
नही रहे शोले फ़िल्म के हिट किरदार कालिया,दुखद निधन
मुंबई। ब्लॉकबस्टर फ़िल्म शोले में "कालिया" का हिट किरदार निभाने वाले विजय खोटे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वे शोले फिल्म में कालिया का रोल निभाने के बाद हिट हुए थे।
सरदार मैंने आपका नमक खाया है'
फ़िल्म निर्माता /निर्देशक रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में ये डायलॉग बोलने वाले कालिया अब ...