तीन बत्ती न्यूज़ संवाददाता भोपाल । उच्च शिक्षा विभाग भोपाल ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित निम्नलिखित उम्मीदवारों को ग्रंथपाल के पद पर प्रारम्भिक वेतन रू. 57,700/- के साथ अकादमिक स्तर 10 में उनके नाम केसमक्ष अंकित महाविद्यालय में आगामी आदेश तक पदस्थापना देते हुए अस्थाई रूप से उनके कार्यभार ग्रहणकरने के दिनांक से परिवीक्षा पर नियुक्त के आदेश जारी किए है।
Awareness / जागरूकता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Awareness / जागरूकता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Appointment : MPPSC से चयनित 199 ग्रंथ पालो की विभिन्न कालेजो में पदस्थापना के आदेश जारी
www.teenbattinews.comदिसंबर 06, 2019विश्वविद्यालय / University, Awareness / जागरूकता, Education / शिक्षाNo comments
तीन बत्ती न्यूज़ संवाददाता भोपाल । उच्च शिक्षा विभाग भोपाल ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित निम्नलिखित उम्मीदवारों को ग्रंथपाल के पद पर प्रारम्भिक वेतन रू. 57,700/- के साथ अकादमिक स्तर 10 में उनके नाम केसमक्ष अंकित महाविद्यालय में आगामी आदेश तक पदस्थापना देते हुए अस्थाई रूप से उनके कार्यभार ग्रहणकरने के दिनांक से परिवीक्षा पर नियुक्त के आदेश जारी किए है।
डॉ लोहिया राजनीतिक संघर्ष के नायक,समता के पक्षधर:उपसभापति राज्यसभा हरिवंश नारायण
www.teenbattinews.comअक्टूबर 12, 2019नगरीय निकाय, मत / Opinion, Awareness / जागरूकता, NewsNo comments
सागर । राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा है कि डॉ लोहिया राजनीतिक संघर्ष के नायक थे । उन्होंने कई दशकों पहले समता मूलक समाज की स्थापना की बात की । देश की आजादी और उसके बाद गोवा मुक्ति से लेकर देशभर में बदलाव के लिए लोहिया जी ने आंदोलन किये ।
समाजवादी चिन्तक डॉ लोहिया की पुण्यतिथि पर आज सागर में डॉ लोहिया पार्क और प्रतिमा के लोकार्पण अक्सर पर उपसभापति श्री सिंह ने कहा कि डॉ लोहिया के विचार इतने प्रबल थे कि आज के दौर में भी प्रासंगिक है । राजनीति में विचारों का गिरता स्तर कारण यह है कि अब मौलिक चिंतन नहीं कम होता जा रहा है।
नगर निगम एवं जनसहयोग स70 लाख रूपये की लागत से बनाये गये डाॅ.राममनोहर लोहिया की स्मृति में लोहिया पार्क का लोकार्पण एवं प्रतिमा का अनावरण उपसभापति राज्यसभा हरवंश नारायण सिंह के करकमलों द्वारा एवं तैलंगाना के पूर्व गृह मंत्री नाय नरसिंह रेड्डी, संजयसिंह सांसद, कैलाश सोनी सांसद, राजबहादुरसिंह सांसद, श्रीमति कृष्णा गौर विधायक, तरवरसिंह विधायक, पूर्व सांसद मान.श्री लक्ष्मीनारायण यादव, महापौर इंजी.अभय दरे, श्री संतोष चैबे, कुलपतिआर.एन.टी.वि.भोपाल, दीपक तिवारी कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी विष्वविद्यालय, अनिल तिवारी कुलपति एस.व्ही.एन.कालेज, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति रेखा चैधरी के आतिथ्य में एवं समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर की अध्यक्षता तथा शहर के प्रबुद्व नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
मौके पर सभी ने अलग अलग विहारधार के होते हुए भी उनको याद किया और मिलकर देशहित के लिए काम करने की बात कही
उप सभापति ने कहा कि लोहिया ने नेपाल, अमेरिका, गोवा मुक्ति सहित देष के अनेक हिस्सों में गरीबों के लिये संघर्ष किया वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं मौलिक चिंतक तथा दूरदर्षी थे, उन्होने नदियों एवं हिमालय को बचाने के लिये जो अपने विचार दिये थे। उनपर आज चिंतन हो रहा है।, उनके विचारों ने राजनीति में बदलाव का कार्य किया जाति नीति, भाषा नीति, दासनीति, व्यवहारिक राष्ट्रवाद, भूमि सुधार एवं महिलाओं को बरारी का दर्जा देने के लिये संघर्ष किया।वे आर्थिक एवं सामाजिक क्रांति के नायक थे तथा नया समाज तथा नई व्यवस्था लाना चाहते थे। उनके कारण 9 राज्यों में सरकारें बदली, गरीबों के हित के लिये वे अपनी ही सरकार के विरोध में आंदोलन के लिये जाने जाते है।
विचारधारा में फर्क हो लेकिन शत्रुता नही:रघु ठाकुर
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि डाॅ.लोहिया जी की प्रतिमा का अनावरण एवं पार्क का लोकार्पण हरवंष जी के द्वारा किया जा रहा है, उनका नाम हमने बहुत विचार करके चुना था, क्यांेकि अनावरण ऐसे व्यक्ति से कराना था कि डाॅ.लोहिया का नाम बदनाम न हो, लोहिया का सबसे ज्यादा नुकसान एवं क्षति उनके अनुयायियों ने पहुॅचायी। अच्छे काम में बहुत प्रकार की बाधायें आती है, कई प्रकार के संकट आये। मैं तो निमित्य मात्र हूॅ पैसा देने वाले जनता के लोग है, गरीब लोगो ने लोहिया जी की प्रतिमा के लिये 5-5 रूपये दान में दिये है। है इस पार्क में पैदल चलने की पर्याप्त जगह है, एक्यूप्रेषर, जिम एवं पार्क में 4 मंडपम पं.जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहेब अम्बेडकर, पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं मधुलिमिये के नाम पर तैयार किये गये है, जहाॅ पर शहर के प्रबुद्व नागरिक चर्चा कर सकते है इसके अलावा डाॅ.हरीसिंह गौर के नाम पर एक मंडपम तैयार किया जायेगा। उन्होने कहा कि विचारधारा में फर्क हो सकता है मगर शत्रुता नहीं होनी चाहिये। स्वच्छ सागर, स्वस्थ्य सागर, विचारयुक्त सागर हो। उन्होने कहा कि पार्क के निर्माण के लिये पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल बोरा ने 10 लाख, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने 15 लाख रूपये, सांसद कैलाष सोनी ने 6 लाख रूपये, सांसद श्री संजय सिंह ने 10 लाख, पूर्व विधायक श्री हरवंष राठौर ने भी सहयेाग राषि दी थी।
धनबाबूजी ने किया था भूमिपूजन,लोकार्पण पर में धन्य हुई:कृष्णा गौर
भोपाल विधायक श्रीमति कृष्णा गौर ने कहा किउन्होने कहा कि मेरे लिये भी हर्ष का दिन है, इस पार्क का भूमिपूजन पूज्य बाबूजी श्री बाबूलाल गौर जी के द्वारा किया गया था जिसके लोकार्पण कार्यक्रम में मैं उपस्थित हूॅ, यह पार्क लोगों के स्वास्थ्य के लिये लाभदायक एवं विचारों के लिये उत्प्रेरक होगा कुछ लोग आते है और चले जाते है ।मगर कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें लोग सदियों तक याद करते है ऐसे ही थे अगस्त कं्राति के महानायक महान विभूति डाॅ.राममनोहर लोहिया। हमारे महापुरूषो के विचारों से हमारी आने वाली पीढ़ियां मार्गदर्षन ले सकें तथा उनके विचारों को चिरस्थायी बनायेगीं।
दुर्लभ मंच विचारधाराओं का:राजबहादुर
सासद राजबहादुरसिंह ने कहा कि यह दुर्लभ मंच है, जहाॅ पर एक साथ सभी विचारधाराओं के लोग एक साथ एकत्रित हुये। मैं, श्री रघु भाईसाहब को प्रणाम करता हॅू उन्होने सभी को एक मंच पर लाने का कार्य किया डाॅ. लोहिया जी की प्रतिमा का अनावरण होने से उनके विचार आने वाली पीढी जानेगी आज के समाज में लोग नैतिक मूल्यों दूर चले गये है, और हम भटक गये है, ऐसे देवतुल्य व्यक्ति के बारे में जानकारी लेकर प्रेरणा लेना चाहिये जिन्होने अपने देष एवं सामाज के गरीब लोगों के लिये जीवन भर संघर्ष किया। हमारे नैतिक पतन का कारण यह है कि हमने अच्छाईयों को छोड़ा है, इसलिये यह पार्क बहुत बडा श्रध्दा का केन्द्र बनेगा। इस दौरान उन्होने लोहिया पार्क के लिये 14 लाख 51 हजार रूपये देने की घोषणा की।
रघुजी कर्म और वाणी से लोहिया के अनुयायी:संजयसिंह
आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रघु ठाकुर को लोहिया जी का सच्चा अनुयायी बताते हुए कहा कि उनके कर्म और वाणी दोनो से ही लोहिया जी दिखते है । उनमें आज डॉ लोहिया जीवित है ।
वैचारिक विविधता हो पर राष्ट्र के प्रति एकजुट रहे:कैलाश सोनी
भाजपा के राज्यसभासांसद कैलाश सोनी ने वैचारिक विविधता वाले इस मंच की तारीफ करते हुए कहा कि इस मंच पर सब इकठ्ठा हुए है ।इससे रचनात्मकता समाज की रचना रची जाए। सरोकारों की आवाज भी ऐसे मंच बनते है। आज गांधी,लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से जनाकांक्षाये पूरी हो सकती है।
एक अच्छे पार्क की शुरुआत हुई:महापौर अभय दरे
महापौर इंजी.अभय दरे ने सागर शहर की जनता की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि डाॅ.लोहिया पार्क के बारे में श्री रघु ठाकुर जी ने कल्पना की थी कि एक ऐसा पार्क हो जहाॅ पर लोग सुबह व सायं को घूमने जा सकें तथा अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकें। उनकी कल्पना आज साकार हुई और एक अच्छा पार्क लोगों के लिये तैयार हुआ है जिसका आज लोकार्पण होेने जा रहा है यह पार्क स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छा है, यहाॅ पर योगा, ओपन जिम, एक्यूप्रेषर टाईल्स, हरी घास की व्यवस्था की गई है, हम यहाॅ पर आयुर्वेदिक काड़ा भी उपलब्ध करायेंगे।
समृद्ध शाली मंच नही देखा:दीपक तिवारी
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के कुलपति दीपक तिवारी ने कहा कि मैने पत्रकारिता से लेकर अबतक वैचारिक स्तर पर इतना समृद्धशाली मंच नही देखा। डॉ लोहिया को जानने के लिए श्री रघु ठाकुर के कृतित्व और कार्यशैली से जाना समझा जा सकता है ।
इन्होंने भी स्मरण किया लोहिया को
इस मौके पर तैलंगाना के पूर्व गृह मंत्री नाय नरसिंह रेड्डी, रीवा विवि के पूर्व कुलपति प्रो उदय जैन ,पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक तरवरसिंह ,डॉ अनिल तिवारी,रेखा चोधरी ,डॉ बद्री भाई सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित कर डाॅ.लोहिया के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राम कुमार पचौरी ने किया।
पत्रकार को सम्मानित किया
मल्हार मीडिया की संपादक ममता यादव को वरिष्ठतम पत्रकार एवं राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश जी समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर द्वारा सागर में लोहिया पार्क के उदघाट्न अवसर पर पत्रकारिता में योगदान के लिये सम्मानित सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पत्रकार ममता यादव, मोहन ढाकोनिया, प्रो ए पी दुबे, अभय सिंघई, पूर्व निगमाध्यक्ष संतोष पांडेय, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल ,शुकदेवप्रसाद तिवारी, त्रिलोकी कटारे,पूर्व जज गोपाल राव, बालकृष्ण, शंभूदयाल वैद्य, संतोष भारती, भूपेन्द्र जैन, जनप्रिय समाचार पत्र के प्रधान संपादक भूपेन्द्र जैन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवषंकर केसरी, गोरी यादव, डॉ वीरेंद्र पाठक,डाॅ.एन.पी.शर्मा, रमेष कोचर, चंदा बहन, लालचंद घोषी, सुधीर यादव ,डॉ महेश तिवारी, राजेश पाठक,आनंद चौहान,प्रमिला मौर्य, प्रदीप गुप्ता, देवेन्द्र फुसकेले, सिंटू कटारे, अंकलेश्वर दुबे,रफीक गनी, सुरेन्द्र सुहाने, मोनी केशरवानी , लक्मन सिंह, विंदेष्वरी पटैल, पप्पू तिवारी, मुकेष वर्मा दिल्ली, विनय वर्मा,धु्रव शुक्ला, इंदौर ,जगन्नाथ गुरैया,राजेश केशरवानी,सहित प्रतिमा स्थाना समिति के पदाधिकारीगण सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
जेल के मुस्लिम बंदी भी पढेंगे 'गीता'
जेल के मुस्लिम बंदी भी पढेंगे 'गीता'
संदीप पौराणिक /आईएएनएस
ग्वालियर। धर्म लड़ाता नहीं, बल्कि जोड़ता है। जो जोड़े नहीं, बल्कि लड़ाए, वह धर्म नहीं हो सकता। धर्म इंसानों के बीच दूरियां पाटने में मददगार है, यह हर कोई जानता है, इसलिए ग्वालियर की केंद्रीय जेल में सजा काट रहा अकील पठान भी 'श्रीमद् भगवद् गीता' पढ़ेगा, जिसमें श्रीकृष्ण ने कहा है कि कर्म ही पूजा है।
बढ़ी हुई दाढ़ी और सिर पर टोपी वाले व्यक्ति के हाथ में 'श्रीमद् भगवद् गीता' होने को हर कोई आसानी से स्वीकार नहीं कर सकता। यह तस्वीर उन लोगों के लिए तो और ज्यादा ही असहज करने वाली है, जो धर्म-मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाने और बांटते हैं।
अकील पठान पर हत्या का आरोप है और वह केंद्रीय जेल में सजा काट रहा है। अकील के हाथ में दशहरे के दिन गीता थी। वह असहज नहीं था, बल्कि उसे देखने वाले कुछ लोग असहज जरूर थे।
अकील कहता है कि धर्म या ग्रंथ कोई भी हो, अच्छी शिक्षा ही देते हैं। वह जेल में है और यहां मुस्लिम धर्म की धार्मिक किताबें (दीनी किताबें) पढ़ता है। उसे अब गीता मिली है, इसे भी वह पढ़ेगा। इसमें जो कहा गया है, उसे जानेगा और अच्छा लगा तो उसे अपनाएगा भी।
एडीजी राजा बाबू सिंह का धार्मिक ग्रंथ गीता से जाग्रति लाने अभियान
दरअसल, ग्वालियर परिक्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजा बाबू सिंह ने समाज के विभिन्न वर्गो में गीता के जरिए जागृति लाने का अभियान छेड़ा हुआ है। वह शिक्षण संस्थाओं में जाकर बच्चों को गीता का पाठ पढ़ाने के लिए गीता की प्रति बांट रहे हैं। इसी क्रम में दशहरे के दिन उन्होंने ग्वालियर की केंद्रीय जेल में गीता वितरण किया और सबको एक-एक माला दी।
एडीजी राजा बाबू का कहना है कि गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं, जो भटकाव के रास्ते पर चलने वालों को सही रास्ते पर लाने में सक्षम है। लोग गलत प्रवृत्ति और क्रोध-आवेश में आकर ऐसे कृत्य कर जाते हैं, जिससे वे समाज से दूर हो जाते हैं। जेल में जो बंदी है, वह किसी एक कारण या कुवृत्ति के कारण यहां आया है। गीता पढ़ने पर उनका क्रोध, आवेश और मोह पर नियंत्रण हो जाएगा, जिसका लाभ उन्हें और समाज दोनों को होगा।
गीता वितरण के मौके पर वृंदावन से आए आनंदेश्वर चैतन्य दास ने बंदियों से कहा, "गीता कोई धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ग्रंथ है जो इंसान के लिए संविधान की तरह है। जो भी देश के संविधान का उल्लंघन करता है, वह जेल में आ जाता है, मगर जो आध्यात्मिक संविधान को तोड़ता है, उसे इस मर्त्यलोक में बार-बार जन्म लेना होता है।"
ग्वालियर के केंद्रीय कारागार में इस समय 3396 बंदी हैं, इनमें महिलाओं की संख्या 164 है। इन महिलाओं के साथ 21 बच्चे भी जेल में रहने को मजबूर हैं, क्योंकि उनकी आयु अभी अलग रहने की नहीं है। इस जेल में मृत्युदंड के पांच और एनएसए के 18 बंदी हैं। इन सभी को गीता की प्रति दी गई।
जेल के बंदियों का जाति और धर्म के आधार पर वर्गीकरण नहीं है। यहां विभिन्न धर्मो के बंदी हैं, जिनमें कई मुस्लिम भी हैं। उन्होंने भी संकल्प लिया कि वे गीता पढ़ेंगे और उसमें दिए गए उपदेशों को अपनाएंगे।
गांधी जयंती। कांग्रेस ने मलिन बस्ती में किया श्रमदान /सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश
गांधी जयंती। कांग्रेस ने मलिन बस्ती में किया श्रमदान /सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश
सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर शहर जिला कांग्रेस के निर्देशन में युवा कांग्रेस ने दलित मजदूर बस्ती संत रविदास वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें सेवादल का विशेष सहयोग रहा।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के तहत मलिन (गंदी) बस्तियों की साफ सफाई कार्यक्रम के अन्तर्गत कांग्रेसजनों ने संत रविदास वार्ड पहुंचकर सड़क एवं गलियों साफ सफाई की एवं गंदी नालियों का कचरा निकाल कर नाली साफ की।
संत रविदास मंदिर से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय मोंटी यादव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक पीसीसी सदस्य कमलेश बघेल अमित रामजी दुबे जितेंद्र सिंह चावला सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे पप्पू गुप्ता राजेश अहिरवार मुरलीधर मेंबर कल्लू पटेल आदि ने पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र एवं संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद कांग्रेस जनों ने अपने हाथों में झाड़ू फावड़ा तसली आदि लेकर वार्ड की मलिन गलियों में पहुंचकर कचरे और कीचड़ से भरी हुई नालियों की सफाई की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने इस अवसर पर उपस्थित वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है और स्वस्थ रहने से हम समाज और राष्ट्र के हित की बात सोच सकते हैं। युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय मोंटी यादव ने कहा कि गांधी जी के स्वच्छता एवं अन्य सभी संदेशों को समाज में फैलाना हम युवाओं का कर्तव्य है।
गांधी जी की 150वीं जयंती पर आयोजित किए गए इस सफाई कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में शामिल अरविंद राजपूत, अनिल श्रीवास्तव, राहुल चौबे राजू ठाकुर, शुभम् जैसीनगर, कुलदीप तिवारी, अमन यादव, शुभम् पटेल, राहुल यादव ,मनीष गुप्ता, सक्षम जैन, राघवेंद्र ठाकुर, मंकित गुप्ता, दीपक रजक, अमन पटैल, अंकित नामदेव, गोल्डी जैन, मुकेश सेन आदि युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सफाई की।
इस दौरान शहर- जिला कांग्रेस की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी प्रवक्ता डॉ दिनेश पटेरिया पार्षद भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी अतुल नेमा हनीफ ठेकेदार जितेंद्र रोहन विनीत तालेवाले गब्बर पठान अजय अहिरवार शुभम उपाध्याय अभिषेक पाठक ताहिर खान जितेंद्र चौधरी सुरेश सोनी आदिल राईन मनोज सोनवार साजिद राइन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने श्रमदान कर गलियों एवं नालियों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वच्छता के प्रति जागरूक करती /पालीथिन से मुक्ति के संदेश से सजा पंडाल, तीनबत्ती पर विराजी माँ दुर्गा का
स्वच्छता के प्रति जागरूक /पालीथिन मुक्ति के संदेश से सजा पंडाल, तीनबत्ती पर विराजी माँ दुर्गा का
सागर । नवदुर्गा महोत्सव में आयोजको ने स्वच्छ्ता का संदेश देने और पालीथिन से मुक्ति का संकल्प देने की पहल की है ।सजावट में चारो तरफ इसी उद्देश्य को लेकर होर्डिंग लगे है ।वही भक्तों को कपड़े के थैले बांटे जा रहे है ।
सागर के प्रमुख क्षेत्र तीनबत्ती पर पिछले 55 साल से एकता काली कमेटी द्वारा दुर्गा प्रतिमा को विराजमान किया जा रहा है। साम्प्रदायिक सोहाद्र का प्रतीक बनी इस कमेटी हर साल नया सन्देश देती है ।
इस दफा एकता काली कमेटी ने महात्मा गांधी की 150 वी जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के सन्देश पर केंद्रित पंडाल में सजावट की है । पूरा पंडाल , तीनबत्ती चौराहा और डॉ गौर की प्रतिमा इनके चारो तरफ यही संदेश लिखे है।
इसके संयोजक राजू भाई गर्ग ने बताया कि गाँधी जी कि 150 वी जयंती पर स्वच्छता के सन्देश के साथ ही पालथिन से मुक्ति का संकल्प भी दिया जा रहा है ।शहर में इसके होर्डिंग लगाए है । वही दुर्गा माँ के पंडाल से लोगो को निशुल्क कपड़े के थैले वितरित किये जा रहे है ।
तीनबत्ती पर काली कमेटी के पंडाल के चारो तरफ बिजली की सजावट के बीच लगे होर्डिंग आकर्षण का केंद्र बने है ।यही नही गांधी जयंती पर पंडाल में सफाई काम मे जुटी बाल्मीकि समाज के लोगो का प्रतीकात्मक सम्मान भी किया गया।
गांधी जयंती। काँग्रेस ने निकाली अहिंसा यात्रा
गांधी जयंती। काँग्रेस ने निकाली अहिंसा यात्रा
सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस द्वारा स्थानीय गांधी मंदिर मछरयाई से अहिंसा पदयात्रा का आयोजन किया गया। कांच मंदिर इतवारा बाजार सराफा बाजार पारस टॉकीज कोतवाली तीन बत्ती कटरा जय स्तंभ गुजराती बाजार राधा तिराहा होते हुए पुरानी गल्ला मंडी स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष पद यात्रा का समापन किया गया।
यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा हीरासिंह राजपूत वरिष्ठ नेता भोलेश्वर तिवारी , डॉ संदीप सबलोक ,नरेश जैन कमलेश बघेल ,जितेंद्र सिंह चावला ,सिंटू कटारे,सुरेंद्र सुहाने आदि ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर अपनी आदरांजली दी।
इस पदयात्रा में गांधी जी की वेशभूसा में कांग्रेस नेता सुरेंद्र चोबे आकर्षण का केंद्र बने थे ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी व हीरासिंह राजपूत ने उपस्थित कांग्रेसजनों वाह आम जनता को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के दिखाए हुए रास्तों पर चलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को कायम रखने का संकल्प लिया गया। पदयात्रा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारियों के साथ ही ,सुरेंद्र चोबे,वीरेंद्र गौर,विजय साहू, मुन्ना चौबे दीनदयाल तिवारी शरद पुरोहित राजाराम सरवैया विजय साहू ,चक्रेश सिंघई,शारदा खटीक,अतुल नेमा फिरदोस कुरेशी ताहिर खान आदिल राइन, शुभम उपाध्याय ,साजिद राइन द्वारका चौधरी,जितेंद्र रोहन, भाईयन पटेल ,जमुना प्रसाद सोनी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।
गांधी जयंती पर सांसद की संकल्प शुरू
गांधी जयंती पर सांसद की संकल्प शुरू
सागर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन सादगीपूर्ण व्यतीत किया और हमेशा हमें आगाह किया है कि हम पर्यावरण को बचाने के लिये न केवल वृक्षों एवं वनो को नष्ट करने से बचे बल्कि पानी को सहेजने के क्षेत्र में भी कार्य करें ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण प्रदान करें। हमें यहीं गांधी जी के सादगीपूर्ण जीवन को अपने अंदर उतारना होगा। यह बात सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह ने महात्मा गांधी जी की जयंती पर आयोजित गांधी संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी लोकसभा सांसदो के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो को जीवन में उतारने का संदेश लेकर गांधी संकल्प यात्रा की कल्पना की है जिसे हम इस यात्रा के माध्यम से घर-घर, गांव-गांव पहुंचाने का कार्य करेंगे। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विश्व पटल पर अहिंसा के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। गांधी जी के विचारों को अपना कर हम सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल सकते है।
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि गांधी जी ने देश की आजादी के लिये अहिंसा के रास्ते पर काम किया और देश को आजाद कराने में अपना योगदान किया। हमें उनके आदर्शो पर चलकर न केवल सिंगल यूज प्लास्टिक को छोड़ना है बल्कि स्वच्छता, पर्यावरण आदि विषयों पर काम करना है।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल ने कहा कि इस गांधी संकल्प यात्रा में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बड़-चड़ कर हिस्सा लेगा और गांधी जी के संदेश को बूथ स्तर तक ले जाने का कार्य करेगा। यात्रा के लोकसभा समन्वयक लक्ष्मण सिंह ने संपूर्ण लोकसभा में गांधी संकल्प यात्रा के कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ, स्वच्छता एवं पर्यावरण सहेजने की शपथ दिलाई गई। एवं सफाई कर्मियो को मंच से सम्मानित किया गया एवं परिसर में वृक्षारोपण के उपरांत यात्रा विभिन्न मोर्गो का भ्रमण करती हुयी भगवानगंज चैराहे पहुंचगी जहां डाॅ. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्याम तिवारी ने किया एवं आभार महापौर अभय दरे ने माना।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में बीना विधायक महेश राय, विधायक राजश्री सिंह, महापौर अभय दरे, योगाचार्य विष्णु आर्य लक्ष्मण सिंह, राजेन्द्र जारोलिया, तृप्ति सिंह, अशोक सिंह, शैलेष केशरवानी, अनुराग प्यासी, श्याम तिवारी, राजेश सैनी, प्रदीप राजौरिया, सुखदेव मिश्र, हरि सप्रे, सुशील तिवारी, नवीन भट्ट, , जगन्नाथ गुरैया, रामेश्वर नामदेव, डाॅ. ओ.पी. शिल्पी, प्रदीप पाठक, बंटी शर्मा, अर्पित पाण्डे, विक्रम सोनी, यश अग्रवाल, दीपक दुबे, संतोष दुबे, मनीष चैबे, रामकुमार साहू, सोनी उपाध्याय, धर्मेन्द्र खटीक, सोमेश जड़िया, डॉअनिल तिवारी, राजेश पंडित, अर्पित पाण्डे, अर्पित ठेकेदार, सीताराम पचकोड़ी, जावेद खान, विजय पटैल, श्याम सुन्दर मिश्रा, शैलेश वर्मा, दरयाव सिंह, नरेश यादव, राकेश साहू, यशवंत करोसिया, कुन्नु ठाकुर, हीरालाल खटीक, बुंदेल सिंह मानकी, आदि अनेक संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन की उपस्थिति रही।
गांधी जयंती पर की स्टेशन पर साफसफाई, संत निरंकारी चेरिटेबिल फाउंडेशन
गांधी जयंती पर की स्टेशन पर साफसफाई,
संत निरंकारी चेरिटेबिल फाउंडेशन
सागर । महात्मा गांधी की 150 जयंती पर सदगुरू माता सुदीक्षा जी की आज्ञानुसार आज पूरे भारतवर्ष में 356 रेलवे स्टेशनों की साफ सफाई का आयोजन किया गया । इसके तहत इस सेवा में सागर ब्रांच से संत निरंकारी मंडल के ब्रांच सयोजक महात्मा श्री नारायण दास निरंकारी के मार्गदर्शन ने संत निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन के लगभग 150 भाई एवम बहनो ने इस सफाई अभियान में भाग लिया।
इस मोके पर सागर स्टेशन मास्टर नरेंद सिंग मुख्य वाणिज्य निरीक्षक तरुण जाट, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य राकेश दुवेदी नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सिंधी समाज अध्यक्ष भीष्म राजपूत उज्जैन क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक गुलाब निरंकारी एवम रहली से आचार्य जी एवम तिली वार्ड से नाथूराम चौरसिया रमेश चौरसिया, बहेरिया से भरत पटेल व बंडा से सुरेन्द्र खटीक व कई महात्माओ ने इस अभियान में हिस्सा लिया।
चरखे की चाहत खीच लाई थी बापूकोअनंतपुरा जेठालाल से प्रभावित होकर आये थे बापू
चरखे की चाहत खीच लाई थी बापूकोअनंतपुरा
जेठालाल से प्रभावित होकर आये थे बापू
(मुकेशअग्निहोत्री )
सागर ।चरखे की चाहत व अनंतपुरा गांव के युवक जेठालाल भाई की राष्टभक्ति से प्रभावित होकर राष्ट पिता महात्मा गांधी के 84 साल पहले 1 दिसम्बर 1933 को एम्पेवके रहली के अनंतपुरा आयें थें । बापू ने अनंतपुरा गांव में रात्रि विश्राम कर पूरे 15 घंटे बितायें थे । बापू की यात्रा के बाद से रहली के समीपस्थ ग्राम अनंतपुरा की पहचान गांधी ग्राम के रुप में हुई।
दो सौ घरो के छोटे से अनंतपुरा
में अगे्रजी शासन काल में जेठालाल भाई नामक युवक द्वारा खादी आश्रम का संचालन कर गांव के लोगो को रोजगार मुहैया करानेे के साथ स्वेदेशी वस्त्रो एवं स्वेदेशी विचार धारा का प्रचार किया जा रहा था। जेठालाल पत्र व्यवहार के माध्यम से गांधीजी से मार्ग दर्शन प्राप्त करते थे । जेठालाल की राष्टभक्ति से प्रभावित होकर गांधी जी अनंतपुरा जेठालाल का हौसला बढानें के लियें आयें थें । हालांकि आज जेठालाल के परिजन अनंतपुरा मंें निवास नही करते आजादी के बाद पूरा परिवार नागपुर चला गया था। खादी आश्रम के अवशेष भी नही बचे है ।
15 घंटे रुके थे बापू
1 दिसम्बर 1933 को बापू दोपहर 3.30 बजे अनंतपुरा ग्राम पहुचे थें । देवरी से अनंतपुरा आते समय बापू का पूरे रास्ते मंे स्वागत किया गया था । गांव मंे पहुचकर सवसे पहले बापू जेठालाल से मिले एवं खादी आश्रम का निरीक्षण किया । खादी आश्रम से बापू इतनें प्रभावित हुए कि उन्होने अनंतपुरा ग्राम के बारें मंे सम्पादकीय लिखी । गांव के मध्य बने चबूतरे से सभा कों संबोधित कर छुआछूत मिटाने की अपील की एवं चरखे के महत्व को समझाते हुए कहा था कि चरख देश के करोडो भाईयों का धी दूध और रोटी है । सायंकालीन प्रार्थना सभा के बाद बापू ने झोपडीयों में जाकर लोगो के हाल जाने । रात्रि विश्राम के बाद बापू दूसरे दिन प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के बाद सुबह 6.30 बजे अनंतपुरा ग्राम से दमोह को रवाना हुए थे । यात्रा मे उनके साथ स्व.व्यौहार राजेन्द्र सिंह एव स्व पं.रविशंकर शुक्ल साथ थे। इस समय नई पीढी अंजान है बापू की अनंतपुरा यात्रा के बारे में ।नई पीढी पूरी तरह अनभिज्ञ है । गांव के बुर्जुग बताते है कि उन्होने अपने दादा परदादा से गाधी जी की यात्रा के बारें में सुना है ।
यहां अक्सर बड़े नेता ,मन्त्री ,अधिकारी जरूर आते है । यहां एक चबूतरा भी बना हुआ है।
समूचे दुनिया मे भारत गांधी के नाम से प्रतिष्ठित :भूपेंद्र गुप्ता
समूचे दुनिया मे भारत गांधी के नाम से प्रतिष्ठित :भूपेंद्र गुप्ता
सागर। महात्मा गांधी की 150 वी जयंती गांधी पर " गांधी एक विचारधार-वैज्ञानिक चिन्तन" पर आयोजित परिचर्चा में कांग्रेस के मध्यप्रदेश विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा की गांधी विचार सभी धर्मों का सार है ,गांधी जी ने पहली लडाई दक्षिण अफ्रीका मे भारतीयों के मताधिकार को लेकर लडी थी यह उनका अंग्रेजों के विरुद्ध पहला कदम था इसके लिए उन्होंने 10000 लोगों से हस्ताक्षर कराए थे गांधीजी इस बात को लेकर फूट-फूटकर रोते रहे और पूरी रात भर नहीं सोये वे सोचते रहे की ये मेरा भारत है पूरे जीवन में गांधीजी पर सात बार प्राणघातक हमले हुये सातवीं बार 1948 मे हमलावर सफल हुये । समूचे विश्व में भारत गांधी के नाम से प्रतिष्ठित होता है।
पी आर एस वेलफेयर सोसिएटी के तत्वावधानमें आयोजित परिचर्चा के दूसरे सत्र में कवि सम्मलेन हुआ । प्रथम सत्र की शुरुआत भूपेंद्र गुप्ता, मिर्ज़ा नूर बेग , जिला अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ,अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी , संरक्षक नेवी जैन ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करकें किया । तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत संस्थाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय एवं संस्था के सदस्यों ने किया ।गांधी जी के प्रिये भजन " वैष्णव जन ते ,,, का बुंदेली लोक गायक शिवरतन यादव ने बुंदेली मे गाकर शुरुआत की । संस्था वाचन करते हुये संस्थाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने कहा की संस्था अपने 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी है और इन वर्षो में संस्था द्वारा हमेशा सामजिक मुद्दों एवं अपने उद्देश्यों की पूर्ती हेतु कार्य किये है हो ।
इस मौके पर हीरासिंह राजपूत ने कहा की आज गांधी के विचारों को आत्मसात करने की आवाश्यकता है ! वहीं कार्यक्रम संरक्षक नेवी जैन ने कहा की गांधी वह विचार है जिसे आत्मसात करने पर जीवन और समाज दोनों मे संतुलन स्थापित हो सकता है । कार्यक्रम के प्रथम वक्ता संदीप सबलोक ने कहा की गांधी को समझने के लिये गांधी का अध्ययन आवाश्यक है । रेखा चौधरी ने कहा कि गांधी के हत्यारे गांधी जयंती मनाने का ढोंग करते हैं। वही दूसरी ओर भोपाल से पधारे प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष मिर्जा नूर बेग ने कहा गांधी के जंतर मंत्र को जानना जरूरी है तदुपरांत आशीष ज्योतिषी ने कहा की गांधी की सत्य और अहिंसा स्व पर केंद्रित साधना है जो समाज को प्रभावित करने का सामर्थ्य रखती है ।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से कैलाश सिंघई, भोलेश्वर तिवारी ,मणिकांत चौबे ,अमित रामजी दुबे प्रदीप गुप्ता, मुकुल पुरोहित ,भावना रोहण, सीमा चौधरी ,अरुण मिश्रा, श्याम जी दुबे , प्रभात जैन,वीरेंद्र गौर,सुरेंद्र सुहाने, जितेंद्र चावला,ओमप्रकाश पांडे, शिंटू कटारे ,देवेंद्र फुसकेले,चक्रेश सिंघई,राजाराम सरवैया,जितेंन्द्र रोहण,महेश जाटव,अतुल नेमा,अभिषेक पाठक ,दीन दयाल दीक्षित ,ओम प्रकाशपंडा,हेमकुमारी पटेल,डा चंचला दवे,डा सुनीला सराफ,डा श्याम मनोहर सीरोठिया, राममोहन दुबे , नारायण पारोचे जी सूरज मछंदर रवि ज्ञान बृजमोहन महावत कमलेश मछंदर मिथुन घारू श्री राम करोसिया रुपेश पारोचे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
गांधी संकल्प यात्रा। सांसद राजबहादुर 2 अक्टूबर को सागर से शुरू करेंगे, 31 को सिरोंज में समापन
गांधी संकल्प यात्रा। सांसद राजबहादुर 2 अक्टूबर को सागर से शुरू करेंगे, 31 को सिरोंज में समापन
सागर । महात्मा गांधी की 150 जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सांसदों की "गांधी संकल्प यात्रा" के तहत सागर लोकसभा क्षेत्र में सांसद राजबहादुर सिंह 2 अक्टूबर को सागर विधानसभा क्षेत्र से शुरुआत करेंगे। पदयात्रा का समापन सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर 31 अक्टूबर को सिरोंज में समापन होगा।
