Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: पेयजल प्रबंधन की विधायक ने की समीक्षा : जलकर एक मुश्त जमा करने पर 50 फीसदी छूट का प्रस्ताव भेजेंगे : सख्ती से रोके पानी की बर्बादी ▪️टाटा प्रोजेक्ट 1 जनवरी 2025 से नगरनिगम को हैंडओवर

Sagar: पेयजल प्रबंधन की विधायक ने की समीक्षा : जलकर एक मुश्त जमा करने पर 50 फीसदी छूट का प्रस्ताव भेजेंगे : सख्ती से रोके पानी की बर्बादी

▪️टाटा प्रोजेक्ट 1 जनवरी 2025 से नगरनिगम को हैंडओवर


तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल ,2025

सागर:  विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर की जलप्रदाय व्यवस्था एवं जलप्रबंधन को लेकर निगमाध्यक्ष वृृन्दावन अहिरवार , निगमायुक्त  राजकुमार खत्री, टाटा प्रोजेक्ट, एम.पी. यू.डी.सी. एवं नगर निगम के अधिकारियों  के साथ समीक्षा बैठक ली।

राजघाट में पर्याप्त पानी, जुलाई तक पेयजल सप्लाई 

बैठक में विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि गर्मी के मौसम में शहर के नागरिकों को पेयजल सुगमता से प्रतिदिन उपलब्ध हो सकें ऐसी व्यवस्था बनायी जाये। बैठक में जानकारी दी गई कि राजघाट बांध में अभी पर्याप्त पानी है जिससे जुलाई माह तक लगातार पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जल का अपव्यय हो रहा है वहॉं पर टाटा एवं नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही करें । टाटा द्वारा किये गये जिन कनेक्शनों से पानी लगातार बह रहा है उनको तत्काल बंद करें। जिन स्थानों पर टाटा  और नगर निगम द्वारा दो बार जलप्रदाय किया जा रहा है उसे व्यवस्थित किया जाये। जिससे पानी का अपव्यय न हो, नगर निगम और टाटा प्रोजेक्ट की संयुक्त टीम द्वारा जलप्रदाय के दौरान जिन व्यक्तियों के द्वारा सड़क, वाहन आदि धोने में पानी का अपव्यय किया जा रहा है । ऐसे व्यकितयों के विरूध्द सख्त कार्यवाही की जाये। यदि कई  फीडर लाईन में कनेक्शन है तो ऐसे कनेक्शनों को काटे जाने की कार्यवाही की जाये।

टाटा प्रोजेक्ट 1 जनवरी 2025 से हैंडओवर

बैठक में जानकारी दी गई कि टाटा प्रोजेक्ट 1 जनवरी 2025 से हैंडओवर हो गया है।अतः निगम के कर्मचारी वापिस बुलाये जाये और जितने दिन टाटा प्रोजेक्ट में नगर निगम जलप्रदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा कार्य किया गया है उतने दिन की राशि टाटा कंपनी से ली जाये।  स्व सहायता समूह द्वारा जिन वार्डाे में पानी का परीक्षण किया जा रहा है। उसका प्रतिवेदन लिया जाये। बैठक में जानकारी दी गई कि टाटा द्वारा जो कनेक्शन किये जा रहे है उनसें नियमानुसार निर्धारित लेकर कनेक्शन किये जाये।

बैठक में निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने बताया कि टाटा कंपनी द्वारा राजघाट से पानी लिफ्ट करने में जो व्यय आयेगा उसका व्यय नगर निगम को ही करना होगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम को लगभग 49 करोड़ रूपये जलकर की बकाया राशि वसूलना है। इस पर विधायक  शैलेन्द्र जैन ने कहा कि इंदौर नगर निगम द्वारा प्रस्ताव पास कर शासन को स्वीकृति हेतु भेजा गया है जिसमें अगर कोई व्यक्ति 50 प्रतिशत बकाया राशि एकमुश्त जमा करता है तो उसकी 50 प्रतिषत राशि को माफ कर दिया जायेगा। जिसकी शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इसी प्रकार का प्रस्ताव नगर निगम सागर द्वारा शासन को भेजा जाये तो शासन स्वीकृति उपरांत बहुत बड़ी राशि नगर निगम सागर को प्राप्त होगी । जिससे निगम के कार्य सुचारू रूप से संचालन किये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जहॉ-जहॉ पानी बगैर बाल्ब के बह रहा है उसे एक सप्ताह के अंदर तत्काल बंद करें। टाटा कंपनी द्वारा पाईप लाईन में कनेक्शनों को करके खुला छोड़ दिया है जिससे भी पानी बह रहा है उनको भी तत्काल बंद करें तथा सड़क न खुदे इस हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करें। उन्होने कहा कि मान.मुख्यमंत्री जी ने जल गंगा सर्वधन अभियान प्रारंभ किया है जो 30 जून तक चलेगा जिसमें शहर में कुऐं बाबड़ी सहित अन्य जलस्त्रोतों की सफाई कर उनके जल को संरक्षण करते हुये उपयोगी बनाने हेतु कार्यवाही प्रारंभ करें। जिससे उनका जल भी उपयोग में लाया जा सकें। जलस्त्रोतों सफाई के बाद वहॉ के जनप्रतिनिधि एवं 4 अन्य लोगों से प्रमाणित करायें। हम किसी भी जलस्त्रोत को खत्म नहीं करंेगे।
निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि विधायक जी की चिंता है कि शहर के सभी जल संरचनाओं को संरक्षित करना है, मैं, विधायक का आभार व्यक्त करता हूॅ कि उन्होने गर्मी के मौसम में शहर की जनता को पेयजल की उपलब्धता सुगमता हो इसके लिये उन्होंने आज बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये है। इसलिये सभी अधिकारी कर्मचारी उनका पालन करें। बैठक में नगर निगम, टाटा प्रोजेक्ट एवं एम.पी.यू.डी.सी.के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com