श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत क्षत्रिय महिला महासभा की जिला अध्यक्ष बनीं

श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत क्षत्रिय महिला महासभा की जिला अध्यक्ष बनीं

तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी, 2025
सागर। क्षत्रिय महासभा जिला सागर की महिला विंग क्षत्रिय महिला महासभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत होंगी। क्षत्रिय महासभा जिला सागर के संरक्षक मंडल ने समाजसेवी श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत को क्षत्रिय महिला महासभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ेभाजपा कार्यकर्ता ने खुरई के पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे कपि चौबे पर धमकाने का आरोप लगाया ▪️एसपी को दी गई शिकायत में कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी

 क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा ने महिला क्षत्रिय महासभा की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत क्षत्रिय को बधाई देते हुए कहा है कि श्रीमती राजपूत समाज की नारी शक्ति को एकता व उत्थान के लिए  संगठित व प्रोत्साहित करेंगी। साथ ही वे समाज के वरिष्ठजनों की सहमति से संरक्षक मंडल और जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगी।

भाजपा कार्यकर्ता ने खुरई के पूर्व विधायक के बेटे कपि चौबे पर धमकाने का आरोप लगाया ▪️एसपी को दी गई शिकायत में कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी

भाजपा कार्यकर्ता ने खुरई के पूर्व विधायक के बेटे कपि चौबे पर धमकाने का आरोप लगाया

▪️एसपी को दी गई शिकायत में कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी


तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी ,2025

सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बम्होरी हुड्डा के भाजपा कार्यकर्ता संतोष तिवारी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एसपी विकास शहवाल से मुलाकात कर खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के पुत्र यशोवर्धन चौबे उर्फ कपि चौबे द्वारा फोन पर धमकाने की शिकायत की है। बीजेपी शक्ति केंद्र टोली के सहसंयोजक संतोष तिवारी ने शिकायत के साथ फोन पर धमकी की काल रिकार्डिंग भी सौंपी है जिसमें बताया गया है कि कपि चौबे द्वारा उसे खोजा जा रहा है, परिजनों का पता ठिकाना पूछा जा रहा है, जेल भिजवाने और “व्यवस्था“ करने का कहा जा रहा है। इस दौरान एसपी विकास शाहवाल से चर्चा करने वालो में बीजेपी नेता अशोक सिंह, क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष लखन सिंह ,संतोष तिवारी सहित भारी संख्या में खुरई क्षेत्र के कार्यकर्ता और नागरिक गण मौजूद 

यह है पूरा मामला

भाजपा कार्यकर्ता संतोष तिवारी ने अपनी शिकायत में खुरई के पूर्व कांग्रेस विधायक और नवागत भाजपा नेता अरुणोदय चौबे तथा उनके पुत्र यशोवर्धन कपि चौबे के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड का हवाला दिया है। एसपी सागर को की गई शिकायत में शिकायतकर्ता संतोष तिवारी द्वारा कहा गया है कि बम्होरी हुड्डा तह. बांदरी जिला सागर विधानसभा क्षेत्र खुरई का निवासी है तथा खेती का कार्य करता है। कल दिनांक 07 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को शाम 4:50 पर अनावेदक यशोवर्धन उर्फ कपि चौबे के फोन नम्बर 9425452854 से मेरे मोबाइल नम्बर 8959850072 पर कॉल आया था, संतोष ने ज्ञापन में बताया है कि यशोवर्धन चौबे ने फोन पर मेरे एवं मेरे परिवार व बच्चों के बारे में जानकारी ली और कहने लगा कि तुम  गोविंद राजपूत के संबंध में बहुत वीडियो डाल रहे हो उनसे तुम्हें क्या दिक्कत है। तब मैंने कहा कि मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं है, और उनसे संबंध में वीडियो मैसेज सहज रूप से बिना किसी द्वेष भावना के डालता हूं। तब चौबे ने कहा कि तुम कभी जेल गये हो, और धमकाते हुये कहा कि अब तुम्हारी “व्यवस्था“ किये देता हूं। 

काल रिकार्डिंग के आधार पर शिकायतकर्ता द्वारा कपि चौबे पर आरोप लगाया गया है कि वह उसके परिवार को धोखे से कथा के बहाने खुरई में अपने स्थान पर बुलाकर हत्या करना चाहता है। वह उसके बच्चों व परिजनों का अपहरण करने के उद्देश्य से पता, ठिकाना जानना चाह रहा है और उस पर फर्जी मामले, झूठे प्रकरण में फसाने के उद्देष्य से मेरे विरूद्व झूठी साजिष रच रहा है। तथा मेरे पूरे परिवार एवं बच्चों की जानकारी लेकर उन पर कोई घटना कारित करना चाहता है। भाजपा कार्यकर्ता तिवारी ने चौबे से खुद को जान का खतरा बताते हुए कहा कि पूर्व में भी मुझे वह जान से मारने की धमकी दे चुका है तथा काल रिकार्डिंग की बातचीत से यह भी स्पष्ट है कि फोन करते समय चौबे फोरलेन पर अपने साथियों के साथ आवेदक व उसके परिवारजनों को ढूंढकर उनके साथ आपराधिक वारदात करने निकला था। 

