Editor: Vinod Arya | 94244 37885
Education/शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Education/शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक ने आर्ट एंड कामर्स कालेज में परीक्षा का औचक निरीक्षण किया

उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक ने आर्ट एंड कामर्स कालेज में परीक्षा का औचक निरीक्षण किया 


सागर,4 मई 2023: उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ सुनील श्रीवास्तव ने शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में चल रही वार्षिक परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा कक्षों व कंट्रोल रूम के रिकार्ड का अवलोकन किया तथा परीक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।  इस दौरान महाविद्यालय में लगभग 2 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे थे।       
            उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ सुनील श्रीवास्तव ने विभाग के ओएसडी  डॉ नीरज दुबे व डॉ भावना यादव के साथ गुरुवार को औचक रूप से शास. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचकर परीक्षा कक्षा में बैठक व्यवस्था तथा परीक्षा संचालन का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने परीक्षा समन्वयक डॉ मधु स्थापक की उपस्थिति में कंट्रोल रूम में परीक्षा संबंधी रिकार्ड का भी अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ परीक्षाओं का सुचारू और सफल आयोजन एक महत्वपूर्ण काम है जिससे सभी शिक्षक और कर्मचारियों को गंभीरता के साथ करना चाहिए।

            परीक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रवीण शर्मा, परीक्षा समन्वयक डॉ मधु स्थापक, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजीव दुबे, डॉ सुभाष हरदीकर डॉ संगीता कुम्हारे, डॉ सुनील साहू, डॉ राणा कुंजर डॉ संदीप सबलोक, डॉ स्वदीप श्रीवास्तव डॉ अंकुर गौतम, शैलेंद्र सिंह राजपूत, सुनील प्रजापति एवं कंट्रोल रूम के सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
           उल्लेखनीय है कि महाराज छत्रसाल विवि छतरपुर द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय द्वारा 2 शिफ्टों में किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रवीण शर्मा के निर्देशन में इन परीक्षाओं का आयोजन महाविद्यालय के 4 भवनों में किया जा रहा है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रातः पाली में डॉ विनय शर्मा तथा सांय कालीन पाली में डॉ मधु स्थापक को मुख्य समन्वयक बनाकर टीम गठित की गई हैं।
           
Share:

Archive