Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला : कलेक्टर ने आदेश किया जारी

Sagar:  गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला : कलेक्टर ने आदेश किया जारी



तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2025

सागर। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। प्रशाशन अब स्कूलों के समय का बदलाव कर रहा है। सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी आर ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन का समय बदला दिया है। लेकिन परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा।

यह भी पढ़ेपरीक्षार्थी को महंगी पड़ी होशियारी : मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस ▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में

यह रहा आदेश : 

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक  ग्रीष्म ऋतु के तापमान में वृद्धि होने के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए शाला संचालन समय परिवर्तन के संबंध में निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रसारित किये जाते है :

▪️समस्त शासकीय/अशासकीय/ नवोदय विद्यालय / सी.बी.एस.ई. शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेश तक शाला समय में परिवर्तन कर प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:00 तक किया जाता है।

▪️ दो पालियों में संचालित होने वाले विद्यालयों का समय यथावत रहेगा।

______________

यह भी पढ़ेडा गौर विश्वविद्यालय : भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

______________

परीक्षाओं और मूल्यांकन का समय रहेगा यथावत

आदेश के अनुसार :

▪️परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार रहेगा।

▪️ मूल्यांकन कार्य अपने यथावत समय पर सम्पादित होगें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com