श्री सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति चंपाबाग लक्ष्मीपुरा सागर द्वारा आयोजन की भव्य तैयारियां
तीनबत्ती न्यूज : 11 अप्रैल ,2025
सागर :श्री हनुमान प्रकटोत्सव चल समारोह का आयोजन चंपाबाग लक्ष्मीपुरा हनुमान समिति के तत्वाधान में भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें शहर ही नहीं वरन् पूरे जिलेभर के हनुमान भक्तों की सहभागिता होने जा रही है। वहीं कई राज्यों के संगीत एवं धार्मिक प्रसंगों की झांकियां, शोभायात्रा को शोभायमान करने जा रही है।
12 अप्रैल शनिवार को हनुमान प्रकटोत्सव चल समारोह शोभायात्रा के संबंध में सिद्धेश्वर समिति के अध्यक्ष अभिषेक पुरोहित एवं अन्य सहयोगियों ने बताया कि हनुमान प्रकटोत्सव के दिन सिद्धधाम हनुमान मंदिर सिद्धेश्वर धाम चंपाबाग में प्रात: विशेष हनुमान पूजन, अनुष्ठान 51 पंडितों द्वारा कराया जाएगा जिसमें सभी शहरवासी, हनुमान भक्त शामिल होंगे। शाम 4 बजे से भव्य शोभायात्रा शुरू होगी जिसमें इंदौर, उज्जैन, भोपाल के अखाड़े एवं नगाड़े आगे-आगे चलेंगे तो केरल से बुलाए गए धार्मिक मंडली के आकर्षक झांकियां शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी।
चंपाबाग से शुरू होगी शोभायात्रा
श्री सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति चंपाबाग के तत्वाधान में हनुमान प्रकटोत्सव शोभायात्रा चंपाबाग से सायं 5 बजे शुरू होगी चंपाबाग से ढोल, अखाड़े, नगाड़े एवं भगवान की झांकियों के साथ बड़ा बाजार क्षेत्र का घेरा लगाते हुए शोभायात्रा कोतवाली, तीनबत्ती, कटरा मस्जिद मार्ग से होते हुए बापिस तीनबत्ती एवं चंपाबाग मंदिर पहुंचेगी। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को शोभायात्रा के रूट एवं अन्य कार्यक्रमों के सभी जानकारियां उपलब्ध करा दी गई है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सकें।
केरल की थेयम झांकी एवं बैंड
शोभायात्रा में केरल की प्रसिद्ध थेयम झांकी सागरवासियों के लिए देखने मिलेगी, इसके लिए केरल के 15 कलाकारों की एक टीम गुरूवार को सागर पहुँच गई है। यह टीम भगवान की वेशभूषा में थायम नृत्य करते हुए चलेगी, तो केरल का हो पारम्परिक बैंड की से पूरा सागर शहर हनुमान भक्ति में डूबा नजर आएगा। यह झांकियां सागर में पहली बार शोभायात्रा में बुलाई गई है। जो भगवान की भेषभूषा में स्वयं चलते है तो आस्था एवं भक्ति की बयार जागने लगती है। इन्हें देखने के लिए ही लोग उत्सुक रहते है।
कई जिलों के बैंड एवं नगाड़े बरसाएंगे भक्ति का रंग
शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए सिद्धेश्वर हनुमान समिति ने पारम्परिक शेर नृत्य एवं जुन्यान लाइटिंग को भी बुलाया है। गाडरवारा के ढ़ोल नागाड़े, जबलपुर की धमाल पार्टी, उज्जैन का प्रसिद्ध डमरू दल, भी शोभा यात्रा में भक्ति का रस बरसाएंगे।
पालकी में सवार होगें हनुमान जी
हनुमानजी की शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी। शोभायात्रा में भगवान् हनुमान जी की भव्य प्रतिमा पालकी में विराजमान रहेगी, यह प्रतिमा गुजरात के कलाकारों ने बनाई है और राजस्थान की भक्त मण्डली प्रतिमा का श्रृंगार करेंगी।
आयोजन समिति द्वारा शहर में निकलने वाली इस भव्य शोभायात्रा में विमान से पुष्पवर्षा कराने की प्रक्रिया चल रही हे। हालांकि कि यह अभी तय नहीं हुआ है। ढाना चाइम्स एवियेशन के विमान पुष्प वर्षा के लिए उपलब्ध नहंी है। इसके लिए भोपाल से हैलीकॉप्टर बुलाने की प्रक्रिया जारी है जिसकी तमाम औपचारिकताएं 12 अप्रैल को ही पूरी हो सकेंगी। उस पर सहमति बन जाती है तो चंपाबाग हनुमान समिति की शोभायात्रा में विमान से पुष्पवर्षा होगी।
100 से अधिक अखाड़े एवं कीर्तन मंडलियां होगी शामिल
चंपाबाग हनुमान समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे हनुमान प्रकटोत्सव शोभायात्रा समारोह के लिए जिलेभर से अखाड़े एवं कीर्तन मंडलियों को बुलाया गया है लगभग 100 अखाड़े एवं कीर्तन मंडलियां इस शोभायात्रा में शामिल हो रही है वहीं महिला मंडल भी इस शोभायात्रा में अलग से कीर्तन करते हुए चलेगा। राधे राधे संकीर्तन मंडल के साथ साथ महिला मंडल भी कीर्तन करते हुए चलेगा। युवा भक्त मंडल धर्म ध्वज हाथ में लेते हुए जयकारे लगाते हुए चलेंगे।
प्रात:काल से ही शुरू हो जाएंगे अनुष्ठान
हनुमान प्रकटोत्सव के दिन सिद्धधाम हनुमान मंदिर सिद्धेश्वर धाम चंपाबाग में प्रात:काल से ही विशेष धार्मिक आयोजन अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। सर्वप्रथम हनुमान जी को चोला चढाया जाएगा उसके बाद हनुमान अनुष्ठान, मूर्ति श्रृंगार, भोग प्रसादी, सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। चंपाबाग मंदिर में अनुष्ठान 51 पंडितों द्वारा विशेष हनुमान पूजन कराया जाएगा जिसमें सभी शहरवासी, हनुमान भक्त शामिल होंगे। शाम 5 बजे से भव्य शोभायात्रा शुरू होगी जिसमें 101विद्वान पंडित सनातन धर्म की पताका थामेंगे। यह विद्वान पंडित शहर में सनातन धर्म की विजय पताका थामेंगे तो धर्म के प्रति श्रद्धा और आस्था का भाव और भी जागृत होगा।
विशेष कारीगरों ने तैयार की है झांकियां
हनुमान प्रकटोत्सव शोभायात्रा के चंपाबाग सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति द्वारा तीन राज्यों के कलाकारों को बुलाकर भव्य झांकिया तैयार कराई गई है। यह झांकिया ही सागर में पहली बार धार्मिक आयोजन में शामिल होगी। इस तरह के आयोजन बडे़ शहरों में होते रहे है। लेकिन सागर में भी अब इन कलाकारों का हुनर सागरवासियों को इस शोभायात्रा में देखने को मिलेगा।
पूरे शहर में जगह-जगह बनेंगे द्वार बरसेंगे फूल
सिद्धेश्वर हनुमान समिति अध्यक्ष अभिषेक पुरोहित ने बताया कि हनुमान प्रकटोत्सव के लिए पूरा शहर भक्ति में डूबा रहेगा। भक्तों के उत्साह और उमंग को देखते हुए शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जा रहे है वहीं शोभायात्रा के दौरान भगवान हनुमान जी की झांकी पर 101 स्थानों से पुष्प वर्षा होगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान श्री सर्व सिद्धेश्वर समिति के अतुल मिश्रा अंकित मिश्रा अमन खटीक चक्ररेश चौधरी अंकित खटीक, मोहित सोनी सोमू, आदित्य, मनोज रेंकवार विशाल सहित अन्य सदस्य एवं श्रद्धालुजन भी उपस्थित रहे।
_______________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें