Editor: Vinod Arya | 94244 37885
मंत्री Minister लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मंत्री Minister लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल की पदयात्रा देवरी के विभिन्न ग्रामों में पहुची

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद  पटैल की पदयात्रा देवरी के विभिन्न ग्रामों में पहुची
सागर । केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  प्रह्लाद सिंह पटेल ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर चल रहे कार्यक्रमों के तहत गरूवार को दमोह लोकसभा क्षेत्र की देवरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की पदयात्रा की। केन्द्रीय मंत्री के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पदयात्रा से जुड़े। पदयात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने ग्राम वासियों से चर्चा की। गांधी जी के स्वच्छता और सादगी पूर्ण जीवन को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि देष को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। 
       केन्द्रीय मंत्री ने युवाओं से कहा कि सभी प्रकार के नषे से दूर रहें। नषा अनेक बुराईयां की जड़ है। एक व्यक्ति नषा करता है और पूरा समाज नषे के दुष्परिणाम भोगता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक भानूराणा,  अवनीष मिश्रा सहित ग्रामवासी मौजूद थे।
श्री पटैल ने देवरी विधानसभा क्षेत्र में 13 किलोमीटर पदयात्रा की। उन्हांेने झिरिया खेड़ा,  ग्राम पनारी, सुना, देवरी सिमरिया, महराजपुर चौसट यौगनी धाम तक पदयात्रा की।।
Share:

किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध :मंत्री हर्ष यादव

  
किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध :मंत्री हर्ष यादव

सागर। किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। समस्त वर्गांे की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार ने जो वचन दिए है उसके शतप्रतिषत पालन करने के लिए कमलनाथ सरकार कार्य कर रही है। उक्त आषय के विचार विकासखण्ड केसली की ग्राम पंचायत केसली में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रदेष के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय तथा उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव ने व्यक्त किए। उन्होंने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में 50 लाख रूपये से अधिक राषि के हितलाभ वितरित किए गए।  
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुश्री आंचल आठिया, श्री अनन्तराम रजक, श्री षिवराज सिंह ठाकुर, श्री नारायण सिंह चंदेल, श्री पप्पू फुसकेले, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, देवरी एसडीएम श्री राजेन्द्र पटेल, देवरी जनपद पंचायत सीईओ सुश्री प्रिया मरावी सहित जिले के समस्त विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन  उपस्थित थे।

        कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि आप सभी शासन की योजना अनुसार 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अवष्य कराएं, गर्भवती महिलाएं अपनी गर्भकाल की 4 जांचे कराकर सुरक्षित प्रसव कराएं। उन्होंने इस हेतु प्रत्येक ग्राम में मंगलवार व शुक्रवार को टीकाकरण कार्य किया जाता है। इसके लिए सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता एवं एएनएम अपनी सहभगिता सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची का सत्यापन कार्य एक अभियान के रूप में प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़ने एवं अपात्र के नाम सार्वजनिक कर अलग करने हेतु दल का सहयोग करें। । जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला ने कहा कि अभी जिले में डेढ़ लाख व्यक्तियों को पेंषन प्रदान की जा रही है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक दिव्यांग, वृद्ध एवं विधवा जिनको पेंषन का लाभ नहीं मिल रहा है वह तत्काल षिविर मंे आवेदन देकर योजना का लाभ लें। उन्होंने कहा कि जिले में 68 हजार आवास प्रदान किए गए।
मंत्री श्री यादव ने दिव्यांगों को ट्रायसाईकिल प्रदान की
कार्यक्रम में मंत्री श्री यादव द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण में 2 हितग्राहियों को ट्राय-साईकिल प्रदान की गई। प्रहलाद मुल्ले निवासी मेढकी, धरमदास पटना खुर्द को ट्राय-साईकिल प्रदान की गई।
525 शिकायतों में से 240 का हुआ मौके पर ही निराकरण
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों से संबंधित 525 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 240 का निराकरण मौके पर ही किया गया। शेष 285 शिकायतें कुछ आवष्यक दस्तावेजों के अभाव में निराकरण हेतु रखी गई है। यह षिकायतें 15 दिवस के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा निराकृत कर आवेदक को सूचित की जायेगी।
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में श्रीमती संतोषरानी पति द्वारका ग्राम नवलपुर, श्री गोविन्द पिता सुल्तान यादव ग्राम खटोला, गोविन्द पिता वीरा गौड़ ग्राम किषनपुरा, रामाधार पिता पूरन यादव ग्राम कोनिया, श्री भगवान सिंह पिता दौलत ग्राम सरखड़ी, श्री राजेष पिता कदउ खरे ग्राम कुसमी, श्री मुन्ना पिता साहब सिंह ठाकुर ग्राम खमरिया तहसील केसली को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा बॉडी किचिन गार्डन कार्यक्रम अंतर्गत सब्जी मिनीकिट के पैकेट 10 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत 12 बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिसमें नवीसा खान, रिया पटैल, सानवी विष्वकर्मा, अन्वी चौबे, रीतिषा विष्वकर्मा, राधिका पटैल, सानवी गौड़, देवका राजपूत, विषाखा गौड़, लक्ष्मी गौड़, आसिता गौड़ एवं अनुष्का गौड़ शामिल है।
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 9 हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये से लाभांवित किया गया। जिसमें श्रीमती प्रकाषरानी, श्रीमती आषोकरानी, श्रीमती चंदा, श्रीमती अवधरानी, श्रीमती सरोजरानी, श्रीमती अंजना, श्रीमती रामरानी, श्रीमती आषारानी, श्रीमती कमलाबाई शामिल है।
राष्ट्रीय पेंषन योजना अंतर्गत 15 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। जिसमें श्री उत्तम केसली, श्री हरिषंकर ईदलपुर, श्रीमती संतोषरानी बिलेकी, श्री तुलसीराम गौड़ चौका, श्री नरान उदयपुर, श्रीमती सुषीला केसली, श्री मनोहर देहचुवा, गुलाबरानी नारायणपुर, श्रीमती कुसुमरानी पलोह, श्री बिमलेषरानी सेमरा, श्री रतिराम किरकोटा, श्रीमती अवधरानी, श्री हनुमत सरईवन, श्री रगराज रामखैरी, श्री नन्ना मरामाधौ शामिल है।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 23 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।  जिसमें श्री देवी गौड़, श्री गोपाल, श्री परषोत्तम, श्री गिरिष, श्री सुनील ग्राम पंचायत पुत्तर्रा, श्री रामसेवक, श्री हरिषंकर, श्री राजेष, श्री प्रीतम, श्री रामजी, श्री गुलाब ग्राम पंचायत तूमरी, श्री बालकिषन, श्री कीरथ, श्री जगराम, श्री रामकिषन ग्राम पंचायत सिंगपुर, श्री मनबोध गौड़, श्री प्रकाष गौड़, श्री नीरज गौड़, श्री पप्पू गौड़, श्री मंगल गौड़ ग्राम पंचायत वघवारा, श्री मनीराम, श्री मूरत सिंह, श्री कपूरे ग्राम पंचायत मेढकी शामिल है
Share:

वाणिज्यकर मन्त्री बृजेन्द्र राठौर पहुचे गरबा महोत्सव में

वाणिज्यकर मन्त्री बृजेन्द्र राठौर पहुचे गरबा महोत्सव में

सागर। वाणिज्यिक कर एवं प्रभारी मंत्री   बृजेन्द्र सिंह राठौर  आज सागर प्रवास के दौरान एक गरबा  कार्यक्रम में  पहुचे और गरबा नृत्य करते नजर आए।

    प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने इस मौके पर कहा कि बुन्देलखण्ड  में प्रतिभाओं की कमी नही है। बुन्देलखंडकी कला सँस्कृति की  देश में नही विदेशो में ख्याति मिली है ।
इस मोके पर जिला काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश (मोनी) ने  बृजेन्द्र सिंह राठौर म का पुष्पमाला पहनाकर एव साल श्रीफल देकर 
स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरासिंह राजपूत ने की।इस मौके  कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी दिया।इस पर शीघ्र अमल करने का
आश्वासन दिया।
      जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश केशरवानी ने कहा कि पुरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंति  उल्लास मना रहा हैं। हम कांगेस परिवार के
लोग भी बापू के सर्वधर्म सम्भाव के मार्ग पर चलते आ रहे हैं। बापू ने जीवन पर्यंत
मध्यपान को समाज के लिये घातक बताया हैं। 
कार्यक्रम में  काँग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने, कमलेश बघेल, पप्पू गुप्ता, कमलेशसाहू, रामकुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित, शिंटू कटारे, शैलेन्द्र अवधेश, आनंद, देवेन्द्रतोमर एवं सैकड़ों काँग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
Share:

नगर सरकार आपके द्वार में निपटेंगी समस्याएं:परिवहन मंत्री राजपूत

नगर सरकार आपके द्वार में निपटेंगी समस्याएं:परिवहन मंत्री राजपूत
सागर ।महात्मा गांधीजी की 150वी जयंती मनाई जा रही है। इस जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी के विचारों को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है। साथ ही उनके विचारों पर चलते हुए उनके आदर्शों से सीख लेनी चाहिए। उक्त कथन मुख्य अतिथि प्रदेष के परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने पंडित मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर में कहे।
            शहर सरकार आपके द्वार एवं अंगीकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की यह मंशा थी कि लोगों को बहुत छोटे-छोटे कामों को कराने के लिये कलेक्ट्रेट, तहसीली, एस.डी.एम.कार्यालय, नगर निगम कार्यालय के चक्कर लगाना पडते थे।  इसलिये इस कार्यक्रम के दौरान जनता की सभी समस्याआंे का त्वरित निराकरण किया जायेगा।  सरकार ने गांव के लिये गांव सरकार आपके द्वार एवं शहर के लिये शहर सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
                 विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि स्वच्छता की अलख जगाने के लिए हमें भी गांधी जी के पदचिन्हों पर चलना होगा। तभी हम अपना शहर प्लास्टिक एवं पॉलीथिन मुक्त बना सकते है। महापौर  अभय दरे ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शहर के सभी 48 वार्डो में 6 जोन बनाये गये है, जिनके माध्यम से शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा, साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविर में ही प्रदान किया जायेगा।
           स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डा. अनिल तिवारी द्वारा खराब पानी की प्लास्टिक की बाटलों में पौधों को रोपित कर समस्त अतिथियों को वितरित किए गए। साथ ही पीने के पानी की प्लास्टिक की बाटलों के माध्यम से बाढ़ से निपटने हेतु तैयार किए गए लाईफ जैकेट का भी प्रदर्षन कर उपयोगिता बताई ।
उक्त कार्यक्रम में शहर की 35 विद्यालयों की 170 छात्र-छात्राओं ने विगत आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किए।  सागर मेरी शान कार्यक्रम के विजेताओं, स्वच्छता अभियान में सहयोगी संस्थाओं, सिंगल यूज पॉलीथीन मुक्त सागर में सहयोगी संस्थाओं का सम्मान किया गया एवं सफाई दरोगाआंे को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, शहर अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी, डॉ.संदीप सबलोक, कमलेश बघेल, मुन्ना चौबे, वीरेन्द्र गौर, सुरेन्द्र सुहाने, जितेन्द्र रोहण , जितेन्द्र चावला, देवेन्द्र फुसकेले, प्रदीप गुप्ता, श्री सिंटू कटारे, पार्षद महेश अहिरवार, श्री विनोद सोनी, श्री सीताराम पचकोड़ी, श्री अतुल नेमा, राकेश राय, डॉ.अनिल तिवारी एस.वी.एन, राजकुमार , गोवर्धन रैकवार सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविन्द जैन ने किया जबकि आभार सहायक संचालक जनसंपर्क श्री राहुल वासनिक ने माना।            गांधी जयंती के अवसर पर लगी चित्र प्रदर्षनी
सागर । राज्य शासन के निर्देषानुसार गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले में चित्र प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। उक्त चित्र प्रदर्षनी जनसंपर्क विभाग द्वारा पंडित मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर के सभागार में लगाई गई।
उक्त फोटो प्रदर्षनी में गांधीजी के द्वारा राज्य मध्य प्रदेष के विभिन्न जिलों में आगमन एवं बैठक कार्यक्रम का बेहतर आकर्षित चित्रण किया गया। विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लगाई गई इस प्रदर्षन मंे गांधी जी के जीवन दर्षन, सागर तथा प्रदेष के विभिन्न जगह की यात्राओं आदि के चित्रों को प्रदर्षित किया गया है। प्रदर्षनी में शासकीय योजनाओं की जानकारी नागरिकों को आसानी से मिल सके इस उद्देष्य से फ्लैक्स प्रदर्षित किये गये।
उक्त प्रदर्षनी का परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर प, कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा, आईजी  सतीष कुमार सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार सहित जिले के समस्त विभागों के विभाग प्रमुख, प्राचार्य एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। विभाग के ओर से सहायक संचालक श्री राहुल वासनिक, श्री मनोज नेमा ने प्रदर्षनी के बारे में अतिथिद्वय को विस्तार से जानकारी दी। श्री वासनिक ने बताया कि प्रदर्षनी गुरूवार से 10.30 से 4.30 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ आमजन के लिए अवलोकन के लिए खुली रहेगी।
Share:

देवरी में शहर सरकार आपकेद्वार कार्यक्रम ,मन्त्री हर्ष यादव ने किया शुभारंभ

 देवरी में शहर सरकार आपकेद्वार कार्यक्रम ,मन्त्री हर्ष यादव ने किया शुभारंभ                  
सागर ।  नवीन एवं नवकरीण उर्जा विभाग मंत्री श हर्ष यादव ने महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्ष के अवसर पर गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्रीजी के चित्र पर माल्यापर्ण कर देवरी में शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी का बहुत बड़ा योगदान है। गांधीजी ने हमे सत्य और अहिंसा का रास्ता दिखाया है और स्वादेषी का विचार दिया जिससे भारत और भारतवासी आत्मनिभर हो सकें ।             इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मयंक चौरसिया, उपाध्यक्ष श्रीमती द्रोपती रजक, जनपद अध्यक्ष सुश्री अंचल आठिया, एसडीएम श्री राजेन्द्र पटेल, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक और  जनसमूह उपस्थित था।
 अनन्तपुरा में गांधीस्मारक का लोकार्पण एवं गांधी प्रतिमा का अनावरण
 नवकरीण उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव ने महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्ष के अवसर पर देवरी जनपद पंचायत के गांधी ग्राम अनन्तपुरा में गांधी स्मारक का लोकार्पण और गांधीजी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने यहां मध्यप्रदेष में महात्मा गांधी के संदर्भ में संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा लगाये गए सायनेज बोर्ड का अनावरण भी किया।
ग्राम पंचायत भवन परिसर मंे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मंत्री श्री यादव ने कहा कि अन्नतपुरा अब विकास के मामले में पीछे नही रहेगा। उन्होंने अनन्तपुरा को गोद लेने की घोषणा की। 
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को जनपद अध्यक्ष द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।  ।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुश्री अंचल आठिया, एसडीएम  राजेन्द्र पटेल, सरपंचगण, गणमान्य नागरिक और  जनसमूह उपस्थित था।
                 
Share:

हनी ट्रेप। कुछ वीडियो लीक हुए, इसके चलते हुआ पुलिस का बड़ा फेरबदल: परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत

हनी ट्रेप। कुछ वीडियो लीक हुए, इसके चलते हुआ पुलिस का  बड़ा फेरबदल: परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत

सागर । हनी ट्रेप मामले में पुलिस की जांच कमेटी SIT और अधिकारियों के वार वार बदलने के सवाल पर कमलनाथ सरकार के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत ने इसे स्वीकारते हुए  कहा  कि हनी ट्रंप मामले का निष्पक्ष खुलाशा होना चाहिए जो भी दोषी है ।उन्हें पकड़ा जाए । वीडियो लीक हुई है । जो नही होना चाहिये थे । यह बात सीएम और डीजीपी के सज्ञान में आई है । इसी लिए यह फेरबदल जैसा बड़ा कदम उठाया है ।
        कमलनाथ सरकार ने कल ही पुलिस के आला अधिकारियों के तबादले और हनी ट्रेप मामले की SIT   में अफसरों को बदला है।
    परिवहन मंत्री राजपूत ने आज मीडिया से हनी ट्रेप पर कहा कि  जिनके पास है मनी उन्होंने ही चखी है हनी। हनीट्रेप में सागर के तत्वों का भी खुलासा होना चाहिए। एमपी बढ़िया काम करही है ।
Share:

मन्त्री के क्षेत्र में कर्मचारियों की गैरहाजरी, नाराज दिखाई मन्त्री हर्ष यादव ने फसल चौपट,भरपूर मिलेगा मुआवजा


मन्त्री के क्षेत्र में कर्मचारियों की गैरहाजरी, नाराज दिखाई मन्त्री हर्ष यादव ने
फसल चौपट,भरपूर मिलेगा मुआवजा
सागर।  नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र जिले के देवरी तहसील के  अतिवर्षा से प्रभावित फसलों का जायजा लिया। इसके अलावा छात्रावास और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान सरकारी कर्मचारी नदारद भी मिले। मन्तरि ने नाराजगी भी जताई।
   फसलों के जायजे केदौरान उन्होंने गांव में सोयाबीन, उडद व मक्का की फसल का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुये उन्हें आश्वस्त किया कि अतिवृष्टि के कारण उनकी फसल को हुए नुकसान के लिए पात्रता अनुसार अधिकाधिक राहत दिलाई जायेगी। इस दौरान उन्होंने एसडीएम देवरी व तहसीलदार को निर्देश दिए कि राजस्व व कृषि विभाग का अमला खेतों में जाकर फसलों का सर्वे करें तथा फसलों की क्षति अनुसार किसानों के राहत प्रकरण तैयार किए जाये और यथाशीघ्र किसानों को हर संभव मदद दिलाई जाये।
अनुसूचित जाति कन्या/बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण,अधीक्षक मिले गैरहाजिर
देवरी तहसील के सेमराखेडी में स्थित शासकीय अनुसूचित जाति पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास का मंत्री हर्ष यादव ने औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार देवरी भी मौजूद थे।
          निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की छात्रावास में दर्ज पंजी की जानकारी ली। उन्होंने बालकों को प्रदाय होने वाले खाने व नास्ते की गुणवत्ता देखी। छात्रों ने परिसर में होने वाले नलकूप खनन एवं छात्रावास भवन की मरम्मत के लिए नगरपालिका में जमा राशि से शीघ्र कार्य कराने की बात कहीं। मंत्री श्री यादव के औचक निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक अनुपस्थित मिले। 
          अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास का निरीक्षण करने पर  बच्चियों द्वारा छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रावास परिसर में वर्षा के कारण काई जमी हुई थी ।जिससे छात्राओं चलते समय गिर जाती है। मंत्री श्री यादव द्वारा उक्त परिसर की सफाई के लिए नगरपालिका को निर्देशित किया गया है। तत्पष्चात् उन्होंने पुराना वायपास स्थित शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया। मंत्री श्री यादव के औचक निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक अनुपस्थित पाये गये। औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्थाओं को शीघ्र सुधार करने एवं जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियेे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गड़बड़िया मन्त्री ने लगाई फटकार
      देवरी तहसील में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का  हर्ष यादव ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवरी, तहसीलदार देवरी के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीटी रजिस्ट्रर, टी.बी. मरीज रजिस्ट्रर, दवाई वितरण रजिस्ट्रर, लेब जॉच रजिस्ट्रर, एक्सरे रुम रजिस्ट्रर, सहित बच्चों एवं मरीजों को वितरण होने वाले पूरक पोषण आहार का मेन्यू कार्ड चेक किया। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र की सफाई व्यवस्था सहित विभिन्न अनियमितताओं को लेकर जमकर फटकार लगाई। साथ ही उन्होने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवरी को निर्देशित करते हुए कहा कि डयूटी के दौरान अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करे। स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त अनियमितताओं के लिए जबावदेह अधिकारी व कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही हो। औचक निरीक्षक के समय खण्ड चिकित्सा अधिकारी मुकेश जैन अनुपस्थित मिले। जिस पर मंत्री श्री यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दियें। मंत्री श्री यादव ने मरीजों का हाल चाल जाना एवं स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं को शीघ्र सुधार करने के निर्देश दियें है।
Share:

