Editor: Vinod Arya | 94244 37885

EOW की बड़ी कार्रवाई: सागर और पन्ना जिले की धान उपार्जन समितियों पर FIR दर्ज: ▪️800 क्विंटल धान की गड़बड़ी :उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कंप्यूटर आदि पर मामला दर्ज

EOW की बड़ी कार्रवाई: सागर और पन्ना जिले की धान उपार्जन समितियों पर FIR दर्ज: 

▪️800 क्विंटल धान की गड़बड़ी :उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कंप्यूटर आदि पर मामला दर्ज


तीनबत्ती न्यूज : 04 अप्रैल ,2025

सागर धान उपार्जन में हुई अनियमितताओं को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज जिला सागर की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, डोभी और जिला पन्ना की द्रौपदी स्व सहायता समूह, इटवा खास की धान उपार्जन समितियों पर अनियमितताओं के चलते आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

पहले हो चुकी दो अन्य पर FIR 

इसके पूर्व सागर जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छिरारी एवं जिला पन्ना की शाहनगर व बिसानी सहकारी समितियां पर धान अपार्जन में गड़ा बढ़िया जांच में आने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। 

पन्ना 488 क्विंटल धान की हेराफेरी

EOW की जांच के अनुसार पन्ना जिले की द्रौपदी स्व सहायता समूह इटवा खास समिति ने 488 क्विंटल धान की हेराफेरी कर शासन को ₹11,23,826 की आर्थिक क्षति पहुँचाई। इस मामले में उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

सागर में 336 क्विंटल की हेराफेरी

वहीं, सागर जिले की डोभी में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ने 336 क्विंटल धान में गड़बड़ी कर ₹7,72,984 का अवैध लाभ प्राप्त किया। इसमें समिति प्रबंधक, डेटा एंट्री ऑपरेटर व उपार्जन केंद्र प्रभारी एवं अन्य पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त पंजीबद्ध अपराधों में विवेचना के दौरान अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 








Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com