
डॉ लोहिया की प्रतिमा और पार्क का लोकार्पण 12 अक्टूबर कोसागर । समाजवादी विचारधारा के संस्थापक डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सागर के संजय ड्राईव पर लोहिया की प्रतिमा और पार्क का लोकार्पण 12 अक्टूबर शनिवार को दोपहर में डेढ़ बजे होने जा रहा है. पार्क को लोहिया के विचारों के अनुरूप बनाने का प्रयास किया गया है. समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि जनभागीदारी के माध्यम से मूर्ति और पार्क का निर्माण कराया गया...