Sagar: निम्न प्रगति वाले तहसीलदार, नायब तहसीलदार की वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश: एसडीएम खरीदी केंद्रों , लोक सेवा केंद्रों का करें निरीक्षण

Sagar: निम्न प्रगति वाले तहसीलदार, नायब तहसीलदार की वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश: एसडीएम खरीदी केंद्रों , लोक सेवा केंद्रों का करें निरीक्षण



तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2025

सागर :  कलेक्टर  संदीप जी आर ने राजस्व बैठक में सभी एसडीएम को खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्रों पर कृषक भाइयों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हों, यह सुनिश्चित करें। इसी प्रकार लोक सेवा केंद्रों का भी निरीक्षण करें और देखें कि वहां नियम अनुसार तय समय सीमा में आवश्यक सेवाएं दी जा रही हैं।  उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी यह भी सुनिश्चित करें किनामांतरण, बंटवारा , सीमांकन सभी समय पर हो और इस संबंध में आवेदक को कोई परेशानी न हो।

उन्होंने तहसीलदारों और पटवारियों की नियमित बैठक लेने, गांवों में नियमित बी- वन वाचन करने के निर्देश दिए।‌ उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अगले 15 दिनों में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके क्षेत्र में फौती नामांतरण से संबंधित कोई भी प्रकरण शेष नहीं है। इस विषय की समय सीमा बैठक में भी समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व मामलों को भी शीघ्र निराकृत करें। 

कलेक्टर ने ई-ऑफिस के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी डिजिटाइजेशन ऑफ़ रिकार्ड्स की प्रक्रिया अपनाएं। इस संबंध में शासन की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सभी ई- ऑफिस पर शीघ्र ऑनबोर्ड हों। 
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि एसडीएम , तहसीलदार, नायब तहसीलदार अलग-अलग गांवों में कैंप कोर्ट लगाएं। इन कैंप के माध्यम से लंबित प्रकरणों को हल करें। उन्होंने कहा है कि जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा प्रकरण लंबित हैं वहां से शुरुआत करते हुए अलग-अलग गांव में नियमित रूप से कैंप कोर्ट लगाएं इसके साथ ही सभी अपनी टूर डायरी नियमित रूप से ओआईसी को भेजें।

खराब प्रदर्शन पर रोके वेतनवृद्धि

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान अपेक्षाकृत कम प्रगति एवं खराब प्रदर्शन करने वाले तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को एससीएन जारी करने और उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण रूप से निराकृत कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय , सभी एसडीएम , तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें