
रोटरी क्लब की अंतर नगरीय सभा का आयोजन 09 फरवरी को सागर मेंतीनबत्ती न्यूज : 08 फरवरी ,2025सागर. रोटरी क्लब ऑफ सागर सेंट्रल 3040 की अंतर नगरीय सभा का आयोजन सागर-जबलपुर रोड पर स्थित एक होटल में 9 फरवरी रविवार को किया जा रहा है. इसमें रोटरी क्लब 3040 के प्रतिनिधि शामिल होंगे और " कल आज और कल " कार्यक्रम के जरिए पिछले और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। जिसमें सेवा के प्रकल्पों पर चर्चा होगी।इंटर सिटी चेयरमेन रो. अमित गुप्ता, विजय भूषण वर्मा,...