सागर । केंद्रीय सँस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का कहना है कि बुन्देलखण्ड में पुरातत्व और संस्कृति से जुड़ी धरोहर भरपूर है । विभाग इनको नए सिरे से सूचीबद्ध कर सरक्षण और संवर्धन का काम करेगा । विभाग एमपी में बड़े स्तर पर जबलपुर,सागर और रीवा में महोत्सव का आयोजन करेगा।
केंद्रीय राज्य मन्त्री पटेल आज सागर में पार्टी की बैठक लेने आये थे ।उन्होंने मिडीया से चर्चा में कहा कि बुन्देलखण्ड में कला सँस्कृति और धरोहर की कमी नही है। सागर को केंद्र बिंदु बनाकर संग्राहलय बनेगा। सरकार कई स्तर पर काम कर रही है ।उन्होंने बताया कि इस अंचल के लोकनृत्य और गायन को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी काम चल रहा है।
केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली दफा आये पटेल का स्वागत
केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के मंत्री बनने के आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्वागत करने वालो में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रभुदयाल पटैल, महापौर अभय दरे ,जाहर सिंह, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, सुशील तिवारी, सुधीर यादव, लक्ष्मण सिंह, वैभवराज कुकरेले, प्रदीप राजौरिया, राजेश सैनी, तृप्ति बाबू सिंह, रामेश्वर नामदेव, श्याम तिवारी, नवीन भट्ट, गौरव सिरोठिया, उमेश हरदया, इंदू चैधरी, रामकुुमार साहू, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, बंटी शर्मा, संदीप जैन, सोनू उपाध्याय, बालकिशन सोनी, धर्मेन्द्र खटीक, याकृति जड़िया, कल्पना पटेल, शारदा कोरी, विनय मिश्रा, श्याम नेमा, राजेश ठाकुर, दीपक दुबे, यश अग्रवाल, रवि ठाकुर, कपिल उपाध्याय, शालीन सिंह, मनीष चैबे, रविन्द्र अवस्थी, कुलदीप खटीक, संतोष रोहित, रीतेश मिश्रा, अनिल जैन नैनधरा, मुकेश हरयानी, सौरभ केशरवानी, चंद्रिका पाराशर, उमेश सिंह, मोंटी रैकवार, रामेश्वर नेमा, भोले सोनी, राकेश लारिया, गोपी पंथी, जुगल प्रजापति, चेतराम अहिरवार, विकास केशरवानी, राजेश पंडित, प्रशांत जैन, मनीष नेमा, रत्नेश सिंह, सोमेश जड़िया, राजकुमार टोटे, सीताराम पचकोड़ी, राजेश सिंह, हीरालाल खटीक, महेन्द्र राय, वैभव यादव शामिल है।