
Sagar : पुलिस ने कंटेनर से पकड़े 71 मवेशी : ट्रक चालक गिरफ्तारतीनबत्ती न्यूज : 22 मार्च ,2025सागर : सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने एक कंटेनर में ठूंस ठूंस कर भरे गए 71 मवेशियों को पकड़ा और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपी भाग निकले।पुलिस के मुताबिक थाना मोतीनगर पुलिस बीती रात्रि डियूटी दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राहतगढ तरफ से कन्टेनर आ रहा है जिसमें जानवर भरे हुये है । सूचना मिलने पर स्टॉफ रवाना हुआ । रेलवे ओव्हर...