Sagar: माल गोदाम व्यापारी संघ का गठन
तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल ,2025
सागर। सागर माल गोदाम व्यापारी संगठन की कल सोमवार को बैठक हुई । इसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से शैलेंद्र जैन एसीसी सीमेंट वाले को अध्यक्ष एवं धर्मेंद्र जैन वैशाली ट्रांसपोर्ट को सचिव नियुक्त किया गया । बैठक में श्री सुनील जैन छाया वेयरहाउस,श्री सुभाष जैन सूर्या ट्रांसपोर्ट,कपिल केसरवानी fci,विनीत मोदी नमक वाले,अमित यादव लोकल ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष,सलीम भाई जान सागर ट्रांसपोर्ट, राकेश मोटवानी मधुर आईटीसी, नितेश जैन हर्ष रोडलाइंस उपस्थित रहे। कार्यकारिणी के गठन पर जित्तू खटीक ने सभी को बधाईयां दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें