Editor: Vinod Arya | 94244 37885
Culture लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Culture लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

एक साथ पूजा होती नक्षत्रों में दो देवियो माँ दुर्गा और माँ सरस्वती की, सागर के श्री सरस्वती मंदिर में

एक साथ पूजा होती नक्षत्रों में दो देवियो माँ दुर्गा और माँ सरस्वती की, सागर के श्री सरस्वती मंदिर में

सागर । नवदुर्गामहोत्सव में  बुंदेलखण्ड अंचल के सागर में  एकलोते माँ सरस्वती के एकल मंदिर में प्रतिवर्ष एक अध्याय जुड़ता है ।इतवारा बाजार स्थित सरस्वती जी के मंदिर में  मा सरस्वती की अचल प्रतिमा के दरबार मे मा दुर्गा की चल प्रतिमा विराजती है । जब दुर्गा महानवमी की अर्धरात्रि में हवनपूजन में दो नक्षत्रों उतरा आषाढ़ और पूर्वाषाढ़ के बीच दोनो देवियो की पूजा अराधाना क्षेत्रपाल के द्वारा होती है ।
यह जानकारी देते हुए इस मंदिर के पण्डित यशोवर्धन प्रभाकर चोबे ने बताया कि मध्यरात्रि में क्षेत्रपाल में स से सरस्वती देवी और श से शाकाम्बरी देवी का आव्हान कर माँ  काली का रक्षा सूत्र जनमानस को बांधा जाता है।
 पहले विराजी थी दुर्गा,फिर बना  मा सरस्वती का मंदिर
सन 1961-62 में सागर के इतवारा बाजार में मा दुर्गा की प्रतिमा को विराजमानकर दुर्गा महोत्सव शुरू किया गया था । करीब 58 साल से यह परंपरा जारी है । 
इसके बाद पूर्व सांसद मनिभाई पटेल ,रामचन्द्र भट्ट,प्रभाकर चोबे , दिनेश दीक्षित  हरि रावत, राजकुमार हर्षे  और मुहल्ला के लोगो ने यहां सन 1971 में माँ सरस्वती की आदमकद की एकल प्रतिमा स्थापाना की थी।
पिछले 50 सालों से मासरस्वती के मंदिर में विराजी मा दुर्गा के दर्शन करने श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ती है।
Share:

वाणिज्यकर मन्त्री बृजेन्द्र राठौर पहुचे गरबा महोत्सव में

वाणिज्यकर मन्त्री बृजेन्द्र राठौर पहुचे गरबा महोत्सव में

सागर। वाणिज्यिक कर एवं प्रभारी मंत्री   बृजेन्द्र सिंह राठौर  आज सागर प्रवास के दौरान एक गरबा  कार्यक्रम में  पहुचे और गरबा नृत्य करते नजर आए।

    प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने इस मौके पर कहा कि बुन्देलखण्ड  में प्रतिभाओं की कमी नही है। बुन्देलखंडकी कला सँस्कृति की  देश में नही विदेशो में ख्याति मिली है ।
इस मोके पर जिला काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश (मोनी) ने  बृजेन्द्र सिंह राठौर म का पुष्पमाला पहनाकर एव साल श्रीफल देकर 
स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरासिंह राजपूत ने की।इस मौके  कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी दिया।इस पर शीघ्र अमल करने का
आश्वासन दिया।
      जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश केशरवानी ने कहा कि पुरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंति  उल्लास मना रहा हैं। हम कांगेस परिवार के
लोग भी बापू के सर्वधर्म सम्भाव के मार्ग पर चलते आ रहे हैं। बापू ने जीवन पर्यंत
मध्यपान को समाज के लिये घातक बताया हैं। 
कार्यक्रम में  काँग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने, कमलेश बघेल, पप्पू गुप्ता, कमलेशसाहू, रामकुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित, शिंटू कटारे, शैलेन्द्र अवधेश, आनंद, देवेन्द्रतोमर एवं सैकड़ों काँग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
Share:

