BJP: अपने बूथ को मजबूत बनाकर पार्टी के 51 प्रतिशत वोट लक्ष्य को पूरा करेंः रामशंकर कठेरिया प्रदेश सह प्रभारी ▪️तीनबत्ती न्यूज

BJP: अपने बूथ को मजबूत बनाकर पार्टी के 51 प्रतिशत वोट लक्ष्य को पूरा करेंः रामशंकर  कठेरिया प्रदेश सह प्रभारी 


Teenbatti News 

सागर,19 मार्च,2023.भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है। हमारे संगठन में कार्यकर्ता सर्वोपरि होता है। भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बडा दल है तो उसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है। कार्यकर्ता के कठोर परिश्रम से आज देश और कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारे हैं। हमारा बूथ जितना मजबूत होगा हमारी विजय उतनी विशाल होगी। हमें अपने बूथ को फिजिकल और डिजिटल तौर पर मजबूत बनाकर पार्टी के 51 प्रतिशत वोट लक्ष्य को पूरा करें। यह बात प्रदेश सह प्रभारी एवं सांसद श्री रामशंकर कठेरिया ने सागर जिले के देवरी और बंडा विधानसभा के विभिन्न बूथों पर बूथ विस्तारक के रूप में बूथ समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।
श्री कठेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में जनता की हितों को ध्यान रखकर योजनाएं चल रही हैं। गरीबों का जीवन स्तर उठाना भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है। हमें जनकल्याणकारी योजनाओं से जो वंचित हैं, उनको लाभ दिलाने का काम हमें करना है।

 हितग्राहियों को भारतीय जनता पार्टी रीति-नीति से अवगत कराकर उनको पाटी से जोडे। हमारे बूथ और मजबूत हो, पार्टी सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बनें, इसे लेकर पार्टी ने बूथ विस्तारक अभियान-2 शुरू किया है। 
प्रदेश सह प्रभारी एवं सांसद श्री राम शंकर कठेरिया रविवार को सागर प्रवास पर थे। उन्होंने देवरी और बंडा विधानसभा के गौरझामर मंडल के बूथ क्र.104, देवरी मंडल के बूथ क्र.178, जमुनिया मंडल के बूथ क्र.165, दलपतपुर मंडल के बूथ क्र.203, एवं शाहगढ़ मंडल के बूथ क्र.217 में बूथ विस्तारक के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, पन्ना प्रभारी सदस्यों का डिजिटल सत्यापन किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ पर किए जाने वाले 22 करणीय कार्यों के साथ बूथ समिति की नियमित बैठक, बूथ पर सामूहिक रूप से मन बात कार्यक्रम को सुनना, नव मतदाता सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया।


जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने संबोधित करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं से बूथ विस्तारक अभियान 2 के अंतर्गत बूथ समिति पन्ना प्रमुख पन्ना समिति के डिजिटल एवं फिजिकल सत्यापन कार्य को समय के पूर्व संपादित करने का आग्रह किया।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, श्री भानू राणा, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र, संयोजक बूथ संयोजक महामंत्री बी.एल.ओ.सहित जिले के पदाधिकारी एवं बूथों से सदस्य उपस्थित थे।
Share:

तीनबत्ती न्यूज : बुंदेलखंड का पहला रोपवे बनेगा रहली में ▪️सिद्ध क्षेत्र टिकीटोरिया में रोपवे निर्माण हेतु मंत्री गोपाल भार्गव ने किया निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज :

 बुंदेलखंड का पहला   रोपवे  बनेगा रहली में 

▪️सिद्ध क्षेत्र टिकीटोरिया में रोपवे निर्माण हेतु मंत्री  गोपाल भार्गव ने किया निरीक्षण



Teenbatti News

 सागर 19 मार्च 2023 ।सागर संभाग का प्रथम रोपवे रहली विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र स्थल टिकीटोरिया में केंद्र सरकार के मंत्री श्री नितिन गडकरी की स्वीकृति के पश्चात आज एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया ।
मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि सागर संभाग एवं बुंदेलखंड का यह पहला रोपवे होगा। इस रोपवे बन जाने से न केवल पर्यटन स्थल निर्मित होगा बल्कि मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी बनेगा। जिससे कि रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि यह रोपवे अगले वर्ष तक तैयार हो जाए और दर्शनार्थियों के लिए नई सुविधा प्राप्त हो सके।


        उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र सिद्ध क्षेत्र है और यहां बुजुर्ग एवं असहाय व्यक्ति माता के दर्शन करने के लिए परेशानी का सामना करते थे। रोपवे बन जाने से उनको सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि हाट बाजार एवं रोपवे बन जाने से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे । टिकीटोरिया में प्रस्तावित रोप-वे के निर्माण हेतु आज दिल्ली से आये अधिकारियों ने स्थल चयन हेतु लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के साथ निरीक्षण किया ।


मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि यह बुंदेलखंड का प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र है और यहां नवरात्रि पर मेला आयोजित होता है। मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि रोपवे वन जाने के से देवी मां के दर्शन आसानी से हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही देवी माँ के दर्शन हेतु टिकीटोरिया में रोपवे सेवा प्रारम्भ किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए है । इस दौरान दिल्ली से आये श्री प्रकाश गौर ( CEO NHLML ) श्री सुनील शर्मा ( PD NHAI  सागर), मंदिर समिति अध्यक्ष श्री अवधेश हजारी, श्री राजेंद्र जारोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी मौजूद रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

महू :आदिवासी लड़की की हत्या के विरोध में कांग्रेस ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

महू :आदिवासी लड़कीकी हत्या के विरोध में कांग्रेस ने  कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

 सागर 19 मार्च ।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर द्वारा महू में हुए आदिवासी बालिका के साथ बलात्कार एवं हत्या के कांग्रेस जनों ने कैंडल मार्च निकालकर गौर मूर्ति पर मौन श्रद्धांजलि व्यक्त इस। इस अवसर पर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष  राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा के शासन में आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार बड़ा है।भाजपा के राज में पीड़ित पक्ष के खिलाफ की कार्यवाही की जाती है और अपराधियों को निरंकुश छोड़ दिया जाता  है।

        इस प्रदर्शन मै प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,पूर्व शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे  अमितराम जी दुबे नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,जितेंद्र रोहन,आशीष ज्योतिषी,प्रदीप पाण्डेय,  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,महिला अध्यक्ष मेहजविन अली,माधवी चौधरी लीलाधर सूर्यवंशी,पार्षद रिचा सिंह, ताहिर खान,चमन अंसारी,महेश जाटव,अवधेश तोमर,शैलेन्द्र तोमर,दीनदयाल तिवारी,रजिया पवन, पवन केशरवानी, महेश अहिरवार महेन्द्र मिश्रा, जय रैकवार,अमित  तिवारी,अनिल सोनी ,रामगोपाल यादव आदि शामिल है।
Share:

तीनबत्ती न्यूज: 31 मार्च के पहले डेयरी संचालक विस्थापन स्थल पर पहुंचे, 1अप्रैल से गो विचरण मुक्त होगा सागर

तीनबत्ती न्यूज: 
31 मार्च के पहले डेयरी संचालक विस्थापन स्थल पर पहुंचे, 1अप्रैल से गो विचरण मुक्त होगा सागर




सागर 19 मार्च 2023
।  1 अप्रैल से सागर नगर निगम क्षेत्र  विचरण मुक्त होगा। इसके पूर्व 31 मार्च तक समस्त डेरी संचालक अपने-अपने गोवंश को लेकर डेयरी विस्थापन स्थल पर पहुंचकर संचालन करना प्रारंभ करें अन्यथा 1 अप्रैल से डेयरी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई  की जाएगी। उक्त आदेश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिए।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नगर निगम सागर की परिषद की बैठक के प्रस्ताव पर  आदेश जारी करते हुए समस्त डेयरी संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे 31 मार्च तक अपने गोवंश को डेरी विस्थापन स्थल पर ले जाएं।
      सागर में डेयरी विस्थापन हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही थी इसी परिप्रेक्ष्य में रातोना में डेयरी विस्थापन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी हैं और डेयरी संचालकों को उनकी मांग अनुसार प्लाट भी आवंटित किए जा चुके हैं ।
       उन्होंने बताया कि अब 1 अप्रैल से सागर नगर निगम क्षेत्र गोवंश मुक्त होगा और यदि 1 अप्रैल से किसी कोई भी गोवंश क्षेत्र में पाया जाता है तो संबंधित डेयरी संचालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
        कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि महापौर श्रीमती संगीता  तिवारी, अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ,नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं । जो भी  समस्याएं  उन्हें बताई गई थी, उनको भी पूर्ण किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी डेयरी संचालक 31 मार्च तक डेयरी विस्थापन स्थल पर विस्थापित नहीं होता है तो संबंधित के खिलाफ 144 धारा के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
       उन्होंने बताया कि अभी भी जिन डेयरी संचालकों ने प्लाट आवंटन नहीं कराया है वे तत्काल नगर निगम  कार्यालय में जाकर प्लाट आवंटन कराएं और विस्थापित स्थल पर अपने गोवंश को ले जाएं। उन्होंने बताया कि डेयरी संचालकों की सुविधा के लिए बुंदेलखंड डेयरी संघ के द्वारा दूध कलेक्शन सेंटर भी तैयार किया गया है, जो प्रतिदिन उनका दूध कलेक्ट करेगा । इसी प्रकार गोवंश के लिए आहार की व्यवस्था भी की गई है।
Share:

