समाज के वरिष्ठ नागरिक अनुभव एवं ज्ञान के अनमोल खजाने हैं, इनका प्रेमपूर्वक ख्याल रखें : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

समाज के वरिष्ठ नागरिक अनुभव एवं ज्ञान के अनमोल खजाने हैं, इनका प्रेमपूर्वक ख्याल रखें : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता


तीनबत्ती न्यूज : 29 मार्च ,2025


सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर एवं राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं  माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल, विशिष्ट अतिथि डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर की पूर्व कुलसचिव डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज एवं पूर्व सागर सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण यादव थे. अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विनोद भारद्वाज ने दिया. कार्यक्रम का परिचय एवं  रूप रेखा डॉ. शिवानी मीणा ने प्रस्तुत किया. 

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिक अनुभव एवं ज्ञान का खजाना होते हैं. उनके अनुभव एवं ज्ञान से नई पीढ़ी सीख सकती है. भारत इस मायने में समृद्ध रहा है कि आज भी यहाँ संयुक्त परिवार हैं. भारतीय समाज में वृद्धजन के प्रति सम्मान भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है. आज एकल परिवार का चलन बढ़ा है लेकिन हमें हमारी युवा पीढ़ी को इस बात के प्रेरित करना चाहिए कि वे अपने-माता पिता और घर के वरिष्ठ सदस्यों का प्रेम पूर्वक ख्याल रखें. ऐसे कई उदाहरण आज भी हमारे समाज में हैं जहाँ पुत्र अपने माता-पिता से अगाध स्नेह के साथ उनकी सेवा करते हैं और उनका पूरा ख्याल रखते हैं. हमें ऐसे उदाहरणों के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करनी चाहिए. समाज में यह परिवर्तन लाना हम सभी का दायित्व है. वृद्ध जन और युवा के बीच की खाई को ख़त्म करना होगा. यह परस्पर संवादी वातावरण बनाने से संभव होगा. 

मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है- प्रो. चक्रवाल


मुख्य अतिथि प्रो. आलोक  चक्रवाल ने कहा कि हमें इतिहास से सीखना चाहिए. श्रवण कुमार जैसे उदाहरण हमारे समाज में प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने महान संत गुरु घासीदास का उल्लेख करते हुए कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. आज का युवा विदेशों की तरफ आकर्षित हो रहा है और अपने माता-पिता के सान्निध्य से वंचित होता जा रहा है. समाज में कई ऐसी घटनाएं देखने-सुनने में आती हैं जहाँ माता-पिता की स्थिति दयनीय हो जाती है लेकिन यह स्थिति बदल सकती है. समाज में सकारात्मक सोच के कार्य करने और वृद्ध जनों के लिए सांस्थानिक भागीदारी निभाते हुए शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका इसमें महत्त्वपूर्ण है. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमें दीर्घकालिक बदलाव के लिए धीरे- धीरे छोटे-छोटे प्रयोग करते हुए धैर्य पूर्वक इस मानवतावादी कार्यक्रम और सन्देश का प्रसारण आम जनमानस में करना है.  

आज के युवाओं को वृद्धों से संवाद करना चाहिए- डॉ. लक्ष्मी नारायण यादव



सारस्वत अतिथि सागर के पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि वरिष्ठ एवं वृद्ध जनों पर आयोजित कार्यक्रमों हेतु कई बार विदेशों में मेरा जाना हुआ है. दुनिया के कई देशों में वृद्ध जनसँख्या एक समस्या के रूप में देखा जाता है.  विदेशों की अपेक्षा भारत में आज भी वृद्धजनों की स्थिति काफी अच्छी है. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को वृद्धों से संवाद करना चाहिए. उनसे सीखने की कोशिश करनी चाहिए. उनसे ली गई सीख और उनकी समाज में सक्रिय भागीदारी देश को स्थायी दिशा प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण साबित होगा. 



वरिष्ठ जनों को गरिमामयी जीवन प्रदान करना सामूहिक जिम्मेदारी- डॉ. भारद्वाज

सारस्वत अतिथि डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज ने कहा कि छोटी-छोटी इकाइयों से समाज बनता है. समाज से राष्ट्र बनता है. समाज के वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव राष्ट्र निर्माण की गति को तीव्र करने में महती भूमिका निभा सकते हैं, इसलिए उनकी गरिमामयी तरीके से देखभाल और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना हम सभी सामूहिक जिम्मेदारी है. समाज को संवेदनशील बनाते हुए बुजुर्गों के साथ हो रहे अपमान, उनके प्रति लापरवाही, शारीरिक चोट, उन्हें बोझ समझा जाना जैसी प्रवृत्तियों को रोकने की आवश्यकता है. वरिष्ठ नागरिक समाज में कैसे अपनी भूमिका निभाएं इस पर मंथन करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था एक नैसर्गिक प्रक्रिया है जो सभी के जीवन में आता है इसलिए इस अवस्था को इस रूप में न समझा जाए कि यह किसी के लिए बोझ लगे. उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच, सकारात्मक कार्य और सकारात्मक बने रहने की सबसे ज्यादा जरूरत है. राष्ट्र के निर्माण में वृद्धजनों की भी आवश्यकता है. बिना उनके राष्ट्र निर्माण अधूरा है. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपेक्षाओं का बोझ लेकर जीवन न जियें. दूसरों पर कम से कम निर्भर रहें. स्वयं के लिए आर्थिक बचत के प्रति सचेत रहें. सृजनशील बनें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, सकारात्मक सोच रखें आपका जीवन हमेशा सुखमय बना रहेगा.   

विश्वविद्यालय में स्थापित होगा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, कुलपति ने की औपचारिक घोषणा

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ स्थापित किया जाएगा. इसमें सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियाँ, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, व्याख्यान एवं उनकी आवश्यकता अनुरूप अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि आप में से बहुत से लोग विश्वविद्यालय के छात्र भी रहे होंगे, आपके बच्चों ने भी यहाँ से पढ़ाई की होगी. एक बार फिर आप सभी विश्वविद्यालय से वरिष्ठ नागरिक होने के नाते जुड़िये और हमारे विद्यार्थियों के बीच आकर अपने अनुभवों से उन्हें भी लाभान्वित करें. विश्वविद्यालय भी वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि इस संवादपरक वातावरण से घर से दूर रह रहे विद्यार्थियों को स्थानीय संरक्षक मिलेंगे और जिन वरिष्ठ नागरिकों के बच्चे बाहर रहते हैं उनको छात्रों के रूप में उनको अपने बच्चों से दूरी का एहसास नहीं होगा.   


150 लोगो का परीक्षण 

कार्यक्रम में सागर शहर एवं आस-पास के 150 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया और चिकित्सकों से परामर्श लिया. डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. किरण माहेश्वरी एवं डॉ. भूपेंद्र पटेल  के निर्देशन में सभी वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ. परीक्षण में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा आँखों की जाँच, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, बीएमडी (हड्डी की जांच) सहित अन्य सामान्य परीक्षण किया गया. 


इस सम्मेलन में वृद्धावस्था देखभाल एवं उनकी सामाजिक भावनात्मक सुरक्षा, खानपान संबंधी व्यवहार, योग एवं ध्यान, शुरुआती स्वास्थ्य संबंधी देखभाल एवं सलाह, वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों को युवा पीढ़ी से जोड़ने, उनके एकाकीपन को दूर करते हुए समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए 30 मार्च को भी कई सत्रों में आयोजन किया गया है. योगाचार्य विष्णु आर्य ने योग से स्वास्थ्य रहने के उपाय बताए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमंत पाटीदार ने किया. आभार ज्ञापन डॉ. ऋतु यादव ने किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारयों सहित सागर शहर एवं आस-पास के गाँवों के वरिष्ठ नागरिकों ने इस आयोजन में अपनी सहभागिता की.

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

     


Sagar : नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन : बिना कोई अतिरिक्त करारोपण के बजट पारित : नहीं बढ़ेगा जलकर , टाटा अपने काम में तेजी लाए ▪️एलीवेटेड कॉरीडोर पर सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ लगायी जायेगी फेसिंग

Sagar : नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन  : बिना कोई अतिरिक्त करारोपण के बजट पारित : नहीं बढ़ेगा जलकर , टाटा अपने काम में तेजी लाए

▪️एलीवेटेड कॉरीडोर पर सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ लगायी जायेगी फेसिंग 


तीनबत्ती न्यूज : 29 मार्च ,2025 
सागर
:  नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन निगमाध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार की अध्यक्षता में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, विधायक शैलेंद्र जैन ,निगमायुक्त राजकुमार खत्री, पार्षदोें, सांसद प्रतिनिधि श्री नीरज बानखेड़े एवं अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें बजट वर्ष 2025-26 के बजट का विमोचन निगमाध्यक्ष, महापौर, विधायक एवं निगमायुक्त द्वारा किया गया।

