MP: रेंजर को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने
तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल ,2025
Lokayukta Action: इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने धार जिले के वन परिक्षेत्र बाग के रेंजर को 01 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रेंज में सड़क निर्माण के एवज में 02 लाख रु0ये की रेंजर ने रिश्वत मांगी थी।
यह भी पढ़े : Sagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने
तीन परसेंट मांगी रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस इंदौर में धार जिले के वन परिक्षेत्र बाग के रेंजर वैभव उपाध्याय के खिलाफ मनावर के रहने वाले ठेकेदार जितेन्द्र वास्केल ने शिकायत की थी। फरियादी जितेन्द्र वास्कले के मुताबिक उसने बाग रोड से पांडु गुफा तक 3 किलोमीटर रोड के निर्माण का ठेका लिया है। इसमें से लगभग 2 किलोमीटर रोड वन विभाग एरिया में आती है। इसकी अनुमति भी उसने वन विभाग से ली है। लेकिन रेंजर वैभव उपाध्याय ने काम रुकवा दिया और लागत का 3 परसेंट रिश्वत के रूप में मांगा है। कुछ समय पहले वो 96 हजार रूपये रिश्वत में दे चुका था लेकिन इसके बावजूद उससे 2 लाख रूपये और रिश्वत मांग रहे थे।
----------------------
यह भी पढ़े : MP: गजब : चपरासी ने ₹5000 में जांच दीं विश्विद्यालय की कॉपियां : कालेज का,प्राचार्य और नोडल अधिकारी सस्पेंड
वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे
चपरासी ने जांची यूनिवर्सिटी की कॉपियां
https://www.facebook.com/share/v/1XfsfSkkva/
________________
लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के एक लाख रूपये लेकर फरियादी जितेन्द्र वास्कले को रेंजर वैभव उपाध्याय के पास भेजा। जैसे ही रेंजर वैभव उपाध्याय ने रिश्वत के रूपये लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें