Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

Sagar: निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज:04 अप्रैल ,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने महारानी लक्ष्मीबाई सीएम राइस स्कूल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण प्राचार्य विनय दुबे एवं ठेकेदार के साथ किया,उन्होंने नव निर्मित भवन की फिनिशिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय हैं कि 39.6 करोड़ रुपए की लागत से 

5 एकड़ भूमि पर भव्य  भवन तैयार किया गया है,इसमें 140 कमरे है, जिसमें केजी1 से क्लास 12 तक हिंदी, इंग्लिश मीडियम के 2500 बच्चों की क्षमता के साथ स्कूल संचालित होगा, इसमें मल्टीपरपस हाल,डाइनिंग हाल का कार्य जारी है,खेल मैदान का निर्माण,मुख्य गेट, बाउंड्रीवाल का निर्माण,गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया जाना शेष है, विधायक जैन ने बताया कि खेल मैदान में बास्केटबॉल,वॉलीबॉल,फुटबॉल ग्राउंड रहेंगे,स्कूल का फर्नीचर आना शुरू हो गया है हम इसी सत्र से नवीन भवन में कक्षाएं लगाना शुरू करेंगे।


मोतीनगर चौराहा से धर्म श्री चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण कार्य का किया निरीक्षण


विधायक शैलेंद्र  जैन ने मोतीनगर चौराहा से धर्म श्री चौराहा तक सड़क के चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण कार्य का नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं ठेकेदार के साथ निरीक्षण किया।  उल्लेखनीय है कि विधायक जैन के निर्देश पर धर्म श्री चौराहा से शीतलला माता मंदिर होते हुए मोतीनगर चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है।,इसके निर्माण के संबंध में आज उन्होंने सड़क का निरीक्षण कर स्थानीय रहवासी लोगों से चर्चा की और लोगों को सड़क चौड़ीकरण के लिए जगह छोड़ने को लेकर समझाइश दी और उन्हें बताया कि सड़क के चौड़ीकरण से आपको ही लाभ होगा आपकी संपत्ति की कीमत बढ़ेगी,अनेक लोगों ने सड़क निर्माण की लेकर अपनी सहमति जताई । जिस पर विधायक जैन ने उनका आभार व्यक्त किया। विधायक जैन ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण के मार्ग में आने वाले शीतला माता मंदिर तिराहा,सागर सरोज चौराहा एवं धर्म श्री चौराहा का विकास एवं विस्तार किया जाएगा और चौराहों पर अंडरग्राउंड केबल डाली जाएगी,इस अवसर पर उपयंत्री दिनकर शर्मा समेत ठेकेदार उपस्थित थे।


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com