शहर के विकास का बजट : महापौर संगीता तिवारी

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बजट प्रस्तुत करते हुये कहा कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुये वित्तीय वर्ष 2025-26 में आय 5 अरब 77 करोड 57 लाख 75 हजार एवं व्यय 5 अरब 78 करोड़ 38 लाख 40 हजार तथा घाटा 80 लाख 65 हजार रूपये का है। उन्होने कहा कि नगर के सर्वागीण विकास, सौन्दर्यीकरण एवं जनहित को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न कार्यो एवं योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न प्रावधान किये गये है। जिनमें सागर झील एलीबेटेड कॉरीडोर पर आम नागरिकांे की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये दोनो तरफ जाली (फेसिंग) लगाये जाने, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये शहर में विभिन्न स्थानों पर चिन्हित जगह पर सखी बाजार बनाने का राषि 50 लाख, शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को फ्री वाई-फाई सुविधा प्रदान करने, नगर निगम सीमा क्षेत्र के गरीब एवं मध्यम वर्ग के नागरिकों को शादी-विवाह, अन्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमां हेतु विभिन्न स्थानों पर 2 नये आडीटोरियम निर्माण कार्य हेतु राषि रू. 16 करोड, नगर निगम आय की दृष्टि से शहर के विभिन्न स्थानों पर व्यवसायिक काम्पलेक्स के निर्माण हेतु राशि रू. 30 करोड़, शहर के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये अमृत 2.0 के अंतर्गत जिन वार्डो में टाटा प्रोजेक्ट द्वारा पाईप लाईन बिछाने का प्रावधान नहीं किया गया था । उन स्थानों पर पाईप लाईन बिछाने एवं 2 नई पानी की टंकी के निर्माण हेतु राषि रू. 15 करोड़ का,  सीवर योजना के अंतर्गत शहर के जिन स्थानों पर सीवर लाईन नहीं डाली गई है उन स्थानों पर सीवर लाईन डालने हेतु रू. 5 करोड़, विद्युत बिल का भार कम करने हेतु सौर ऊर्जा अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु प्रावधान किया गया है। 



चौराहे का सौंदर्यकरण
भोपाल बायपास मार्ग पर चौराहा के उन्नयन एवं सौन्दर्यीकरण हेतु रू. 6 करोड एवं छोटी झील की सफाई तथा सौन्दर्यीकरण हेतु राषि 10 करोड़, शहर के आवारा जानवरों को पकड़कर ले जाने के लिये केटल केचर वाहन क्रय करने का राषि रू. 10 लाख, शहर के आवारा जानवरों को पकड़कर ले जाने के लिसे केटल केचर वाहन क्रय करने हेतु रू. 25 लाख का प्राववधान, शहर में फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिये विभिन्न स्थानों पर चिन्हित की गई जगह पर हाकर्स जोन निर्माण कराने हेतु  राशि रू. 1 करोड़ का प्रावधान, कटरा वार्ड स्थित बक्शीखाना मार्केट एवं नया बाजार के उन्नयन हेतु नवीन मार्केट के निर्माण हेतु डी.पी.आर.तैयार करायी जाकर, बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। नगर निगम क्षेत्र में कुत्तों के बधियाकरण / नसबंदी हेतु रू. 30 लाख, नगर निगम क्षेत्र के मुक्तिधामों के जीर्णोद्वार कार्य हेतु रू. 1 करोड़, डेयरी विस्थापन योजना फेस-2 अंतर्गत बजट में रू. 6 करोड़, आपदा प्रबधंन के अंतर्गत शहर में चिन्हित किये गये नालों के निर्माण कार्य हेतु रू. 5 करोड़ एवं इसके साथ ही शहर के अन्य नाला-नालियों के निर्माण हेतु लगभग रू. 10 करोड, शहर के बड़ा बाजार क्षेत्र में उज्जैन स्थित महाकाल लोक की तर्ज पर श्रीकृष्णलोक बनाये जाने के लिए पहले चरण में रू. 1 करोड़, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम अंतर्गत सागर शहर की वायु गुणवत्ता सुधार हेतु रू. 5 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहर के विकास, सौन्दर्यीक्रण तथा स्वच्छ बनाने हेतु विभिन्न कार्य हेतु बजट में राषि रू. 1 करोड़, शहर की प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के लिये पोल लगाने, एल.ई.डी.लाईट एवं अन्य आवष्यक सामग्री खरीदने हेतु लगभग रू. 11 करोड, शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने के लिये स्वीपिंग मशीन, नालों की सफाई हेतु छोटी एवं बड़ी जे.सी.बी.मशीन, नये टेक्ट्रर एवं ट्राली व अन्य आवश्यक उपकरण क्रय करने हेतु राषि रू. 2 करोड़, राजघाट बांध फेस-2 के अंतर्गत बांध की ऊंचाई बढ़ाये जाने के लिसे पहले चरण में रू. 60 करोड़, नागरिकों की सुविधा हेतु दुखद घड़ी में निःशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराने हेतु संचालन एवं संधारण करने हेतु पूर्वानुरूप प्रावधान किया गया है। 


निगम कार्यालय का कम्प्यूट्राईजेषन एवं डिजीटिलाईजेषन करने हेतु रू. 1 करोड़, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, दषहरा महोत्सव खेल महोत्सव आदि कार्यक्रमों के लिए रू. 1 करोड़ का प्रावधान, देश के महानगरांे की भांति सागर नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु पार्षदों एवं अधिकारियों को वहां की कार्यप्रणाली के निरीक्षण एवं जानकारी के लिये भ्रमण हेतु बजट में प्रावधान, सागर नगर निगम के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु महापौर हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही हेतु रू. 25 लाख, शहर के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं डाक्टर सर हरीसिंह गौर पुरूस्कार से सम्मानित करने हेतु इस वर्ष भी रू. 5  लाख, सार्वजनिक कुओं, बाबड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतों के  जीर्णोद्वार/मरम्मत एवं उनके जल को उपयोगी बनाने हेतु रू. 60 लाख, शासन की मंषानुरूप अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्ड, झुग्गी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं के लिए विषेष निधि के तहत् रू. 10 करोड, नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा की दृष्टि से प्रत्येक वार्ड में पार्षद निधि रू. 20 लाख, शहर की यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये साबूलाल मार्केट एवं पं.मोतीलाल स्कूल परिसर में मल्टीलेबिल पार्किंग के निर्माण हेतु रू. 84 करोड़ की कार्य योजना पूर्व से तैयार की गई है। नगर के विभिन्न स्थानों महिला एवं पुरूष प्रसाधन/सुलभ काम्पलेक्स के निर्माण कार्य हेतु रू. 1 करोड़, कर्मचारी कल्याण के अंतर्गत निगम के कर्मचारियों को सेवानिवृत दिनांक को ही उनके संपूर्ण स्तत्वों का भुगतान एवं शासन की मंशानुरूप समय-समय पर कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता तथा मेडीकल भत्ता देने का प्रावधान किया गया है।
घाटे की भरपाई होगी
महापौर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनहित को दृष्टिगत रखते हुये बजट घाटे का अवष्य है परंतु घाटे की भरपाई व्यवसायिक काम्पलेक्स, संपत्तिकर, जलकर, कचरा एवं सीवर उपभोक्ता प्रभार शुल्क एवं अन्य करों से राजस्व में वृध्दि कर पूर्ति कर ली जावेगी।
निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार ने कहा कि महापौर जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 प्रस्तुत किया है। अगर कोई पार्षद निगम की आय की दृष्टि से सुझाव देना चाहता है तो दे सकतें है।


पार्षदों ने की सराहना
पार्षद एवं सचेतक शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि महापौर द्वारा जनहित को दृष्टिगत रखते हुये लोक लुहावना बजट प्रस्तुत किया है।
पार्षद अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, राजकुमार पटैल, मेघा दुबे, रानी अहिरवार, रूबी पटैल, याकृति जड़िया, सविता साहू, सूरज घोषी, अनीता रामू ठेकेदार,डाली सोनी, नीरज कोरी ने बजट को जनता के हित में बताते हुये स्वीकृत करने की सहमति प्रदान की।  

बजट अच्छा है,बधाई : विधायक शैलेंद्र जैन

विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि मैं, बहुत अच्छे बजट के लिये नगर निगम को बधाई देता हूूॅ, उन्होने कहा कि संस्थायें प्रजातांत्रिक पद्वति से चलती है, इसमें शून्यकाल प्रष्नकाल के लिये समय निष्चित करना चाहिये जिससे सभी के प्रष्न आ आयेंगे, तथा बजट तैयार करते समय व्यापारियों, नौकरी पेषा एवं शहर के बुध्दिजीवियों के सुझाव लेना चाहिये। यह व्यवस्था हम बना पायेंगे तो बेहतर व्यवस्था होगी। निगमाध्यक्ष ने सभी पार्षदों के सुझाव एवं चर्चा  उपरांत वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को सर्वसम्मति से पारित करने की स्वीकृति प्रदान की।इसके अलावा निगम परिषद साधारण सम्मिलन दिनांक 31.01.2025 की कार्यवृत पुस्तिका पुष्टि की गई, महत्वपूर्ण पत्र व्यवहार के संबंध में जानकारी परिषद को दी।
एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन
 प्रस्तावक शैलेन्द्र ठाकुर पार्षद परकोटा वार्ड एवं सचेतक भा.ज.पा पार्षददल एवं अन्य समर्थक पार्षदांे के हस्ताक्षरित पत्र बाबत् ’’एक राष्ट्र एक चुनाव ’’ के समर्थन में तथा महापौर परिषद प्रस्ताव क्रमांक 9 दिनांक 18.03.2025 के अनुसार प्रस्ताव पारित करने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें सचेतक श्री शैलेन्द्र ठाकुर ने प्रस्ताव के संबंध मंे जानकारी दी। महापौर श्रीमती संगीता सुषील तिवारी ने कहा कि ’’ एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ मान.प्रधानमंत्री जी द्वारा लागू करने के लिये सभी की सहमति एवं इस पर चर्चा करायी जा रही है। यह बहुत आवष्यक है, बार-बार चुनाव होने से धन का अपव्यय होता है तथा समय भी खराब होता है। विधायक श शैलेन्द्र जैन ने कहा कि यह प्रषंसनीय विषय है,.प्रधानमंत्री जी ने एक देष एक चुनाव की परिकल्पना की है मैं, उनको बधाई देता हूूॅ, उन्होंने कहा कि यहॉ से भी प्रस्ताव भेजा जायेगा तो लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होगी। बहुमत के आधार पर ’’ एक राष्ट्र एक चुनाव ’’का प्रस्ताव पारित किया गया। 


जलकर में छूट मिलेगी
पूर्व वर्षो की भांति वित्तीय वर्ष 2025-26 का जलकर उपभोक्ताओं द्वारा जलकर की राषि 1 वर्ष की 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक एकमुष्त अग्रिम जमा करने पर एक माह के जलकर की छूट दिये जाने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। एम.पी.यू.डी.सी.के पत्र के अनुसार 215=00 प्रतिमाह दर प्रेषित की गई थी। मध्यप्रदेष के राजपत्र दिनांक 29.12.2021 के अनुसार पुनः गणना कर जलकर दर राषि रू. 263.37 प्रस्तावित की गई है साथ ही प्रतिवर्ष 5 प्रतिषत वृध्दि प्रस्तावित की है। जलप्रदाय योजना के संचालन संधारण, विद्युत देयक, स्थापना व्यय एवं केमीकल के भुगतान गणना उपरांत प्रस्तावित की है। वर्तमान में जलकर की दरें वर्ष 2011-12 से प्रभावषील है, जिसमें रू. 150/- प्रतिमाह एवं अनु.जा./अनु.जन.जाति से रू. 75/- प्रतिमाह ली जा रही है। विगत 13 वर्षो से जलकर की दर में वृद्वि नहीं की गई है। इस संबंध में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि शहर में पेयजल की आपूर्ति सही तरीके से नही हो पा रही है। नगर निगम को मकरोनयॉं नगर पालिका से 7 करोड रूपये की राषि लेना है, इसके साथ ही बड़े बकायादारों से भी जलकर की वसूली की जाय। जब तक जमीनी धरातल पर जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से पूरी नहीं हो जाती तब तक जलकर में कोई वृध्दि नहीं होगी।

  (कांग्रेस पार्षदों का विरोध जलकर को लेकर)


नहीं बढ़ेगा जलकर
विधायक  शैलेन्द्र जैन ने कहा कि अधिकांष पार्षद एवं महापौर की इच्छा है कि अभी जलकर बढाने की आवष्यकता नहीं है, व्यवस्था को बेहतर बनाने की आवष्यकता है, पिछली बकाया राषि वसूली करना है, मई 2025 तक वूसली हो जाय, जब हम वाटर सप्लायी बेहतर नहीं कर पा रहे है तो नैतिक रूप से जलकर में वृध्दि ठीक नहीं है। टाटा कंपनी द्वारा टेस्टिंग के दौरान पानी की बर्बादी न हो। पार्षद  शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि मैं, महापौ एवं विधायक का आभार व्यक्त करता हूूॅ। जिन्होंने आम जनता की तकलीफों को समझते हुये जलकर में कोई वृध्दि नहीं की। निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार ने कहा कि अगली परिषद की बैठक के लिये विषय को आगे बढ़ाया जाता है। विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षदों ने भी जलकर बढ़ाने का विरोध दर्ज कराया। पार्षद  तख्तियां लेकर पहुंचे।
चर्चा में एम.आई.सी.सदस्य पार्षद अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, राजकुमार पटैल, मेघा दुबे, रानी अहिरवार, रूबी पटैल, याकृति जड़िया, सविता साहू, सूरज घोषी, अनीता रामू ठेकेदार, षिवषंकर यादव, रोषनी वसीम खान सहित अन्य पार्षदों में भाग लिया। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने जलप्रदाय व्यवस्था में होने वाले व्यय एवं कार्यप्रणाली के संबंध मंे जानकारी दी।
सागर शहर में चल रही सीवर परियोजना के सुचारू संचालन करने हेतु कार्यरत एंजेसी द्वारा एस.टी.पी.एवं चारों एस.पी.एस. के विद्युत देयकों के आधार पर गणना पत्रक एवं मेटेंनेंस करने हेतु हितग्राहियों से लिये जाने वाला उपभोक्ता शुल्क रू. 200/- प्रतिमाह एवं 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की वृद्वि प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान में शहर में लगभग 27000 सीवर कनेक्षन हो चुके है। संचालन एवं संधारण हेतु उपभोक्ता शुल्क हितग्राहियों से रू. 200/- प्रतिमाह एवं 5 प्रतिषत प्रतिवर्ष वृध्दि किये जाने के संबंध मंे विस्तृत चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि रू 100/- प्रतिमाह प्रति सीवर कनेक्षन उपभोक्ता प्रभार लिया जाय एवं दो वर्षो मंे 5 प्रतिषत की वृध्दि की जाय। नगर निगम औषधालय कटरा के स्थान पर निर्मित व्यवसायिक दुकानों के आवंटन हेतु चतुर्थ बार जारी निविदा में दो दुकानें को स्वीकृति प्रदान की गई एवं निर्माणाधीन डी.डी.काम्पलेक्स कटरा वार्ड सागर की दुकानों के आवंटन हेतु ग्यारवीं बार ई-निविदा जारी की गई जिसमें (1) दुकान क्रमंाक 31 37 13 02 01 09 11 को स्वीकृति प्रदान की गई। मध्यप्रदेष राजपत्र, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय बल्लभभवन भोपाल दिनांक 18 अप्रैल 2023 में प्रकाषित नियम ’’ मध्यप्रदेष नगर पालिका (व्यापार अनुज्ञापन) नियम 2023 निगम परिषद प्रस्ताव क्रमांक 9 दिनांक 31.01.2025 के निर्णय अनुसार स्वीकृति प्रदान की गई। 
चौराहों का नामकरण
श्री दिनकर तिवारी प्रदेष अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राहम्ण महा संस्था सागर का आवेदन बाबत् सिविल लाईन चौराहा को भगवान परशुराम चौराहा के नाम से नामकरण किये जाने, नरयावली नाका वार्ड का नाम परिवर्तन कर श्री अटल बिहारी जी वार्ड के नाम से नामकरण, श्री नागेष्वर मंदिर के सामने स्थित बाबड़ी का नामकरण शिव-बाबडी किये जाने की स्वीकृति प्रदान की  गई।
इसके साथ ही विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने पीली कोठी से कगदयाऊ घाटी मार्ग का नाम गुरूगोविंदसिंह जी के 4 साहिबजादों के नाम पर नामकरण करने हेतु प्रस्ताव दिया जिसपर सहमति प्रदान की गई।
परिषद के अंत में दैनिक भास्कर के संपादक श्री राजेन्द्र दुबे की माता जी के निधन होने पर 2 मिनिट का मौन धारण कर श्रध्दांजलि दी गई।

चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसली लड़की : आरक्षक ने बचाई जान : बीना की थी लड़की

चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसली लड़की : आरक्षक ने बचाई जान : बीना की थी लड़की 

तीनबत्ती न्यूज : 29 मार्च ,2025

अशोकनगर : अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक नाबालिग लड़की का पैर फिसल गया । वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फैंस गई। स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान मौजूद जीआरपी आरक्षक ने लड़की को बचाया। इस सराहनीय कार्य के लिए मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक को पुरस्कृत करेगी। 

बीना का परिवार कर रहा था सफर

कल शुक्रवार को  रेलवे स्टेशन अशोकनगर के प्लेटफार्म नंबर 1 पर  दोपहर समय 13:00 बजे ट्रेन क्रमांक 11604 बीना-कोटा मेमो ट्रेन मे एक बड़ा हादसा टल गया। बीना निवासी 14 वर्षीय बालिका जो अपनी मां और दो भाइयों के साथ बीना से बारां की यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान खाद्य सामग्री लेने के लिए नाबालिग लड़की प्लेटफार्म पर उतरी थी।

_______________

वीडियो देखने क्लिक करे

चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसली लड़की : आरक्षक ने बचाई जान : बीना की थी लड़की

https://www.facebook.com/share/v/1CRhnpbj5h/

_______________

ट्रेन में पुनः चढ़ते समय ट्रेन गति पकड़ चुकी थी, जिससे  सामान हाथ में लिए बालिका असंतुलित होकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गई। इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात रेलवे पुलिस के आरक्षक 452 गोविंद सिंह चौहान ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए बालिका को सुरक्षित प्लेटफार्म पर खींच लिया और उसकी जान बचाई।

यह भी पढ़े : शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था की जाएं : सीएम डा यादव ▪️समाधान ऑनलाइन में लापरवाही : 20 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन और नोटिस जारी करने की कार्यवाही

           आरक्षक गोविंद सिंह चौहान

घबरा गई थी बच्ची

घटना के बाद बालिका अत्यधिक घबरा गई थी, जिसे जीआरपी द्वारा संभालते हुए परिजनों को समझाइश दी गई। इस घटना के चलते ट्रेन लगभग 10 मिनट तक प्लेटफार्म पर रुकी रही। बालिका के परिजनों एवं यात्रियों ने आरक्षक की तत्परता और साहसिक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया एवं रेलवे पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की। मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक गोविंद सिंह का सम्मान करेगी। डीजीपी कैलाश मकवाना ने 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े जिंदा सांप लेकर नगर पालिका पहुंची महिला पार्षद , मचा हड़कंप वार्ड में नहीं हो रही सफाई, निकल रहे सांप

यात्रियों से अपीलः 

रेलवे पुलिस ने अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें, चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने का प्रयास न करें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत जीआरपी को दें। यात्रियों से अपील हैं यात्रा के दौरान सतर्क रहें, चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने का प्रयास न करें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

     

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था की जाएं : सीएम डा यादव ▪️समाधान ऑनलाइन में लापरवाही : 20 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन और नोटिस जारी करने की कार्यवाही

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था की जाएं : सीएम डा यादव 

▪️समाधान ऑनलाइन में लापरवाही : 20 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन और नोटिस जारी करने की कार्यवाही



