Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं : सीएमएचओ,सीएमओ एवं बीएमओ को कारण बताओं नोटिस : एक सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश

SAGAR : शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं : सीएमएचओ,सीएमओ एवं बीएमओ को कारण बताओं नोटिस : एक सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल, 2025

सागर :  सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय पर निराकरण न होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीएमओ एवं बीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर संदीप जी आर ने आज प्रत्येक मंगलवार की भांति सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के हितग्राहियों को समक्ष में सुनवाई करते हुए निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग में सहायता के सभी प्रकारों को सूचीबद्ध करें एवं उनका समय पर निराकरण करें।


उन्होंने प्रसूति सहायता के एक प्रकरण को समय पर निराकृत न करने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी, विकासखंड मेडिकल अधिकारी डॉ सुयश सिंघइ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बड़ोदिया कलां के सीएमओ को निलंबित करने के लिए निर्देशित किया।

कलेक्टर  संदीप जी आर ने आज कलेक्टर कक्ष में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्तियों को समक्ष बुलाकर सुना और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।




कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी जनसुनवाई के पश्चात लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन शिकायत कर्ताओं की शिकायतों का निराकरण कराया और मौके पर निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करें। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने शिकायतकर्ताओं से विस्तार से उनकी शिकायत के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निराकरण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े Sagar: बड़ी कार्रवाई: मिर्च मसाले निकले मिलावट महालक्ष्मी ट्रेडर्स के प्रताप आहूजा पर FIR

उन्होंने एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वह रेंडम रूप से शिकायतों को निकालें और शिकायतकर्ताओं से संवाद रखें। इस प्रकार से शिकायत का उचित निराकरण भी किया जा सकेगा।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com