Sagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने
तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल 2025
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर मे नामांतरण को लेकर चार हज़ार रूपए की रिश्वत लेते सहायक ग्रेड तीन कर्मचारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैसीनगर सिंगार मुडी के हरिराम यादव ने कार्यालय मे लिखित मे शिकायत की थी कि आवेदक के पुत्रो के बीच संपत्ति बटवारा होने के बाद नामांतरण आदेश कराने के एवज मे नायब तहसीलदार सेमा ढाना तहसील कार्यालय जैसीनगर के सहायक ग्रेड तीन रमेश चढ़ार द्वारा 5000/- रूपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।
-----------------------
यह भी पढ़े : MP: गजब : चपरासी ने ₹5000 में जांच दीं विश्विद्यालय की कॉपियां : कालेज का,प्राचार्य और नोडल अधिकारी सस्पेंड
वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे
चपरासी ने जांची यूनिवर्सिटी की कॉपियां
https://www.facebook.com/share/v/1XfsfSkkva/
________________
शिकायत की जांच उपरांत गठित ट्रेप दल मे निरीक्षक केपीएस बैन और अभिषेक वर्मा के नेतृत्व मे आज मंगलवार को दोपहर मे कार्यालय नायब तहसीलदार सेमा ढाना तहसील कार्यालय जैसीनगर मे आवेदक से 4 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते सहायक ग्रेड तीन रमेश चढ़ार को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है।लोकायुक्त टीम में निरीक्षक केपीएस बैंन अभिषेक वर्मा प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्री, आरक्षक अरविंद नायक संतोष गोस्वामी राघवेंद्र ठाकुर गोल्डी पासी शामिल रहे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें