
निस्वार्थ भावना के साथ कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान का 89 वां दिनसागर । कोरोना के प्रकोप के चलते आर्थिक मंदी के दौर मे सेवादल परिवार ने 89 दिन से जारी राशन वितरण की श्रृंखला को आगे बढाते हुये आज रामबाग मंदिर प्रागंण मे राजीव नगर वार्ड,वल्लभनगर वार्ड और भगतसिंह वार्ड की 17 मजदूर ,गरीब परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया ।वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया,महिलाओ के हाथो को सैनेटाईजर से साफ कराया गया।पढ़े : बीना रिफायनरी सहित...