मत / Opinion लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मत / Opinion लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

डॉ लोहिया राजनीतिक संघर्ष के नायक,समता के पक्षधर:उपसभापति राज्यसभा हरिवंश नारायण


सागर ।  राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा है कि डॉ लोहिया राजनीतिक संघर्ष के नायक थे । उन्होंने कई दशकों पहले समता मूलक समाज की स्थापना की बात की । देश की आजादी और उसके बाद गोवा मुक्ति से लेकर देशभर में बदलाव के लिए लोहिया जी ने आंदोलन किये । 

              समाजवादी चिन्तक डॉ लोहिया की पुण्यतिथि पर आज सागर में डॉ लोहिया पार्क और प्रतिमा के लोकार्पण अक्सर पर उपसभापति श्री सिंह ने कहा कि डॉ लोहिया के विचार इतने प्रबल थे कि आज के दौर में भी प्रासंगिक है । राजनीति में विचारों का गिरता स्तर कारण यह है कि अब मौलिक चिंतन नहीं कम होता जा रहा है।

          नगर निगम एवं जनसहयोग स70 लाख रूपये की लागत से बनाये गये डाॅ.राममनोहर लोहिया की स्मृति में लोहिया पार्क का लोकार्पण एवं प्रतिमा का अनावरण  उपसभापति राज्यसभा हरवंश नारायण सिंह के करकमलों द्वारा एवं तैलंगाना के पूर्व गृह मंत्री  नाय नरसिंह रेड्डी,  संजयसिंह सांसद,  कैलाश सोनी सांसद, राजबहादुरसिंह सांसद, श्रीमति कृष्णा गौर विधायक,  तरवरसिंह विधायक, पूर्व सांसद मान.श्री लक्ष्मीनारायण यादव, महापौर इंजी.अभय दरे, श्री संतोष चैबे, कुलपतिआर.एन.टी.वि.भोपाल,  दीपक तिवारी कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी विष्वविद्यालय,  अनिल तिवारी कुलपति एस.व्ही.एन.कालेज, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति रेखा चैधरी के आतिथ्य में एवं समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर की अध्यक्षता तथा शहर के प्रबुद्व नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
  मौके पर सभी ने अलग अलग विहारधार के होते हुए भी उनको याद किया और मिलकर देशहित के लिए काम करने की बात कही
  उप सभापति ने कहा कि लोहिया ने   नेपाल, अमेरिका, गोवा मुक्ति सहित देष के अनेक हिस्सों में गरीबों के लिये संघर्ष किया वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं मौलिक चिंतक तथा दूरदर्षी थे, उन्होने नदियों एवं हिमालय को बचाने के लिये जो अपने विचार दिये थे। उनपर आज चिंतन हो रहा है।, उनके विचारों ने राजनीति में बदलाव का कार्य किया जाति नीति, भाषा नीति, दासनीति, व्यवहारिक राष्ट्रवाद, भूमि सुधार एवं महिलाओं को बरारी का दर्जा देने के लिये संघर्ष किया।वे आर्थिक एवं सामाजिक क्रांति के नायक थे तथा नया समाज तथा नई व्यवस्था लाना चाहते थे। उनके कारण 9 राज्यों में सरकारें बदली, गरीबों के हित के लिये वे अपनी ही सरकार के विरोध में आंदोलन के लिये जाने जाते है।
विचारधारा में फर्क हो लेकिन शत्रुता नही:रघु ठाकुर
        कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि डाॅ.लोहिया जी की प्रतिमा का अनावरण एवं पार्क का लोकार्पण  हरवंष जी के द्वारा किया जा रहा है, उनका नाम हमने बहुत विचार करके चुना था, क्यांेकि अनावरण ऐसे व्यक्ति से कराना था कि डाॅ.लोहिया का नाम बदनाम न हो, लोहिया का सबसे ज्यादा नुकसान एवं क्षति उनके अनुयायियों ने पहुॅचायी। अच्छे काम में बहुत प्रकार की बाधायें आती है, कई प्रकार के संकट आये। मैं तो निमित्य मात्र हूॅ पैसा देने वाले जनता के लोग है, गरीब लोगो ने लोहिया जी की प्रतिमा के लिये 5-5 रूपये दान में दिये है। है इस पार्क में पैदल चलने की पर्याप्त जगह है, एक्यूप्रेषर, जिम एवं पार्क में 4 मंडपम पं.जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहेब अम्बेडकर, पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं मधुलिमिये के नाम पर तैयार किये गये है, जहाॅ पर शहर के प्रबुद्व नागरिक चर्चा कर सकते है इसके अलावा डाॅ.हरीसिंह गौर के नाम पर एक मंडपम तैयार किया जायेगा। उन्होने कहा कि विचारधारा में फर्क हो सकता है मगर शत्रुता नहीं होनी चाहिये। स्वच्छ सागर, स्वस्थ्य सागर, विचारयुक्त सागर हो। उन्होने कहा कि पार्क के निर्माण के लिये पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल बोरा ने 10 लाख, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने 15 लाख रूपये, सांसद कैलाष सोनी ने 6 लाख रूपये, सांसद श्री संजय सिंह ने 10 लाख, पूर्व विधायक श्री हरवंष राठौर ने भी सहयेाग राषि दी थी।
धनबाबूजी ने किया था भूमिपूजन,लोकार्पण पर में धन्य हुई:कृष्णा गौर
         भोपाल विधायक श्रीमति कृष्णा गौर ने कहा किउन्होने कहा कि मेरे लिये भी हर्ष का दिन है, इस पार्क का भूमिपूजन पूज्य बाबूजी श्री बाबूलाल गौर जी के द्वारा किया गया था जिसके लोकार्पण कार्यक्रम में मैं उपस्थित हूॅ, यह पार्क लोगों के स्वास्थ्य के लिये लाभदायक एवं विचारों के लिये उत्प्रेरक होगा कुछ लोग आते है और चले जाते है ।मगर कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें लोग सदियों तक  याद करते है ऐसे ही थे अगस्त कं्राति के महानायक महान विभूति डाॅ.राममनोहर लोहिया। हमारे महापुरूषो के विचारों से हमारी आने वाली पीढ़ियां मार्गदर्षन ले सकें तथा उनके विचारों को चिरस्थायी बनायेगीं। 
दुर्लभ मंच विचारधाराओं का:राजबहादुर
      सासद  राजबहादुरसिंह ने कहा कि यह दुर्लभ मंच है, जहाॅ पर एक साथ सभी विचारधाराओं के लोग एक साथ एकत्रित हुये। मैं, श्री रघु भाईसाहब को प्रणाम करता हॅू उन्होने सभी को एक मंच पर लाने का कार्य किया डाॅ. लोहिया जी की प्रतिमा का अनावरण होने से उनके विचार आने वाली पीढी जानेगी आज के समाज में लोग नैतिक मूल्यों दूर चले गये है, और हम भटक गये है, ऐसे देवतुल्य व्यक्ति के बारे में जानकारी लेकर प्रेरणा लेना चाहिये जिन्होने अपने देष एवं सामाज के गरीब लोगों के लिये जीवन भर संघर्ष किया। हमारे नैतिक पतन का कारण यह है कि हमने अच्छाईयों को छोड़ा है, इसलिये यह पार्क बहुत बडा श्रध्दा का केन्द्र बनेगा। इस दौरान उन्होने लोहिया पार्क के लिये 14 लाख 51 हजार रूपये देने की घोषणा की।
रघुजी कर्म और वाणी से लोहिया के अनुयायी:संजयसिंह
       आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने  रघु ठाकुर को लोहिया जी का सच्चा अनुयायी बताते हुए कहा कि उनके कर्म और वाणी दोनो से ही लोहिया जी दिखते है । उनमें आज डॉ लोहिया जीवित है ।
वैचारिक विविधता हो पर राष्ट्र के प्रति एकजुट रहे:कैलाश सोनी