शिकायत में बताया गया है कि आरोपी यशोवर्धन और उसके पिता अरूणोदय चौबे पूर्व में कांग्रेस पार्टी के दबंग नेता रहे हैं और इन दोनों पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने, उनके परिवारों को प्रताड़ित करने के अनेक गंभीर मामले दर्ज हैं। पूर्व में इन पर भाजपा के हमारे वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री स्व. सुधाकर राव बापट पर हमला करने का मामला भी रहा है। इन लोगों ने 2023 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन ही अपने गृह ग्राम सिलगांव के पोलिंग बूथ में घुसकर फर्जी मतदान कराने के उद्देश्य से भाजपा के पोलिंग एजेंट का अपहरण कर हमला करके, पीटने और मरा समझकर फेंक देने की घटना कारित की थी। जिसकी एफआईआर खुरई ग्रामीण थाने 294, 323, 342, 506, 34 दिनांक 21/11/2023 को दर्ज की गई थी। शिकायत में चौबे पिता पुत्र पर  अरूणोदय चौबे पर भी लोकसभा चुनाव 2018-19 के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से साथ मारपीट, बलवा, हत्या एवं हत्या के प्रयास करने के मामले दर्ज होने की भी जानकारी दी गई है और कहा गया है कि राजनैतिक वर्चस्व एवं पूर्व विधायक बाहूबली आपराधिक प्रवत्ति के व्यक्ति हैं उनपर अनेकों आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, और उनका आपराधिक रिकार्ड है, क्षेत्र में भय और आतंक है। कुछ समय से इन्होंने भारतीय जनता पार्टी में आकर भाजपा कार्यकर्ताओं को और तेजी से धमकाना शुरू कर दिया है। जिसका संज्ञान लिया जाना आवश्यक है, अन्यथा यह लोग गंभीर घटनाएं कारित कर सकते हैं। 

शिकायतकर्ता ने यशोवर्धन चौबे के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और जान माल की रक्षा करने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस से भाजपा में आए यह तत्व भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं को और भाजपा संगठन को नष्ट करने में लगे हैं, यह बात इस घटना से साबित हो रही है।


Sagar : कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं निपटा : नायब तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना

Sagar : कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं निपटा : नायब तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी ,2025

सागर : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर नायब तहसीलदार सुनील कुमार वाल्मीकि सर्किल सीहोरा राहतगढ़, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बरोदियाकलां तहसील मालथौन  प्रभुशंकर खरे समेत जैसीनगर, बंडा, रहली, केसली, राहतगढ़, शाहगढ एवं मालथौन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुमाना लगाया गया।  

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यायल जारी जुमाना आदेश के अनुसार जनपद पंचायत बंडा के ग्राम पंचायत कलराहो सचिव जमना दुबे, ग्राम पंचायत बहरोल सचिव मिलन सिंह चढ़ार, ग्राम पंचायत कुल्ल सचिव हरीशरण दुबे, ग्राम पंचायत बेसली सचिव रामदास यादव, ग्राम पंचायत टागिया सचिव प्रीति जैन, ग्राम पंचायत सेंमरा दांत सचिव अनरुद्ध सिंह, ग्राम पंचायत खजरा भैंड़ा सचिव महेश जैन ग्राम पंचायत कंदवा सचिव राधे गोस्वामी, जनपद पंचायत रहली के ग्राम पंचायत धनगुवां सचिव कृष्ण कुमार ठाकुर, जनपद केसली के ग्राम पंचायत मुहली सचिव प्रकाश गौंड़, ग्राम पंचायत बिलहरी सचिव ओमप्रकाश तिवारी, ग्राम पंचायत देवरी नाहरमउ सचिव संजय सिंह राजपूत, ग्राम पंचायत थावरी भिलैया सचिव यशपाल जैन, ग्राम पंचायत तुलसीपार सचिव रामप्रकाश यादव, जनपद जैसीनगर के ग्राम पंचायत बांसा सचिव संतोष ठाकुर, ग्राम पंचायत देवलचौरी सचिव मूलचंद्र रजक, जनपद शाहगढ के ग्राम पंचायत उजनेठी सचिव रामस्वरूप अहिरवार, जनपद राहतगढ़ के ग्राम पंचायत चंद्रापुर सचिव हर्षिता तिवारी, ग्राम पंचायत मडदेवरा सचिव योगेश यादव, जनपद देवरी के ग्राम पंचायत बहेरिया कलां सचिव हरिनारायण रैकवार, ग्राम पंचायत रायखेडा सचिव दीपक खटीक को कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया।

म०प्र० लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने, साथ ही इस हेतु पूर्व में भी पंचायत सचिवों को निर्देशित करने के उपरांत भी प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का भी ग्राम पंचायत  सचिवों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया ।
उक्त कृत्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिवों के द्वारा आवेदन को विलंबित करने एवं समय सीमा पर निराकृत नहीं करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।


साध्वी बनी पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म और एक्ट्रेस इशिका तनेजा : जबलपुर में शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा

साध्वी बनी पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म और एक्ट्रेस इशिका तनेजा  : जबलपुर में शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा

तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी ,2025

जबलपुर :  मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड टूरिज्म बनी और एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया छोड़कर अब धर्म ओर अध्यात्म की राह पकड़ ली है. इशिका कभी ग्लैमर और फिल्मों की दुनियाका हिस्सा थीं, लेकिन उन्होंने हाल ही में अध्यात्म की ओर कदम बढ़ाया है. इशिका तनेजा ने जबलपुर में द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से गुरु दीक्षा ली है. इस दौरान वह भगवा कपड़े यानी कि साध्वी के भेष में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ है. इशिका ने कहा कि में " काफी  समय से भटक रही थी कि किस दिशा में जाऊं।गुरुजी का आदेश था कि मैं जबलपुर आकर गुरु दीक्षा लूं, इसलिए मैंने यहां आकर दीक्षा ली. अब गुरु मिल गए है और मार्ग भी मिलेगा "


इशिका तनेजा ने मिस इंडिया (2017-18) का खिताब जीता था। 27 जनवरी, 2018 को मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में उन्हें बिजनेस वुमन ऑफ द वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था। 26 जनवरी 2016 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इशिका को 'भारत की 100 सफल महिला' के पुरस्कार से सम्मानित किया था। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। __________________

देखे : फिल्मी ग्लैमर छोड़ साध्वी बनी इशिका

____________________

आध्यात्म की ओर लगाव शुरू से : रील और रीयल में अंतर

इशिका ने बताया कि गुरु जी से गुरु दीक्षा लेना चाहती थी, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह उसे जबलपुर में गुरु दीक्षा देंगे. इशिका ने बताया कि  उन्हें हमेशा से अध्यात्म और धर्म में रुचि रही है. हालांकि, यह परिवर्तन अचानक नहीं हुआ बल्कि समय के साथ धीरे-धीरे उनकी सोच और दृष्टिकोण में बदलाव आया. में इस्कान, आचार्य श्री श्री रविशंकर जिहराज सहित अन्य से भी जुड़ी रही। उनका मानना है कि ग्लैमर और वास्तविक जीवन में अंतर है। 


उन्होंने कहा कि रील और रीयल लाइफ में अंतर है। रील मेडअप होती है। जबकि रियल लाइफ को महसूस किया जाता है।आप परिवार और समाज से जुड़कर बेहतर बनाते है। आप रियल लाइफ सुन्दर बने यह जरूरी है। रील सुंदर बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

उनका मानना है कि आज के समय में शिक्षित हिंदुओं का धर्म और समाज की उन्नति के लिए आगे आना अत्यंत आवश्यक है. इशिका ने कहा कि बचपन से ही उनका झुकाव धर्म की ओर था, लेकिन उनकी व्यस्त फिल्मी और मॉडलिंग करियर ने उन्हें इस दिशा में काम करने का समय नहीं दिया. ऐसे में अब जब उन्होंने आध्यात्मिक जीवन को अपनाया है, तो वह इसे अपने जीवन का सबसे प्रसन्नता दायक निर्णय मानती हैं.

युवाओं को दिया ये संदेश

इशिका ने युवाओं से धर्म और अध्यात्म के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में अपार ऊर्जा और समय है, जिसे सही दिशा में उपयोग करने की आवश्यकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि “अभी नहीं तो कभी नहीं”. धर्म और समाज के उत्थान के लिए युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है.



भापेल में चर्च निर्माण पर रोक लगाने विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र : ग्राम पंचायत ने भी जताई आपत्ति

भापेल में चर्च निर्माण पर रोक लगाने विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र : ग्राम पंचायत ने भी जताई आपत्ति



तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी ,2025

सागर : नरयावली विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भापेल के नागरिकों ने सोमवार को नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया से मुलाकात कर ग्राम भापेल में स्थित प्राचीन बाबा फूलनाथजी मंदिर के समीप ही विशेष वर्ग द्वारा बिना अनुमति चर्च के निर्माण के संबंध में अवगत कराते हुए रोक लगाने की मांग की। उक्त निर्माण कार्य के लिए कार्य एजेंसी द्वारा अवैध उत्खनन कार्य किया जा रहा है।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि भापेल में बाबा फूलनाथजी का प्राचीन मंदिर स्थित है। यहां बाबा फूलनाथ के नाम से फुलेर मेला का आयोजन होता है। उक्त मंदिर में आसपास के अनेकों ग्राम सहित जिले से एवं बाहर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। चर्च के निर्माण से भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्रीय नागरिकों ने चर्च पर रोक लगाने की मांग की।

विधायक लारिया ने विषय की संवेदनशीलता एवं क्षेत्रीय नागरिकों की मनोभावनाओं को देखते हुये ग्राम पंचायत भापेल में  बाबा फूलनाथ मंदिर के समीप हो रहे बिना अनुमति चर्च निर्माण पर रोक लगाने सागर कलेक्टर को पत्र लिखा है। 

ग्राम पंचायत ने अवैध उत्खनन पर जताई आपत्ति 

दूसरी तरफ ग्राम पंचायत भापेल ने इसके निर्माण कार्य को लेकर आपत्ति उठाई है। ग्राम पंचायत द्वारा श्रीमति फिलोमिना, पजहुरू परमबिल पुत्री जोसफ अध्यक्ष स्नेहधारा वेल्फेयर सोसायटी को नोटिस दिया है। जिसके अनुसार संस्था द्वारा ग्राम भापेल के अति प्राचीन फूलनाथ मंदिर के पास खसरा नंबर 405/12/1/1/1/1/1 रकवा 1.1540 हे. भूमि पर बिना पंचायत एन.ओ.सी. के निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि बिना अनुमति के अवैध है। ग्राम पंचायत से लिखित अनुमति के बिना निर्माण कार्य किया जा रहा है। तत्त्काल उक्त कार्य को बंद किया जाये । एन.ओ.सी. प्राप्त किये बिना निर्माण कार्य करने पर अतिक्रमण की कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को लेख किया जावेगा ।अतः उक्त निर्माण कार्य तत्काल बंद करने का कष्ट करे।



Sagar: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने ली कांग्रेस की बैठक ▪️कार्यकर्ता प्रतिबद्धता के साथ पार्टी का काम करें- चंदन यादव

Sagar: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने ली कांग्रेस की बैठक

▪️कार्यकर्ता प्रतिबद्धता के साथ पार्टी का काम करें- चंदन यादव


तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी ,2025

सागर :  जिला शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन राजीव गांधी भवन गौर मूर्ति में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्य प्रदेश के शहर प्रभारी श्री चंदन यादव ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बैठक के पश्चात अलग-अलग मुलाकात करके चर्चा की।बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त जिला शहर कांग्रेस प्रभारी श्री मनोज कपूर एवं सह प्रभारी सुनील बोरसे के साथ,प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र द्विवेदी ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव श्री चंदन यादव ने कहा कि हमें पूरी प्रतिबद्धता के साथ पार्टी विचारधारा को बचाने के लिए संघर्ष करना होगा,सिर्फ विचारधारा मानना ही सब कुछ नहीं है। जो लोग देश की समरसता को तोड़ रहे हैं उनके खिलाफ संघर्ष करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता सदैव तैयार रहें।जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि हम कांग्रेस के सिपाही हैं और पार्टी के निर्देशों का पूरी तरह पालन करने के लिए कृत संकल्पित हैं।बैठक का संचालन उपाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने तथा आभार प्रदर्शन सेवादल शहर जिला अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने व्यक्त किया। 

ये हुए शामिल

बैठक में पूर्व विधायक सुनील जैन,प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रेखा चौधरी, पं त्रिलोकी नाथ कटारे,अमित राम जी दुबे, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,जगदीश यादव, सुरेंद्र चौबे, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,गुरजीत सिंह अहलूवालिया, नीरज मुखारिया,  रमाकांत यादव,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव,पार्षद ताहिर खान, रिचा सिंह, नीलोफर चमन अंसारी, शिव शंकर यादव, रोशनी वसीम खान, प्रवक्ता अवधेश तोमर, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, रवि सोनी, शैलेंद्र तोमर, नितिन पचौरी, प्रदीप पप्पू गुप्ता,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा,योगराज कोरी, समीर खान, विजय साहू, लीलाधर सूर्यवंशी, जितेंद्र रोहन,संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, प्रमिला सिंह,किरण लता सोनी, रेखा सोनी, शरद पुरोहित,प्रदीप पांडे, नरेंद्र मिश्रा, महेश अहिरवार, ओमप्रकाश पांडे, जमुना प्रसाद सोनी, हीरालाल चौधरी, माधवी चौधरी, आदित्य चौधरी, निलेश अहिरवार, शरद पुरोहित,दीनदयाल तिवारी, कमलेश तिवारी, जैद खान,टीकाराम दीवान, बाबू मछंदर, दामोदर कोरी, जाहिद  ठेकेदार, अशोक कुशवाहा,विनोद कोरी, साजिद रायन, भइयन पटेल,सागर साहू,पवन जाटव, सीमा चौधरी, मनोज पवार,कमल चौधरी, वीरू चौधरी, सौरभ खटीक, अरविंद ठाकुर, दुलीचंद सकवार, सुदामा अहिरवार,मानसिंह चौधरी, सौरभ खटीक, रामगोपाल खटीक सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद थे।

क्षत्रिय महासभा सागर की 34 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन

क्षत्रिय महासभा सागर की 34 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन


तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी ,2025
सागर
। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने संरक्षक मंडल के वरिष्ठजनों की सहमति से क्षत्रिय महासभा की जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने कार्यकारिणी की सूची जारी करते हुए कहा है कि क्षत्रिय महासभा की जिला कार्यकारिणी की यह पहली सूची है, शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए और सदस्यों को शामिल किया जाएगा।

क्षत्रिय महासभा जिला सागर अध्यक्ष लखन सिंह द्वारा जारी की गई जिला कार्यकारिणी में क्रमशः महामंत्री, मंत्री कार्यालय मंत्री, उपाध्यक्ष एवं सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। कार्यकारिणी में महामंत्री के पद पर शिवराज सिंह ठाकुर केसली, रणवीर सिंह डिलाखेड़ी, बलभद्र सिंह बुंदेला बीना, बुंदेल सिंह मानकी, अभिषेक गौर प्रभाकर नगर सागर, रविन्द्र सिंह गौर(कुन्नू कक्का) सागर, मंगल सिंह (सागोनी), इंदर सिंह बीना को दायित्व मिला है।  हम्मीर सिंह ठाकुर केसली को मंत्री, कृष्ण सिंह (के.के.) गोरा सागर को कार्यालय मंत्री का दायित्व सौंपा गया है।

कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में जयहिन्द सिंह बुंदेला हीरापुर शाहगढ़, रामजी ठाकुर केसली, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर जैतपुर देवरी, सत्यनारायण सिंह(कलू) सरखेड़ा देवरी, रविन्द्र सिंह बैस मढ़ पिपरिया देवरी,चंद्रभान सिंह राजपूत (चन्दू) ततरवारा बण्डा, गोविन्द सिंह सहावन बण्डा, लखन सिंह पटौआ बण्डा, राजाराम सिंह(हल्के) बिंधई, प्रताप सिंह राजपूत ऐरण, थान सिंह ठाकुर सिरचोंपी, रामनरेश राजपूत बीना, देवेन्द्र सिंह राजपूत खिरिया वार्ड, विक्रम सिंह सागौनी, राजू सिंह राजपूत जैसीनगर, राहुल राजपूत महुआखेड़ा, शैलेन्द्र सिंह राजपूत न.पंचायत उपाध्यक्ष कर्रापुर, सुरेन्द्र सिंह चाओड़ा, राघवेन्द्र सिंह भापेल,सुरेश सिंह पड़ा राहतगढ़, अजीत सिंह चीलपहाड़ी बंडा को दायित्व सौंपा गया है। प्रहलाद सिंह ठाकुर हांसलखेड़ी को सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी गई है। अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने कहा है कि कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। सभी पदाधिकारी संरक्षक मंडल के मार्गदर्शन में जिले में क्षत्रिय समाज की एकता, उत्थान और सांस्कृतिक संवर्धन हेतु अपना दायित्व निभाते हुए योगदान करेंगे।

Sagar: मंदिर विवाद सुलझा: 700 वर्ग फुट में बनेगा मंदिर : बाकी जगह पर जैन मंदिर : सभी पक्षों के बीच हुआ निर्णय

Sagar: मंदिर विवाद सुलझा: 700 वर्ग फुट में बनेगा मंदिर : बाकी जगह पर जैन मंदिर : सभी पक्षों के बीच हुआ निर्णय

तीनबत्ती न्यूज : 06 जनवरी ,2025

सागर : संभागीय मुख्यालय सागर पर  शनिवार को हिंदू मंदिर तोड़े जाने और उससे उपजे विवाद और तनाव के बाद आज सोमवार को अब शांति बहाल करने की कोशिश तेजी से चली।  आज पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें पुलिस और प्रशासन के साथ दोनों पक्षों के लोग बैठे और निर्णय हुआ। इसके मुताबिक क्षतिग्रस्त मंदिर अब 700 वर्ग फीट जमीन पर बनेगा।  शेष जगह पर जैन मंदिर बनेगा। दोनों के कागज तैयार होंगे। दोनों पक्षों ने इस पर सहमति भी दे दी है। इस प्रक्रिया तक दोनों पक्षों के दो– दो प्रतिनिधि प्रशासन के साथ संपन्न कराएंगे ।इस दौरान बाकी लोगों की आवाजाही नहीं होगी। इसके अलावा उपद्रव मचाने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही होगी। 

यह भी पढ़ेSagar: मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा : जैन समाज के युवकों पर तोड़फोड़ का आरोप : दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच ▪️हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध ▪️सागर शहर में स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात ▪️एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की

बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन, विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे, पूर्व महापौर अभय दरे , अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, पूर्व विधायक सुनील जैन, डा उमेश सराफ ,महेश जैन बिलहरा,  सुखदेव मिश्रा, पवन जड़िया,पार्षद याकृति जड़िया, पप्पू तिवारी ,कमलेश सोनी, विक्रम सोनी सहित दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे। 

असामाजिक तत्वों की हरकत : सख्त कार्रवाई होगी : विधायक शैलेंद्र जैन

             देखे : MLA शैलेंद्र जैन

सुलह होने के बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि हमारी आस्था के केंद्र को कुछ अवांछनीय तत्वों ने क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया था। उस जगह के स्वामित्व और पूजा पद्धति को लेकर कभी कोई विवाद नहीं रहा। लेकिन वहां पर नया निर्माण होना था, उसके लिए जगह को आपस में बातचीत चल रही थी। लगभग संवाद अंतिम अवस्था में था। लेकिन असामाजिक तत्वों ने उस संवाद को बाधित किया, उन्होंने उस धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। उसी से पूरा विवाद हो गया।

विधायक ने कहा, जिला प्रशासन का मैं धन्यवाद देना चाहता हूं, उन्होंने बैठक का आयोजन किया, दो दिन उन्होंने बहुत मेहनत भी की। आज फिरसे उसी स्थान पर हम बैठ गए, जो पहले भी हो सकता था। आगे से इस तरह की कोई स्थिति नहीं बने हम इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। मैं सागर की प्रबुद्ध जनता से क्षमा चाहता हूं, इस विवाद के चलते उन्हें असुविधा हुई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कारण विवाद की स्थिति बनी, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : हिंदू मंदिर तोड़ने का मामला : पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैगमार्च : इस दौरान आई भीड़ ने की नारेबाजी : पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा भीड़ को ▪️विवादित कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया ▪️कांग्रेस ने घटना की निंदा की और प्रशासन को दिया ज्ञापन

700 वर्ग फीट में बनेगा मंदिर : पूर्व महापौर अभय दरे

        (देखे : पूर्व महापौर अभय दरे)

पूर्व महापौर अभय दरे ने बैठक में हुए निर्णय को बताया कि  700 वर्ग फुट जगह मंदिर निर्माण के लिए दी गई है। बाकी जगह पर जैन मंदिर अपना स्थान बनाएगा। दोनों पक्षों के बीच में सहमति हो गई। सभी मिलकर सागर शहर में अमन शांति बनाएंगे। किसी भी तरह का गतिरोध नहीं है।

ये रहे बैठक में शामिल

आज हुई बैठक में सुशील भार्गव, अनिल हैं नैनधरा, कपिल स्वामी, कमल जैन चेनपुरा, राजकुमार जैन मिनी, शिवशंकर मिश्रा, मुकेश जैन, तरुण सराफ, अरविंद सोनी अम्बा स्टोर्स, माखन लाल सोनी, सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 




___________

बैठक के बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में बड़ा बाजार स्थित जड़िया  गली के मंदिर पर पूजा-आरती हुई।

_______________

बाजार रहा बंद : चलती रही अफवाहें : घायल से मिलने पहुंचे एएसपी 

कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सोमवार को भी प्रतिबंधात्मक धारा लागू रही । पूरा बाजार आज बंद रहे। सुबह कुछ रोजमर्रा की दुकानें खुली लेकिन प्रशासन एहतियात के तौर पर बंद करा दी।आज सुबह से असामाजिक तत्वों ने घटना में घायल बाबू जड़िया के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैला दी। इसके बाद एक बार फिर तनाव की स्थिति बनी। लेकिन पुलिस और प्रशासन के साथ घायल के परिवार वालों ने अफवाहों पर विराम लगाया। उन्होंने बताया कि घटना के सभी घायल सुरक्षित और स्वस्थ हैं। अस्पताल में इलाज चल रहा है। एएसपी लोकेश सिन्हा ने अस्पताल जाकर बाबू जड़िया और अन्य घायलों के हालचाल जाने और अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। 

(ASP लोकेश सिन्हा मिले घायल से )


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  



Sagar,: ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार चार की मौत, तीन घायल : बोलेरो के उड़े परखच्चे

Sagar,: ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार चार की मौत, तीन घायल : बोलेरो के उड़े परखच्चे


तीनबत्ती न्यूज : 06 जनवरी ,2025

सागर :  मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहगढ थाना अंतर्गत हीरापुर चौकी मे ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार चार की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल तीन को जिला चिकित्सालय सागर रैफर किया गया । इस भीषण सड़क हादसे में बोलोरो के परखच्चे उड़ गए। शव और घायलों को निकालने जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।




एसडीओपी बंडा शिखा सोनी से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह शाहगढ़ थाना क्षेत्र के अगरा निवासी सात लोग काम के सिलसिले मे बोलेरो से सागर की ओर आ रहे थे कि सागर की ओर से जा रहे ट्रक ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी।


हादसे में चार की मौत ,3 घायल

इस हादसे में बोलेरो में सवार  सुखदीन पिता आशाराम यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम अगरा, शाहगढ , हल्ले पिता मुन्शीलाल यादव उम्र 21 वर्ष नि. ग्राम अगरा, शाहगढ,  परमानंद पिता जमुनालाल यादव उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम अगरा एवं  आनंद पटेल कर्रापुर, बहेरिया जिला सागर की मौके पर मृत्यु हो गई है। इसमें रामू यादव, देवराज ,जयराम यादव तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको जिला चिकित्सालय सागर रैफर किया गया।


