Editor: Vinod Arya | 94244 37885
accident/दुर्घटना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
accident/दुर्घटना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सागर –रहली सड़क मार्ग पर हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत▪️मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल पर

सागर –रहली सड़क मार्ग पर हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत
▪️मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल पर


सागर,4 मई 2023 : सागर जिले के रहली –सागर सड़क मार्ग पर  दो बाइक की टक्कर में दो की मौत हो गई।  सूचना मिलने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव घटनास्थल पर पहुंचे ।  उनको घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया ।लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सड़क हादसा बीती रात्रि का है। 


मंत्री गोपाल भार्गव ने सोसल मीडिया पर बताया कि  वे रहली में एक शादी समारोह में वर वधु को आशीर्वाद दे रहा था,। तभी मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि रहली सागर रोड पर दुरकांची ग्राम के पास दो मोटरसाइकिल चालक नवयुवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़े है। तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों नवयुवकों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचित किया। 


उन्होंने बताया कि बाद में  अस्पताल से दुखद सूचना प्राप्त हुई कि दोनों नवयुवकों  दीपक पिता हल्ले गौंड उम्र 22 वर्ष वार्ड 10 रहली और विजय पिता दीनदयाल लड़िया उम्र 24 वर्ष निवासी- पटना बुजुर्ग की मृत्यु हो गई है। मंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि  ईश्वर दोनों दिवंगत युवाओं को अपने श्री चरणों मे स्थान दें और उनके परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की सामर्थ्य प्रदान करें।



Share:

Archive