हादसे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हादसे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटी,11 की मौत


भोपाल। राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लए खटलापुरा तालाब पर गए 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई। तलाशी अभियान के दौरान बचावकर्मियों ने घाट से 11 लोगों को शव बरामद किए। बचावकर्मियों के द्वारा रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। बताया जाता है कि ये सभी नाव पर सवार थे और भारी बारिश के कारण खटलापुरा तालाब में भी बाढ़ का पानी पूरा भरा हुआ है। यहीं पर संतुलन खो जाने की वजह से ये हादसा हो गया। 
बताया जाता है कि गणेश विसर्जन के दौरान ये हादसा हुआ था। कुछ लोग नाव पर सवार होकर  खटलापुरा के बीचोंबीच भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गए थे। उसी दौरान नाव पलट गई और ये हादसा हो गया। नाव पर कुल 19 लोग सवार थे। ये सभी लोग पिपलानी एरिया से आए थे और भगवान गणेश की बड़ी सी प्रतिमा को क्रेन की मदद से तालाब में विसर्जन करने जा रहे थे। नाव पर बैठकर क्रेन के के सहारे प्रतिमा को तालाब के बीचों बीच ले जाने के दौरान ही नाव का संतुलन बिगड़ गया और फिर नाव पलट गई। 
        नाव के पलटने से इसमें सवार 16 लोग डूब गए, जिसमें से 5 लोग तैरकर बाहर तक आ गए लेकिन 11 लोग गहरे तालाब में डूब गए। सूचना पाते ही एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए घाट पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इधर इस पूरी घटना पर राज्य के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हादसे में मरे हुए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। इसके अलावा हादसे की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।
Share:

टापू पर फंसे महिला/पुरुष सहित 20 बकरियां,पुलिस /गांववालों ने निकाला सुरक्षित

 टापू पर फंसे महिला/पुरुष सहित 20 बकरियां,पुलिस /गांववालों ने निकाला सुरक्षित
सागर । सागर जिले में भारी वर्षा से नदी नालों में उफान जारी है । जहां जिला मुख्यालय से सड़क मार्ग बाधित है । वही लोगो के डूबने और फंसने की सूचनाएं भी है। सागर जिले के बण्डा में बेबस नदी के किनारे बने पुल के पास एक टापू पर एक महिला और पुरुष सहित 20 बकरियां फंस गई ।इनको चराने ले गए थे। जलभराव की स्थिति बनने से फंस गए ।कई घण्टो तक इनकी जान सांसत में रही । पुल और नदी के किनारे पर भीड़ लगी रही ।
               इसकी खबर पुलिस को मिली।  विनायका थाने की  FRV स्टाफ नीरज राजपूत और   पायलट  विवेक रैकवार और  होम गार्ड के बाबूलाल और दो  अन्य सैनिक के साथ मौके पर पहुचे।  वहां बेबस नदी के पुल के पास नदी में एक टापू पर एक  महिला और एक पुरुष व लगभग 20 बकरिया फसी हुई थी ।मौके पर पुलिस के अफसर भी पहुचे । इनको बचाने के लिए  बचाव अभियान चलाया गया। गांव के लोगो की मदद से बचाव अभियान सफल रहा। सभी को महिला,पुरुष व बकरियो को सुरक्षित  बाहर निकाला लिया गया । कई घण्टे तक इनकी जान आफत में फंसी रही।
Share:

भजन मंडली पर दीवार गिरी,दो महिलाओं की मौत,चार घायल



सागर । सागर जिले के रहली क्षेत्र के बमूराकुंज में  गणेशोत्सव के दौरान  भजनकीर्तन के समय  दीवाल  गिरने से  दो महिलाओं की मौत हो गई और चार घायल  हो गई। इनमे एक पुरुष भी है ।बमूरा कुंज गांव में बीती रात्रि में अचानक दीवाल ढह गई । जिससे चीख पुकार मंच गई । मौके पर गांव वाले दौड़े और मलबे हटाकर घायलों को बाहर निकाला। उनको  चिकित्सालय भेजा गया । घटना की  सूचना लगते ही पुलिस पहुची।
         इस हादसे में  जिससे मुन्नी बाई एवं मुलाबाई की मौत हो गई। जबकि बैजंती पति देवीसिंह , आशा पति करतार सिंह , गुड्डीबाई पति सूरज सिंह, दपवती पति इंद्र सिंह  गंभीर रुप से घायल हो गई। सभी घायलों कोसागर जिला अस्पताल में भर्ती करायागया है। घटना की खबर लगते ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, अभिषेक भार्गव आदि पहुंचे और पीड़ितों को ढांढस बंधाया।
Share:

Archive