सांसद राजबहादुर सिंह,जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल और विधायक शेलेन्द्र जैन ने मीडिया से चर्चा की । सांसद ने बताया कि यात्रा आठ विधानसभाओ में निकाली जाएगी । इस यात्रा मेंवे दो दिन प्रत्येक विधानसभा लगभग 20 किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे । साथ मे यह यात्रा विधानसभा क्षेत्र में विधायकगण, पार्टी पदाधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओ द्वारा उपयात्रा के रूप में चलेगी । इस यात्रा क्रियान्वयन हेतु प्रभारीबनाये गये है।
पदयात्रा के दौरान विशेष रूप से स्वच्छता अभियान, जल संसाण एवं संयन, पौधारोपण, जीरो बजट की खेती पर चर्चा और पॉलीथीन मुक्त करने का आव्हान, जैसे कार्यो के लिए समाज को जागरूक करना है।
सागर से शुरू होगी पदयात्रा
इस मौके पर विधायक शेलेन्द्र जैन ने बताया कि यात्रा सागर विधानसभा में 2 अक्टूबर को ।। बजे से गांधी आश्रम, संत कबीर वाई, सागर से प्रारंभ होगी ।यहां वृक्षारोपण, वरिष्ठ समाजसेवीयों का सम्मान एवंस्वछता अभियान की शपथ होगी । इसके उपरांत यह यात्रा मछरयाई, इतवारा बाजार सराफा बाजार, कोतवाली, गौर मूर्ति पर माल्यार्पण कर कटरा होती हुई भगवान गंज में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रथम दिवस की यात्रा विराम लेगी ।
द्वितीय दिवस 3 अक्टूबर को यात्रा का प्रारंभ सर्वप्रथम शासकीय कन्या महाविद्यालय, सागर में छात्राओं को पॉलीथीन मुक्त की शपथ एवं चर्चा उसके उपरांत शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या हायर सेकेण्डरीकमांक-1, सागर में छात्राओं के साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन पर चर्चा एवं वृक्षारोपण होगा तपरांत 11 बजे से
सिविल लाईन चौराहा से डॉ.हरिसींग गौर के माल्यार्पण के साथ प्रारंभ होगी । जो कालीचरण चौराहा-स्वामी ,विवेकानंद जी प्रतिमा की सफाई एवं माल्यार्पण, नशामुक्ति की शपथ, स्वीडिश मिशन स्कूल, लाल स्कूल, पुत्री शाला होते हुए यहां पर स्कूल की छात्राओं से स्वच्छता पर परिचर्चा और हाथ धुलाई का प्रशिक्षण के उपरांतगोपालगंज में खाण्डेकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पं. दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, तीन मढ़िया,गौर टॉवर, वन-वे से नमक मण्डी, वर्णी कॉलोनी होते हुए गल्ला मण्डी महात्मा गांधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण
कर यात्रा विराम लेगी ।
नरायावली में 4 और 5 अक्टूबर को
पदयात्रा 4-5 अक्टूबर को यात्रा नरयावली विधानसभा में प्रवेश करेगी । सभीविधानसभाओं से होते हुयेयात्रा का समापन 31 अक्टूबर को सिरोंज विधानसभा में होगा ।
इस मौके पर श्याम तिवारी,अनुराग प्यासी,शैलेश केशरवानी, लक्ष्मण सिंह,राजेश सैनी, संतोष दुबे,अजय तिवारी अज्जू, और राजेश ठाकुर,रीतेश दुबे आदि मौजूद थे।
Sit-In : ड्रेजिंग मशीन से तालाब सफाई की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना
सागर।. पिछले करीब 1 माह से सागर शहर के सामने एक बड़ा सवाल है कि सागर का तालाब किस विधि से साफ हो I क्या वह ड्राई डिसिल्टिंग पोकलेन ,जेसीबी डंपर इत्यादि के द्वारा हो या फिर ड्रेजिंग मशीनों के द्वारा हो। शहर के ज्यादातर लोगों का मानना है कि इतने बड़े तालाब की सफाई ड्रैजिंग मशीन के बिना संभव नहीं है । ड्रैजिंग मशीन से तालाब सफाई की मांग को लेकर सागर तालाब के ही सामने एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना दिया गया। धरने को सागर के सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया। वही सोशल मीडिया पर भी लगातार उन्हें सागर के लोगों का समर्थन मिलता रहा। धरना स्थल पर आए लोगों ने कहा की तालाब सागर की जन भावनाओं का केंद्र है और स्मार्ट सिटी के लोग सागर के लोगों को को अंधेरे में रखकर मनमानी कर रहे हैं ।पिछले 20 सालों में शहर ने देखा है कि पोकलेन जेसीबी और डंपर से सागर का तालाब साफ नहीं हुआ वही नई विधि के लिए अधिकारी स्वस्थ चर्चा नहीं करना चाहते । ऐसे में पूरा शहर आंदोलित है और ड्रेजिंग मशीन से सागर तालाब की सफाई की मांग कर रहा है। धरना स्थल पर नायब तहसीलदार ने पहुंचकर अनशन कर रहे राघवेंद्र खरे से ज्ञापन भी लिया ।
आंदोलन को समर्थन देने वालों में अभिषेक गौतम ,सुनील केशरवानी, अतुल मिश्रा, निखिल चौकसे, जतिन चौकसे, पप्पू तिवारी, संतोष विश्वकर्मा, मोहम्मद तारिक ,अनिल राय ,बृजेंद्र रजक, अशोक रजक, ऋषि रावत, जितेंद्र पुजारी, उमेश चौबे, प्रियंक तिवारी, गौरी शंकर चढ़ार, संतोष शुक्ला, प्रियंक तिवारी, अभिषेक साहू, अरमान खान, मनीष सोनी, पंकज आठया, अभिषेक यादव, अनिल तिवारी ,दीपक स्वामी, राहुल समेले ,अब्दुल जावेद कुलदीप बाथरी, राजनाथ कटारे, योगेंद्र ठाकुर, रत्नेश मिश्रा ,रमेश मिश्रा ,कार्तिकेय रोहन ,रोहित तिवारी, धनंजय, धर्णेद्र जैन , आशुतोष, मोहसिन खान डॉक्टर कमलदीप बाथरे विश्वनाथ सोनी अखिल राय बृजेंद्र रजक संतोष शुक्ला गौरीशंकर चढ़ार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन दिया वही कुछ युवाओं ने जल्दी ही बड़े आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की है
"No Abuse Day" : जागरूकता रैली को मिला समर्थन
"नो एब्यूज डे" । जागरूकता रैली को मिला जमकर समर्थन
सागर । वैचारिक स्वच्छता अभियान के तहत मा बहिन बेटी की गाली देने से रोकने के उद्देश्य से अनेक संगठनों ने एक जागरूकता रैली निकाली इस अभियान को व्यापक समर्थन मिला। सागर के जिला शिक्षा अधिकारी ने भी एक आदेश निकालकर सभी स्कूलो में इसका जागरूकता सम्बन्धी सन्देश भेजा।
सागर में म्यूनिसिपल स्कूल में वी क्लब सागर गोल्ड वी डिस्टिक्ट 323जी 2 के नेतृत्व में रैली प्रारंभ हुई। करीब 80 संस्थाओं के पदाधिकारीयों ने पूर्व से ही इस अभियान को खुला समर्थन दिया था। वी क्लब की डॉ वंदना गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल लालजी टंडन को भी इसी संदर्भ में एक पत्र भेजा गया। दूसरे राज्यो बिहार, छत्तीसगढ,महाराश्ट,पं.बंगाल,अंडमान निकोवार,जम्मू,उत्तरप्रदेष,उत्राखंड,तमिलनाडू,एवं केरल में इस मुहिम को तेजी से आगे बढ़ाया है। इस रैली में वी क्लब की प्रांतीय सचिव नम्रता फुसकेले,मीना केषरवानी,आषा आड़तिया,नंदनी चैधरी, जागृति केषरवानी,संध्या केषरवानी, ज्योती गुप्ता, ववीता केषरवानी,दिगम्बर जैन महिला परिषद की सकुंतला जैन,दीप्ती चंदेरिया,अलका जैन,उशा वर्मन,आई.एम.ए.अध्यक्ष डाॅ.नीनागिडयन,ब्रम्हाकुमारी,आश्रम से वी.के.छाया,वी.के.लक्ष्मी,सरस्वती षिषु मंदिर से बषंत यादव,ज्ञानी प्रसाद दुबे,सुरेन्द्र दुबे,नरेष केषरवानी, महेषयोगी तिवारी,पतंजली से जयंती सिंह लोधी,मां संतोशी वेलफेयर सोसायटी से अंकित आठिया,वैषाली तिवारी,षिषुरोग विषेशज्ञ संघ डाॅ.मोना केषरवानी,डाॅ.मनीश केषरवानी, एल.आई.सी.से षैलेन्द्र सिंघई, प्रिती भाईजी,स्त्री एवं प्रषुति रोग विषेशज्ञ संघ सचिव डाॅ.स्वाती रेजा, केषरवानी समाज तरूण सभा अध्यक्ष श्री विकाष केषरवानी,बलवंत प्रजापति एम.आर.यूनीयन से महेन्द्र राय,णीतू कोरी, चांदनी सूर्यवंषी आदि शामिल हुई । इस मौके पर नगर शेलेन्द्र जैन, मेयर अभय दरे,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभूदयाल पटैल, सुधीर यादव, षैलेष केषरवानी,विक्रम सोनी, नितिन सोनी,के साथ अनेक गणमान्य नागरिकों ने इस जागृति का संकल्प लिया।
विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
सागर । शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा एवं महाविद्यालय के विषय में जानकारी देना है। उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव ने कहा कि स्नातक अवधि छात्र जीवन का स्वर्णिम काल होती है क्योंकि इसी अवधि में भविष्य की नींव गढ़ी जाती है। विद्यार्थी को सफल होने के लिए दो प्रकार से अध्ययन करना होता है, एक स्नातक स्तर का अध्यापन तथा दूसरा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी। स्नातक की अंकसूची उसे प्रतियोगी परीक्षाओं की पात्रता दिलाती है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की सफलता उसे रोजगार दिलाती है।
उन्होंने बताया कि हमेशा अपडेट रहें समय का मूल्य जाने तथा अध्यापन की दिशा को सही रास्ते पर ले जाए सफलता आपके कदम चूमेगी। आपने कहा कि पोषण आहार विद्यार्थी जीवन में महत्वपूर्ण है। अतः उसे भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें। डॉ. जी. एस. रोहित अतिरिक्त संचालक एवं प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी में सबसे महत्वपूर्ण है अनुशासन जो महाविद्यालय परिवार आपसे इसकी अपेक्षा भी रखता है इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मूल उद्देश्य यह है कि नो योवर कॉलेज (ज्ञल्ब्) आपके शिक्षक कौन हैं, आपका विभाग कहॉ है तथा महाविद्यालय का कार्यालय कहॉ है इसकी जानकारी आपको होना चाहिए।
जिला परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग ने पोषण आहार के विषय में बताया जो भोजन केवल पेट भरे और पोषक तत्वों से अछूता हो उससे हमें बचना चाहिए। आपका वजन आपकी ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए और अगर ऐसा नहीं है तो आप भी पोषक तत्वों की कमी से जूझ रहे हैं। पोषण आहार पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र शिवराज लोधी ने प्रथम, अजय सिंह यादव ने द्वितीय तथा शोफाली राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथिओं द्वारा पुरस्कार स्वरूप मोमेंन्टों एवं प्रमाण-पत्र दिये गये।
महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, अतिथि विद्वानों ने अपना-अपना परिचय मंच पर दिया जिसमें अपने विभाग, विषय तथा कक्षाओं की समय-सारणी का उल्लेख किया। आज के कार्यक्रम में डॉ. संजीव दुबे ने राज्य शासन की विभिन्न योजनाऐं एवं विभिन्न छात्रवृत्तियों के विषय में बताया। कार्यक्रम के दूसरे दिन विश्वबैंक द्वारा पोषित एवं संचालित गुणवत्ता उन्नयन की गतिविधियॉ, युवा उत्सव तथा विवेकानंद कॉरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ट के विषय में बताया गया।
डॉ. इमराना सिद्धीकी ने रैमेडियल कक्षाएं, स्टूडेन्ट ट्रेकिंग एवं संतुष्टी सर्वेक्षण के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. अमर कुमार जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने अगस्त माह में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल में यूजीसी चेयरमैन की अध्यक्षता में आयोजित किया था प्रशिक्षण उपरांत इस कार्यक्रम को महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में इन प्राध्यापकों ने मुख्यतः अपना परिचय दिया डॉ. गोपा जैन, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. मधुस्थापक, डॉ. नीरज दुबे, डॉ. विनय शर्मा, डॉ. सरोज गुप्ता, डॉ. रंजना मिश्रा, डॉ. नीलिमेश वर्मा, डॉ. सुभाष हर्डीकर, डॉ. उमाकान्त स्वर्णकार, डॉ. संदीप सबलोक, डॉ. अशोक पन्या, डॉ. भरत कुमार शुक्ला, डॉ. सत्या सोनी, डॉ. संतोष उपाध्याय, डॉ. अर्चना यादव, डॉ. स्वदीप श्रीवास्तव, डॉ. अंकुर गौतम, डॉ. शिखा चौबे शिवांगी केजरीबाल सहित लगभग 500 विद्याथिर्यो ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमर कुमार जैन तथा आभार डॉ. इमराना सिद्दीकी ने माना।
श्रेष्ठ नैतिक मूल्यों का बीज बचपन से बोना होगा: ब्रह्मकुमारी ज्योति
सागर। शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर में व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में ''वर्तमान युग में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता व शिष्टाचार, सम्यता ओर सौम्य व्यवहार'' विषय पर एक व्याख्यानमाला आयोजित की गई ।
कार्यक्रम में प्रजापति ब्रह्म कुमारी बहिन ज्योति दीदी ने कहा कि व्यक्ति की कीमत उसके गुणों से होती है। गुणों से तात्पर्य नैतिक मूल्यों से होता है। शिक्षा मूल्यों का खजाना है परन्तु नैतिक मूल्यों की शिक्षा घर परिवार से प्रारम्भ हाती है। जैसा बीज बोया जाएगा वैसे फल की प्राप्ति होगी। अतः हर परिवार को श्रेष्ठ नैतिक मूल्यों का बीज अपने बच्चों में बोना होगा। शिक्षा नवीनता लाती है। अतः युवाओं को सीखते रहना चाहिए। नैतिक मूल्य रचनात्मकता, सत्यनिष्ठा, एकाग्रता, आशावादिता जैसे गुणों का व्यक्तित्व में बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा हर युवा को अपने को पहचानना चाहिए और विचार से अपने को शान्त सकारात्मक और शक्तिशाली मानना चाहिए। ।
प्राचार्य डाॅ. ए.के. पटैरिया के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. इला तिवारी ने कहा कि नैतिक मूल्य शाश्वत होते हैं जिन पर चल कर आप श्रेष्ठ जीवन को प्राप्त करेंगे।युवाओं को आवश्यकता है कि नैतिक मूल्यों को समझें, उन्हें अपनाएं और उनके महत्व से सभी को अवगत कराएं। इन शाश्व्त मूल्यों पर चल कर ही आप वास्तविक रूप से सफल होंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण में शिष्टाचार, सम्यता और सौम्य व्यवहार अनिवार्य है। इसी से युवाओं का भविष्य सुदृढ़ होगा।
प्रकोष्ठ सदस्य डाॅ. प्रतिमा खरे ने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण में नैतिक मूल्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।
आयोजन प्रभारी डाॅ. भावना यादव ने कहा कि नैतिक मूल्य परिवेश से प्रभावित होते हैं। यदि परिवेश में सकारात्मक नैतिक मूल्य यथा सदाचार, सत्य, त्याग, प्रेम, सहृदयता, परोपकार, सहनशीलता, संवेदनशीलता होगी तो व्यक्तित्व में स्वतः ही नैतिकता आएगी। इसके विपरीत यदि परिवेश में अहम, चरित्रहीनता, असहिष्णुता, बेइमानी, भ्रष्टाचार होगा तो नैतिक हेतु प्रयास करना होगा। आज बदलते समय और विकास के दौर मे ंनैतिक मूल्यों के आधारों में हो रहे परिवर्तनों को समझना होगा। युवाओं की नैतिकता सुदृढ़ राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करती हैं। छात्रा सृष्टि शांडिल्य ने फीडबैक देते हुए कहा कि आपके व्याख्यान में बताए गए शिष्टाचार, अनुशासन, ज्ञान एवं आत्मशान्ति की मार्ग ही जीवन में प्रगति करने का एकमात्र उपाय है। छात्रा प्रतिभा चैरसिया ने कहा कि पवित्र मन रखो, पवित्र तन रखों। पवित्रता ही मनुष्य की शान है, जो मन वचन कर्म से श्रेष्ठ है, वो चरित्रवान ही मान है।
आभार डाॅ. अंजलि दुबे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डाॅ. मंगला सूद, डाॅ. सुनीता त्रिपाठी, डाॅ. सुनीता सिंह, डाॅ. दीपा खटीक तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।
" सेव द चिल्ड्रन अवेयरनेस राईड" का संदेश लेकर रोटेरियन राईडर्स पहुचे सागर
" सेव द चिल्ड्रन अवेयरनेस राईड" का संदेश लेकर छह रोटेरियन राईडर्स पहुचे सागर
सागर ।" सेव द चिल्ड्रन अवेयरनेस राईड" का संदेश लेकर निकले छह रोटेरियन राईडर्स सागर पहुचे। लेह लद्दाख से कन्याकुमारी तक ये राईडर्स बच्चों की सुरक्षा का संदेश पहुचायेंगे। आज सागर आगमन पर रोटरी क्लब सागर फिनिक्स ने इनका स्वागत किया गया ।
रोटरी क्लब सागर फिनिक्स के सदस्यों के द्वारा राधा कृष्णा रेस्टोरेंट में इस रैली को रोक कर उनका स्वागत किया गया .
यह रैली रोटरी क्लब तिरुनेलवेली स्टार डिस्ट्रिक्ट 3212 के द्वारा आयोजित की गई है। जिसमें छह राइडर इस रैली शामिल है । जिसमें टीम लीडर रोटेरियन अनु, एमपी नोएल, रोटेरियन एस सुकुमार, मूंस, रोटेरियन जोवर, रोटेरियन सरवानन है ।
क्लब अध्यक्ष सचिव अमित और राहुल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर धीरेन दत्ता के द्वारा इस मुहिम को डिस्ट्रिक्ट 30 40 बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे क्लबों के द्वारा यह मुहिम चलाई जाएगी और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सुरक्षित बचाया जा सकेगा ।
टीम लीडर अनु ने बताया डिस्ट्रिक्ट 3212 द्वारा 200 हार्ट पेशेंट बच्चों को 100 क्लबो के द्वारा गोद लिया जा रहा है ।उसमें हर बच्चे का पूरा खर्च क्लब डिस्ट्रिक्ट द्वारा किया जा रहा है। इस पूरे अभियान में लगभग एक करोड़ रुपए खर्च हो रहा है ।उन्होंने बताया कि से लेकर अभी तक बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मुकेश साहू ने बताया भारत में हर साल स्वास्थ्य सेवा में कमी से 5 साल से कम उम्र के 11:30 लाख बच्चे हर साल मौत का शिकार हो जाते हैं। स्वास्थ्य की कमी से प्रतिदिन ये आंकड़ा 3087 बच्चों का होता है। भारत में हर आठवां बच्चा चाइल्ड लेबर के रूप में काम कर रहा है। हर तीसरी महिला की शादी आज भी 18 साल से कम उम्र में हो जाती है ।जिससे आगे चलकर उस महिला को एनीमिया जैसी बीमारी से परेशान होना पड़ता है। बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं इन्हीं सब को लेकर एक मुहिम रोटरी क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाई जा रही है।
इस अवसर पर आकाश बजाज, अभिषेक जैन ,शोभित तोमर रोटेरियंस मैया आदि उपस्थित थे क्।लब के द्वारा फ्लैग ऑफ करके यात्रा को आगे बढ़ाया गया ।
मानव अधिकारों की रक्षा,पुलिस की ड्यूटी:एसपी अमित सांघी
मानव अधिकारों की रक्षा,पुलिस की ड्यूटी:एसपी अमित सांघी
मानव अधिकार जागरूकता विषय पर वाद विवाद स्पर्धा
सागर । मानव अधिकार जागरूकता विषय पुलिस विभाग में पर वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एंव कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा करना पुलिस का सर्वोच्च कर्तव्य है। सभी पुलिस अधिकारियों को अपना ये कर्तव्य बिना किसी पक्षपात के निभाना चाहिए । ऐसी प्रतियोगिता का उद्देश्य मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इसके निर्णायको में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर राजेश व्यास, प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत, पत्रकार बसंत सेन थे ।
प्रतिभागियों के रूप में सागर जिला पुलिस की ओर से 14 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें 7 प्रतिभागी पक्ष में और 7 विपक्ष में रहे। पक्ष की ओर से प्रथम स्थान निरीक्षक (एम ) मनोज शर्मा स्टेनो पुलिस अधीक्षक सागर रहे एवं विपक्ष की ओर से उपनिरीक्षक सुश्री अंजली तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । पक्ष की ओर से द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से उप पुलिस अधीक्षक परिवीक्षाधीन पीयूष मिश्रा उप निरीक्षक रेडियो राजकुमार सिंह चौहान रहे विपक्ष की ओर से द्वितीय स्थान प्रधान आरक्षक रेडियो रामेश्वर यादव का रहा।
पुरुस्कार वितरण पुलिस अधीक्षक आमिट सांघी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागी उप निरीक्षक सुश्री सोनल पांडे उपनिरीक्षक सुश्री माधवी कटारे उपनिरीक्षक परिविक्षाधीन राजेश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक कमलाकर धोके आरक्षक ,कपिल तिवारी उप निरीक्षक परिवीक्षाधीन , संजय बामनिया उप निरीक्षक परिविक्षाधीन गोपाल चौधरी रहे। प्रतियोगिता की सभी व्यवस्था रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह सिकरवार ,सूबेदार प्रियंका बोरासी एंवआरक्षक देवेंद्र नायक द्वारा की गई।