मंत्री हर्ष यादव निकले सड़को पर ,सफाई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 मंत्री हर्ष यादव निकले सड़को पर ,सफाई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सागर । प्रदेष के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव नेअपने विधानसभा क्षेत्र  देवरी नगर का भ्रमण राजस्व, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने नगर मंे साफ-सफाई की व्यवस्था, सड़क मार्ग की स्थिति का मुआयना किया। बारिष के कारण बस्तियों में जल-भराव की स्थिति को देखते हुए उन्होंने समुचित जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देष मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। नगर के ऐसे क्षेत्र जहां पानी भराव से नागरिकांे की समस्याएं हो रही है उन्हें यथाषीघ्र ठीक करने निर्देषित किया। मंत्री श्री यादव ने देवरी नगर में जल निकासी प्रबंधन की जानकारी ली। मुआयने के दौरान मंत्री श्री यादव स्थानीय बस स्टेण्ड के निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने यातायात व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को बसांे को मुख्य मार्गों से निकालने के बजाय पुराने बायपास से निकालने के लिए रोडमैप एवं विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देष दिए। इस अवसर पर तहसीलदार  कुलदीप पाराषर,  एके चौरसिया सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Share:

मन्त्री हर्ष यादव ट्रेक्टर चलाकर पहुचे अपने विधानसभा क्षेत्र लोगो से मिलने, सड़को की हालत खराब



सागर । एमपी में सड़कों की  बेहतरी की खूब कहानियां है ।  लेकिन बारिश ने सड़को की पोल खोल दी है ।ऐसी ही एक तस्वीर कमलनाथ सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव के विधानसभा क्षेत्र देवरी में दिखी। जब मन्त्री ने  अपने विधानसभा क्षेत्र  देवरी से  ग्रामीण क्षेत्र में जाने  ट्रेक्टर का सहारा लिया और खुद ट्रेक्टर चलाते हुए पहुचे।
दरअसल पिछले दिनों  देवरी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में यह एक सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित एक आठ माह के भ्रूण की मौत हो गई थी।
 मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री  व स्थानीय विधायक हर्ष यादव पीडितों के गांव ग्राम अरसी पहुंच गए।मंत्री हर्ष यादव ने पीडित परिवारों को हर संम्भव मदद का भरोसा दिया है।इस बहाने मन्त्री हर्ष यादव ने  ग्रामीण इलाकों में खासतौर से वारिश के बाद क्या हालात बने ?उनको भी देख लिया।
Share:

एमपी में बारिश का कहर जारी,भारी जनधन की हानि :राजस्व मन्त्री


सागर । एमपी में बारिश का कहर जारी है । वही भोपाल में नाव हादसे जैसे भी हो रहे है । प्रदेश केबिगड़े हालातों के बारे में  राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत ने बताया कि अभी तक 202 लोगो और 600 जानवरो की मौत हो चुकी है । करीब दस हजार मकान ढह गए । इसके अलावा फसलों को भी भारी नुकसान पहुचा है ।
          सागर में जिला योजना समिति की बैठक के बाद राजस्व मंत्री  गोविन्द राजपूत ने मीडिया से चर्चा की । इस मौके पर प्रदेश के वाणिज्यकर मन्त्री बृजेन्द्र सिंह राठौर भी मौजूद थे।  राजस्व मंत्री ने बताया कि केमध्यप्रदेश के 36 जिलों में बारिश का कहर जारी है। प्रदेश में इस बारिश के सीजन अभी तक 202 लोगों की मौते हो चुकी है। साथ ही इसमें 600 से अधिक पशुओं की भी मौत हो चुकी है। तो 9800 से अधिक मकान भी क्षतिग्रस्त हो चुके है।        
           राजस्व मंत्री के मुताबिक मध्यप्रदेशमें लगातार बारिश हो रही है।  प्रदेश के 36 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। बाकी जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है। जहां अधिक बारिश हो रही है वहां हाईअलर्ट जारी है। वहां कलेक्टरों को कहा है की जहां सबसे ज्यादा जन धन की हानि हो रही है। सरकार ने प्रदेश में 8600 अस्थाई कैंप बनाये है। जिसमे खाने पीने का सामान दिया जा रहा है। और जहां जहां सड़के खराब हुई है फसलों का नुक्सान हुआ है वहां कलेक्टरों से आंकलन करने को कहा है।  60 करोड़ रूपए स्वीकृत किये है और 50 करोड़ रूपये बाटने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
Share:

Archive