तीनबत्ती न्यूज : 28 मार्च ,2025

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शुक्रवार को  भरी मीटिंग में 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। इनमें रीवा के तहसीलदार, मऊगंज नगर पंचायत के सीएमओ और सब-इंजीनियर भी शामिल हैं। सीएम ने कहा कि जो काम करना है, उसमें देरी बर्दाश्त नहीं। सीएम ने एफआईआर दर्ज नहीं करने के मामले में सिवनी के टीआई और एसडीओपी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम डॉ. यादव ने शुक्रवार को मंत्रालय में समाधान ऑनलाइन की बैठक ली। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों की समस्याओं के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं का लोगों को लाभ मिलने में देरी पर नाराजगी जताई। इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आईजी, कमिश्नर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

20 शासकीय सेवकों के खिलाफ कार्यवाहियों
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन में आए विभिन्न प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले 20 अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही पेयजल प्रदाय में अव्यवस्था के दोषी ठेकेदार को अर्थदंड से दंडित किया गया। शुक्रवार को समाधान ऑनलाइन में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों में से ऐसे प्रकरणों का समाधान किया गया जिनका लंबे समय से समाधान लंबित था। मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी समाधान ऑनलाइन में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा कलेक्टर्स और अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

पेयजल का करे प्रबंधन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान ऑनलाइन में शुक्रवार को पेयजल व्यवस्था से संबंधित 3 प्रकरणों में दोषी व्यक्तियों को दंडित करने का निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिस भी जिले से नागरिकों के लिए पेयजल की व्यवस्था से जुड़ी शिकायतें प्राप्त होंगी वहां संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। पेयजल समस्या से संबंधित एक प्रकरण में सीहोर जिले के श्री भंवर सिंह पटेल ने ग्राम पंचायत बरखेड़ी में पानी न पहुंच पाने की शिकायत की थी। इस प्रकरण में अपर मुख्य सचिव श्री संजय शुक्ला ने बताया कि ठेकेदार फर्म मेसर्स विश्वा पर 37 हजार 469 की शास्ति अधिरोपित की गई है। नल जल योजना के क्रियान्वयन में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर कर घरेलू नल कनेक्शनों में जलापूर्ति प्रारंभ करवा दी गई है। इसी तरह मऊगंज के शिकायतकर्ता श्री सुनील कुमार साहू की शिकायत पर डेढ़ वर्ष से पाइप लाइन के टूट जाने से जल प्रदाय में आ रही दिक्कत को दूर कर दिया गया है। इस मामले में भी संबंधित ठेकेदार केएनके कंपनी को तत्काल कार्य करवाने के निर्देश दिए गए। इस प्रकरण में परियोजना इकाई में पदस्थ फील्ड इंजीनियर की सेवाएं समाप्त की गई है। शिकायत का निराकरण समय पर न करने के लिए उत्तरदायी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेशन के उपयंत्री, परियोजना प्रबंधक और सहायक परियोजना प्रबंधक को नोटिस जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी जिलों में नल-जल योजना के क्रियान्वयन में विलंब करने वालों के विरूद्ध सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए।

जनपद सीईओ और इंजिनियर के रुकी वेतनवृद्धि : रोजगार सहायक की सेवाएं खत्म,पंचायत सचिव सस्पेंड

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छिंदवाड़ा जिले की श्रीमती दुर्गाबाई विश्वकर्मा द्वारा कूप निर्माण के लिए समय पर कार्रवाई न करने के मामले में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सहायक यंत्री की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किए गया है। साथ ही गंभीर लापरवाही के दोषी ग्राम रोजगार सहायक को सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी किया गया। इस प्रकरण में सचिव ग्राम पंचायत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शिकायतकर्ता को कूप निर्माण के लिए 72 हजार 372 रूपए का भुगतान करवा दिया गया है।

विवाह योजना, छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्राकृतिक आपदा पर मुआवजा राशि के प्रकरण भी हुए हल : खंडवा में अधिकारियों को नोटिस

समाधान ऑनलाइन में खंडवा जिले के श्री दिनेश कलमे ने नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना में राशि मिलने में हुई देर की शिकायत की थी। समाधान ऑनलाइन में यह मामले आने के बाद गत 21 मार्च को कलमे दंपति को एक लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो गया है। इस प्रकरण में लापरवाही बरतने पर सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक, जिला कोषालय अधिकारी और नि:शक्त कल्याण शाखा के प्रभारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। साथ ही सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जनपद पंचायत खालवा को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

सिंगरौली में नाराजगी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगरौली जिले की सुश्री मोनिका द्वारा छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान समय पर न किए जाने की शिकायत पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस प्रकरण में पोर्टल संचालन करने वाले अधिकारियों को भविष्य में गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही यह चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की शिकायत नहीं आना चाहिए वरना सख्त कार्रवाई होगी। इस प्रकरण में शिकायतकर्ता को छात्रवृत्ति की राशि 22 हजार 748 रूपए का भुगतान पोर्टल के माध्यम से कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विदिशा के श्री रोहित रैकवार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में की गई शिकायत का पर समाधान किया गया। आवेदक को दस हजार रूपए की राशि प्रदान कर दी गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में योजना के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश इस योजना में देश में अग्रणी है। इस नाते योजना के क्रियान्वयन की श्रेष्ठ स्थिति को बनाए रखने के लिए प्रत्येक आवेदक का प्रकरण यथासमय स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए।

रीवा में तहसीलदार को नोटिस : नायब नाजिर सस्पेंड

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा जिले के श्री घनानंद द्विवेदी के आवेदन पर 20 हजार रूपए की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। इस प्रकरण में आकाशीय बिजली गिरने से आवेदक द्वारा पशुधन की हानि के फलस्वरूप मुआवजा राशि का आवेदन लगभग सात महीने पहले किया गया था। इस प्रकरण में विलंब के लिए नायब नाजिर को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही लापरवाही के दोषी तहसीलदार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

श्री रमेश जाटव को मकान की किस्त, श्री राकेश रिछारिया को आयुष्मान योजना की राशि और श्री आशाराम लोधी को गौ-संवर्धन योजना में मिला लाभ: सीएमओ को नोटिस

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर के श्री रमेश जाटव की आवास योजना की राशि न मिलने के संबंध में कलेक्टर ग्वालियर को परीक्षण कर दोषी कर्मचारियों को दंडित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन में गलत जानकारी दर्ज करने के दोषी सीएमओ को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। आवेदक श्री जाटव को आवास योजना की तीसरी किस्त की राशि का भुगतान हो गया है।

छतरपुर में अस्पताल पर जुर्माना

इसी तरह छतरपुर के श्री राकेश कुमार रिछारिया को समाधान ऑनलाइन के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना में 26 हजार 747 रूपए की राशि का भुगतान हो गया है। आवेदक ने 5 माह पूर्व उपचार करवाया था लेकिन अस्पताल द्वारा अनुबंध का उल्लघंन कर अनाधिकृत रूप से राशि वसूल की गई। संबंधित अस्पताल पर तीन गुना अर्थदंड 80 हजार 241 रूपए अधिरोपित किया गया।

टीकमगढ़ में कार्यवाही के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीकमगढ़ जिले के प्रकरण में आवेदक श्री आशाराम लोधी को आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना में ऋण स्वीकृत में विलंब के लिए दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। आवेदक को योजना के अनुदान के रूप में 30 हजार 982 रूपए की राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी जैसी संस्थाओं से भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं, ऋण और अनुदान योजनाओं में जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया जाए जिससे उनकी भागीदारी से गरीब कल्याण की योजनाओं में समय पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। मुख्य सचिव श्री जैन ने इस प्रकरण में शीघ्र स्वीकृति के लिए जिला स्तर पर बैंकर्स कमेटी के माध्यम से कार्रवाई के निर्देश दिए।

आवेदिका को मिली प्रसूति सहायता : गुना में सीएमएचओ सहित अन्य अफसरों को नोटिस

समाधान ऑनलाइन में गुना जिले से मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना (संबल) के अंतर्गत पात्रता के अनुसार प्रसूति सहायता न मिलने का आवेदन आया था। इस प्रकरण में हितग्राही को योजना की राशि प्रदान कर दी गई है। विलंब के दोषी मेटरनिटी वार्ड इंचार्ज, मेटरनिटी विंग डाटा एंट्री ऑपरेटर, तत्कालीन सीएम हेल्पलाइन डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखापाल जिला चिकित्सालय गुना को 7-7 दिन के मानदेय/वेतन कटौती का दंड दिया गया। इसी तरह आर.एम.ओ जिला चिकित्सालय गुना, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय गुना और संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर संभाग को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

आवेदक को बंधक मुक्ति प्रमाण-पत्र मिला

दतिया जिले के शिकायतकर्ता श्री रोहित ने आवेदक श्री बुद्ध सिंह द्वारा भारतीय स्टेट बैंक दतिया शाखा द्वारा बंधक मुक्ति प्रमाण-पत्र जारी करने की शिकायत की गई। आवेदक ने केसीसी के सभी भुगतान कर दिए गए, लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा तहसील में बंधक मुक्ति का पत्र नहीं भेजा गया। इस प्रकरण में आवेदक ने ऋण नहीं लिया था लेकिन उसकी संपत्ति बंधक बना दी गई थी। इस शिकायत का समाधान गत 21 मार्च को कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि निर्धन वर्ग के व्यक्तियों को इस तरह से परेशान होना पड़े। यह अनुचित ही नहीं अपराध भी है। इस तरह के प्रकरणों में दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाइन में आई शिकायतों के संदर्भ में यह भी निर्देश दिए कि इस स्वरूप की शिकायतें जिन भी जिलों में लंबित हैं, उनमें तत्काल संबंधित अधिकारी समाधान की कार्यवाही करवाएं