हिंदू मंदिर तोड़ने का मामला : पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैगमार्च : इस दौरान आई भीड़ ने की नारेबाजी : पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा भीड़ को ▪️विवादित कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया ▪️कांग्रेस ने घटना की निंदा की और प्रशासन को दिया ज्ञापन

हिंदू मंदिर तोड़ने का मामला : पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैगमार्च : इस दौरान आई भीड़ ने की नारेबाजी : पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा भीड़ को

▪️विवादित कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया

▪️कांग्रेस ने घटना की निंदा की और प्रशासन को दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 05 जनवरी , 2025

सागर : संभागीय मुख्यालय सागर पर शनिवार को एक हिंदू मंदिर तोड़ने की घटना के बाद तनाव थम नहीं रहा है। रविवार को भी माहौल गर्माया रहा। रात से ही पुलिस की सख्ती और दिन भर पुलिस पेट्रोलिंग ने माहौल को शांत बनाने की कोशिश की। कोतवाली क्षेत्र  में घटना के बाद रात से ही प्रतिबंधात्मक धारा BNS 163 लागू कर दी गई। आज ज्यादातर बाजार बंद रहे।  कई जगह भीड़ जमा रही । लोगो ने नारेबाजी भी की।  दोनों समुदायों से जुड़े लोगों की मंदिर परिसरों और कमरों में बैठक चलती रही। ज्यादातर लोगों ने शांति बनाए रखने की बात की। सुबह से सागर का आधा बाजार बंद है। बड़ा बाजार, इतवारा बाजार, सराफा बाजार समेत कटरा बाजार की दुकानें भी बंद हैं। युवाओं की टोलियां सड़कों पर जमा हो रही हैं। घटनाक्रम के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। जिन्हें पुलिस बल पहुंचकर खदेड़ रहा है। शहर में भी चारो तरफ से पुलिस ने पहरा बैठाया। कई जगह बेरीकेट्स लगाए।



फ्लैगमार्च के दौरान भीड़ की नारेबाजी, कलेक्टर भी रहे मोजूद : पुलिस ने किया लाठी चार्ज

हिंदू मंदिर तोड़ने में मामले में हैं समुदाय के दो युवकों सहित 50 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। आज रविवार को स्थितियों को देखते हुए बड़ा बाजार इलाके की हर गली में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। आज शाम को पुलिस और प्रशाशन ने फ्लैग मार्च संवेदनशील क्षेत्र में निकाला। कलेक्टर संदीप जी आर और पुलिस अफसरों के वाहनों के  सामने भीड़ भी जमा हो गई। कई लोगों ने नारेबाजी की। इसको लेकर पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगो को खदेड़ा।
-------------------
देखे : भीड़ की नारेबाजी और पुलिस ने खदेड़ा

--------------------------

कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया

                 टी आई नवीन जैन

कल शनिवार को हिंदू मंदिर तोड़ने के मामले में कानून व्यवस्था बिगड़ने के मामले में हिन्दू संगठनों, जड़िया समाज ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन को हटाने, मंदिर में तोड़फोड़ के आरोपियों को गिरफ्तार करने, मंदिर को यथावत स्थान पर रखने की मांग की।  इसके बाद शाम को  थाना प्रभारी नवीन जैन को हटा दिया गया। उनके स्थान पर भूपेंद्र विश्वकर्मा को थाना प्रभारी बनाया गया।

कलेक्टर बोले : शांति कायम है


फ्लैग मार्च के बाद और संवेदनशील इलाकों का भ्रमण करने के बाद कलेक्टर संदीप जी आर ने मीडिया से कहा कि सागर शहर में हमेशा शांति रही है। प्रशाशन लगातार सतर्कता बनाए है।अभी माहौल पूरी तरह से शांत है। सागर में अमन चैन कायम रहेगा।


दोषियों पर होगी कार्रवाई : विधायक

मंदिर तोड़ने के मामले में सागर विधायक शैलेंद्र जैन को आलोचना का शिकार होना पड़ा। उनके खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई। इस मामले में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर शांति जा टापू रहा है। जिन असामाजिक तत्वों ने मंदिर तोड़ा है। उन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। जो लोग मंदिर तोड़ने गए वे समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते है।असामाजिक तत्व है।  उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। कुछ लोग राजनीतिक स्तर पर लोगो को भड़का रहे है। जो लोग सामाजिक तानाबाना तोड़ रहे है ।उन्हें समाज माफ नहीं करेगा।

                   MLA शैलेंद्र जैन

भारी पुलिस बल तैनात
घटनाक्रम के बाद से बड़ा बाजार इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थितियों को देखते हुए शहर में जिले के सभी 32 थानों के TI समेत रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है। एक दर्जन से अधिक वज्र वाहन और पुलिस की अन्य मोबाइल गाड़ियां पेट्रोलिंग कर रही हैं। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ,सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग आदि ने शहर का भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। मोराजी स्कूल के पास पुलिस बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं। इसके अलावा अन्य गलियों में भी बैरिकेडिंग की गई है। 




मंदिर तोड़ने और मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज
 कल शनिवार को जड़िया गली में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने और मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोनू जैन , आदर्श जैन समेत 50 अन्य के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस घटना में बाबू जड़िया, अनुज जड़िया सहित तीन घायल हुए है। घटना को लेकर शनिवार को जमकर बबाल मचा रहा। वहीं धार्मिक स्थल के पास ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सतीश रावत और आरक्षक अखिलेश को लाइन अटैच किया गया है। दोनों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है।

मंदिर तोड़ने की घटना की कांग्रेस ने निंदा की : कलेक्टर एवं एस पी को ज्ञापन दिया 

समुदाय विशेष द्वारा षड़यंत्र के तहत मंदिर तोड़ने एवं निजी संपत्ति पर बलपूर्वक कब्ज़ा करने के विरोध में जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में कहा गया हैँ कि यह मामला अत्यंत गंभीर हैँ, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाना चाहिए, तथा कोतवाली टी आई नवीन जैन की भूमिका संदिग्ध हैँ। कांग्रेस ने टी आई पर जाति विशेष का पक्ष लेने का आरोप लगाया, जिसके कारण शहर की शांति भंग हुई।
 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने कहा कि सागर में क़ानून व्यवस्था ठप्प हो गई हैँ, असामाजिक तत्व हावी हो रहे हैँ। बड़ा बाजार में मंदिर तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय हैँ, पुलिस को दोषियों पर सख्त कार्यवाही करना चाहिए।
 प्रवक्ता अवधेश तोमर ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए।
कांग्रेस जनों ने बाद में जिलाध्यक्ष पचौरी के साथ बड़ा बाजार में घटना स्थल का जायजा लिया।


ये हुए शामिल

 ज्ञापन देने बालो में पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, जमना प्रसाद सोनी,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,अखिलेश मोनी केशरवानी, शैलेन्द्र तोमर, माधवी चौधरी, अंकलेश्वर दुबे,किरण लता सोनी,  प्रदीप पाण्डेय,पार्षद ऋचा सिंह, शिवशंकर यादव,वसीम खान,चैतन्यकृष्ण पाण्डेय,पप्पू गुप्ता,जीतेन्द्र रोहण,दीनदयाल तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, योगराज कोरी,रुपनारायण तोता यादव, रवि सोनी, शरद पुरोहित, नरेन्द्र सोनी,शरद पुरोहित,  प्रियंकर तिवारी,  महेश अहिरवार ,राहुल खरे शाहरुख़ खान, कुंजी लड़िया,  दीपू कोरी,रेखा सोनी, रजिया खान, कमलेश पटेल,अशोक नागवानी, पप्पू गोस्वामी, प्रशांत सोनी, आदित्य चौधरी, ओमप्रकाश पाण्डेय नीलेश अहिरवार,नरेन्द्र मिश्रा,पवन जाटव, राजू ठाकुर, , गोपीलाल यादव,महेंद्र सोनी इमरान कुरैशी, साहिल शहवाज, आदित्य सेन साबिर भाई इसरार, मुकेश नामदेव, शहजाद पठान,संजय रैकवार अरुण चकिया,आदि शामिल थे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  


Sagar : पूर्व बीजेपी विधायक और पूर्व बीजेपी पार्षद सहित तीन के घर इनकमटैक्स का छापा

Sagar : पूर्व बीजेपी विधायक और पूर्व बीजेपी पार्षद सहित तीन के घर इनकमटैक्स का छापा

तीनबत्ती न्यूज : 05 जनवरी ,2025

सागर। सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर सहित तीन व्यवसायों के मकान पर रविवार सुबह आयकर विभाग की टीमें पहुंची हैं। सुबह करीब 8 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंचीं। इस समय  सागर से बीजेपी जिला अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व विधायक हरवंशसिंह का नाम सबसे आगे है। 




आज आयकर अफसरों ने सदर क्षेत्र में स्थित राठौर बंगले पर पहुंची। बीडी उद्योगपति और  पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के आवास राठौर बंगले पर छापे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। टीमें गेट बंद कर बंगले में सर्वे की कार्रवाई कर रही हैं।
 


इसी के साथ आयकर की टीम परकोटा स्थित पूर्व बीजेपी पार्षद और बीडी कारोबारी राजेश केशरवानी और बीमा एजेंट और प्रापर्टी डीलर  राकेश छाबड़ा के घर भी आयकर का सर्वे जारी। सुबह सुबह हुई इस कार्यवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 
पूर्व विधायक हरवंश सिंह के पिता स्वर्गीय हरनाम सिंह राठौर उमाभारती सरकार में PHE मंत्री रह चुके हैं। हरनाम सिंह के बेटे हरवंश सिंह  भी इस समय भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________