Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महावीर जयंती के उपलक्ष्य मे जैन मिलन की अंहिसा वाहन रैली निकली

महावीर जयंती के उपलक्ष्य मे जैन मिलन की अंहिसा वाहन रैली निकली


तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल ,2025

सागर। जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2624 वे जन्म कल्याणक चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के उपलक्ष्य मे जैन मिलन मुख्य शाखा के तत्वावधान मे आज बुधवार को अंहिसा वाहन रैली निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर वापस कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण मे संपन्न हुई। रैली मे साधर्मी बंधुओ ने भगवान महावीर स्वामी के संदेशो को जन जन तक पहुंचाने का काम किया। अंहिसा वाहन रैली को विधायक शैलेंद्र जैन, महेश जैन बिलहरा, संतोष जैन घडी, सुनील जैन कपिल मलैया, मुकेश जैन ढाना , नेवी जैन, आनंद जैन स्टील,  सौरभ सिंघई, सुरेंद्र जैन कर्रापुर, अनिल जैन नैनधरा,प्रदीप जैन खाद, चक्रेश सिंघई, ऋषभ जैन बांदरी, संजीव दिवाकर, राजेश जैन एडीना, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 



मुख्य शाखा के अध्यक्ष राजकुमार पड़ेले ने बताया कि अंहिसा वाहन रैली का यह 15 वर्ष है।  संस्थापक अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के संदेशो का जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य अंहिसा वाहन रैली निकाली जा रही है। रैली कटरा बाजार से  गौर मूर्ति तीन बत्ती, कोतवाली, सराफा बाजार चमेली चौक, मोतीनगर चौराहा, माता मढिया विजय टॉकीज, लिंक रोड, गुजराती बाजार, वर्णी काॅलोनी, कीर्ति स्तम्भ, परकोटा, तीन मढिया बस स्टैंड, सिविल लाइन, गोपालगंज से वापस कटर बाजार मे समाप्त हुई। रैली मे शामिल साधर्मी बंधुओ को विभिन्न स्थानो पर स्वागत किया गया। रैली मे अभिषेक पिडरूआ, राजेश डेवडिया, श्रीयांश जैन ,राजीब जैन, संजय सुविधा ,राजीब समैया सहित बड़ी संख्या मे  सदस्य शामिल हुए।


महावीर जयंती पर अनेक कार्यक्रम

 जैन धर्म के चौबीसवे एवम अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2624 वे जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में  दस अप्रैल को सुबह कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण से मुनिसंघ के सानिध्य मे श्री जी की विमान शोभायात्रा आकर्षक झांकियो के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकाली जायेगी जो लक्ष्मी पुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी पहुंचेगी। भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से राकेश जैन चच्चाजी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर से निर्यापक श्रमण मुनि श्री योगसागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य मे श्रीजी की विमान शोभायात्रा आकर्षक झांकियो के साथ चल समारोह शुरू होगा जो कीर्ति स्तम्भ, लच्छू चौराहा वर्णी काॅलोनी, गुजराती बाजार, लिंक रोड ,विजय ङटॉकीज, साबूलाल मार्केट के रास्ते तीनबत्ती गौर मूर्ति, कोतवाली रोड, सराफा बाजार से इतवारा बाज़ार होकर लक्ष्मी पुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी से वापस कटरा नमक मंडी स्थित  गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। चल समारोह मे भगवान महावीर स्वामी के संदेशो पर केंद्रित आकर्षक झाकिया शामिल रहेगी। निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट चयनित झांकियो को महोत्सव समिति प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत करेगी। सायंकाल आरती और पालना झुलाओ  होगा। रात्रि नौ बजे से भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर आधारित नाटक का मंचन सिद्धार्थ नंदन पाठशाला के द्वारा किया जावेगा।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   







Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com