Sagar: गेंहू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण: घटिया खरीदी,अमानक मिला गेहूं : समिति प्रबंधक और सर्वेयर को पद से हटाने के दिए निर्देश
सागर : रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के तहत जिले के उपार्जन केन्द्रों पर गेहूँ का उपार्जन किया जा रहा है उपार्जन सरकारी नीति एवं शासन द्वारा जारी मानकों के आधार पर हो इस हेतु कलेक्टर श्री संदीप जी .आर. के निर्देश पर 7 अप्रैल को सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमति जूही गर्ग, उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी, एसएलआर श्री देवी प्रकाश चक्रवर्ती, कृषि वैज्ञानिक डॉ देवन्द्र पयासी, एफसीआई सहित नागरिक आपूर्ति निगम, राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम ने बण्डा विकासखण्ड के गेहूं उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें ओम वेयर हाउस छापरी अन्तर्गत सेवा सहकारी समिति कर्रापुर, काजल वेयर हाउस सौरई में सेवा सहकारी समिति सौरई, मण्डी गोदाम एफ-4 भेडाखास में सेवा सहकारी समिति भेडाखास, मण्डी गोदाम एफ-4 बण्डा में सेवा सहकारी समिति पजनारी, MPWLC भैसा आदि केन्दों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़े : Sagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने
निरीक्षण के दौरान ओम वेयर हाउस छापरी कर्रापुर में समिति प्रबंधक श्री अरविन्द तिवारी एवं सर्वेयर रमाकांत दांगी द्वारा गेहूँ की खरीदी संतोषजनक पाई गई। तथापि खरीदी मात्रा में किसान कोड अंकित नहीं होने एवं अमानक खरीदी न करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। काजल वेयर हाउस सौरई में सेवा सहकारी समिति सौरई द्वारा अमानक स्तर का गेहूं खरीदी करते पाया गया जिसे तत्काल छन्ना लगाकर सफाई कर मानक स्तर पर उपार्जन करने हेतु समिति प्रबंधक सौरई को निर्देशत किया गया। साथ ही भविष्य में त्रुटि पाये जाने पर सर्वेयर को पद से पृथक करने हेतु तथा समिति को खरीदी से मुक्त करने का निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान ओम वेयर हाउस छापरी कर्रापुर में समिति प्रबंधक श्री अरविन्द तिवारी एवं सर्वेयर रमाकांत दांगी द्वारा गेहूँ की खरीदी संतोषजनक पाई गई। तथापि खरीदी मात्रा में किसान कोड अंकित नहीं होने एवं अमानक खरीदी न करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। काजल वेयर हाउस सौरई में सेवा सहकारी समिति सौरई द्वारा अमानक स्तर का गेहूं खरीदी करते पाया गया जिसे तत्काल छन्ना लगाकर सफाई कर मानक स्तर पर उपार्जन करने हेतु समिति प्रबंधक सौरई को निर्देशत किया गया। साथ ही भविष्य में त्रुटि पाये जाने पर सर्वेयर को पद से पृथक करने हेतु तथा समिति को खरीदी से मुक्त करने का निर्देश दिए गए।
-----------------------
यह भी पढ़े : MP: गजब : चपरासी ने ₹5000 में जांच दीं विश्विद्यालय की कॉपियां : कालेज का,प्राचार्य और नोडल अधिकारी सस्पेंड
वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे
चपरासी ने जांची यूनिवर्सिटी की कॉपियां
https://www.facebook.com/share/v/1XfsfSkkva/
________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें