Editor: Vinod Arya | 94244 37885
Education / शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Education / शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

आंगनवाड़ी ,स्कूल में अंडा वितरण ,अहिंसक समाज को करे विरोध:आचार्य निर्भय सागर

आंगनवाड़ी ,स्कूल में अंडा वितरण ,अहिंसक समाज को करे विरोध:आचार्य निर्भय सागर 

सागर। आहार जीने के लिए है खुद को कब्रिस्तान बनाने के लिए नहीं। मांसाहारी व्यक्ति चलता फिरता कब्रिस्तान है ।आज कुछ हिंसक ताकतें देश के बच्चों ,महिलाओं की रगों में अंडा परोस कर क्रूरता व बर्बरता की ओर धकेलने का दुस्साहस कर रही हैं ,जो बहुत ही गलत है ।अंडा मांसाहार है। स्कूलों ,आगनबाडी आदि में इसके वितरण का अहिंसक समाज  पुरजोर विरोध करें ताकि हमारी बाल पीढ़ी के अंदर हिंसक तत्व प्रवेश ना कर सकें ।
उक्त उद्गार आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज ने बाहुबली कॉलोनी जैन धर्मशाला सभागार में व्यक्त किए।आचार्य श्री ने कहा मांगना सबसे बड़ी दरिद्रता है ,आज समाज में विवाह शादियों में दहेज मांगने की जो परंपरा बढ़ती जा रही है वह बेहद गलत है समाज के मध्यमवर्गीय परिवार इसमें पिस रहे हैं सोचिये जिसने अपनी बेटी तुम्हें दी है उसने अपना सबकुछ तुम्हे दे दिया है।आप भिखारी नहीं बने बल्कि जो कुछ बिना मांगे मिले सहर्ष स्वीकार करे और इस दहेज़ जैसी कुप्रथा को बढ़ावा नहीं दे।
आचार्य श्री ने बताया धर्म संस्कृति देश परिवार सब महिला नारी स्त्री के ऊपर टिका हुआ है यदि महिला का आचरण श्रेष्ठ होगा तो वह बच्चों को श्रेष्ठ संस्कृति अनुरूप संस्कार दे पाएगी और यदि महिला ही ब्यूटीपार्लर फैशन और नौकरी में व्यस्त हो जाएगी तो परिवार को कौन संभालेगा मात्र धन ही सब कुछ नहीं है नारी का व्यवहार खानपान मधुर वचन और कार्यकुशलता से ही उसके व्यक्तित्व का पता चलता है। श्रेष्ठ नारी वही है जो निम्न बताए गए 6 गुणों को धारण करती है।
(1) कार्य करने में मंत्री के समान (2)वचन बोलने में दासी के समान 
(3)भोजन कराते समय माता के समान 
(4)शयन करते समय देवांगनाके समान 
(5)धर्म के अनुकूल आचरण करने वाली हो
(6)क्षमा मांगने वाली,क्षमा करने वाली हो।
इन 6 गुणों से युक्त नारी कुल को तारने वाली होती है।
Share:

रहली में महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय खोलने की मांग ,सौंपा ज्ञापन

 रहली में महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय खोलने की मांग ,सौंपा ज्ञापन
सागर। सागर जिले के  रहली कॉलेज के छात्र छात्राओं और नगर छात्रों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के नाम उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा ।
रहली महाविद्यालय में लंबे समय से वाणिज्य संकाय की मांग की    जा रही है ।महाविद्यालय के छात्र योगेन्द्र सिंह ने बताया एक सप्ताह में मांग पूरी नही हुई तो शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करेगे बताया कॉलेज में वाणिज्य संकाय न होने के कारण छात्र छात्राओं को बाहर प्रवेश लेना पड़ रहा है ।जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी हो रही है । छात्रों की मांग है कि रहली महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की कक्षाओं को विधिवत प्रारंभ करवाने की कृपा करें  उपस्थित छात्र संघ के अरुण पटेल पूर्व संयोजक निकेतन शुक्ला ,पूर्व नगर मंत्री अनुज मुदगल , सत्यम पाडेय , मनोहर कुर्मी , अंजली राज , अंशुल ठाकुर ,हेमतला सेन , अनुज सेन अनेक छात्र उपस्थित रहे ।
Share:

"विज्ञान और हम "पत्रिका 15 दिनों में प्रकाशित होंगी, कलेक्टर ने दिए निःर्देश


"विज्ञान और हम "पत्रिका 15 दिनों में प्रकाशित होंगी, कलेक्टर ने दिए निःर्देश
इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी
सागर ।विज्ञान विषय में रूचि बढ़ाने इंस्पायर प्रदर्षनी प्रेरणादायी सिद्ध होगी। इससे छात्र-छात्रायें पढ़ाई के साथ विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगें। उक्त विचार कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना वर्ष 2019-20 के जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्षनी के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक षिक्षण  आरएन शुक्ला, दिल्ली से आये  आषुतोष शुक्ला एच पी कुर्मी ,नियर्णक  आषीष वर्मा, डा. संध्या पटैल, डा. आरएस पाण्डेय जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, नोडल अधिकारी  आरके बैघ मौजूद थे।
विज्ञान और हम पत्रिका जारी होगी
        कलेक्टर श्रीमती मैथिल नायक ने कहा कि पढ़ाई के अलावा अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तिकों का अध्ययन करना चाहिये। उन्होंने कहा विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के लिये इस प्रकार की प्रदर्षनी सार्थक सिद्व होती है। उन्होंने कहा कि प्रदर्षनी का नाम इंस्पायर का तात्पर्य इस को देखकर आगे बढ़ना है।
     श्रीमती नायक ने इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि जिले की समस्त शासकीय शालायें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं षिक्षकों के माध्यम से 15 दिवस के अन्दर विज्ञान से संबंधित विषयों पर एक पत्रिका विज्ञान और हम प्रकाषित करें जिसमें समस्त शालाओं से आये हुए लेख एवं नये-नये आइडियाज संलग्न किये जाये। श्रीमती नायक ने कहा कि उक्त पत्रिका में रिद्वि तिवारी का साक्षातकार एवं अनुभव भी संलग्न किये जाये।
    जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संयुक्त संचालक लोक षिक्षण आर एन शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञानिक रूचि बनाने के लिये यह प्रदर्षनी मील का पत्थर साबित होगी। विगत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर चयनित उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा रिद्वि तिवारी ने अपने अनुभव बताये। कार्यक्रम के पूर्व में सरस्वती पूजन एवं वंदना प्रस्तुत की गई तत्पष्चात उत्कर्ष पब्लिक स्कूल एवं जैन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य रजनीष जैन के मार्गदर्षन दर्षन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
मॉडल बने आकर्षण का केंद्र
प्रदर्षनी में आये मॉडलों में दमोह जिले के उर्षा बैरागी के डिसेविलिटी स्लोप, मीना गौड़ के स्वयचलित्र फाटक, छतरपुर के प्रिंस के घास काटने की मषीन, राज विष्वकर्मा के स्प्रिंग शीट का उपयोग, सागर की प्रियांसी यादव का सांप को पकड़ने का यंत्र एवं रिन्की लोधी फु्रट कुकर के माडल आकर्षण केन्द्र बने हुये है। कार्यक्रम का संचालन श्री नीलेष चौबे ने किया।
          डा. आषुतोष गोस्वामी, सीजे फिलप, श्री मनीष नेमा, जिला विज्ञान अधिकारी श्री एनके श्रीवास्तव, श्री शैलेंद्र जैन, समितियों में श्री मनोज अग्रवाल, श्री मनोज तिवारी, श्री अनिल मिश्रा, श्री जी के सोनी, श्री अतेन्द्र गुप्ता, श्री आनंद गुप्ता, श्री अनुभव श्रीवास मौजूद थे।                
                                 
Share:

सेंट जोसेफ कान्वेंट के पूर्व छात्रों ने दिए रेडक्रॉस और विधुत शवदाह गृह को 11-11 हजार रुपये

सेंट जोसेफ कान्वेंट के पूर्व छात्रों ने दिए रेडक्रॉस और विधुत शवदाह गृह को 11-11 हजार रुपये
सागर । सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के 1994-1995 के बेच के छात्रों का पुनर्मिलन 3जनवरी से5जनवरी तक कान्वेंट स्कूल में सम्पन्न हुआ।।  25वर्ष पूर्व साथ पढ़े छात्र जो आज देश विदेश में महत्वपूर्ण स्थानों में कार्यरत है पर जिनके मन में आज भी सागर और अपने वतनकी मिट्टी से लगाव है इकट्ठे हुए।                        
पहले दिन छात्रों ने अपनी अपनी पुरानी यादें ताजा की।पढ़ाई के बाद के जीवन के अनुभव बांटे।पारिवारिक चर्चाओं में सुख दुख बाँटे।।    अगले दिन प्रातः स्कूल के प्रांगण में खुला सत्र आयोजित हुआ।इस सत्र के मुख्य अतिथि थे सागर के आयुक्त  आनन्द शर्मा ।श्री शर्मा जी ने अपने सम्बोधन में छात्रों को अपने अनुभव बांटे उनका मन गुदगुदाया और अपने भारतीय होने के दायित्व की याद दिलाई।उनकी उपस्थिति में पूर्व छात्रों ने रेड क्रॉस सोसायटी केनाम11हजार रुपये की राशिका तथा सागर में विद्युत शवदाहगृह के लिए नगर निगम के नाम11हजार रुपये के चेक आयुक्त को सौंपे।साथ ही पूर्व छात्रों ने शाला को जल शोधक आर ओ व्हील चेयर आदि भेंट किये।आयुक्त श्री शर्मा जी ने पूर्व छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रीयूनियन में आप लोगों ने दान की परम्परा शुरू की है।यह आपको समाज ने पहले दिया है उस ऋण की थोड़ी सी वापिसी है। इसके लिए छात्र बधाई के पात्र हैं।यह घटना  अन्यों को भी प्रेरणा देगी।पूर्व छात्रों ने डॉ हरीसिंग गौर को नमन करते करते हुए अपने पुराने शिक्षकों का स्मरण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस अवसर पर प्राचार्य सिस्टर मौली , गोस्वामी,श्री पटेल ,श्री जोनसन और सभी शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।
Share:

कलेक्टर प्रीति मैथिल बनी शिक्षक, शाला का किया अचानक निरीक्षण, एक शिक्षिका निलंबित


कलेक्टर प्रीति मैथिल बनी शिक्षक, शाला का किया अचानक निरीक्षण, एक शिक्षिका निलंबित
सागर । कलेक्टर सागर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने खुरई तहसील स्थित शासकीय उमावि बसाहरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सर्वप्रथम षिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थित पंजी प्रस्तुत करने कहा। प्रभारी प्राचार्य श्री प्रभात सिंह यादव ने उक्त रजिस्टर उपलब्ध कराए। जिस पर समस्त षिक्षकों के हस्ताक्षर थे किन्तु माध्यमिक षिक्षक श्रीमती नीता जैन हस्ताक्षर के उपरांत दोपहर 1.30 बजे संस्था से चली गई। जानकारी लेने पर छात्र-छात्राओं द्वारा बताया गया उक्त षिक्षिका प्रतिदिन बिलंव से आती है एवं समय से पूर्व चली जाती है।
 कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने तदउपरांत ने कक्षा दसवीं में पहुंची और वहां उपस्थित छात्र छात्राओं को रसायन एवं जीव-विज्ञान विषय के बारे में जानकारी ली। कक्षा में उपस्थित अतिथि षिक्षक षिखा राजपूत से ग्लूकोज का सूत्र ब्लैक बोर्ड पर लिखवाया अतिथि षिक्षक षिखा ने सूत्र लिख दिया गया किन्तु छात्र-छात्राएं सूत्र नहीं लिख पाए। श्रीमती नायक ने कक्षा में छात्र-छात्राओं से लगभग 40 मिनिट तक सवाल-जबाव किए जिस पर उनको शैक्षणिक गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पायी गई। उन्होंने कक्षा में रसायन विषय के सूत्र मैथेनॉल एवं एथेनॉल, क्षार एवं अम्ल, सोडियम हाईड्राक्साईड और हाईड्रो क्लोरिक अम्ल के समीकरण विस्तार से समाझाए। जिस पर प्रभारी प्राचार्य सहित समस्त स्टॉफ को शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के निर्देष दिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं की गणित, विज्ञान और अंग्रजी विषय की काफी चैक की। श्रीमती मैथिल ने संस्था के शौचालयों का भी निरीक्षण किया। जिस पर  शौचालय साफ-स्वच्छ पाए गए।                        
माध्यमिक  शिक्षक निलंबित
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने खुरई विकासखण्ड स्थित शासकीय उमावि बसाहरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक षिक्षक श्रीमती नीता जैन हस्ताक्षर करने के उपरांत प्रतिदिन शाला से जाना बताया गया। यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन होकर म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत कलेक्टर श्रीमती मैथिल के निर्देष पर जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।निलंबन अवधि में श्रीमती जैन का मुख्यालय विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी केसली रहेगा। संबंधित को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Share:

श्री गणेश संस्कृत विद्यालय गढाकोटा के 5 छात्र प्रावीण्य सूची में, शिक्षा मंत्री ने किया संम्मानित

श्री गणेश संस्कृत विद्यालय गढाकोटा के 5 छात्र प्रावीण्य सूची में, शिक्षा मंत्री ने किया संम्मानित
 #नेता प्रतिपक्ष  ने  2008 में शुरू किया निःशुल्क संस्कृत विद्यालय
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव द्वारा संस्कृति और संस्कृत को संवर्द्धन को लेकर गढ़ाकोटा में चलाये जा रहे निःशुल्क श्री गणेश संस्कृत विद्यालय के 5 छात्रों को महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान ने  शुक्रवार को संस्कृत पूर्व मध्यमा( दसवीं) की परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची के आने पर आये विद्यार्थियों को सम्मानित किया है। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी एवं स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती नीलम शमी ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि के चेक देकर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र श्री रमाकांत दुबे ने प्रावीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। 
नेता प्रतिपक्ष ने विद्यार्थियों को दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव ने छात्रों के सम्मानित होने पर उन्हें आज भोपाल स्थित निवास पर बधाई दी। उन्होंने छात्रों और विद्यालय के शिक्षकों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे सार्थक परिणाम जहां एक ओर अधिक काम करने के लिए मुझे प्रेरणा और ऊर्जा देते हैं, वहीं आत्मसंतुष्टि की अनुभूति भी प्रदान करते हैं। विगत ग्यारह वर्षों की मेरी इस साधना को विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस वर्ष सार्थकता प्रदान की है। इस दौरान छात्रों के साथ विद्यालय के शिक्षक श्री 
नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव की मेहनत रंग लाई
भारतीय सनातन संस्कृति और संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव नें 2008 में गढ़ाकोटा स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर मे श्री गणेश संस्कृत विद्यालय प्रारंभ किया था। इस विद्यालय मे अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु आवास,वस्त्र, भोजन, व शिक्षा पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाती है। संस्कृत, संस्कृति, वेद, कर्मकांड इत्यादि के साथ साथ विद्यार्थियों को अन्य सभी लौकिक विषयों विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, इत्यादि की भी शिक्षा दी जाती है। 
इन छात्रों को मिले प्रमाणपत्र के साथ प्रोत्साहन राशि
सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री  प्रभुराम चौधरी विशिष्ट अतिथि थे। श्री चौधरी ने श्री गणेश संस्कृत विद्यालय के चयनित छात्रों को प्रशस्तिपत्र के साथ प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया है। सम्मानित होने वाले छात्रों में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रमाकांत दुबे को प्रशस्तिपत्र के साथ 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक तथा प्रावीण्य सूची में अन्य स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के छात्र रितिक रोशन तिवारी को 24 हजार, आशीष समदरिया को 21 हजार, सुनील कुमार गंगेले को 20 हजार और राज दुबे को 19 हजार की प्रोत्साहन राशि के साथ प्रशस्तिपत्र मिला है।
Share:

Appointment : MPPSC से चयनित 199 ग्रंथ पालो की विभिन्न कालेजो में पदस्थापना के आदेश जारी



तीन बत्ती न्यूज़ संवाददाता भोपाल  । उच्च शिक्षा  विभाग भोपाल ने  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित निम्नलिखित उम्मीदवारों को ग्रंथपाल के पद पर प्रारम्भिक वेतन रू. 57,700/- के साथ अकादमिक स्तर 10 में उनके नाम केसमक्ष अंकित महाविद्यालय में आगामी आदेश तक पदस्थापना देते हुए अस्थाई रूप से उनके कार्यभार ग्रहणकरने के दिनांक से परिवीक्षा पर नियुक्त के आदेश जारी किए है।













Share:

डीपीएस सागर की धमाकेदार जीत,अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में सेन्ट मेरी स्कूल सागर को हराया

डीपीएस सागर की धमाकेदार जीत,अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में सेन्ट मेरी स्कूल सागर को हराया

सागर।  डीपीएस सागर में चल रहे सीबीएसई द्वारा आयोजित बॉलीवाल क्लस्टर XII के अडर 17 बालक वर्ग के फाइनल मैच में डीपीएस सागर की टीम ने सेन्ट मेरी स्कूल सागर को
रोमाचक मुकाबले में 25-23, 25-16 से करारी मात दी।
  शुरूवाती मुकाबले में एक बार तो सेन्ट मेरी स्कूल मकरोनिया डीपीएस सागर पर भारी पड़ती नज़र आ रही थी, लेकिन जैसे ही डीपीएस सागर के खिलाड़ियों ने गेयर बदला मुकाबलेको एक तरफा ले गए।
   पहले सेट के बाद दूसरे सेट में सेन्ट मेरी स्कूल सागर मुकाबले में कहीं नजर नहीं आई और डीपीएस सागर की टीमने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया । वहीं अंडर -19 में बालक वर्ग के मुकाबले में एडवांस एकेडमी इन्दौर की टीम नेप्रेस्टिज पब्लिक स्कूल इन्दौर को मात दी। तो अंडर 17 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में विद्याभूमि छिंदवाड़ा ने एकतरफा मुकाबले में मेक्रोविजन एकेडमी बुरहानपुर की टीम को मात दी। चौके और अंतिम फाइनल मुकाबले में अंडर 17बालिका वर्ग की टीमों में कार्मल कान्वेन्ट स्कूल भोपाल और प्रज्ञा गर्ल स्कूल इन्दौर के मध्य खेला गया जिसमें कार्मलकान्वेन्ट स्कूल भोपाल टीम ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
     इससे पहले फाइनल मुकाबले के उद्घाटन सत्र में मुख्य अथिति के रूप में नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया,अमृता दिवाकर सीएसपी मकरोनिया सागर, रणजीत सिकरवार आई आई सागर, डीपीएस सागर के संरक्षक महेश बिलहरा,रितुल सराफ, राहुल सराफ निदेशक डीपीएस सागर व अर्चित जैन निदेशक ज्ञान सागर कॉलेज सागर मौजूद रहे।
    परम्परानुसार डीपीएस सागर के प्राचार्य सौमित्र सिंह ठाकुर ने सभी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया इसके बादविधायक लारिया ने कोर्ट नं. 1 में खेले जा रहे बॉलीवाल के फाइनल मुकाबले में सर्विस कर शुभारंभ किया। सभीफाइनल विजेता टीमों और रनरअप टीमों को शील्ड, गोल्ड एवं सिलवर मेडल पुरुस्कार प्रदान किए गए।
सीबीएसई बॉलीवाल क्लस्टर XII - 2019 का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। जिसमें डीपीएससागर के नौनिहालों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी आगुन्तकों का मन मोह लिया।
Share:

एमपी के  101 सरकारी कॉलेजों में जनभागीदारी समिति के अध्यक्षों हुए मनोनीत, उच्चशिक्षा विभाग ने किए आदेश जारी


 

 







सागर। प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों के प्रबंधन के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जनभागीदारी समिति के अध्यक्षों की नियुक्तियां कर दी गई है। उच्च शिक्षा मंत्री  जीतू पटवारी के अनुमोदन के उपरांत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में देर शाम आदेश जारी कर दिए हैं।

                         सागर जिले में  सागर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (नोडल) में प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में  अधिवक्ता राजेश दुबे शासकीय महाविद्यालय रहली के लिए अंकेश हजारी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीना में राजेंद्र ठाकुर नेहरू महाविद्यालय देवरी के लिए आशीष राजोरिया, शासकीय महाविद्यालय ढाना के लिए ज्योति पटेल शासकीय महाविद्यालय केसली में नरेश कुमार जैन को महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। 
Share:

NNC शिविर। चयनित होगे गणतंत्र दिवस के लिए कैडेट्स,प्रशिक्षण जारी

NNC शिविर। चयनित होगे गणतंत्र दिवस के लिए  कैडेट्स,प्रशिक्षण जारी

सागर।  11 म.प्र. बटालियन एनसीसी सागर के तत्‍वाधान में आर्मी पब्लिक स्‍कूल (पुरानी बिल्डिंग) सागर में संयुक्‍त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर –XV पिछली 06 अक्‍टूबर से 15 अक्‍टूबर तक संचालित हो रहा है। जिसमे 421 कैडिट भाग ले रहे है। शिविर में सागर, दमोह, छतरपुर, रतलाम, छिन्‍दवाडा, रीवा, सतना, पन्‍ना, कटनी, सीधी, भोपाल एवं ग्‍वालियर के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, विंग के छात्र /छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहें हैं। इस शिविर में गणतंत्र दिवस 2020 नई दिल्‍ली हेतु समूचे प्रदेश के कैडेट्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
          शिविर मे प्रमुख रूप से रायफल डि्ल,फ्लेग एरिया, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में समूह नृत्‍य, समूह गान, बेले नृत्‍य आदि के साथ – साथ पीटी गेम्‍स, योगा एवं व्‍याख्‍यानों के द्वारा कैडेट्स ज्ञान में परिमार्जन करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उपरोक्‍त कार्यक्रमों में मध्‍यप्रदेश की सम्‍पूर्ण संस्‍कृति तथा संस्‍कारों का प्रदर्शन किया जाता है, जो राष्‍टी्य स्‍तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर नई दिल्‍ली में प्रस्‍तुत किया जाएगा। इस शिविर में चयनित कैडेट्स को आगामी 16 अक्‍टूबर 2019 से रायपुर मे आयोजित संचालनालय स्‍तर के शिविर में भेजा जायेगा।    
         उक्‍त कैम्‍प के कैम्‍प कमान अधिकारी कर्नल आर डी सिंह, मेजर यीशु मुदगल, सूबेदार मेजर अजीत सिंह, एनसीसी अधिकारी केप्‍टन ए सी जैन, केप्‍टन रामकुमारी ठाकुर, लेफ्टिनेंट भारत श्रीवास्‍तव, फर्स्‍ट आफीसर के के श्रीवास्‍तव, फर्स्‍ट आफीसर मनीष चौरसिया, सेकेण्‍ड आफीसर आर एस राजपूत, विवेक कुमार नेमा, राकेश सिंह राजपूत, पुष्‍पेन्‍द्र सिंह सूबेदार क्‍वार्टर मास्‍टर गुरजीत सिंह एवं पी आई स्‍टाफ आदि है, जिनके कुशल मार्गदर्शन में कैम्‍प संचालित हो रहा है।
Share:

एक साथ पूजा होती नक्षत्रों में दो देवियो माँ दुर्गा और माँ सरस्वती की, सागर के श्री सरस्वती मंदिर में

एक साथ पूजा होती नक्षत्रों में दो देवियो माँ दुर्गा और माँ सरस्वती की, सागर के श्री सरस्वती मंदिर में

सागर । नवदुर्गामहोत्सव में  बुंदेलखण्ड अंचल के सागर में  एकलोते माँ सरस्वती के एकल मंदिर में प्रतिवर्ष एक अध्याय जुड़ता है ।इतवारा बाजार स्थित सरस्वती जी के मंदिर में  मा सरस्वती की अचल प्रतिमा के दरबार मे मा दुर्गा की चल प्रतिमा विराजती है । जब दुर्गा महानवमी की अर्धरात्रि में हवनपूजन में दो नक्षत्रों उतरा आषाढ़ और पूर्वाषाढ़ के बीच दोनो देवियो की पूजा अराधाना क्षेत्रपाल के द्वारा होती है ।
यह जानकारी देते हुए इस मंदिर के पण्डित यशोवर्धन प्रभाकर चोबे ने बताया कि मध्यरात्रि में क्षेत्रपाल में स से सरस्वती देवी और श से शाकाम्बरी देवी का आव्हान कर माँ  काली का रक्षा सूत्र जनमानस को बांधा जाता है।
 पहले विराजी थी दुर्गा,फिर बना  मा सरस्वती का मंदिर
सन 1961-62 में सागर के इतवारा बाजार में मा दुर्गा की प्रतिमा को विराजमानकर दुर्गा महोत्सव शुरू किया गया था । करीब 58 साल से यह परंपरा जारी है । 
इसके बाद पूर्व सांसद मनिभाई पटेल ,रामचन्द्र भट्ट,प्रभाकर चोबे , दिनेश दीक्षित  हरि रावत, राजकुमार हर्षे  और मुहल्ला के लोगो ने यहां सन 1971 में माँ सरस्वती की आदमकद की एकल प्रतिमा स्थापाना की थी।
पिछले 50 सालों से मासरस्वती के मंदिर में विराजी मा दुर्गा के दर्शन करने श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ती है।
Share:

क्रमोन्नति : सागर जिले के शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी

सागर जिले के 12, 24 एवं 30 वर्ष की सेवा करने वाले षिक्षकों के क्रमोन्नति  आदेश जारी  सागर ।सागर जिले में  सहायक शिक्षको के 12 साल पूर्ण करने पर वरिष्ठ 24 साल पूर्ण करने पर क्रमोन्नति एवं 30 साल पूर्ण करने पर तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान प्राप्त करने वाले लोकसेवकों की सूची जारी कर दी गई है। डीईओ  महेन्द्र प्रताप तिवारी ने बताया कि 12 साल पूर्ण करने पर वरिष्ठ वेतनमान वाले सहायक षिक्षक 6, षिक्षक 8, 24 साल पूर्ण करने वाले द्वितीय क्रमोन्नति वाले सहायक षिक्षक 122 एवं षिक्षक 22 एवं 30 साल पूर्ण करने पर तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान प्राप्त करने वाले सहायक षिक्षक 83 एवं षिक्षक 30 को इसका लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि उक्त लाभ 273 षिक्षक व सहायक षिक्षकों को प्राप्त होगा।












Share:

Archive