Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Kidney Transplant : बंसल हॉस्पिटल सागर में महज 6 माह में 12 किडनी ट्रांसप्लांट : सभी आयुष्मान भारत योजना के तहत हुए ट्रांसप्लांट

Kidney Transplant  : बंसल हॉस्पिटल सागर में  महज 6 माह में 12 किडनी ट्रांसप्लांट : सभी आयुष्मान भारत योजना के तहत हुए ट्रांसप्लांट

तीनबत्ती न्यूज : 04 अप्रैल ,2025

सागर : सागर के बंसल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Bansal Hospital Sagar ) ने महज 6 माह के अल्प समय में 12 सफल किडनी ट्रांसप्लांट एवं 1 ही दिन में 2 सफल किडनी ट्रांसप्लांट( Kidney Transplant ) कर, किडनी प्रत्यारोपण के क्षेत्र में अपना कीर्तिमान स्थापित किया। जिसके साथ ही बंसल अस्पताल सागर, सागर संभाग (बुंदेलखंड रीजन) का निरंतर किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला पहला अस्पताल एवं प्रदेश का तीसरा अस्पताल बन गया। किडनी फेलियर के मरीजों में एक लंबी और बेहतर जिंदगी के लिए किडनी प्रत्यारोपण ही मुख्य विकल्प होता है, लंबे समय से उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के लिए सागर संभाग के मरीजों का प्रदेश से बाहर इलाज करवाना आम बात होती थी, लेकिन महज 6 माह के अल्प समय में ही 12 किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला उच्च चिकित्सकीय संस्थान बंसल अस्पताल का सागर शहर में होना सागर संभाग के लिए गौरव की बात है। आज मीडिया से चर्चा में बंसल हॉस्पिटल की टीम ने यह जानकारी दी। किडनी डोनेट करने वाले 12 मरीजों में 07 में मां ने, तीन मामलों में पत्नी ने, एक में पिता ने बेटी को और एक मरीज के लिए बहिन ने किडनी डोनेट की है। 

----------------------

यह भी पढ़े बंसल अस्पताल सागर बना किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला बुंदेलखंड अंचल का पहला हॉस्पिटल : सिर्फ तीन माह में चार ट्रांसप्लांट किए : चारो को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

------------------------

डायलिसिस से सस्ता है ट्रांसप्लांट कराना

बंसल अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि किडनी फेलियर के मरीजों को हफ्ते में दो से तीन बार डायलिसिस के लिए अस्पताल जाना होता है, खाने-पीने के परहेज अधिक होते हैं और जिंदगी बहुत लंबी नहीं होती, खर्चे के हिसाब से भी देखें तो लंबे समय में डायलिसिस का खर्चा किडनी ट्रांसप्लांट की तुलना में बहुत अधिक होता है, ऐसे में किडनी ट्रांसप्लांट इन मरीजों के लिए एक नई जिंदगी देने जैसा है। डॉ. गुप्ता ने बताया की बंसल अस्पताल सागर में प्रतिमाह 620+ डायलिसिस अभी तक कुल 6017+ डायलिसिस एवं 12 सफल किडनी ट्रांसप्लांट किये जा चुके है।बंसल अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट एवं ट्रांसप्लांट फिजीशियन डॉ. विकास गुप्ता बताते हैं कि बंसल अस्पताल के ट्रांसप्लांट का सक्सेस देश के प्रमुख महानगरों के बड़े ट्रांसप्लांट सेंटर के समतुल्य है।

यह भी पढ़ेयोग विज्ञान हमारे जीवन का मुख्य आधार : योगाचार्य विष्णु आर्य ▪️तीन दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

ट्रांसप्लांट करना चुनौती भरा काम

बंसल अस्पताल सागर के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के मुख्य सर्जन डॉ. रोहित नामदेव ने बताया की इन ट्रांसप्लांट की खास बात यह है कि पेशेंट्स में डोनर किडनी लेप्रोस्कोपिक मेथड से निकाली गई है इनमें वो सभी जटिल ट्रांसप्लांट जैसे की स्वैप ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट, मल्टीवेसल डोनर ट्रांसप्लांट शामिल हैं यह सारी सुविधाएं देश के किसी भी बड़े ट्रांसप्लांट सेंटर के समकक्ष है डॉ. रोहित नामदेव ने बताया की बंसल अस्पताल सागर के यूरो सर्जरी विभाग में प्रतिमाह 100+ सर्जरी अभी तक कुल 1500+ सर्जरी की जा चुकी है एवं 1 दिन में 2 सफल किडनी ट्रांसप्लांट कर बंसल अस्पताल सागर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भविष्य में ब्रेन डेड वाले मामलों को लेकर भी हॉस्पिटल प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि सभी मरीज पूर्णतः स्वस्थ है।  

पूरी टीम का काम

बंसल अस्पताल सागर की एनेस्थीसिया टीम में डॉ. विजय कलास्कर, डॉ. अभिनव गुप्ता, डॉ. ब्रजेश कुमार ने अहम योगदान देते हुए किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान एनेस्थीसिया देने एवं किडनी ट्रांसप्लांट के पश्चात पैन मैनेजमेंट में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

कुछ नई शुरुआत जल्दी : कार्तिक बंसल

बंसल अस्पताल सागर के डायरेक्टर श्री कार्तिक बंसल ने इस उपलब्धि पर सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, टेक्निकल टीम, सपोर्टिंग स्टाफ को इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनायें प्रेषित की और उन्होंने ने बताया की बंसल अस्पताल सागर अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, बंसल हॉस्पिटल सागर में आयुष्मान भारत योजना से निःशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा का लाभ मरीजों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इतने बड़े काम में बंसल के गेटकीपर से लेकर डाक्टरों की टीम का योगदान रहता है। पर्दे के पीछे भी मेहनत जुड़ी है। आने वाले समय में  रेडियो थेरेपी, कीमो थेरेपी और सभी तरह की सर्जरी बंसल हॉस्पिटल  सागर में होंगी। 

महानगरों के बड़े हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं है सागर में

बंसल हॉस्पिटल के सी.ई.ओ. डॉ. संकेत गीतमोहन लहरी ने बताया कि बंसल हॉस्पिटल सागर एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्वनीय चिकित्सा संस्थान है, जो अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति, विश्वस्तरीय उपचार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं अनुभवी डॉक्टरों एवं सपोर्टिंग स्टाफ की टीम के साथ मरीजों के प्रति समर्पण की भावना से काम करता है और यही सेवा भावना हमें एक उत्कृष्ट एवं आधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाती है।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 








Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com