भाजपा के राज्यसभासांसद कैलाश सोनी ने वैचारिक विविधता वाले इस मंच की तारीफ करते हुए कहा कि इस मंच पर सब इकठ्ठा हुए है ।इससे रचनात्मकता समाज की रचना रची जाए। सरोकारों की आवाज भी ऐसे मंच बनते है। आज गांधी,लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से जनाकांक्षाये पूरी हो सकती है।
एक अच्छे पार्क की शुरुआत हुई:महापौर अभय दरे
           महापौर इंजी.अभय दरे ने सागर शहर की जनता की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि डाॅ.लोहिया पार्क के बारे में श्री रघु ठाकुर जी ने कल्पना की थी कि एक ऐसा पार्क हो जहाॅ पर लोग सुबह व सायं को घूमने जा सकें तथा अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकें। उनकी कल्पना आज साकार हुई और एक अच्छा पार्क लोगों के लिये तैयार हुआ है जिसका आज लोकार्पण होेने जा रहा है यह पार्क स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छा है, यहाॅ पर योगा, ओपन जिम, एक्यूप्रेषर टाईल्स, हरी घास की व्यवस्था की गई है, हम यहाॅ पर आयुर्वेदिक काड़ा भी उपलब्ध करायेंगे।
समृद्ध शाली मंच नही देखा:दीपक तिवारी
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के कुलपति दीपक तिवारी ने कहा कि मैने पत्रकारिता से लेकर अबतक वैचारिक स्तर पर इतना समृद्धशाली मंच नही देखा। डॉ लोहिया को जानने के लिए श्री रघु ठाकुर के कृतित्व और कार्यशैली से जाना समझा जा सकता है ।
इन्होंने भी स्मरण किया लोहिया को
      इस मौके पर  तैलंगाना के पूर्व गृह मंत्री  नाय नरसिंह रेड्डी,  रीवा विवि के पूर्व कुलपति प्रो उदय जैन ,पूर्व सांसद  लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक  तरवरसिंह ,डॉ अनिल तिवारी,रेखा चोधरी ,डॉ बद्री भाई सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित कर डाॅ.लोहिया के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन  राम कुमार पचौरी ने किया।
  पत्रकार को सम्मानित किया 
 मल्हार मीडिया की संपादक ममता यादव को   वरिष्ठतम पत्रकार एवं राज्यसभा के उपसभापति श्री   हरिवंश जी  समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर द्वारा   सागर  में लोहिया पार्क के उदघाट्न अवसर पर   पत्रकारिता में योगदान के लिये सम्मानित सम्मानित   किया गया।
  ये रहे उपस्थित
    कार्यक्रम में पत्रकार ममता यादव, मोहन       ढाकोनिया, प्रो ए पी दुबे, अभय सिंघई, पूर्व   निगमाध्यक्ष  संतोष पांडेय, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल ,शुकदेवप्रसाद तिवारी, त्रिलोकी कटारे,पूर्व जज गोपाल राव, बालकृष्ण, शंभूदयाल वैद्य, संतोष भारती, भूपेन्द्र जैन, जनप्रिय समाचार पत्र के प्रधान संपादक भूपेन्द्र जैन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवषंकर केसरी, गोरी यादव, डॉ वीरेंद्र पाठक,डाॅ.एन.पी.शर्मा, रमेष कोचर, चंदा बहन, लालचंद घोषी, सुधीर यादव ,डॉ महेश तिवारी, राजेश पाठक,आनंद चौहान,प्रमिला मौर्य, प्रदीप गुप्ता, देवेन्द्र फुसकेले, सिंटू कटारे, अंकलेश्वर दुबे,रफीक गनी, सुरेन्द्र सुहाने, मोनी केशरवानी , लक्मन सिंह, विंदेष्वरी पटैल, पप्पू तिवारी, मुकेष वर्मा दिल्ली, विनय वर्मा,धु्रव शुक्ला,  इंदौर ,जगन्नाथ गुरैया,राजेश केशरवानी,सहित प्रतिमा स्थाना समिति के पदाधिकारीगण सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
Share:

दो तानाशाह कभी एक साथ नहीं रह सकते-सज्जन वर्मा


दो तानाशाह कभी एक साथ नहीं रह सकते-सज्जन वर्मा
 भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की सरकार तानाशाहों की सरकार है एवं आज नहीं तो कल दो तानाशाहों की लड़ाई होगी और कीमत देश को चुकानी पड़ेगी । उन्होने कहा कि मोदी अब संघ से आगे निकल गये हैं।गांधी के विचार एवं दर्शन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में लोकनिर्माण मंत्री  सज्जन वर्मा ने उक्त उद्गार व्यक्त किए ।वर्मा ने कहा कि भाजपा को गांधी नहीं उनके चित्र से प्रेम है ,दिल में तो आज भी गोडसे बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के अंदर भी जो अच्छे लोग हैं उन्हें काम करने से रोका जा रहा है ।गडकरी जैसे ठीक लोगों को किनारे किया जा रहा है।
        चिकित्सक डॉ एम पी मिश्रा ने कहा कि गांधी महामानव थे वे दुनिया के एकमात्र व्यक्ति थे जिन्होंने बिना खूनी क्रांति के देश को एक ऐसे साम्राज्य से आजाद कराया जिनके बारे में कहा जाता था कि उनके साम्राज्य का सूरज अस्त नहीं होता था।उन्होंने गांधी को शारीरिक संरचना से मंगोल जैसा बताया,और अत्यंत कुशाग्र नेता माना।
      वक्ता लज्जा शंकर हरदेनिया ने गांधी को एक आध्यात्मिक व्यक्तित्व निरूपित किया उन्होंने बताया कि गांधीजी जब अनशन पर बैठे तो वायसराय ने अपने चिकित्सक को उनकी जांच करने भेजा और कहा कि यह बूढ़ा कितने दिन में मर जाएगा वायसराय के चिकित्सक ने कहा की गांधी 7 दिन से अधिक जीवित नहीं रह सकते लेकिन गांधीजी 21 दिन तक आमरण अनशन पर बैठे रहे ।तब कुपित होकर वायसराय ने अपने चिकित्सक से पूछा कि तुम तो कहते थे कि 7 दिन में गांधी मर जाएंगे । सरकार ने उनकी चिता तक की तैयारी कर ली थी लेकिन गांधी तो जिंदा है क्या तुम इसी लेवल के डॉक्टर हो ? तो वायसराय के डॉक्टर ने कहा सर मैं साधारण मानव का चिकित्सक हूं यह कोई असाधारण व्यक्ति है ।

          गांधी एक ऐसी महान शख्सियत थे जिसके हजारों रूप देखे जा सकते हैं। आज भी ब्राजील में उनके नाम पर बच्चों के नाम रखे जाते हैं। पोलैंड में गांधी के नाम पर कार्निवल होता है "फॉलो द महात्मा" दुनिया का एक बड़ा कार्यक्रम है जो महीना भर चलता है यह जानकारी देते हुए विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि गांधी की हत्या के 7 बार प्रयास किए गए सबसे पहले 1934 में पुणे में उनके ऊपर गोडसे द्वारा बम फेंका गया था किंतु गांधी बच गए अतः केवल हत्या को जायज ठहराने के लिए यह बताना कि गांधी को देश के विभाजन के लिए मारा गया, सबसे बड़ा झूठ है। क्योंकि 1934 में ना तो देश के विभाजन का कोई प्रश्न था ना ही देश आजाद हो पाएगा ऐसी कोई चर्चा थी ।तब गोडसे ने किस के कहने पर और क्यों गांधी पर बम फेंका था ।गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में गांधी विचार और दर्शन को लेकर कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं मध्य प्रदेश का विचार विभाग आने वाले 1 वर्ष में 100 प्रखर वक्ता पार्टी के लिए तैयार करेगा जो गांधी के विचारों में पारंगत होंगे एवं आक्रामक विचार के साथ दुष्प्रचार वादियों का मुकाबला करेंगे कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष द्वय चंद्रप्रभाष शेखर एवं प्रकाश जैन तथा मोहम्मद सलीम भी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विचार विभाग के सचिव  सुभाष बाथम ने किया ।
Share:

"श्राद्ध पक्ष की वैज्ञानिकता" पर हुई परिचर्चा



"श्राद्ध पक्ष की वैज्ञानिकता" पर हुई परिचर्चा

सागर । भारतीय शिक्षण मण्डल, महिला प्रकल्प सागर  की "श्राद्ध पक्ष की वैज्ञानिकता" पर परिचर्चा आयोजित की गई।विषय की  चर्चा प्रवर्तक श्रीमती हंसमुखी चतुर्वेदी ने कहा कि हिन्दू संस्कृति में प्रति आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की पहली तिथि से अमावस्या तक 15 दिनों तक श्राद्धपक्ष चलता है जो मानव द्वारा अपने मृत सम्बन्धियों के प्रति किया जाता है यह  'श्राद्ध' शब्द श्रद्धा से निर्मित रूप है । श्रद्धा का यह रूप श्रत् + धा धातु से बना है। श्रत्=सत्यम/ धा=दधाति अर्थात् -- सत्य को धारण करने वाली क्रिया का ही नाम श्रद्धा है।श्राद्ध का वेदों, स्मृतियों, पुराणों, उपनिषदों रामायण महाभारत सभी धर्म ग्रंथों में वर्णन है।परिचर्चा अदिति मण्डल की   संयोजक -श्रीमती  सुधा जैन जी के यहां  आयोजित की गयी।

        परिचर्चा में डॉ सरोज गुप्ता ने कहा कि स्वामी दयानंद जी ने भी अपनी पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश में  श्राद्धपक्ष की वैज्ञानिकता का उल्लेख किया है।हमारी संस्कृति में  गतिविज्ञान, मृत्युविज्ञान , परलोक ,पुनर्जन्म एवं मोक्ष, जन्मान्तर रहस्य आदि पर कई पुस्तकें हैं जो हमें अपने ही स्वरुप, चितिशक्ति ,जन्म मृत्यु के रहस्यों की जानकारी देती हैं। आज हमारा ज्ञान अत्यन्त सीमित हो गया है। पढ़लिख कर हमने अपनी  भारतीय संस्कृति को दकियानूसी कहना शुरू कर दिया है जबकि हमारी संस्कृति वैज्ञानिक है ।  देवताओं की पूजा-आराधना के समान पितरों का स्मरण करना एक आवश्यक वैदिक नित्य कर्म माना गया है। देवों की तरह पितरों के तृप्त होने पर परिवार में खुशहाली, श्रेष्ठ फल की प्राप्ति होती है।  पितरों के तृप्त होने पर अपने वंशजों का मंगलसाधन ,वृद्धि व  आशीर्वाद की परम्परा है।आज भी यह वैदिक परम्परा अधिकांश हिन्दू समाज में प्रचलित है कुछ परिवार पितृऋण से मुक्त होने के लिए, पितरों का श्राद्ध व उनके नाम का भोजन ग़रीबों को खिलाते हैं , दान पुण्य करते हैं। तिल,मधु,चावल,अन्न आदि से तर्पण करते हैं और गया- बिहार में ले जाकर उन्हें मोक्षधाम में छोड़ना आदि कार्य करते हैैं। मैक्समूलर तथा शाहजहां ने भी भारतीय श्राद्धपद्धति की भूरिभूरि प्रशंसा की है।
        डाक्टर क्लीन राय ने कहा कि पित्र पक्ष की जो १५ दिन की अवधि निर्धारित की गई है वह सूर्य के दक्षिणायन होने पर मनाई जाती है ,इस समय मौसम थोड़ा ठंडा हो जाता है जो पितरों के लिए उपयुक्त होता हैक्लीन जी ने आगे कहा कि आत्मा के प्रति श्रद्धा आत्मा से होनी चाहिए,इसके लिए पुरुष या स्त्री के शरीर का होना महत्वपूर्ण नहीं है।डाक्टर कृष्णा गुप्ता ने कहा कि आजकल दिखावा ज़्यादा होने लगा है,जो ठीक नहीं है श्राद्ध श्रद्धा से होना चाहिए।।                राजश्री दबे के अनुसार जब ब्राह्मण भोजन से तृप्त होता है तो उसकी सूक्छ्म तरंगे आत्मा को तृप्त करती हैं,राजश्री ने आगे कहा कि लड़कों द्वारा ही श्राद्ध कराने के पीछे वैज्ञानिक आधार यह है कि लड़का में xy क्रोमोजोंस होते हैं और लड़की में xx क्रोमोजोंस होते हैं ,लड़कियों में सात पीढ़ी के बाद यह क्रोमोजोंस समाप्त हो जाता है किंतु लड़को में बना रहता है। श्रीमती ज्योति राय ने कहा कि हर धर्म में लोग श्राद्ध करते हैं बस इसका स्वरूप भिन्न -भिन्न होता है।
           शशि भदोरिया ने कहा कि केवल पित्र पक्छ में नहीं वरन सामान्य स्थिति में भी अपने पूर्वजों को याद करना चाहिए।स्नेह जैन ने कहा कि श्राद्ध के द्वारा हम अपनी अगली पीढ़ी को पिछली पीढ़ी से परिचित कराते हैं।इस तरह से हमारे संस्कार एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में बहुत आसानी से हस्तांतरित हो जाते हैं।आराधना रावत के अनुसार ज़रूरत मंद को भोजन कराना चाहिए।शशि दीक्षित ने कहा कि अपने पूर्वजों का ध्यान जीते जी रखना चाहिए।तभी आत्म-संतुष्टि प्राप्त होती है।अंत में आभार प्रकट करते हुए डाक्टर सुधा जैन ने कहा कि पूर्वजों द्वारा किए गाए उपकार को याद करने का सबसे अच्छा तरीक़ा है श्राद्ध।परिचर्चा में  श्रीमती पल्लवी सक्सेना,श्रीमती रमा पांडे,श्रीमती रूपा राज,श्रीमती ज्योति राय,श्रीमती अरूणा मिश्रा,श्रीमती साक्षी जैन,जयश्री अहिरवर,शशि भदोरिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।समापन संगठन मंत्र से किया गया।
Share:

NO Abuse Day :वैचारिक स्वच्छता अभियान माँ -बहिन-बेटी का करते है सम्मान तो नही दे इनके नामो की गाली


 सागर ।  स्वच्छ भारत अभियान की सफलता तभी होंगी जब वैचारिक स्वच्छता भी हो । अर्थात मा बहिन बेटी की गाली देना भी घटिया मानसिकता का परिचायक है । गालिया बकने की  बलात्कारी मानसिकता से निपटने 17 सितम्बर को नो एब्यूज़ डे मनाया जाएगा। जिसमे गाली नही देने की शपथ दिलाई जाएगी । इसमे कई संगठन शामिल है ।
स्वच्छ भारत मिशन  केंट बोर्ड की ब्रांड एम्बेसेडर और द एशोशियेशन आफ वी क्लब की डॉ वंदना गुप्ता ने आज मीडिया से चर्चा में यह बात कही।
           डॉ गुप्ता के अनुसार महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों से रिश्ते तार तार हुए है ।आपराधिक मामलों को बढाने में   मा बहिन की गाली देना भी  एक बड़ी बजह रहती है । इसलिए हम लोगो ने महसूस किया कि लोग गाली देने से बचे । बिना बजह भी आपसी चर्चाओ में गालिया बकने की आदत है । यह घटिया सोच का परिणाम है ।हमें इसके लिए    "वैचारिक  स्वच्छताअभियान" भी चलाना होगा।तभी स्वच्छ  भारत मिशन सही मायने में पूरा हो पायेगा।समाज में हमने एक राष्ट्रव्यापी जन जाग्रति अभियान शुरू किया है।
              उन्होंने कहा कि  सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में एक निर्देश भेजा जाये कि प्रार्थना सभा के तुरत बाद प्रतिदिन करने  सभी बच्चों को शपथ दिलाये कि "हमसंकल्प लेते है कि अपनी माँ-बहन-बेटी के सम्मान में आज से कभी भी  मा-बहन-बेटी की भाली किसी को नहीं दे । भारतीय संविधान के तहत यहएकदंडनीय अपराध है।तो यह इस अभियान के लिए बड़ा संदेश जाएगा। इस दिशा में प्रयास किये जा रहे है ।इसके साथ ही घर पर भी बच्चों के माध्यम से सदेश जायेगा । यह बिना किसी के खर्चे के राष्ट्र को संवारने के लिए एक लाभकारी ज्ञय होगा। उन्होंने बताया कि
सागर में सरस्वती शिशु मदिर, स्कूल के माध्यम से 3 सितम्बर से यह अभियान शुरू कर दिया गया है । आगामी 17सितम्बर  को हम लोगों ने नो एब्यूज डे मनाने का निर्णय लिया है । जिसमे लोगो को जागरूक करने रैली निकाली जाएगी। इसमे 80 से अधिक संगठनों का समर्थन हैं।
इस मौके पर वी क्लब की नंदनी चौधरी, मीना केशरवानी,आशा आढ़तिया,नम्रता फुसकेले,पतंजलि संस्था की जयंती सिंह लोधी और लेखिका संघ की सुनीला सराफ मौजूद थी।
Share:

नए मोटर व्हीकल एक्ट में बढ़ेगा भ्रष्टाचार,इसे सी विजिल एप से जोड़े::पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू

नए मोटर व्हीकल एक्ट में बढ़ेगा   
भ्रष्टाचार,इसे सी विजिल एप से जोड़े::पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू
सागर । नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी भरकम जुर्माने को लेकर  खामियां सामने आने लगी है । एमपी के सागर में भाजपा की पूर्व विधायके पारुल साहू  के मुताबिक इससे अफसरों के  भ्रष्टाचार के लिए रास्ता खुलेगा। पूर्व विधायक ने पीएम को एक पत्र भी लिखा है । जिसमे  इसे प्रभावी बनाने सीविजिल एप से जोड़ने का आग्रह किया है ।
  पूर्व  भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा कि  कोई भी एक्ट या नियम तब तक प्रभावशाली नहीं होता जब तक उसमें नागरिकों की सहभागिता पूर्णरुप से न हो। इस एक्ट के प्रभावशाली होने से जुर्माना राशि में जोभारी-भरकम बढ़ोत्तरी की गयी है। इससे इस एक्ट का पालन करवाने वाले जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों केलिये भ्रष्टाचार के नये रास्ते खुल गये है। 
     उन्होंने सुझाव दिया कि चालान किसी भी प्रकार का हो और कितनी भी बड़ी राशि का हो, इसका भुगतान नागरिकोंके द्वारा सिर्फ और सिर्फ डिजीटल माध्यम से या संबंधित कोर्ट/प्राधिकरण में सीधे जमा किया जाये। यह व्यवस्था इसलिये लागू की जाये ताकि नागरिकों औरपुलिस/ट्रफिक/आरटीओ के द्वारा मुख्य मार्गों पर किसी भी प्रकार का लेन देन न हो।                    दूसरा सुझाव दिया कि इस देश के आम चुनावों में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और आचार संहिता का कठोरता सेपालन कराने हेतु चुनाव आयोग के द्वारा सी-विजिल एप को उपयोग किया जाता है जिससे तत्काल वीडियो एवं फोटो के द्वारा शिकायत चुनाव आयोग तक पहुँच जाती है और 100 घंटे की समयसीमा में उस शिकायत पर कार्यवाही होती है।
             यदि केन्द्र सरकार सी-विजिल एप का उपयोग मोटर व्हीकल एक्ट केपालन में करे तो यह एक्ट न केवल प्रभावशाली होगा बल्कि पुलिस के साथ-साथ आमनागरिक भी इस एक्ट को प्रभावशाली बना रहे होगें।
Share:

नई परिवहन नीति एमपी में लागू नही होगी,कुछ संशोधनों के बाद होगी:परिवहन मंत्री

नई परिवहन नीति एमपी में लागू नही होगी,कुछ संशोधनों के बाद होगी:परिवहन मन्त्री


सागर । आज से देशभर में लागू  नई परिवहन  नीति एमपी में अभी  लागू नही होगी।  इस नीति में परिवहन की दरों और  जुर्मानों  कोलेकर कुछ केंद्र और राज्य सरकार में  मतभेद बने है। ।परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत ने आज सागर में मीडिया  से कहा कि  परिवहन विभाग के कमिश्नर को अन्य राज्यो में  प्रावधानों का अध्ययन कराने के लिए निःर्देश दिए है ।  उसकी रिपोर्ट के बाद लागू होगी ।एक हफ्ते में यह रिपोर्ट आ जायेगी । 
             परिवहन मंत्री के मुताबिक  कुछ जुर्माने अधिक है। शराब पीकर वाहन चलाने का जुर्माना ठीक है । लेकिन कुछ मामलों में छात्र छात्राओं को लेकर उचित नही है। प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त बोझ नही पड़े इसका ध्यान रखा जा रहा है । जिसके लिए बदलाव जरूरी है । दरो और जुर्मानों को लेकर मन्त्री /विधायको सहित कई लोगो के फोन इस सम्बंध में  आये है । परिवहन मंत्री राजपूत ने साफ कहा कि  अभी एमपी में  जुर्मानों की पुरानी दरे ही लागू रहेंगी।
Share:

मप्र में भाजपा से शिवसेना का गठबंधन नहीं :प्रदेश प्रमुख

सागर । प्रदेश प्रमुख ठाडेश्वर महावर का कहना है कि शिवसेना एमपी में भाजपा से कोई गठवन्धन नही करेगी। भले ही  महाराष्ट्र में समझौता हो। आने वाले नगरीय निकायों के चुनाव में पार्टी लड़ेगी।यदि भाजपा पहल करती है तो बात करेंगे। प्रदेश प्रमुख महावर ने संगठन की बैठकके पहले मीडिया से यह बात कही । उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातो को देखते हुए एमपी में कमलनाथ सरकार ज्यादा दिन नही चलेगी।
      महावर ने पार्टी की बैठक में शिवसेनिकों को भ्रष्ट अधिकारियों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि अफसरों के खिलाफ शिवसैनिक डटकर आंदोलन करें। उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य व खनन एवं खाद्य माफिया की मिली भगत से प्रदेश सरकार चल रही है। जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार के दल दल में सराबोर है। 

 सम्भागीय कार्यकारणी गठित:
         इस मौके पर उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने संभागीय कार्यकारिणी घेाषित की। जिसमें संभाग प्रमुख हरवंश गिरी गौस्वामी पर्यवेक्षक कृष्णबिहारी गुप्ता (छतरपुर), सहपर्यवेक्षक रवि गुप्ता, रामदास पटैल, संभागीय सलाहकार राजू उपाध्याय, विजय दरयानी  छतरपुर जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी, टीकमगढ युवा जिला प्रमुख अभिषेक पाराशर, उप प्रमुख अंकित साहू, दमोह जिला प्रमुख मुन्ना रैकवार सागर जिला प्रमुख दीपक ठाकुर जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू जिला उप प्रमुख चुनमुन बडकुल जिला प्रभरी विकास यादव युवा शिवसेना जिला प्रमुख अनीकेत तिवारी उप प्रमुख विकास श्रीवास, युवा सेना सभाग प्रभारी नितिन तिवारी, विद्यार्थी शिव सेना सागर जिला प्रमुख अमन ठाकुर, संभाग प्रचार प्रमुख रामचरण सेन, सलाहकार देववृत शुक्ला, आई.टी सेना जिला प्रमुख अतीश जैन, धर्मजागरण जिला प्रमुख शेखर तिवारी, जिला उप प्रमुख मनोज तिवारी, पिछडा वर्ग जिला प्रमुख रिंकू साहू महेश साहू, संभाग उपप्रमुख सहित 71 सदस्यों को रखा।बैठक में डाॅ राहुल सिंघई, डाॅ सुमित भटटाचार्य सागर ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। 
इस मौके पर रोहित जैन पन्ना अखिलेश जैन नीलेश जैन, पवन श्रीवास्तव, बलराम मिश्रा, निक्की सेन, सन्नी शुक्ला, प्रशांत मिश्रा, अक्षय सेन लोधी, मनीष मिश्रा, गौरव राठौर, माही जैन, श्री कमल जैन, माखन सिंह परसोत्तम रजक, अनिल जैन, वीरेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र दुबे, रूपेश पचैरी, राकंेश पंथी, फूल सिंह आकाश सूर्यवंशी अंकित साहू, दीपक पटैल मुकेश शिकारी नारयण गुप्ता, सुनील रजक, सौरभ चैधरी,अभिेषक प्रजापति, नीलेश जैन, अनुराग वाजपेयी, शिवयांश ठाकुर, अनुज रावत, अविनाश चैधरी, हरि पटैल सोमू शुक्ला अंम्बिका यादव सहित संभाग के शिवसेनिक उपस्थित थे
Share:

Archive