SAGAR: नव साक्षरता परीक्षा संपन्न सास बहू ने एक साथ दी साक्षरता की परीक्षा

SAGAR: नव साक्षरता परीक्षा संपन्न सास बहू ने एक साथ दी साक्षरता की परीक्षा



सागर 19 मार्च 2023 । नवभारत साक्षरता मिशन 2022-23 के अंतर्गत आयोजित मूल्यांकन साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा 19 मार्च को पूरे जिले के सभी ब्लॉकों में सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक 1634 केंद्रों पर आयोजित हुई। सर्वाधिक संख्या रहली तहसील की रही  जहां लगभग 6000 से अधिक असाक्षरों ने अपनी भागीदारी दी।

 ग्रामीण स्तर पर फसलों की कटाई का कार्य तीव्र गति से चलने के बावजूद लगभग 20000 असाक्षरों ने इस परीक्षा में उपस्थिति दी महिलाओं की भागीदारी बहुत अधिक रही।
घाटमपुर गांव की जनक रानी जिनकी आयु 77 वर्ष ने बड़े उत्साह से परीक्षा दी। सागर ब्लॉक के गंभीरिया गांव के सामाजिक चेतना केंद्र पर बहू और सास ने एक साथ साक्षरता हेतु परीक्षा दी।


 जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर से कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेश से निरीक्षण दल में श्री अखिलेश पाठक जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी श्री गिरीश मिश्रा, के,के मिश्रा जिला समन्वयक, जन अभियान परिषद, डा. प्रवीण गौतम, श्री अनिल पांडे, श्री आर आर चौरसिया, श्री अभय श्रीवास्तव  ए डी पी सी आर एम एस ए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, श्री अजय जैन एपीसी जिला शिक्षा केंद्र, श्री श्रीराम दुबे सहायक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक श्री अरविंद सोनी एवं सहायक ग्रेड 3 श्री गोविंद ठाकुर टीम में शामिल थे। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जिसमें श्रीमती अनीता जैन एवं श्री अभिनंदन बिंदेलिया ने संपूर्ण जिले के डाटा कलेक्शन का दायित्व निभाया।
     प्रौढ़ जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा ने पूरे विकास खंडों के बीआरसी सह समन्वयक साक्षरता बीसीए, जन शिक्षक एवं नोडल अधिकारी साक्षरता व अन्य स्टाफ को इस मिशन को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों का हार्दिक आभार प्रेषित किया।
Share:

कोरी समाज सेवा मंडल की बैठक संपन्न



कोरी समाज सेवा मंडल की बैठक संपन्न



सागर,19 मार्च ,2023 : कोरी समाज सेवा मंडल सागर की बैठक संत कबीर वार्ड स्थित कोरी समाज सिद्धिविनायक गणेश मंदिर मछरयाई में गत दिवस शाम 4:00 बजे  आयोजित की गयी,  बैठक में समाज को जाग्रत एवं संगठित करने के उद्देश्य को लेकर विभिन्न बिषयों पर चर्चा हुई। समाज की वास्तविक पारिवारिक स्थिति मंडल के पास उपलब्ध हो इसके लिए समाज का प्रत्येक घर का सर्वे कराने हेतु पत्रक वितरित किए गए बैठक में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से समिति के संरक्षकों का मनोनयन किया गया। 

संरक्षकों में श्री डी आर कोली ( रिटायर्ड डी एस पी)  गोविन्द प्रसाद कोरी , रूपनारायण पंथी, शोभाराम राय, जगदीश प्रसाद,  बिहारी लाल कोरी, मानसींग कोरी, डी पी कोरी, नारायण प्रसाद  कोरी, बेनीप्रसाद कोरी, माखनलाल पंथी, शोभालाल कोरी, मनोहर लाल कोरी, केदारनाथ कोरी, दामोदर कोरी , भगवानदास कोरी काकागंज शंकरलाल बाबू, भगवानदास कोरी, सी एल कोरी , दिनेश  कोरी, लल्लूराम कोरी, जे पी कोरी, डाॅ. वीरेन्द्र कोरी मनोनीत किए गये। बैठक में मुख्य रूप से ठाकुरदास कोरी  मगनलाल  कोरी, मोहन लाल कोरी, परमानन्द कोरी, गोपीचंद पंथी, सी एल कोरी , रमेश कोरी, कुंजीलाल कोरी,  उमेश कोरी , प्रताप कोरी , देवेन्द्र कोरी,  संदीप कोरी,  तुलसीराम कोरी, डाॅ एम एल कोरी, कोमलचंद कोरी कुंज बिहारी कोरी दुर्गेश कोरी नवीन कोरी मुन्ना लाल कोरी गोवर्धन प्रसाद घनश्याम प्रसाद उपस्थित रहे।

Share:

कमलनाथ का एलान, कहा- कांग्रेस की सरकार बनते ही 500 में मिलेगा सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने देंगे 1500 रुपय

कमलनाथ का एलान, कहा- कांग्रेस की सरकार बनते ही 500 में मिलेगा सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने देंगे 1500 रुपय

Teenbatti News

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. चुनावों के नजदीक आते ही  नेताओं द्वारा जनता से लोकलुभावन वादे करने का दौर शुरू हो चुका है.मध्यप्रदेश के  नरसिंहपुर जिले में आज पूर्व सीएम और  कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सरकार बनने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर और महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का एलान किया है। 



500 में मिलेगा सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने देंगे 1500 रुपये

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने नरसिंहपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम
500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे और इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे.



        सुने: क्या कहा कमलनाथ ने


रविवार को नरसिंहपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कहते हैं हम हजार रुपए देंगे हम ग्यारह सौ रुपए देंगे. मैं कहता हूं कि हमारी यानी कांग्रेस की सरकार आई तो हम महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देंगे. जब उन्होंने जनता से पूछा कि गैस सिलेंडर कितने में चाहिए तो जनता ने कहा 500 इसके बाद कमनाथ ने कहा कि गैस सिलेंडर हम 500 रुपए में देंगे.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: आदिवासी एवं जनजातीय राष्ट्रीय लोक महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन

SAGAR: आदिवासी  एवं जनजातीय राष्ट्रीय लोक महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन 


सागर: बुंदेली लोक नृत्य व  नाट्य कला परिषद सागर द्वारा ग्राम डुंगासरा में आदिवासी एवं जनजातीय राष्ट्रीय लोक महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया गया । आयोजन में देश भर से आए कलाकारों ने अपनी रमणीय प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । 


माँ कर्मा देवी जयंती के अवसर पर आयोजित इस लोकोत्सव में ग्राम डुंगासारा के श्री लक्ष्मीनारायण यादव जी की टीम ने बरेदी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी । छिंदवाड़ा से जनमानस लोकनृत्य दल श्री विजय बन्देवार की टीम ने शैला गेडी नृत्य, शैला नृत्य एवं आदिवासी गौड़ी नृत्य की प्रस्तुतियां दीं ।

 झाँसी से पधारे मिस राधा प्रजापति की टीम ने बुंदेली ढिमरयाई एवं लोकनृत्य राई की मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया । सागर से मिस निधि चौरसिया की टीम ने नोरता एवं बधाई नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर सहभागिता की । जयमहाकाल डमरू दल लिधौरा खुर्द द्वारा भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई । 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री पंडित राम सहाय पांडे जी एवं विशिष्ट अतिथि नरयावली विधायक ईजी. श्री प्रदीप लारिया जी थे । कार्यक्रम में ग्रामपंचायत के सरपंच रीता यादव, शिवराज यादव एवं उपसरपंच श्री मनीष यादव, उमा राव एवं डॉ के के राव द्वारा बुंदेली कला को अंतरराष्ट्रीय सम्मान दिलाने के लिए श्री राम सहाय पांडे जी एवं श्री संतोष पांडे जी का एवं शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर ग्रामवासियों की तरफ से सम्मान किया गया । कार्यक्रम में समस्त कलाकारों का भी सम्मान किया गया ।

 कार्यक्रम का आयोजन  संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, संगीत नाटक अकादमी भारत सरकार के सहयोग की प्रत्याशा में सागर की बुंदेली लोक नृत्य व नाट्य कला परिषद कनेरादेव सागर ने किया । कार्यक्रम में मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री से पधारे श्री संतोष तिवारी, श्री विनोद जयवंत, अमित आठिया, अवनीश बिलैया, राहुल पाठक सहित ग्राम डुंगासरा के गणमान्य श्री राजेन्द्र यादव, श्री मूरत लोधी, श्री प्रकाश जैन, श्री बुद्धे साहू, श्री जुग्गु साहू, श्री कमलेश चौबे, श्री हल्ले चौबे, श्री जिनेन्द्र कुमार जैन, श्री कमल जैन, पथरिया सरपंच श्री प्रमोद यादव, सागर से दीपेश पांडे सहित समस्त कलाप्रेमी ग्रामवासी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ के कृष्णा राव द्वारा किया गया ।अंत में  संस्था के सचिव संतोष पांडे ने सफल आयोजन के बाद आभार व्यक्त किया।
Share:

Archive