नगरीय विकास एवं आवास और खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री द्वारा आयोजित बैठक में हिस्सा लिया सागर मेयर ने
▪️मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष,प्रदेश संगठन मंत्री से भेंट की : शहर के विकास पर की चर्चा
तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल, 2025
सागर : नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भोपाल में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में आयोजित म.प्र.के सभी 16 नगर निगमों के महापौर एवं निगमायुक्त की समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक के उपरांत महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मान. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से भेंटकर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा सागर के विकास एवं सौन्दर्यीकरण की विभिन्न मांगों को पूर्ण करने का आग्रह किया।
महापौर ने भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग द्वारा खेलों के उन्नयन हेतु प्रदेश के सभी महापौरों के साथ आयोजित बैठक में भाग लिया तथा उन्होंने नगरीय निकायों में खेल गतिविधियों के विकास, युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने, खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन सहित अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी अखिल भारतीय महापौर परिषद की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भी शामिल हुई।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री बी.डी.शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी सहित भाजपा पदाधिकारियों से भी सौजन्य भेंटकर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने महापौर का सम्मान किया।
इस अवसर पर इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, भोपाल महापौर मालती राय सहित प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों के महापौर, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें