राजनीति / Political लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजनीति / Political लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुन्देलखण्ड का अपमान कर रहे है नेता,जो यह कहते है कि भाजपा शासन काल मे विकास नही हुआ:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

बुन्देलखण्ड का अपमान कर रहे है नेता,जो यह कहते है कि भाजपा शासन काल मे विकास नही हुआ:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

सागर । कमलनाथ सरकार  के मंत्रियो द्वारा बुन्देलखण्ड अंचल के विकास को लेकर की जा रही टिप्पणियों पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि ऐसे लोग स्वार्थ के लिए बुन्देलखण्ड अंचल का अपमान कर रहे है । पिछले 15 सालों में इस अंचल में आये बदलाव को लेकर किसी भी मंच से चर्चा करने तैयार हूँ।इस अंचल में  सिंचाई,सड़को,बिजली और स्वास्थ्य को लेकर वह काम भी हुए जो कांग्रेस में 55 सालों की सरकारों में नही हो पाया ।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने  
      पिछले कुछ महीनों से  मंत्रियो के बयानबाजी मीडिया पर चल रही है कि कोई काम भाजपा सरकार ने नही किये है ।   इस पर आज सागर में तीनबत्ती पर आये नेता प्रतिपक्ष ने बातचीत  में  कहा कि जो लोग सोए है उनको जगाया जा सकता है ।लेकिन जो नाटक कर रहे हो उनको कोई नही जगा सकता है ।
        उन्होंने काँग्रेस मंत्रियो के बोलो पर कहा कि कांग्रेस के 55 सालों का 15 साल की भाजपा सरकार का आकलन कर ले । कांग्रेस के कामो से दस गुना ज्यादा विकास हर क्षेत्र में बुन्देलखण्ड अंचल का हुआ  है । इसके जिले पन्ना,छत्तरपुर,टीकमगढ़ ,दमोह सहित  सागर  देख ले तस्वीर सामने आ जायेगी । यहां सड़को से लेकर हर चीज में बदलाव  है । मेडीकल कालेज हो या स्मार्ट सिटी का काम हो । स्कूलो की संख्या  देख ले सभी जगह भाजपा सरकार का काम दिख जाएगा।
नकारात्मक बातों से बुन्देलखण्ड का अपमान
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसी नकारात्मक बातों से पूरे देश मे बुन्देलखण्ड की तस्वीर भूखे  नंगो जैसी बन जाती है । जैसे कुछ हुआ ही नही हो। जबकि हमे अपनी सँस्कृति,परम्पराओं पर नाज है ।सभी को होना चाहिए। ऐसी नकारामात्मक बातों से लोगो के राजनीतिक स्वार्थों का  भला हो या न हो लेकिन बुन्देलखण्ड अंचल का नुकसान होता है।
Share:

वो वसुंधरा राजे जिनको हम जानते ना थे,,

वो वसुंधरा राजे जिनको हम जानते ना थे,,,,

सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट /ब्रजेश राजपूत

वैसे तो सुबह हम निकले थे सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह के घर की ओर मगर चौहत्तर बंगले के पास पहुंचते ही फालो गार्ड के साथ गाडियों का काफिला निकला। सोचा कौन हो सकता है तभी याद आया कि ये हो ना हो राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुधरा राजे सिंधिया होंगी जो बीजेपी के नेता कैलाश सारंग के घर जा रहीं हैं। बस फिर क्या था अपनी गाडी घुमायी और सारंग जी के घर पर पहुंचे। बाहर मीडिया के साथी इंतजार कर रहे थे वसुंधरा जी के बाहर आने का जो भोपाल आयीं हुयीं थी पार्टी की ओर से धारा 370 पर प्रबुदृध लोगों से मिलने। मेरे अंदर जाते ही दिख गये विश्वास सारंग जो कैलाश सारंग के बेटे और भोपाल के नरेला से विधायक हैं। उन्होंने मेरा हाथ पकडा और अंदर बैठा दिया उस डाइग रूम में जहां सामने के सोफे पर ग्रे और पिंक शिफान साडी पहने राजस्थान की दो बार की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया बेहद घरेलू तरीके से बैठीं हुयीं थीं। उनके बायीं तरफ बैठे थे कैलाश सारंग जी और सामने बैठा था पूरा सारंग परिवार। जिनसे वसुंधरा एक एक कर परिचय ले रहीं थीं। वो विश्वास के बडे भाई विवेक के दोनों बेटों से मिलकर पूछ रहीं थीं कि पढाई के बाद क्या करने का सोचा है तो थोडी देर बाद विश्वास के परिवार के बच्चों को उनके दादा जी के बारे में बता रहीं थीं। 
            दरअसल वसुंधरा राजे की मां विजयाराजे सिंधिया और कैलाश सारंग जी जनसंघ के जमाने से साथ थे। वसुंधरा कह रहीं थीं कि जब हमारी मां प्रचार के लिये निकलती थीं तो हम सब उनके साथ उस शहर के सर्किट हाउस या होटल के बजाय किसी कार्यकर्ता के घर पर ही रूकते थे। रात में सभाएं खत्म कर ग्यारह बजे जब झिझकते हुये किसी के घर पहुंचते थे तो उस घर की बहुंए जागती हुयीं मिलती थीं। हमको बुरा लगता था कि अम्मा महाराज इतनी रात में किसी के घर परेशान करने क्यों जाते हैं मगर वो हमें प्यार से झिडकती और कहती अरे किसी दूसरे के घर नहीं अपने परिवार में ही तो जा रहे हैं। फिर उस घर में पहुंचने के बाद उतनी रात को ही सबका साथ में खाना होता था और होती थीं ढेर सारी बातें इस घर में कितनी बहुएं और कितने बच्चे हैं बहुएं कहां की हैं उनको क्या पसंद है वगैरह वगैरह। मगर अब ये सब वीआईपी कल्चर और खासकर हैलीकाप्टर आने के बाद खत्म हो गया है। अब प्रचार के लिये हम सुबह नौ बजे जयपुर से उडते हैं तो दोपहर की चार या पांच सभाएं कर पांच बजे तक हैलीकाप्टर से उडकर वापस आ जाते हैं। हैलीकाप्टर शाम के बाद उडता नहीं इसलिये उस मारामारी में किसी परिचित कार्यकर्ता के घर जा नहीं पाते और वो कार्यकर्ता भी उतनी सहुलियत से मिल नहीं पाता। इससे ये नेताओं के परिवार के बीच की बाउंडिंग खत्म हो गयी है मगर अब जब मुुझे भोपाल आने को मिला तो मैं उन जगह जरूर जा रहीं हूं जहां अपनी मां के साथ पुराने दिनों में जाती थीं। 
इन बातो के बीच मे ही सारंग परिवार के किसी सदस्य ने उनको मोबाइल पर उनकी पुरानी फोटो दिखा दी जिसमें वो विजयाराजे सिंधिया और सारंग जी के बीच खडी नजर आ रहीं थीं। बस फिर क्या था वसुंधरा बच्चों जैसे ऐसे प्रसन्न हो गयीं जैसे कोई बहुत पुरानी चीज मिल गयी हो। अरे देखो देखो मैं उन दिनों कैसे लगती थीं। फिर सारंगजी की तरफ मुखातिब होकर कहा आपसे मिलकर जनसंघ के दिनों के संघर्ष याद आने लगते हैं। फिर परिवार के सदस्यों की तरफ देख कहा उन दिनों हम अपनी मां और उनके साथ रहने वाले इन सब पर हंसते भी थे ऐसी राजनीति क्यों कर रहे हैं ये सब, क्या हासिल होगा इससे मगर मालुम नहीं चला कब हम भी वही करने लगे जो ये सब कर रहे थे आज देखो जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी और हमारी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार। इस बीच में वसुंधरा को नाश्ते के लिये हलवा और गुलाब जामुन लाया गया। देखते ही वो नो स्वीट नो स्वीट करने लगीं तो उनकी मनुहार करने विश्वास की पत्नी आगे आयीं और कहा खाइये ना तो वसुंधरा ने उलटकर जबाव दिया तुम खाती नहीं ओर मुझे खिला रहीं हो अच्छा चलो तुम एक खाओ तो मैं दो खाउंगी मगर मुझे मालुम है ऐसा नही होगा मगर तुम्हारा दिल रखने चलो हलवा टेस्ट करते हैं।                    
मैंने कहा आप बहुत दिनों के बाद भोपाल आयीं हैं तो वो अरे दिनों नहीं सालों अब मैंने भोपाल और ग्वालियर आना छोड दिया। क्यों। हंसकर कहा अरे यहां पहले ही सिंधिया कम हैं क्या। मैंने फिर छेडा यदि आप 1984 में भिंड का संसदीय चुनाव जीत जातीं तो एमपी से ही राजनीति करतीं ओर आज आप मध्यप्रदेश बीजेपी की बडी नेता होती। अरे नहीं वो चुनाव तो हमको हारना ही था। मेरी मां वहां से पिछला चुनाव लंबे मार्जिन से जीती थीं फिर वहंा से ज्यादा संपर्क रहा नहीं था इंदिरा जी की हत्या की सहानुभूति भी थी फिर भी अपनी मां की जिद के कारण मुझे वहां से लडना पडा। फिर हंस कर बोलीं राजनीतिक परिवार से होना हर वक्त फायदा नही देता। मगर मेरी मध्यप्रदेश से राजनीति करने की इच्छा कभी नहीं हुयीं। इस बीच में कमरे में और पत्रकार साथी आ गये थे और सभी कुछ ना कुछ पूछने लगे मगर वसुंधरा ने सारे सवालों के जबाव पूरे भरोसे और बिना डरे दिये। वरना आजकल तो नेता ऐसे मौंकों पर भी पहले ही चेता देते हैं देखो जो बोल रहा हूं कुछ छापना नहीं। करीब डेढ घंटे की इस मुलाकात में हमने उस वसुंधरा को देखा जिनको सिंधिया  राजघराने और दस साल तक राजस्थान का सीएम रहने का जरा भी गुमान नहीं था। वो बेहद गर्मजोशी और पारिवारिक तरीके से सब से ऐसे मिल रहीं थीं जैसे परिवार का कोई सदस्य बहुत दिनों के बाद मिलने आया है। सबके साथ फोटो खिंचवा रहीं थी और सारंग परिवार के बच्चों से कह रहीं थी देखो भूलना नहीं हम सब एक परिवार के लोग हैं मिलते रहना।

ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज, भोपाल
Share:

Sit-In : बुंदेलखंड अब क्षेत्रीय अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगा :रघु ठाकुर


दिल्ली। बुन्देलखण्ड  सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा जंतर मंतर नई दिल्ली पर बुंदेलखंड को न्याय चाहिए,रेल खेत को पानी और शिक्षा चाहिए के नारों के साथ दो दिवसीय धरना प्रारंभ हुआ ।धरने में सैकड़ों की संख्या में समूचे बुंदेलखंड से लोगों ने हिस्सेदारी की जिसमें सागर, टीकमगढ़,दमोह,कटनी,छतरपुर,दतिया, ललितपुर,भिंड,ग्वालियर,चंबल संभाग आदि से लोगों ने गगनभेदी नारों के साथ धरना आरंभ किया ।
       धरने को संबोधित करते हुए सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक और समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि आज यहां पहुंचे लोग आक्रोशित हैं और क्षेत्रीय न्याय को लेकर केंद्र की सरकार से अपना अधिकार व हक़ मांगने आए हैं।आज बुंदेलखंड की आबादी के अनुपात में रेल लाइन है के साथ सिंचाई सुविधाएं,शिक्षा और पर्यटन की भागीदारी चाहिए। आज पूरा बुंदेलखंड विकास की दौड़ में पीछे ढकेल दिया गया है,बुंदेलखंड का हर नागरिक आक्रोशित है ।अब यह लड़ाई जमीन पर लड़ी जा रही है और तब तक लड़ी जाती रहेगी जब तक केन्द्रीय सरकार इस असमानता के भेदभाव को मिटा नहीं देती। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की आवाज संसद में दवाई जा रही है,अनसुना किया जा रहा है और बुंदेलखंड की आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है जिसे जनता अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगी ।
 समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि हम लगातार 10 वर्ष से अधिक समय से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं और बुंदेलखंड की लड़ाई को लड़ रहे हैं बुंदेलखंड क्षेत्र में आवागमन एवं विकास की जरूरत के लिए रेल लाइनों के विस्तार हेतु जिनका सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है। सभी रेल लाइनें बिछाई जानी चाहिए साथ ही सरकार ने किसानों की 
जो जमीनें  कारखानों के लिए अधिग्रहण की हैं जिनमें कटनी की डोकरिया बुजुबुजा सरकार को वापस करनी चाहिए। उन्होंने बुंदेलखंड की महान प्रतिभाओं में सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक और महान शिक्षाविद डॉ हरिसिंह गौर एवं हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग की। 
       राज्यसभा के सांसद संजय सिंह ने  "बुंदेलखंड गौरव है, इस देश की धरोहर है"
के नारे के साथ धरने का आगाज किया और कहा कि बुंदेलखंड का आजादी के आंदोलन में महान योगदान रहा है इतनी कुर्बानियों के बदले आज सरकार ने इस अंचल की उपेक्षा की है जो अब बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने बुंदेलखंड के लोगों से कहा कि संसद में मैं आपकी आवाज उठाता रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा उन्होंने बुंदेलखंड के लोगों से कहा कि आप जाकर बुंदेलखंड सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के आंदोलन को फैलाएं,हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे और अपना हक हम लेकर रहेंगे उन्होंने कहा रघु भाई का आदेश होगा मेरा पैर बुंदेलखंड में अंगद की तरह खड़ा मिलेगा।    कटनी से आए संघर्षशील साथी बिंदेश्वरी पटेल ने कहा कि आज हमारे जिले का किसान लाचार मजबूर है हमारी भूमि सरकार ने झूठ बोलकर हमसे छीनने का कार्य किया है इसे मय हर्जाने के साथ वापस लेने आए हैं हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते के नारे लगाए ।         
          लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव ने कहा कि भिण्ड,बाँदा,महोबा रेल लाइन जो पूर्व से मंजूर है उसका कार्य शीघ्र शुरू हो ललितपुर जनपद से आए किसान नेता राघवेंद्र सिंह ने कहा हम सदैव लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे उन्होंने मेजर ध्यानचंद एवं डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग जंतर मंतर से उठाई। उत्तर प्रदेश मोर्चा के संयोजक श्भूपेंद्र ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता में बेचैनी है और जनता का विश्वास सरकार के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी उठ रहा है उन्होंने पर्यटन परिक्रमा पथ बनाने की मांग उठाई । धरने पर बैठे पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि बुन्देलखण्ड अंचल की समस्याओं को हल करने संघर्ष जारी रहेगा। 
       धरने की अध्यक्षता आचरण की प्रधान संपादक श्रीमती निधि जैन ने की। कार्यक्रम का संचालन बुंदेलखंड के ह्रदय स्थल सागर से पधारे भाई रामकुमार पचौरी ने किया धरने को शंभू दयाल बघेल निसार कुरैशी अमन खान शिवराज सिंह रामचरण सराठे अविनाश चौबे प्रदीप पटेल दमोह, राम शंकर पुरोहित विनोद तिवारी प्रशांत ठाकुर अतुल तोमर रिजवान खान दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एसएस नेहरा आदि ने संबोधित किया।
Share:

भोपाल हादसा। मासूमों के दुःख पर राजनीति न करे भाजपा-भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल हादसा। मासूमों के दुःख पर राजनीति न करे भाजपा-भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने गणेश विसर्जन के दौरान खटलापुरा विसर्जन स्थल पर हुई दुघर्टना को दुर्भाग्यपूर्ण बतलाया है और कहा है कि यह घटना से पूरे प्रदेश को दुःख पहुंचा है । घटना की जांच हेतु मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है एवं पीड़ित परिवारों को 11 लाख रूपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की   है ।
जब पूरा प्रदेश इस घटना से व्यथित है, तब पीड़ित परिवारों के आंख के आंसू पोछने के बजाय भारतीय जनता पार्टी के नेता उन्हें 25 लाख मुआवजा मांगने के लिए उकसा रहे है । यह अत्यंत दुःखद और निंदनीय है । स्मरण रहे कि शिवराजकाल में जब सैलाना में इसी तरह की दुर्घटना हुई थी तब उन्होंने स्वयं 4 लाख रू का मुआवजा दिया था । प्रदेश का इतिहास गवाह है कि धाराजी में 200 से अधिक निर्दोष तीर्थ यात्री प्रशासन की चूक से मृत्यु के आगोश में समा गए थे । रतनगढ़ में 100 से अधिक लोग मंत्री के लिए रास्ता बनाने के चक्कर में भगदड़ में मारे गए थे । पन्ना के पास चलती हुई बस में 30 से अधिक लोग बस में आग लगने से जिंदा जल गए थे । पेटलावद में प्रशासनिक लापरवाही से भंडारण किए गए विस्फोटकों से लगभग 100 लोगों के चिथड़े उड़ गए थे । तब भाजपा सरकार ने क्या किया था ? यह प्रदेश की जनता को बताना चाहिए । 
गुप्ता ने सरकार से आग्रह किया है कि सभी जिला कलेक्टरों के माध्यम से नगर निगम, नगर पालिकाओं को नाव द्वारा विसर्जन के समय सतर्क और तैराक उपलब्ध रखने के स्थाई निर्देश जारी करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
सामान्यतः मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन और प्राथमिक रूप से नगर निगम की जिम्मेदारी होते है । नगर निगम ही इन कार्यक्रमों के लिए व्यवस्था बनाता है, घाटों पर इंतजाम करता है एवं अन्य सरकारी एंजेसियों से सिन्क्रोनाइज करता है । भारतीय जनता पार्टी घड़ियाली आंसू बहाने के बजाए अपने महापौर से इस लापरवाही के लिए इस्तीफा क्यों नहीं मांगती?  गुप्ता ने जनहित में भाजपा नेताओं से आग्रह किया है कि वे जनता के और पीड़ित परिवारों के दुःख में सच्चे मन से शामिल हो । भाजपा उन्हें मुआवजे के नाम पर उकसा कर उनके दुःख के सौदे की राजनीति न करे। 

Share:

कमलनाथ सरकार के फैसलों से एमपी में मंदी की मार का असर नही : काँग्रेस


सागर । एमपी में कमलनाथ सरकार के आठ महीनों में  ठोस, दूरदर्शी, लोक कल्याणकारी फैसले लिये हैं, जिनसे प्रदेश मंदी की मार से अछूता रह कर, प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो चला है।  बावजूद इसके कि जब उसे प्रदेश की जनता की सेवा का अवसर मिला, तब खजाना खाली था। काँग्रेस सरकार अपने वचन पत्र को पूरा कर रही है । यह बात जिला काँग्रेस अध्यक्ष द्वय हीरा सिंह राजपूत और रेखा चोधरी ने मीडिया से कही। । भाजपा के घन्टानाद कार्यक्रम के  जवाब में काँग्रेस द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में शहर अध्यक्ष रेखा चोधरी ने कहा कि आने वाले दिनों में सुशासन  देने वाली सरकार के रूप में जानी जाएगी । कमलनाथ सरकार ने सागर में राजकीय विवि खोलने जैसा निर्णय लिया । वही राजघाट बांध की ऊँचाई बढाने 100 करोड़ रुपये दिए है । आने वाले दिनों में सरकार का कामकाज दिखने लगेगा।  जिले के विकास से जुड़ी कई योजनाओं पर काम चल रहा है । 
ग्रामीण अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि बरसात ने पूर्व की भाजपा सरकार की गुणवत्ता हींन सड़को की पोल खोल दी है । काँग्रेस ने ईंन सड़को के घटिया निर्माण की शिकायत की है । इसकी जांच होने के बाद कार्यवाहि   होगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता कमलेश बघेल , संदीप सबलोक,पप्पू फुसकेले,डॉ दिनेश  पटेरिया , बाबूसिंह यादव आदि मौजूद थे।
Share:

घन्टानाद कार्यक्रम। भाजपाईयो से पुलिस की झड़प, पूर्व महापौर का मुंह दबाया और चांटा मारा पुलिस ने।


घन्टानाद कार्यक्रम।पुलिस और भाजपाईयो के बीच मे झड़प, पूर्व महापौर का मुंह दबाया और चांटा मारा पुलिस ने।

प्रभात झा बोले कमलनाथ जेल जांयँगे, सीएम के तौर पर और बेटे नकुल नाथ को बताया बछड़ा
सागर ।भाजपा ने  एमपी में कमलनाथ सरकार की नीतियों के खिलाफ किये  घन्टानाद प्रदर्शन में कलेक्ट्रेट कार्यालय के घेराव किया । इस  दौरान भाजपाईयो ने जमकर उपद्रव  मचाया। । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित अनेक नेता यहां मौजूद थे ।  भाजपाई कलेक्टर कार्यालय के  बाहर लगे बेरिकेट्स को लांघने लगे । बेरिकेट्स पर प्रभात झा, सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शेलेन्द्र जैन  आदि खड़े थे । कुछ नेता बेरिकेट्स के ऊपर चढ़ गए । इसके चलते  पुलिस ने उनको खदेड़ा भी।  कई नेताओं के बीच झडपभी पुलिस कर्मियों की हुई। इसी दौरान सागर की पूर्व महापौर  मनोरमा गौर को एक  महिला पुलिस कर्मी ने चांटा जड़ दिया और मुंह दबा दिया । पूर्व महापौर ने दांतो से काटा भी ।पूर्व मेयर शंख बजा रही थी।जिलाध्यक्ष प्रभदयाल पटेल ने पुलिस कर्मियों को रोका।  हंगामा के दौरान एक पुलिसकर्मी जमीन पर भी गिरा। घन्टानाद कार्यक्रम के तहत भाजपा ने पीलीकोठी के पास एक सभा का आयोजन किया । इसके बाद घण्टा, थाली ,झालर आदि  बजाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे।।

कमलनाथ जाएंगे जेल,नकुल नाथ बछड़ा:झा

भाजपा  के  प्रभात झा ने अपने भाषण में सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को बछड़ा बताया। उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में प्रदेश  की 211 विधानसभा  सीटो पर लीड ली । यदि हम पता होता तो छिंदवाड़ा में यह बछड़ा (नकुल नाथ )चुनाव नही जीत पाता  और संसद में नही पहुच पाता। हमारी गलती और प्रसाशन की मदद से जीत गए । उन्होंने  सीएम कमलनाथ को सिख कांड का दोषी बताते हुए कहा कि कमलनाथ जेल जाएंगे ।  वे पहले सीएम होंगे जो पद पर रहते हुए जेल जाएंगे।इस मौके पर सांसद राजबहादुर सिंह ,और विधायक शेलेन्द्र जैन सहित अनेक नेताओं ने कमलनाथ सरकार की विफलताओं को लेकर जमकर कोसा।

जनता की नजरों में गिरी,सदन में गिरना है सरकार को:प्रभात झा

            प्रदर्शन के  बाद प्रभात झा ने मीडिया से  कहा कि पिछले 9 माह  के कामकाज  पर  कमलनाथ सरकार को शेवतपत्र जारी करना चाहिए । प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं ने दम तोड़ दिया है । पूरा प्रदेश बढ़5 में फंसा ही लेकिन सीएम कही नही गए । उन्होंने कंग्रेस की कलह पर कहा कि कांग्रेस अपने ही अंतर्द्वंद में फंसी है । कांग्रेस सरकार के मन्त्री और विधायक ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे है ।
काँग्रेस सरकार को गिराने के सवाल पर झा बोले कि कमलनाथ सरकार जनता की नजरों के बीच गिर चुकी है ।सदन में गिरना है । 

घन्टानाद प्रदर्शन में ये है मौजूद
         प्रदर्शन में सांसद राजबहादुर सिंह,पूर्व सांसद  लष्मीनारायन यादव, विधायक शेलेन्द्र जैन,महेश राय, जिला अध्यक्ष प्रभदयाल पटेल,पूर्व विधायक पारुल साहू, पूर्व महापौर मनोरमा गौर, नारायण कबीरपंथी,दीपू भार्गव,डॉ सुशील तिवारी, प्रदीप पाठक, डॉ वीरेंद्र पाठक,गौरव सिरोठिया,सुखदेव मिश्रा,अनुराग प्यासी,अशोक सिंह बामोरा,श्याम तिवारी ,सुधीर यादव, लक्ष्मण सिंह,शैलेश केशरवानी,जगन्नाथ गुरैया, याकृति जड़िया ,बैभव राज कुकरेले, राजेश सैनी,  के वी एस ठाकुर  नवीन भट्ट,अर्पित पांडे,संतोष रोहित, व्रन्दावन अहिरवार,विक्रम सोनी,बंटी शर्मा,संतोष दुबे,इंदु चोधरी,सविता  साहू,दीपक पौराणिक,प्रदीप राजोरिया,नितिन सोनी,श्रीकांत जैन, रामकुमार साहू, पंकज मुखारया,सोमेश जड़िया, श्याम सुंदर मिश्रा ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Share:

भाजपा संगठन चुनाव : जारी हुई मंडल निर्वाचन अधिकारियों की सूची




सागर जिले में भाजपा संगठनचुनाव के मंडल निर्वाचन अधिकारी और सह अधिकारी घोषित। जिला प्रभारी अरविंद भदौरिया ने सूची जारी
Share:

NSUI के महासचिव को पीटा,कांग्रेस नेता पर पिटवाने का आरोप,टेंडर के लेनदेन का विवाद

NSUI के महासचिव को पीटा,कांग्रेस नेता पर पिटवाने का आरोप,टेंडर के लेनदेन का विवाद

सागर । टेंडर/ठेकों  के  लेनदेन के कथित विवाद के चलते NSUI के प्रदेश महासचिव राहुल खरे की  कैंट बोर्ड के चुंगी नाका के कर्मचारियों ने  मारपीट कर दी। कांग्रेस नेता खरे ने अपनी पार्टी केनेता बब्बू यादव द्वारा पिटवाने का आरोप लगाया है । खरे ने गोली चलाने और चाकू मारने की बात कही है । केंट पुलिस ने पांच -सात लोगो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है ।
                युवा कांग्रेस नेता राहुल खरे ने मीडिया को बताया कि के  टीए बटालियन रोड पर मेरे साथ यदु, मनीष, निखिल, साकेत, पवन, अनुज ने मारपीट की। कांग्रेस नेता बब्बू यादव के कहने पर इन्होंने मारपीट की । चाकू से मारा और फायर भी किया। 
लेकिन केंट  पुलिस की जांच में कांग्रेस नेता पर  आरोप की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष पैसे के लेन-देन पर विवाद हुआ।राहुल खरे  ने खुद पर चाकू से हमला होने की बात कही।पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और शरीर पर आई चोटों को देखते हुए यदु, मनीष, निखिल, अनुज आदि के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।  कैंट टीआई सतीशसिंह का कहना है कि मामले दोनों पक्षों केबीच झगड़ा किस बात पर हुआ है,अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। टेंडर का लेनदेन बताया जा रहा है ।आरोपियों के पकड़े जाने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
Share:

काँग्रेस नगरीय निकायों में लोकतंत्र को कुचलने का दुष्चक्र रच रही है,भाजपा करेगी विरोध: प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल

काँग्रेस नगरीय निकायों में लोकतंत्र को कुचलने का दुष्चक्र रच रही है,भाजपा करेगी विरोध: प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल
भोपाल ।मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों की स्वायत्तता और लोकतंत्र को कुचलने का दुष्चक्र कांग्रेस सरकार कर रही है । कांग्रेस  अप्रत्यक्ष प्रणाली और बिना दलीय आधार पर नगरीय निकाय के चुनाव करा कर जनादेश का अपहरण करना चाहती है। भाजपा इसका हर फोरम पर विरोध करेगी।
          भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसानों, युवाओं, मजदूरों और मध्यम वर्ग के साथ वचन पत्र के द्वारा ठगने और धोखा देने के कारण जनता में  सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त हुआ। बिजली और गर्मी में पानी के संकट के कारण असंतोष तेजी से आक्रोश में बदल गया। जिसकी जोरदार अभिव्यक्ति लोकसभा चुनाव में हुई और कांग्रेस की ऐतिहासिक हार मध्य प्रदेश में हुई।
          लोकसभा चुनाव की हार और हताशा की कुंठा के कारण कांग्रेस सरकार बौखलाई हुई है। जनता का सामना करने से गुरेज कर रही है। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए इस सरकार के षड्यंत्र इस बात का खुलासा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता के द्वारा,जनता के लिए,  जनता के ही प्रतिनिधि नगरीय निकाय में चुने जाएं। वे विकास, सुशासन और जनकल्याण के तमाम कार्यों को सिद्ध करें। यही नगरीय निकाय का उद्देश्य होता है परंतु अपनी कुचालों और षड्यंत्रों के कारण लोकतंत्र के अपरहण करने में जुटी है कांग्रेस सरकार।
           भाजपा प्रवक्ता  ने कहा कि प्रदेश सरकार के जारी आदेश बताते हैं कि वह नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लंबित करते हुए प्रशासक बैठाने की तैयारी में है, जो नगरीय निकाय की स्वायत्तता और लोकतंत्र पर हमला भी है तो साथ ही उनके अपने नेता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की इस बारे में सोच को भी कुचलने का कार्य कमलनाथ जी की सरकार कर रही है।  वहीं दूसरी ओर मनमाने ढंग से नगरीय निकायों के परिसीमन करने पर उतारू है। आज वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से न्याय संगत परिसीमन किया जा सकता है। जो रहवासियों के विकास और नगरीय रचना की दृष्टि से उत्तम हो सकता है, लेकिन हताश कांग्रेस जीतने की षड्यंत्रकारी जुगाड़ कर रही है जो घोर अलोकतांत्रिक व अमानवीय भी है।
        उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट मान्यता है कि नगरीय निकाय के चुनाव की पिछले पद्धति के माध्यम से ही जनता के द्वारा दलीय आधार पर चुनाव किए जाएं। नगर परिषद, नगर पालिका के अध्यक्ष का निर्वाचन और नगर पालिक निगम के महापौर का निर्वाचन सीधे जनता के द्वारा ही हो ताकि विकास और लोकतंत्र की दृष्टि से एक सशक्त भूमिका उनकी बन सके।
             उन्होंने कहा कि सवाल बार-बार यही उठता है कि आखिर यदि कांग्रेस यह मानती है कि उसने किसानों, युवाओं, महिलाओं मजदूरों  और मध्यम वर्ग के साथ न्याय किया है। वचन पत्र को निभाया है तो नगरीय निकाय चुनाव की पद्धति क्यों बदल रही है? दलीय आधार पर चुनाव कराने से क्यों घबरा रही है? इसका मतलब है कि कांग्रेसी जनता का सामना सीधे तौर पर करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है और उसने अपनी हार मान ली है। कांग्रेस का चेहरा बदनुमा हो चुका है इसलिए वह उसे ढकना का असफल प्रयास कर रही है। जुगाड़ के जरिए वह नगर सरकारों में बैठने का षडयंत्र कर रही है भारतीय जनता पार्टी इस अलोकतांत्रिक और विकास विरोधी सोच का कड़ा विरोध करती है। नगरीय निकाय विकास और सुशासन  स्थानीय आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप मुहैया कराने की बजाय कांग्रेश  इसे लूटने का  एक  जरिया समझ रही है ।भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की इस मानसिकता और षड्यंत्र को जनता के बीच लेकर जाएगी।
Share:

भाजपा करेगी 11 को शंखनाद कार्यक्रम,कमलनाथ सरकार की नीतियों के खिलाफ




भाजपा करेगी 11 को शंखनाद कार्यक्रम,कमलनाथ सरकार की नीतियों के खिलाफ

जिला भाजपा की बैठक सम्पन्न

सागर । कमलनाथ सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा 11 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर शंखनाद कार्यक्रम कर प्रदर्शन करेगी । सागर में पार्टी की जिला प्रबंध समिति की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और आगामी  कार्यक्रमो पर चर्चा हुई । 
                   जिला कार्यालय में आयोजित नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव, पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह,संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी,सांसद राजबहादुर सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष  प्रदीप लारिया, विधायक शैलेन्द्र जैन ,महापौर अभय दरे, जिला अध्यक्ष प्रभुदयालपटेल, महामंत्री अनुराग प्यासी, शैलेश केशरवानी और वेभव कुकरेले मौजूद थे।
            पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में संगठन चुनाव और सक्रिय सदस्यता अभियान की समीक्षा हुई । इस मौके पर तय हुआ कि शंखनाद में घंटा,थाली आदि बजाते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा । बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक  सेवा सप्ताह मनाने सम्बन्धी कार्यक्रम पर चर्चा हुई ।
Share:

कांग्रेस में सिद्धांतो की नही मलाई की लड़ाई :नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

कांग्रेस में सिद्धांतो की नही मलाई की लड़ाई :नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव 


सागर । एमपी की  कमलनाथ सरकार  के मंत्रियों और  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीच चल रही चिठ्ठी कलह पर नेतापक्ष गोपाल भार्गव ने चुटकी लेते कहा है कि  टी व्ही सीरियल कौन बनेगा करोड़पति के लिए भी मुश्किल है की मध्यप्रदेश के सी एम का नाम बताना । एमपी की जनता से पूछे तो नाम नही बता पायेगा  कि कौन सीएम है और कोन चला रहा है।
   नेता प्रतिपक्ष ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि दरअसल मध्यप्रदेश   में सिद्धांतो और कायदों को लेकर सरकार  बनी ही नही  है ।सपा,बसपा निर्दलीय को मिलाकर बनी।  प्रदेश मे चल रही मिलावटी सरकार। यहां मलाई की लड़ाई चल रही  है ।  पिछले आठ महीनों के कामकाज ढप पड़ा है ।कमलनाथ सरकार के  वचनपत्र अधूरे है । एक फीसदी भी काम नही हुआ है ।बड़े अधिकारी फाईल दबाए बैठे है । पिछले 15 साल की कल्याणकारी योजनाएं  का अब लाभ नही मिल रहा है । उन्होंने सरकार मे शामिल निर्दलीय विधायको को  सलाह दी है कि  सरकार से संतुष्ट हो तो   अपना  अलग रास्ता‌  चुने। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव  सागर में भाजपा की  बैठक में हिस्सा लेने आये थे।
Share:

सागर में विकास कार्यों के लिये एवं नगर निगम परिसीमन प्रभावी ढंग से कराने कांग्रेसी मिले निगमायुक्त से

सागर में  विकास कार्यों के लिये एवं नगर निगम परिसीमन प्रभावी ढंग से कराने कांग्रेसी मिले निगमायुक्त से 
भाजपा शासनकाल की जांच कराने की मांग
सागर । सागर  शहर में विकास कार्यों के लिये एवं नगर निगम परिसीमन प्रभावी ढंग से कराने एवं नगर पालिक सीमा के भीतर राजस्व अभिलेखों के अनुसार नालों में किये गये कच्चे एवं पक्के अतिक्रमणों को तत्काल हटाया जाये ताकि शहर पानी के भराव से बच सकें आदि के  संबंध में नगर निगम आयुक्त सीपी अहिरवार से चर्चा की और ज्ञापन सौपा । 
ज्ञापन में कहा गया मध्यप्रदेश के विकास के लिए एवं सागर के चर्तुमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ  संकल्पबद्ध हैं। सागर में स्मार्टसिटी एवं नगर निगम के द्वारा सागर झील सफाई का कार्य किया जाना है ।वह समय सीमा में एवं पूर्ण पारर्शिता के साथ पूरा किया जाना चाहिए। आगामी माहों में सभी धर्मो के त्यौहार आना है शहर में प्रकाश की व्यवस्था सडकों की मरम्मत की व्यवस्था के साथ साथ पेयजल आपूर्ति समय सीमा में सुनिश्चित की जानी चाहिए। 
विगत 15 वर्षो से सागर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता कार्य कर रही है। इस दौरान अनेक गडबडियाॅ की गई है। उनमें बी.एल.सी. की राशि अपात्रों को दी गई है। इसकी जांच शीघ्र कराई जाये एवं दोषियों को दण्डित करने की कार्यवाही शुरू हो साथ ही अन्य गडबडियों की भी जांच कराई जाये । 
     इस वर्ष पूज्य महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। इस हेतु स्वच्छता अभियान पूरे प्रभावी ढंग से चलाया जाये कांग्रेस जन इस कार्य हेतु सहयोग करेगें। 
डेयरी विस्थापन के साथ साथ आवारा मवेशियों की समस्याओं कचरा, का उचित प्रबंधन जैसे समस्याओं संबंधी ज्ञापन भी आज कांग्रेस जनों की ओर से सौपा गया। 
ज्ञापन सौपने वालेां में प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र सुहाने, रामकुमार पचैरी, मुकुल पुरौहित, कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी, सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे, आर.टी.आई के कार्यकर्ता पंकज सिंघई, जिला महामंत्री जितेन्द्र रोहण, महामंत्री पप्पू गुप्ता, अभिलाष चैधरी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज लडिया, एवं ओमकार साहू, पूर्व पार्षद सुल्तान कुरैशी, एजाज हुसैन राईन, अनुज सिंह, एडवोकेट मनोज यादव एडवोकेट, संजय व्यास, अनिल कपूर, अजय दुबे, शिवराज सिंह राजपूत, अमित शुक्ला, मो अनवर, प्रीतम यादव, राजेश यादव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

बुन्देलखण्ड कॉरिडोर को लेकर सीएम कमलनाथ से मिला प्रतिनिधिमंडल

बुन्देलखण्ड कॉरिडोर को लेकर सीएम कमलनाथ से मिला प्रतिनिधिमंडल
 कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में

भोपाल । केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा बुंदेलखण्ड कॉरीडोर स्थापना में म.प्र. के बुंदेलखण्ड क्षेत्र के साथ किये जा रहे भेदभाव को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में बुंदेलखण्ड क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  कमलनाथ  से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री  कमलनाथ जी को अवगत कराते हुए कहा कि वर्ष 2018-19 में भारत सरकार ने म.प्र. व उ.प्र. के बुंदेलखण्ड क्षेत्र के औद्योगिक विकास हेतु बुंदेलखण्ड कॉरीडोर की स्थापना की है तथा औद्योगिक विकास के लिए 20 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है किन्तु केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने म.प्र. के बुंदेलखण्ड क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर उ.प्र. के बुंदेलखण्ड के क्षेत्र को सारी की सारी राशि देकर म.प्र. के बुंदेलखण्ड क्षेत्र को एक भी पैसा नहीं दिया और न ही बुंदेलखण्ड कॉरीडोर की स्थापना में शामिल किया है।  बुंदेलखण्ड क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिये ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत सरकार से म.प्र. के बुंदेलखण्ड क्षेत्र को बुंदेलखण्ड कॉरीडोर स्थापना में शामिल कराते हुए 10 हजार करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत कराने का अनुरोध किया है। जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ  ने शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही कर म.प्र. बुंदेलखण्ड क्षेत्र के साथ न्याय कराने का भरोसा दिलाया है।प्रतिनिधि मंडल में  देवेन्द्र सिंह चावला, यशवंत सिंह चौहान, राजेश नागौरी, मनीष ठाकुर, जितेन्द्र सिंह चौहान आदि शामिल थे।
Share:

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी घोषित

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी घोषित

 भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी घोषित किए है। जिनकी सूची निम्नानुसार है। 
         जिला जिला निर्वाचन अधिकारीमुरैना श्री बाबूसिंह रघुवंशी ,भिण्ड श्री अनिल जैन ,दतिया श्री रायसिंह सेंधव ,ग्वालियर नगर श्री कैलाश सोनी ,ग्वालियर ग्रा.  श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ,श्योपुर श्री चेतन्य कष्यप , शिवपुरी श्री जसवंत सिंह हाड़ा ,गुना  श्री राधेष्याम यादव ,अशोकनगर  श्री बंशीलाल गुर्जर , सागर श्री अरविन्द भदौरिया , टीकमगढ श्री विवेक शेजवलकर ,छतरपुर श्री लालसिंह आर्य , दमोह श्री वेदप्रकाश शर्मा ,पन्ना श्री राजेष सोलंकी , रीवा श्री प्रभात साहू , सतना  श्री विश्वास सारंग ,सीधी श्री गजेन्द्र पटेल , सिंगरौली   लोकेन्द्र पाराषर , ,शहडोल श्री उमेश शुक्ला ,अनुपपूर  श्री वीरेन्द्र कावड़िया , उमरिया श्री दीपक जोशी , जबलपुर नगर श्री मोहन यादव , जबलपुर ग्रा. श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह , कटनी  श्री जयसिंह कुशवाह , डिण्डोरी श्री महेन्द्र यादव , मण्डला श्री कमल पटेल, बालाघाट श्री अभय चौधरी , सिवनी श्री गणेश सिंह  नरसिंहपुर श्री अजयप्रताप सिंह , छिन्दवाडा श्री व्ही.डी. शर्मा , होशंगाबाद श्री गौरीशंकर बिसेन , हरदा श्रीमती संध्या राय ,बैतूल श्री आशीष दुबे , भोपाल नगर  श्री राजेन्द्र शुक्ला , भोपाल ग्रामीण श्री ओम सोनी , रायसेन श्री मधु वर्मा , विदिशा श्री दिलीप पटोंदिया
, सीहोर सुश्री कविता पाटीदार , राजगढ श्री जितू जिराती , इन्दौर नगर श्री भूपेन्द्र सिंह
, इन्दौर ग्रामीण श्री मनोहर उंटवाल ,खण्डवा श्री आलोक संजर ,बुरहानपुर श्री आलोक शर्मा
खरगौन श्री पंकज जोशी , बडवानी श्री भगबानदास सबनानी , अलीराजपुर श्री धु्रवनारायण सिंह , झाबुआ श्री इंदरसिंह परमार
, धार श्री रामपाल सिंह, , उज्जैन नगर श्री रामेश्वर शर्मा , उज्जैन ग्रामीण श्री सुजीत जैन
, शाजापुर  श्री माधव सिंह दांगी ,आगर श्री दुर्गालाल विजय , देवास श्री सुधीर अग्रवाल
,रतलाम  श्री विनोद गोटिया , मंदसौर  श्रीमती अर्चना चिटनीस ,नीमच  श्री संजीव कांकर बनाये गए है
 


Share:

मप्र में भाजपा से शिवसेना का गठबंधन नहीं :प्रदेश प्रमुख

सागर । प्रदेश प्रमुख ठाडेश्वर महावर का कहना है कि शिवसेना एमपी में भाजपा से कोई गठवन्धन नही करेगी। भले ही  महाराष्ट्र में समझौता हो। आने वाले नगरीय निकायों के चुनाव में पार्टी लड़ेगी।यदि भाजपा पहल करती है तो बात करेंगे। प्रदेश प्रमुख महावर ने संगठन की बैठकके पहले मीडिया से यह बात कही । उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातो को देखते हुए एमपी में कमलनाथ सरकार ज्यादा दिन नही चलेगी।
      महावर ने पार्टी की बैठक में शिवसेनिकों को भ्रष्ट अधिकारियों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि अफसरों के खिलाफ शिवसैनिक डटकर आंदोलन करें। उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य व खनन एवं खाद्य माफिया की मिली भगत से प्रदेश सरकार चल रही है। जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार के दल दल में सराबोर है। 

 सम्भागीय कार्यकारणी गठित:
         इस मौके पर उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने संभागीय कार्यकारिणी घेाषित की। जिसमें संभाग प्रमुख हरवंश गिरी गौस्वामी पर्यवेक्षक कृष्णबिहारी गुप्ता (छतरपुर), सहपर्यवेक्षक रवि गुप्ता, रामदास पटैल, संभागीय सलाहकार राजू उपाध्याय, विजय दरयानी  छतरपुर जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी, टीकमगढ युवा जिला प्रमुख अभिषेक पाराशर, उप प्रमुख अंकित साहू, दमोह जिला प्रमुख मुन्ना रैकवार सागर जिला प्रमुख दीपक ठाकुर जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू जिला उप प्रमुख चुनमुन बडकुल जिला प्रभरी विकास यादव युवा शिवसेना जिला प्रमुख अनीकेत तिवारी उप प्रमुख विकास श्रीवास, युवा सेना सभाग प्रभारी नितिन तिवारी, विद्यार्थी शिव सेना सागर जिला प्रमुख अमन ठाकुर, संभाग प्रचार प्रमुख रामचरण सेन, सलाहकार देववृत शुक्ला, आई.टी सेना जिला प्रमुख अतीश जैन, धर्मजागरण जिला प्रमुख शेखर तिवारी, जिला उप प्रमुख मनोज तिवारी, पिछडा वर्ग जिला प्रमुख रिंकू साहू महेश साहू, संभाग उपप्रमुख सहित 71 सदस्यों को रखा।बैठक में डाॅ राहुल सिंघई, डाॅ सुमित भटटाचार्य सागर ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। 
इस मौके पर रोहित जैन पन्ना अखिलेश जैन नीलेश जैन, पवन श्रीवास्तव, बलराम मिश्रा, निक्की सेन, सन्नी शुक्ला, प्रशांत मिश्रा, अक्षय सेन लोधी, मनीष मिश्रा, गौरव राठौर, माही जैन, श्री कमल जैन, माखन सिंह परसोत्तम रजक, अनिल जैन, वीरेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र दुबे, रूपेश पचैरी, राकंेश पंथी, फूल सिंह आकाश सूर्यवंशी अंकित साहू, दीपक पटैल मुकेश शिकारी नारयण गुप्ता, सुनील रजक, सौरभ चैधरी,अभिेषक प्रजापति, नीलेश जैन, अनुराग वाजपेयी, शिवयांश ठाकुर, अनुज रावत, अविनाश चैधरी, हरि पटैल सोमू शुक्ला अंम्बिका यादव सहित संभाग के शिवसेनिक उपस्थित थे
Share:

Archive