तीन बत्ती न्यूज़ संवाददाता भोपाल । उच्च शिक्षा विभाग भोपाल ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित निम्नलिखित उम्मीदवारों को ग्रंथपाल के पद पर प्रारम्भिक वेतन रू. 57,700/- के साथ अकादमिक स्तर 10 में उनके नाम केसमक्ष अंकित महाविद्यालय में आगामी आदेश तक पदस्थापना देते हुए अस्थाई रूप से उनके कार्यभार ग्रहणकरने के दिनांक से परिवीक्षा पर नियुक्त के आदेश जारी किए है।
विश्वविद्यालय / University लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विश्वविद्यालय / University लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Appointment : MPPSC से चयनित 199 ग्रंथ पालो की विभिन्न कालेजो में पदस्थापना के आदेश जारी
www.teenbattinews.comदिसंबर 06, 2019विश्वविद्यालय / University, Awareness / जागरूकता, Education / शिक्षाNo comments
तीन बत्ती न्यूज़ संवाददाता भोपाल । उच्च शिक्षा विभाग भोपाल ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित निम्नलिखित उम्मीदवारों को ग्रंथपाल के पद पर प्रारम्भिक वेतन रू. 57,700/- के साथ अकादमिक स्तर 10 में उनके नाम केसमक्ष अंकित महाविद्यालय में आगामी आदेश तक पदस्थापना देते हुए अस्थाई रूप से उनके कार्यभार ग्रहणकरने के दिनांक से परिवीक्षा पर नियुक्त के आदेश जारी किए है।
Doping : भारतीय खिलाड़ी प्रतिबंधित दवाओं के सेवन में लिप्त नही - डॉ सिमोना पिचनी
www.teenbattinews.comसितंबर 16, 2019खेल / Sports, विश्वविद्यालय / University, Agriculture/Farmers, Education / शिक्षा, Health, NewsNo comments
सागर । नेशनल डोपिंग सेन्टर इटली में वैज्ञानिक डॉ सिमोना पिचनी ने इस बात की सराहना की है कि भारत के खिलाड़ी डोपिंग और अन्य प्रतिबंधित दवाओं में लिप्त नही है। लेकिन आने वाले समय में भारत के सामने भी यह समस्या होगी इसलिये उसे अभी से तैयार रहना चाहिये।
उन्होंने डॉ हरीसिंह गौर विवि सागर के रसायन शास्त्र विभाग में डोपिंग एवं खेल में प्रतिबंधित दवाओं के बारे में शुरू किए गए ज्ञान कोर्स में यह बात कही ।यह कार्यक्रम एम.एच.आर.डी द्वारा प्रायोजित है।
डोपिंग शब्द खेल जगत में एक बहुत ही भयाभय षब्द है,जो कि यह बताता है कि खेल प्रतियोगिता में खिलाडी़ द्वारा प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया गया है। जब वह खिलाड़ी डोपिंग ऐजेन्सी द्वारा पकड़ा जाता है तो वह अपने केरियर एंव देष की छवि को धूमिल करता है।
इस की अध्यक्ष्ता कर रहे विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आर.पी. तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने विश्व एंव देश को महान खिलाड़ी दिये है। जिन्होने अपनी शारिरिक क्षमता से देश का नाम रोशन किया है। उन्हीने इस ज्ञान कोर्स पर प्रसन्नता जताते हुये कहा कि इस विषय को शोध के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिये।
प्रो0 फरीद खान ने रसायन षास्त्र विभाग की उपलब्धियों एवं वर्तमान में चल रहे कार्यो के बारे में बताया। प्रो0 ए0 एन0 शर्मा डीन आॅफ एकेडेमिक अफेयर्स ने ज्ञान कोर्स की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विवि के ज्ञान समन्वयक प्रो0 देवाषीश बोस ने डाॅ. सिमोना पिचनी की उपलब्ध्यिों के बारे में बताया।धन्यवाद प्रस्ताव डाॅ. राद्यवैया एवं मंच संचालन ज्ञान कोर्स काॅर्डिनेटर डाॅ. अभिलाशा दुर्गवंशी के द्वारा किया गया।
संगोष्ठी : शोधकार्य की गुणवत्ता के लिए होगा कार्यशालाओं का आयोजन- प्रो.ए.पी.दुबे
पाक्षिक शोध संगोष्ठी |
सागर। डाॅं. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्व विधालय, सागर में मानविकी एवं समाज विज्ञान अध्ययनषाला के अधिष्ठाता प्रो.ए.पी. दुबे ने पाक्षिक शोध संगोष्ठी के अवसर पर कहा कि शोधकार्य की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही विभिन्न कार्यषालाओं के आयोजन पर अमल किया जायेगा। प्रो.ए.पी. दुबे ने कहा कि मानविकी एवं समाज विज्ञान अध्ययनशाला स्तर पर वर्तमान में पाक्षिक शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इससे शिक्षक, षोधार्थी एवं छात्र-छात्राऐं लाभांवित हो रही है। विष्वविद्यालय केन्द्रीय पुस्तकालय कक्ष में आयोजित संगोष्ठी में अध्ययनशाला के शिक्षक, षोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।