Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: गेंहू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण: घटिया खरीदी,अमानक मिला गेहूं : समिति प्रबंधक और सर्वेयर को पद से हटाने के दिए निर्देश

Sagar: गेंहू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण: घटिया खरीदी,अमानक मिला गेहूं : समिति प्रबंधक और सर्वेयर को पद से हटाने के दिए निर्देश


तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल, 2025

सागर :  रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के तहत जिले के उपार्जन केन्द्रों पर गेहूँ का उपार्जन किया जा रहा है उपार्जन सरकारी नीति एवं शासन द्वारा जारी मानकों के आधार पर हो इस हेतु कलेक्‍टर श्री संदीप जी .आर. के निर्देश पर 7 अप्रैल को सिटी मजिस्‍ट्रेट श्रीमति जूही गर्ग, उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी, एसएलआर श्री देवी प्रकाश चक्रवर्ती, कृषि वैज्ञानिक डॉ देवन्‍द्र पयासी, एफसीआई सहित नागरिक आपूर्ति निगम, राजस्‍व एवं कृषि विभाग की टीम ने बण्‍डा विकासखण्‍ड के गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें ओम वेयर हाउस छापरी अन्‍तर्गत सेवा सहकारी समिति कर्रापुर, काजल वेयर हाउस सौरई में सेवा सहकारी समिति सौरई, मण्‍डी गोदाम एफ-4 भेडाखास में सेवा सहकारी समिति भेडाखास, मण्‍डी गोदाम एफ-4 बण्‍डा में सेवा सहकारी समिति पजनारी, MPWLC भैसा आदि केन्‍दों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  

यह भी पढ़ेSagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

निरीक्षण के दौरान ओम वेयर हाउस छापरी कर्रापुर में समिति प्रबंधक श्री अरविन्‍द तिवारी एवं सर्वेयर रमाकांत दांगी द्वारा गेहूँ की खरीदी संतोषजनक पाई गई। तथापि खरीदी मात्रा में किसान कोड अंकित नहीं होने एवं अमानक खरीदी न करने हेतु सख्‍त निर्देश दिए गए। काजल वेयर हाउस सौरई में सेवा सहकारी समिति सौरई द्वारा अमानक स्‍तर का गेहूं खरीदी करते पाया गया जिसे तत्‍काल छन्‍ना लगाकर सफाई कर मानक स्‍तर पर उपार्जन करने हेतु समिति प्रबंधक सौरई को निर्देशत किया गया। साथ ही भविष्य में त्रुटि पाये जाने पर सर्वेयर को पद से पृथक करने हेतु तथा समिति को खरीदी से मुक्‍त करने का निर्देश दिए गए।

-----------------------

यह भी पढ़े : MP: गजब : चपरासी ने ₹5000 में जांच दीं विश्विद्यालय की कॉपियां : कालेज का,प्राचार्य और नोडल अधिकारी सस्पेंड


वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे

चपरासी ने जांची यूनिवर्सिटी की कॉपियां

https://www.facebook.com/share/v/1XfsfSkkva/

________________


मण्‍डी गोदाम एफ-4 बण्‍डा में सेवा सहकारी समिति भेडाखास द्वारा अमानक स्‍तर का गेहूं खरीदी पाये जाने पर समति प्रबंधक श्री वीरेन्‍द्र मिश्रा को खरीदी से पृथक करने एवं सर्वेयर श्री कुलदीप अहिरवार को पद से हटाये जाने हेतु निर्देश दिए गए। इसी प्रकार म० प्र० वेयर हाउसिंग एण्‍ड लॉजिस्टिक कार्पाेरशन भैसा में खजुरिया स्‍वंय सहायता समूह द्वारा चमक वि‍हीन अमानक स्‍तर की खरीदी देखी गई जिसमें तत्‍काल रिजेक्‍ट करते हुये सर्वेयर को नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिया गया। जबकि परिवहन से प्राप्‍त गेहूं में ढकरई एवं सागौनी प्राथमिक सेवा सहकारी समिति में ढकरई समिति का गेहूं अमानक पाया गया जिसकी जांच हेतु प्रबंधक, MPWLC को निर्देशित किया गया।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com