकों के लिए 15 दिवसीय मेडिकल अवकाश शामिल किए जाने हेतु।

जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य हासिल करें कार्मिक: प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ▪️एम.पी. ट्रांसको के कर्मचारियों हेतु उपलब्ध हुआ सेफ्टी मैनुअल

7.VTP अनुबंध में जीवन सुरक्षा हेतु प्रत्येक व्यावसायिक प्रशिक्षक का कम से कम 35 लाख तक बीमा कवरेज दिए जाने हेतु।

8.VTP अनुबंध में वीटीपी और विभाग द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित किया जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में अथवा स्थानान्तरण में व्यावसायिक प्रशिक्षक को अनुभव के आधार पर प्राथमिकता दिए जाने की कंडिका शामिल करने हेतु।

9.व्यावसायिक प्रशिक्षक की प्रथम नियुक्ति के समय प.सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षण संसथान (PSSCIVE) द्वारा तत्कालीन योग्यता को ही पात्र माना जाए। नई योग्यता नई नियुक्तियों पर ही लागू किये जाने हेतु। एवं अनुभवी व्यावसायिक प्रशिक्षक को प्राथमिकता दिए जाने हेतु।

___________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar : शराबी शिक्षक सस्पेंड : स्कूल में नशे ले लेट गया बच्चों के बीच

Sagar : शराबी शिक्षक सस्पेंड : स्कूल में नशे ले लेट गया बच्चों के बीच



तीनबत्ती न्यूज :  27 जून 2024
सागर : सागर जिले के एक स्कूल में शराब के नशे में बच्चो के बीच लेटने और अभद्र व्यवहार करने वाले शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।  देवरी विकासखंड के प्राथमिक शाला जमनापुर परासिया में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्री रामलाल अहिरवार शराब के नशे में स्कूल पहुँचने और छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने निलंबित किया गया है।  


प्रिंट एवं सोशल मीडिया सागर के आज के संस्करण में खबर प्रकाशित हुई, कि शास. प्राथमिक शाला जमनापुर परासिया, विकास खण्ड देवरी जिला सागर में पदस्थ श्री रामलाल अहिरवार, प्राथमिक शिक्षक, शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचकर छात्रों एवं अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। संस्था के छात्रों के बैंगो पर लौटने लगा। शिक्षक की हरकतें देखकर संस्था के बच्चे सहम गये। शिक्षक की हरकतों की खबर लगते ही छात्र अभिभावक भी संस्था में पहुंच गये। अभिभावको द्वारा बात करने पर शिक्षक नशे की हालत में कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था। शिक्षक द्वारा शराब के नशे में बच्चों के साथ मारपीट भी की गई। शिक्षक की उक्त हरकते, अखबार में भी स्पष्ट दिख रही है।


श्री अहिरवार का उक्त कृत्य गंभीर कदाचरण, शिक्षकीय गरिमा, के प्रतिकूल, विभाग एवं जिले की छवि धूमिल की जाना परिलक्षित होने के साथ ही म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के उपनियम  का उल्लघन है।
म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम के तहत श्री रामलाल अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं।  मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, शाहगढ जिला सागर नियत किया गया है। श्री अहिरवार को, निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने बताया कि  प्राथमिक शिक्षक के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी की भी दर्ज कराई जा रही है।
Share:

जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य हासिल करें कार्मिक: प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ▪️एम.पी. ट्रांसको के कर्मचारियों हेतु उपलब्ध हुआ सेफ्टी मैनुअल

जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य हासिल करें कार्मिक:  प्रबंध संचालक सुनील तिवारी

▪️एम.पी. ट्रांसको के कर्मचारियों हेतु उपलब्ध हुआ सेफ्टी मैनुअल

तीनबत्ती न्यूज : 27 जून ,2024

जबलपुर। एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को कायम रखने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है, जिसके तहत कंपनी में एक  सेफ्टी मैनुअल लागू किया गया है। इस मैनुअल मे ट्रांसमिशन लाईनों, सबस्टेशनो आदि में संपूर्ण सुरक्षा, सर्तकता और जागरूकता के साथ मैंटेनेन्स कार्य के लिये अपनाई जाने वाली गाइड लाईनो का परिपालन करने के तरीके बिन्दुवार बताए गये है। 

Jabalpur News : राजस्व प्रकरणों में लापरवाही पर तीन तहसीलदारों को नोटिस, सात पटवारी सस्पेंड

इस मैनुअल को तैयार करने में एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री प्रवीण गार्गव के निर्देशन में अभियंता श्री अतुल नाबर, श्री दीपक कुमार, श्री चंद्रकांत श्रीवास्तव एवं  श्री जितेन्द्र तिवारी की टीम का योगदान रहा। यह मैनुअल डिजीटल, प्रिंट दोनो वर्जन मे तैयार किया गया है। 

एम.पी. ट्रांसको के  माननीय प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने उम्मीद जाहिर की, कि कंपनी के जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को कायम रखने यह मैनुअल बहुत उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन से महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। इसलिए एम.पी. ट्रांसको की मैटेनेन्स टीम सुरक्षा के उच्चतम मापदंड़ों को अपनाते हुये अपना कार्य निष्पादित करें।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Archive