Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 07 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 07 अप्रैल  से 13 अप्रैल 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज :06 अप्रैल ,2025

गेहूं की फसल बोई गई ।  उसमें खाद पानी दिया गया  ।  परउसकी रक्षा की गई और अब समय आ गया है उसके काट करके थ्रेसिंग करके बोरों में भरकर मंडी में जाकर बेचने का । इसी प्रकार आप भी अपने जीवन की योजना बनाते होंगे की कब कौन सा काम करना है और उसमें समय एक बहुत बड़ा समय का बहुत बड़ा योगदान होता है  । इसी समय के योगदान को बताने के लिए हम आपके पास साप्ताहिक राशिफल लेकर के हर सप्ताह आते हैं  ।  इस सप्ताह भी हम आपके पास 7 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिkक राशिफल में आपके लाभदायक और कम लाभदायक दिनों की चर्चा करेंगे । 

इस सप्ताह सूर्य, शनि, बुध , वक्री शुक्र और बक्री राहु मीन राशि में रहेंगे  । इसके अलावा मंगल कर्क राशि में और गुरु वृष राशि में गोचर करेंगे ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

यह भी पढ़े सुप्रीम कोर्ट से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को मिली बड़ी राहत: मानसिंह के मामले में एसआईटी के गठन और खात्मा रिपोर्ट में हस्तक्षेप किए जाने से किया इंकार


मेष राशि 

इस सप्ताह आपका ,आपके पिताजी का और आपके  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है । वक्री शुक्र और नीच के बुध के कारण कचहरी के कार्यों में आपको सतर्कता बरतनी चाहिए। सप्तम भाव पर नीच के मंगल की दृष्टि होने के कारण आपके जीवनसाथी को रक्त संबंधी कोई कष्ट हो सकता है  । इस सप्ताह आपके लिए सात और 13 अप्रैल कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  11 और 12 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि -

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा  । आपके जीवन साथी और माताजी तथा पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । एकादश भाव में बैठे सूर्य के कारण इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी उम्मीद है  । तृतीय भाव में बैठे नीच के मंगल के कारण भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है । इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग मिल सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 , 9 और 10 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उचित हैं  ।  13 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

यह भी पढ़े : EOW की बड़ी कार्रवाई: सागर और पन्ना जिले की धान उपार्जन समितियों पर FIR दर्ज: ▪️800 क्विंटल धान की गड़बड़ी :उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कंप्यूटर आदि पर मामला दर्ज


मिथुन राशि 

 मंगल के नीच भंग राजयोग के कारण इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद की जा सकती है  । कार्यालय में इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  । माता और पिताजी का स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है  । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष उपलब्धि नहीं हो पाएगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 अप्रैल कार्यों को करने के लिए लाभदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

 कर्क राशि-

 इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का तथा आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । लग्न में बैठे मंगल के कारण आपको रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है  । धन आने का योग है । भाग्य भी आपका साथ दे सकता है  । मंगल की अष्टम दृष्टि अष्टम भाव पर पड़ रही है । अतः आपको दुर्घटनाओं से सतर्क रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपके लिए  सात और 13 अप्रैल कार्यों को करने के लिए फलदायक है  । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

 सिंह राशि-

 इस सप्ताह आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है  ।  पिताजी या माताजी को पेट संबंधी कोई समस्या हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है  ।  अष्टम भाव में राहु  , वक्री शुक्र , शनि और बुध के कारण इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए  8 , 9 और 10 अप्रैल कार्यों को करने के लिए परिणाम दायक हैं  ।  7 अप्रैल को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

यह भी पढ़ेKidney Transplant : बंसल हॉस्पिटल सागर में महज 6 माह में 12 किडनी ट्रांसप्लांट : सभी आयुष्मान भारत योजना के तहत हुए ट्रांसप्लांट

 कन्या राशि-

 अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।   सप्तम भाव में बैठे शुक्र के कारण विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  एकादश भाव में बैठे मंगल के नीच भंग राजयोग के कारण इस सप्ताह आपको धन लाभ हो सकता है  ।  आपके संतान को भी इस सप्ताह लाभ होगा  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 अप्रैल कार्यों को करने के लिए शुभ है  ।  8 , 9 और 10 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान दें तथा शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।




 तुला राशि-

 इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कार्यालय में इस सप्ताह आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  आपको इस सप्ताह अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और 13 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  11 और 12 तारीख को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

 वृश्चिक राशि-

 इस सप्ताह आपका , आपके माता-पिता जी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद की जा सकती है  । इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर यकीन करना पड़ेगा  ।   नवम भाव में बैठे मंगल के कारण भाग्य से आपको कोई खास मदद नहीं मिल पाएगी  ।  सप्तम भाव में बैठे बुध , शुक्र तथा राहु के कारण छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 , 9 और 10 अप्रैल कार्यों को करने के लिए उत्तम है  ।  13 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन दूध और जल से भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

यह भी पढ़े Cyber Fraud : MP: वॉट्सएप पर आई फोटो पर किया क्लिक : बैंक एकाउंट से उड़े 2 लाख रुपए : पीड़ित व्यापारी से पूछा था इस फोटो को पहचानते है?

 धनु राशि-

 इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । अष्टम भाव में बैठा नीच का मंगल आपको इस सप्ताह दुर्घटनाओं से बचाएगा  । यहां पर मंगल नीचभंग राज योग बन रहा है । इस सप्ताह चतुर्थ भाव में बैठे सूर्य के कारण जनता के बीच में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 अप्रैल लाभदायक है  ।  7 अप्रैल को आपके महत्वपूर्ण कार्यों को करने से बचना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है ।

 मकर राशि-

 इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में रक्त संबंधी समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय से संबंधित कार्यों में सतर्क रहना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध नरम और गरम बने रहेंगे  ।  नवम भाव में बैठे केतु के कारण भाग्य इस सप्ताह आपका साथ दे सकता है । इस सप्ताह सात और 13 अप्रैल आपके लिए कार्यों को करने हेतु उपयुक्त है  ।  8 , 9 और 10 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 कुंभ राशि-

 इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन भाव में सूर्य बैठा है । इसके अलावा बुध नीचभंग राज योग बन रहा है  । साथ ही उच्च का शुक्र भी विराजमान है  । अतः आपको इस सप्ताह धन लाभ होने की उम्मीद है  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  छठे भाव में बैठे नीच के मंगल के कारण आपके द्वारा जरा सा प्रयास करने पर भी आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं  ‌। इस सप्ताह आपके लिए 8 , 9 और 10 तारीख कार्यों को करने हेतु उचित है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें तथा शनिवार को शनि मंदिर में जाकर  उनका पूजन करें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

 मीन राशि-

 अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है। लग्न में बैठे उच्च के शुक्र की सीधी दृष्टि सप्तम भाव पर है  ।  जिसके कारण विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं   ।  इस सप्ताह आपको मानसिक थकावट संभव है  । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी  । आपको अपने संतान से उचित सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 अप्रैल कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

 ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com