Traditional Garba .: देवी भक्ति के साथ शुरू हुआ, बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज का गरबा

Garba Fever
देवी भक्ति /परम्पपरा साथ हुआ गुजराती ब्राह्मण समाज का गरबा का

सागर । नवरात्रि पर्व पर गरबा की धूम मची है।बाज खेड़ावाल गुजराती समाज,सागर के आस्था केंद्र श्री मल्ली माता मंदिर चकराघाट में इस नवरात्रि में परंपरागत गरबों के साथ विभिन्न वेश भूषाओं में और अलग अलग शैली के गरबा खेलने का गजब उत्साह,उल्लास दिखाई दे रहा है । जो श्रद्धालुओं के आकर्षण और कौतुहल का केंद्र बना हुआ है  । यहाँ विगत अनेक वर्षों से गुजराती ब्राह्मण महिलायें इसी परिसर में विरासत में मिले परंपरागत गरबे नवरात्रि में करती रही हैं ।
.         कु.मेघा पंड्या और श्रुति सेलट के निर्देशन में बालिकाओं के गरबों में कु.मेघा पंड्या, सरिता त्रिवेदी,रितु दवे,श्रुति सेलट, शिखा सेलट,संस्कृति पंड्या, स्नेहा पंड्या,प्रियंका प्रजापति, विष्णुप्रिया गुरु, सौम्या प्रजापति, अनन्या पंड्या,नव्या त्रिवेदी ने  माता आराधना के गरबों की विशेष शैली में खेल रही हैं । ये गरबा दुर्गा नवमी तक आयोजित होंगे 
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित
  नवरात्रि पर  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं ।समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप मेहता ने  बताया है कि चकराघाट स्थित श्री मल्ली माता मंदिर में उक्त प्रतियोगितायें और कार्यक्रम रखे गए हैं . इन प्रतियोगिताओं में समाज जन उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहे हैं .
           समाज के महिला मंडल द्वारा  चतुर्थी के दिन रंगोली सजाओ प्रतियोगिता रखी गई . वहीँ  फलाहार व्यंजन बनाओ- सजाओ,  पूजन थाली सजाओ, नारियल सजाओ प्रतियोगिता और नवमी के दिन महिलाओं की सुन्दर ड्रेस प्रतियोगितायें आयोजित हैं ।
     . शरदोत्सव पर विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया जावेगा .मन्दिर परिसर में नवरात्रि पर परंपरागत देवी आराधना के गरबे श्रद्धा और उत्साह पूर्वक खेले जा रहे हैं।
             बमहिला मंडल की श्रीमती श्वेता सेलट,श्रीमती ।शिल्पी दवे,श्रीमती अलका दवे,श्रीमती अनीता सेलट,श्रीमती रेखा सेलट, श्रीमती पद्मा मेहता प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में सक्रिय हैं ।महिला मंडल की सदस्य श्रीमती आभा सेलट,श्रीमती रंजीता भट्ट,श्रीमती राज दवे, श्रीमती दिव्या मेहता, श्रीमती संगीता पंड्या और श्रीमती अलका पंड्या भी इन आयोजित प्रतियोगिताओं में सक्रिय योगदान दे रही हैं ।
Share:

कामना का सकारात्मक रूप धर्म और नकारात्मक रूप अधर्म,योग सात्विक बनाता है इसे अपनाए:पद्मभूषण स्वामी निरंजनानंद

 कामना का सकारात्मक रूप धर्म और नकारात्मक रूप अधर्म,योग सात्विक बनाता है इसे अपनाए:पद्मभूषण स्वामी निरंजनानंद 
सागर । पद्मभूषण स्वामी निरंजनानंद जी सरस्वती का कहना है कि  मानव जगत में कामना की प्रधानता है । यही हमारे उद्धार और पतन का कारण है । सकारात्कमक कामना धर्म और नकारातमक कामना अधर्म है ।कामनाओं का शरीर पर व्यापक असर पड़ता है । जो कई बीमारियों तक पहुचता है । हमे सात्विक कामनाओं के लिए योग विज्ञान को अपनाना चाहिए ।उन्होंने योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर के स्वर्ण जयंती समारोह के दूसरे दिन  शाम को सत्संग समारोह में कही ।
       इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ,महापौर अभय दरे,स्वामी विवेकानंद विवि के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी ,पूर्व विधायक सुनील जैन,सुखनदन जैन ने आशीर्वाद लिया। स्वामी जी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
उन्होंने बताया कि बिहार यॉग विधालय में योग की विभिन्न अंगों पर केंद्रित शिक्षा दी जाती है ।यही पद्धति जीवन शैली को सुधरती है ।उन्होंने कहा कि पूजा पाठ ,मंदिरों में घण्टी बजाने सेधार्मिक नही बना जाता है । जब तकापजे मन मे बैचारिक और कार्यो में शुद्धता नही आएगी ।तब तक सब बेकार है ।तामसिक से सात्विक बनना ही योग है । सागर में शिविर के माध्यम से सम्पूर्ण योग से अवगत बनाने की कोशश की जा रही है 
          इस मौके पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि संयमित जीवन शैली ही हमारे समाज को बेहतर बनायगी। इसके लिए सम्पूर्ण योग को अपनाना होगा ।सत्संग कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति हुई ।
        इस मौके पर डॉ एन  आर  भार्गव,मधु गुप्ता,दुर्गा प्रसाद कोष्टि, सुरेंद्र सुहाने,डॉ सुधीर त्रिवेदी, रामनारायण यादव,आरती ताम्रकार,विजय ताम्रकार,सुशील तिवारी,डॉ अवस्थी,बद्री प्रसाद सोनी ,मनोहर सोनी ,अमित गुप्ता,कपिल मलैया,अनिल नेनधरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
कल 24 सितम्बर के कार्यक्रम
कल 24 सितम्बर को सुबह 6 बजे आदर्श गार्डन,11:30 बजे सागर विवि और 2 बजे एसवीएन विवि सागर में और शाम चार बजे आदर्श गार्डन में सत्संग कार्यक्रम होगा।
 कमिश्नर आनंद शर्मा ने की चर्चा
सागर।पद्मभूषण स्वामी निरंजनानंद जी सरस्वती से योग निकेतन में सागर संभाग के कमिश्नर आनंद शर्मा ने आशीर्वाद लिया। इस मौके पर योग पर केंद्रित चर्चा की।उन्होंने योग के क्षेत्र में चल रहे कार्यो से अवगत कराया।
 
गर्ल्स डिग्री कालेज में की युवा और योग विषय पर चर्चा
''युवा और योग'' विषय पर रासेयो तथा व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजितकार्यक्रम मके  स्वामी निरंजनानंद जी सरस्वती ने अपने उद्बोधन में गुरू शिष्य परम्परा पर प्रकाश डालते हुए बताया किया किस प्रकार उनके गुरू ने सेवा परम्परा प्रारम्भ कर 1950 के दशक से योग का प्रचार-प्रसार प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आज लोग जो मीडिया के माध्यम से योग के विषय में जानते है, उन्हें केवल आसनों की जानकारी है। 
       वास्तव में योग व्यापक क्रिया है जिसमें ध्यान, व्यायाम आसन सभी का समीश्रण है। उन्होंने छात्राओं को नियमित सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि नियमित योग से सकारात्मक ऊर्जा, प्रेरणाशक्ति का विकास तथा शारीरिक क्षमता का उत्तोस्तर विकास होता है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक, रचनात्मक अभिव्यक्ति संस्कृति है जो जीवन के व्यवहार संतुलित करती है।
स्वामी जी का दिया परिचय 
योग गुरू विष्णु आर्य ने स्वामी जी का जीवन परिचय देते हुए योग का महत्व बताया। स्वामी गोरखनाथ जी ने छात्राओं को भ्रमरि प्राणायाम करते हुए उसके महत्व को बताया।
          कालेज के प्राचार्य ए के पटेरिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ।आयोजन प्रभारी डाॅ. भावना यादव ने संचालन करते हुए कहा कि अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य को महत्व देते हुए हमारे ऋषि मुनियों ने जीवनचर्या से जुड़े ऐसे नियम, संयम निर्धारित किए जो स्वास्थ्य की दृष्टि से विशेष लाभकारी थे। साथ ही अच्छे स्वास्थ्य का, न ही व्यक्तित्व जीवन में महत्व होता है बल्कि मजबूत राष्ट्र के लिए स्वस्थ नागरिकों की आवश्यकता होती है। स्वस्थ युवा ही सकारात्मक ऊर्जा के साथ राष्ट्र निर्माण अपनी प्रभावशाली भूमिका का निर्वाह करते हैं।
              वरिष्ठ प्राध्यापक, व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. इला तिवारी ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मन रहता है, जिसमें उच्च सकारात्मक विचार आते हैं। इस हेतु योग माध्यम है जिसे युवा छात्राओं को अपनाना चाहिए। खेल अधिकारी डाॅ. मोनिका हर्डिकर ने आभार देते हुए महाविद्यालय में संचालित योग कक्षाओं की जानकारी दी।
         छात्राओं ने स्वामी जी से प्रश्न किए यथा जल्दी-जल्दी नींद आना, भूल जाना, ध्यान न लगना, योग हेतु उच्च समय, सामान्य रूप से किन योगासनों का नियमित करना चाहिए आदि प्रश्न किए।
        इस अवसर पर डाॅ. संजय खरे, डाॅ. प्रतिमा खरे, श्रीमति मंगला सूद, डाॅ. अंशु सोनी, स्वामी योग रक्षित, स्वामी भक्तिमूर्ति, स्वामी सत्यमूर्ति, स्वामी ध्यानेरवर, श्री रामनारायण यादव, अध्यक्ष योग निकेतन संस्थान, श्रीमति सुनीता श्रीवास्तव, श्री अक्षय दुबे तथा बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित थी
Share:

आसन ही योग नही है योग के सभी अंगों को अपनाए तभी शारीरिक,मानसिक सुख मिलेगा ,अनुशासन बढ़ेगा स्वामी निरंजनानंद जी सरस्वती

आसन ही योग नही है योग के सभी अंगों को अपनाए तभी शारीरिक,मानसिक सुख मिलेगा ,अनुशासन बढ़ेगा स्वामी निरंजनानंद जी सरस्वती
सागर । पद्मभूषण स्वामी निरंजनानंद जी सरस्वती ने कहा है कि योग विधा को अपनी जीवन शैली में लगातार अपनाना होगा। तभी  शारीरिक,मानसिक और अनुशासनात्मक उन्नति होगी और बेहतर समाज बनेगा । योग में आसन ही सब कुछ नही है । इसके सभी अंगों को अपनाना होगा।  स्वामी निरंजनानंद आज सागर में योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में चार दिवसीय योग शिविर के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे । 
इस मौके पर सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शेलेन्द्र जैन , डॉ मीना पिम्पलापुरे,सेठ नरेश चंद जैन, कपिल मलैया ,देवी प्रसाद दुबे ,अनिल जैन नेनधाराऔर सुरेंद्र सुहाने ने स्वागत किया। 
स्वामी जी ने कहा कि वर्तमान में लोग प्रदूषित वातावरण में जीवन व्यततीत कर रहे है । हमे तन और मन दोनो प्रदूषण से मुक्ति लेनी होगी ।मन के विकारों को दूर करना होगा।  इसके लिए सम्पूर्ण योग को निरन्तर अपनाना होगा ।योग को आंतरिक व्यवहार में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब योग का प्रचार बहुत हो गया है ।घर घर योग शब्द गूंज रहा है ।योग साधना की जरूरत है ।इसी के अनुरूप बिहार योग विधालय में योग साधक प्रशिक्षित हो रहे है । उन्होंने बताया कि किसी अच्छे उद्देश्य के लिए एक पागलपन की तरह कार्य किया जाए तो निश्चित ही उसके परिणाम मिलते है । आज सागर में जो योग दिख रहा है ।वह विष्णु आर्य के इसी उद्देश्य का उदाहरण है ।  
सागर के योग निकेतन की देश मे पहचान
उन्होंने सागर के योग निकेतन की सराहना करते हुए कहा कि मेरे गुरु जी यहां आए अब मुझे अवसर मिला । आज पूरे देश मे योग के क्षेत्र में जब चर्चा होती है तो योग निकेतन और योगाचार्य विष्णु आर्य का नाम सम्मान से लिया जाता है । अब सागर में बड़ा संस्थान बनाने की जरूरत है ।
अविभाजित मध्यप्रदेश का गौरव है स्वामी निरंजनानंद जी 
संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि 50 साल पहले इस संस्थान की आधारशिला  परमहंस स्वामी सत्यानन्द जी सरस्वती के मार्गदर्शन पर रखी गई थी । आज यह पूर्ण आकार ले चुका है । संस्था के 50 साल में योग क्षेत्र से जुड़े अनेक  विद्वानों का मार्गदर्शन मिला है ।उन्होंने बताया कि यह गौरव की बात है कि स्वामी निरंजनानंद जी अविभाजित एमपी के राजनांदगांव के है । जल्दी ही योग के क्षेत्र में निकल पड़े और आज बिहार योग विवि सहित अनेक प्रकल्पों के संचालन में मार्गदर्शन दे रहे है ।
सागर में योग का बड़ा संस्थान बनेगा:विधायक जैन
इस मौके पर विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि शहर में अब योग कार्यक्रमो के लिए बड़ी  जगह की जरूरत है । इसके लिए सामूहिक प्रयास  होंगे । उन्होंने विधायक निधि से 20 लाख रुपये तक देने की बात कही । उन्होंने कहा कि सागर में 50 वर्ष पूर्व एक  छोटी यात्रा शुरू हुई जो अब बढ़ा करवा बन गयाहो है ।इसे  और अधिक विस्तार किया जाना चाहिए ।

समाजसेवी डॉ मीना पिम्पलापुरे ने कहा कि सागर के लिए यह गौरान्वित करने वाला अवसर है जब स्वामी श्री निरंजना नंद जी का मार्गदर्शन  मिला। योगाचार्य विष्णु आर्य  ने योग संस्थान को इस ऊँचाई तक पहुचाया है ।आज खुशी का अवसर है ।
कार्यक्रम में योग निकेतन में विधायकशेलेन्द्र जैन की विधायक  निधि से कराए गए निर्माण कार्यो का लोकार्पण स्वामी निरंजनानंद जी ने किया।
इस मौके पर गीतकार हरगोविन्द विश्व ने सम्मान पत्र का वचन किया।
देश/प्रदेश आए आये योग प्रेमी
कार्यक्रम में  स्वामी दीक्षा नंद विदिशा,डॉ उतमराव,रिटायर्ड एसपी वेद प्रकाश शर्मा,डॉ पष्पांजली शर्मा, देहरादून से अजातशत्रु, प्रो गणेश शंकर,रामनारायण यादव,वीरनारायण सिंह,अमित गुप्ता,जग्गनाथ गुरैया,वी पी पांडेय,मुकुंदेसाई,गगन ठाकुर,महेश नेमा,सुबोध आर्य,मगन सराफ ,अनिल सराफ,बद्री प्रसाद सोनी,रमेश सिंह ठाकुर,प्रमोद आर्य, मधुकर शर्मा,हरीसिंग ठाकुर,विंनोद तिवारी,एम डी त्रिपाठी,के कृष्णराव, नितिन कोरपाल,बसंत पांडे, अनिल वारी,पुरषोत्तम सोनी,सुशील तिवारी,आरती ताम्रकार,,ज्योति भार्गव दर्शनावारी,शांति देवी वारी,,ममता त्रिपाठी,,ज्योति आर्य,अलका आर्य,डॉ एम एस कूर्मवंशी,निर्जन पासवान,हेमराज साहू,आजये साहू,,कल्पना पाठक,रोहित साहू,,सहित भोपाल से स्वामी श्रद्धानंद, कृष्ण ,प्रतीक आर्य,पतिक्षा आर्य,प्रियांश आर्य,शिवांश आर्य, अनिल सोनी,भपेंद्र सराफ,देवकांत श्रीधर,धीरेंद्र अग्रवाल,रचना अग्रवाल,सतना   नेहा सोनी नेहा कुमारी,नम्रता चौहान,ममता चोधरी,अंशु जैन,मेघा,धनंजय जैन,उमाशंकर कोशिक,सांची,लोकेश चोधरी,रंजीत,अखिलेश विश्वकर्मा,आयुष आचार्य,प्रशांत खरे,सजन्त कुमार,हीरालाल शाक्य,सांची,उपेंद्र बाबू खत्री,श्याम तीखे,आकाश कुशवाहा,नीलू विश्वकर्मा,अभिनय सोनी,जाहर सिंह कुशवाहा,खुरई, सलोनी जैन,रचना चावला,सपना श्रीवास्तव,दीपमाला ,ललिता गौर,विशाल ठाकुर,रामकुमार रघुवंशी, हरिशंकर,भोपाल,,सविता मेहता,विंनोद सोनी,मनोहर सोनी,घनश्याम भिड़े,डॉ एस के रूसिया,,निर्मला गुप्ता,सरोज सोनी,सी एम वर्मा,विनीत तिवारी ,,,नित्य मूर्ति,,मंगलानंद,ब्रह्मदत्त,नित्यानंद,परमानंद, दमोह से डॉ संजय त्रिवेदी,संगीता त्रवेदी, नेहा सोनी, त प्रदेश के अनेक क्षेत्रों से लोग उपस्थित थे।

आगामी कार्यक्रम सागर में
 #24 सितम्बर को डॉ हरीसिंग गौर विवि और स्वामी विवेकानंद विवि में।कार्यक्रम आयोजित होगा।
#आदर्श गार्डन में 23,और 24 सितम्बर को 6.30बजे से योग साधना और शाम को 4 बजे से प्रवचन होंगे।
25 सितम्बर को सुबह कार्यक्रम का समापन होगा।
Share:

पद्मभूषण स्वामी श्री निरंजनानंद जी सरस्वती 22 से 25 सितम्बर तक सागर में

पद्मभूषण स्वामी श्री निरंजनानंद जी सरस्वती 22 से 25 सितम्बर तक सागर में
सागर । पद्मभूषण और बिहार योग विवि मुंगेर के परमहंस स्वामी श्री निरंजनानंद जी सरस्वती 22 सितम्बर से 25 सितम्बर तक सागर प्रवास पर होंगे। योग के प्रचारप्रसार हेतु समर्पित योग विधालय  मुंगेर को पिछले  दिनों  भारत सरकार ने पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग पुरस्कार से सम्मानित किया है। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही शहर में संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किये गए है ।
 संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि स्वामी श्री सत्यानन्द सरस्वती के परम शिष्य स्वामी निरंजनानंद  बिहार के मुंगेर में योग के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न प्रकल्पों का संचालन कर रहे है ।इसी के तहत 22 से 25सितंबर तक  मध्यप्रदेश के प्रवास पर सागर में भी मार्गदर्शन देंगे।उनके कार्यक्रम सागर में विभिन्न स्थानों पर होंगे।
22 सितम्बर को शाम चार बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में हुएनिर्माण कार्यो का लोकार्पण विधायक शेलेन्द्र जैन करेंगे ।
 चार दिवसीय इस  कार्यक्रम में  प्रहलाद  पटैल,केन्द्रीय राज्य मंत्री, पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, ,गोविन्द सिंह राजपूतपरिवहन एवं राजस्व  ,हर्ष यादव
कुटीर एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री,पूर्वगृहमन्त्रीभूपेन्द्र सिंह
सांसदराजबहादुर सिंह,विधायक  शैलेन्द्र जैन,महापौरअभय दरे सर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी तिवारी और डॉ. अजय तिवारी कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सागरअथिति रहेंगे।
कार्यक्रम के संरक्षकडॉ. मीना पिंपलापुरे,डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी,घनश्याम भिडे ,स्वागत अध्यक्ष डॉ अनिल तिवारी,सेठ नरेश चंद जैन,देवी प्रसाद दुबे और स्वागत मन्त्री कपिल मलैया,सुरेन्द्र सुहाने और अनिल जैन नैनधरा बनाये गए है। सभी ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो से शामिल होने की अपील की है ।
 
Share:

बुन्देलखण्ड में पुरातत्व की धरोहरों को सूचीबद्ध किया जाएगा:केंद्रीय सँस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल



सागर । केंद्रीय सँस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का कहना है कि बुन्देलखण्ड में पुरातत्व और संस्कृति से जुड़ी धरोहर भरपूर है । विभाग इनको नए सिरे से सूचीबद्ध कर सरक्षण और संवर्धन का काम करेगा । विभाग एमपी में बड़े स्तर पर जबलपुर,सागर और रीवा में महोत्सव का आयोजन करेगा।
       केंद्रीय राज्य  मन्त्री पटेल आज सागर में पार्टी की बैठक लेने आये थे ।उन्होंने मिडीया से चर्चा में कहा कि बुन्देलखण्ड में कला सँस्कृति  और धरोहर की कमी नही है। सागर को केंद्र बिंदु बनाकर संग्राहलय बनेगा। सरकार कई स्तर पर काम कर रही है ।उन्होंने बताया कि इस अंचल के लोकनृत्य और गायन को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी काम चल रहा है।

केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली दफा आये पटेल का स्वागत
 केन्द्रीय राज्य मंत्री  प्रहलाद पटेल के मंत्री बनने के  आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं  ने स्वागत किया। स्वागत करने वालो में  सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन,  प्रभुदयाल पटैल, महापौर अभय दरे ,जाहर सिंह, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, सुशील तिवारी, सुधीर यादव, लक्ष्मण सिंह, वैभवराज कुकरेले, प्रदीप राजौरिया, राजेश सैनी, तृप्ति बाबू सिंह, रामेश्वर नामदेव, श्याम तिवारी, नवीन भट्ट, गौरव सिरोठिया, उमेश हरदया, इंदू चैधरी, रामकुुमार साहू, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, बंटी शर्मा, संदीप जैन, सोनू उपाध्याय, बालकिशन सोनी, धर्मेन्द्र खटीक, याकृति जड़िया, कल्पना पटेल, शारदा कोरी, विनय मिश्रा, श्याम नेमा, राजेश ठाकुर, दीपक दुबे, यश अग्रवाल, रवि ठाकुर, कपिल उपाध्याय, शालीन सिंह, मनीष चैबे, रविन्द्र अवस्थी, कुलदीप खटीक, संतोष रोहित, रीतेश मिश्रा, अनिल जैन नैनधरा, मुकेश हरयानी, सौरभ केशरवानी, चंद्रिका पाराशर, उमेश सिंह, मोंटी रैकवार, रामेश्वर नेमा, भोले सोनी, राकेश लारिया, गोपी पंथी, जुगल प्रजापति, चेतराम अहिरवार, विकास केशरवानी, राजेश पंडित, प्रशांत जैन, मनीष नेमा, रत्नेश सिंह, सोमेश जड़िया, राजकुमार टोटे, सीताराम पचकोड़ी, राजेश सिंह, हीरालाल खटीक, महेन्द्र राय, वैभव यादव शामिल है।
Share:

Archive